app kaise banaye पूरी जानकारी हिन्दी में

App kaise banaye | Mobile app kaise banaye in Hindi

एक समय था जब मोबाइल app नहीं हुआ करते थे और सिर्फ websites ही हुआ करती थी लेकिन जब से android का चलन बढ़ा है तब से apps का इस्तेमाल भी काफी अधिक हो गया है और internet का major traffic App की तरफ ही divert हो गया है

या कहे की ज्यादा traffic मोबाइल से ही आ रहा है आपको बता दे की app को बनाने का एक process है जिसको आज हम आप यहाँ बताने जा रहे है हमारे बताये steps को follow कर के आप जान जायेंगे की mobile app kaise banaye. तो चलिए जानते है

Android app kaise banaye in Hindi 8 steps

  1. App के idea या topic को चुने

सबसे पहले आपको एक उस विषय या idea का चुनाव करना होगा जिसको लेकर आप app को बनाना चाहते है. इस article को जब हम लिख रहे है उस समय तक google play store में 40 लाख से भी अधिक apps मौजूद है. ऐसे में ऐसी बहुत ही कम संभावना बनती है की आपका idea बिलकुल ही unique हो

लेकिन अगर आपका idea नया नहीं भी है और play store में वैसी app पहले से ही मौजूद है तो भी आप उस app से बेहतर feature और interface वाली app को launch करने की सोच सकते है

इसके अलावा आप किसी problem को identify कर सकते है और ऐसी app को बना सकते है जो उस problem को solve करें

Idea find करने के और भी बहुत से तरीके हो सकते है जिनके जरिये आप app के विषय का चुनाव कर सकते है

2. App Competition Research

उसके बाद आपको अपने competitor app की competition research करनी है इस step में आपको देखना है की जो आपकी app idea से मिलती जुलती existing apps है. वो क्या features दे रही है उनकी play store में rating क्या है. उस app के review में users क्या suggestions या demand कर रहे है. वो app को लेकर कर क्या feedback या complaint कर रहे है

इसके अलावा total app download कितनी है , app monetization scheme क्या है , app last