adware kya hai एडवेयर के बारे में पूरी जानकारी

adware kya hai | what is adware Hindi

telegram

Adware एक तरह का malicious software होता है जो की आपको ads दिखता है. Ads दिखाने के साथ-साथ adware आपकी privacy के लिए भी खतरा हो सकता है.

एक adware आपकी personal information को चोरी व device पर आपकी activities को track कर सकता है. एक adware आपकी device में cookies और keylogger को plant कर देता है जिससे आपकी important information leak हो सकती है

Adware आपको track करता है और information developer के पास भेज सकता है ये जान सकता है की आप कौन सी website को visit करते है या आप device पर क्या type करते है. इसके अलावा आपकी photos या दूसरी personal information भी एक adware चोरी कर सकता है

Adware एक बेहद simple software होता है जो की आपके browser को या system के दूसरे किसी हिस्से को hijack कर लेता है. और ऐसा करके के ये आपको अनचाही विज्ञापन दिखता है व आपकी personal information को चुराता है. एक adware आपको ads दिखा कर developer के लिए revenue generate करता है

Adware ज़्यादातर आपके browser को ही target करता है. adware एक PUP है, PUP यानी potentially unwanted program जो आपकी इच्छा के बगैर ही आपकी device में install हो जाता है

Adware की तुलना कई बार spyware से भी कर दी जाती है जबकि ऐसा नहीं है दोनों अलग-अलग प्रकार के infections है. हलांकि दोनों के कुछ काम similar भी है

Adware का मकसद developer के लिए revenue generate करना होता है. ऐसा ये आपको ads दिखा कर करता है. इसके अलावा कुछ adware आपकी privacy के लिए भी खतरा पैदा कर सकते है

ये पोस्ट भी पढ़े:

एडवेयर के प्रकार | Types of adware Hindi

एडवेयर मुख्यता दो प्रकार के होते है एक आपके द्वारा download किसी program के द्वारा आता है दूसरा आपके browser के hijack होने की वजह से आता है

  • Downloaded program में adware

जब आप कोई free software को download करते है तो कई बार उस में adware को पहले से ही add किया होता है. ज़्यादातर freeware software revenue generate करने के लिए ऐसा करते है. कोई भी software हो उसको regular update और develop किया जाना जरूरी होता है. जिसके लिए funds की जरूरत होती है. Freeware software ज़्यादातर ये funds free software में adware को install कर के generate करते है. Freeware software तो free होता है तो उस में adware डाल दिया जाता है ताकि उस से कुछ revenue generate किया जा सके

  • Website से adware

इस तरह का adware आपका browser hijack कर लेता है. जब भी आप कोई infected website को visit करते है तो उस website से आपके browser में adware install हो जाता है. उसके बाद जब भी आप browsing करते है तो आपको बहुत अधिक ads देखने को मिलती है.

जब आपके browser में adware install होगा तो आपको लगेगा की आप जो ads देख रहे है. वो आपको website दिखा रही है. लेकिन असल में वो ads आपको adware दिखा रहा होगा.

अगर अचानक आपको browsing के दौरान बहुत अधिक ads देखने को मिले तो आप अपने browser को adware के लिए scan कर सकते है.

एडवेयर क्या करता है | what does adware do to your device Hindi

एक adware आपके device में ads को बहुत अधिक बढ़ा देता है आपको लगता है की ads naturally आ रहे. लेकिन adware के कारण पहले से अधिक और बेहद irritating ads आपको adware के कारण देखने को मिल सकते है. ऐसे में हम आपको बता रहे की आप कैसे differentiate कर सकते है की आपको दिखने वाले ads adware के कारण आ रहे है या normal ads है जो web पर आते है

  • आपका browser बार-बार crash हो रहा है तो हो सकता है उसमें adware install हो
  • आपके browser में आपको ऐसी-ऐसी जगह पर ads आ रहे है जहां पर आम तौर पर ads नहीं आते है तो हो सकता है की आपके browser में adware install हो
  • Browser आपका बहुत slow हो गया है
  • आपके install किये बिना ही आपके browser में कोई नया plugin, toolbar, या extension आ गया है. हो सकता है वो adware हो
  • आपका internet data usage बहुत बढ़ गया है
  • आपके browser का homepage खुद बा खुद बदल गया है

एडवेयर आने से कैसे बचाए | how to prevent adware Hindi

अगर आप adware को अपने device में आने से बचाना चाहते है तो इसके लिए आपको थोडा सावधान रहने की जरूरत होगी. वैसे तो अगर आप कोई paid antivirus या internet security software का इस्तेमाल करते है तो आपको फिकर करने के जरूरत नहीं ये software खुद ही adware को आने से रोक देते है

लेकिन अगर आप किसी device protection software का इस्तेमाल नहीं करते तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है

  • जैसे अगर आप कोई भी free software को download कर रहे तो reputed website से ही करें. और ये सुनिश्चित कर ले की free software के साथ कोई adware आपकी अनुमति के बिना install तो नहीं हो रहा
  • अपने operating system को हमेशा update रखे एक outdated operating system में कोई भी virus आने की संभावना अधिक होती है
  • इसके अलावा जब आप browsing करते है तो कई बार आपको इस तरह का भ्रामक ads देखने को मिल सकता है “ you have won a lottery” या “you have virus in your pc download this app to remove immediately” . अगर कोई ad आपको बहुत अधिक लुभा या डरा रहा है और बोल रहा है की आपको कुछ install करना है तो ऐसे ads से सावधान रहे. और लालच में आ कर या डर कर कोई action न ले
  • इसके अलावा आप browser में pop up को भी block कर सकते है
  • किसी भी malicious ad पर click न करें. अगर malicious ad का पता नहीं लगा पाते तो इसके लिए आप permanent ही browser में ad blocker का इस्तेमाल कर सकते है. जो कोई भी ad आपको दिखने ही नहीं देगा
  • Mobile किसी reputed company का ही ख़रीदे आज के समय में बाज़ार में सस्ते Chinese android mobile phone भी उपलब्ध है. ऐसे सस्ते Chinese mobile फ़ोन में पहले से ही adware install हो सकता है

एडवेयर को कैसे हटाये | how to remove adware Hindi

सबसे पहले आपको infected files का backup लेना है इसके बाद आप Malwarebytes जो की एक freemium software है उसका इस्तेमाल कर सकते है. ये software 15 days के trial version के साथ आता है. आप इस software को install करके आपके full system को या infected file को scan कर सकते है.

Malwarebytes software जो है वो adware, PUPs और किसी भी दूसरे तरह के malware को आपकी device से निकल बाहर करता है.

Malwarebytes नाम का software जो है वो PC और android दोनों के लिए आता है. तो ऐसे में अगर आपके PC में infection है तो आप PC के लिए software download कर सकते है. और अगर mobile में infection है तो mobile के Malwarebytes app को play store से download कर सकते है

इसके अलावा आप adware ads block नाम का software का भी इस्तेमाल कर सकते है ये पूरी तरह से free software है

क्या एडवेयर एक खतरनाक वायरस | Is adware dangerous Hindi

Adware काफी परेशानी का सबब बन सकता है adware dangerous तो है बेहद परेशान करने वाला भी है. Adware के आने से आपकी privacy को तो खतरा रहता ही है इसके अलावा adware आने पर आप को इतनी ads दिखाई देगी की आप परेशान हो जायेंगे.

एडवेयर कैसे काम करता है | how does adware works

ज़्यादातर adware आपके computer में web surfing के समय घुसता है. Web surfing के अलावा जब आप कोई freeware software को download करते है तो developer उस free software के साथ ही adware को भी मिला देता है. जब आप freeware को install करते है तो adware भी install हो जाता है

उद्धरण के लिए बहुत से लोग peer to peer file sharing torrent software को download और install करते है जिसके अन्दर adware छुपा होता है

एक बार install होने के बाद adware आपको ads दिखना शुरू कर देता है इसके अलावा software आपके device में cookies और keyloggers भी डाल सकता है जो लगातार device पर आपकी activities को track करती है

एक adware आपका credit card number, photos, password या दूसरी ऐसी ही संवेदनशील जानकारी चुरा सकता है

Conclusion

एडवेयर एक बेहद छोटा सा और simple सा program है वो आपको बेहद अधिक नुकसान पहुंचा सकता है तो ऐसे में adware से बचने के लिए या तो आप हमारी guidelines को follow करें या एक अच्छा सा paid internet security के साथ आने वाला antivirus खरीद ले. तो आशा करते है की adware kya hai ये आप समझ गए होगे. Adware से जुड़े अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हम से comment section में पूछ सकते है

Spread the love

Leave a Comment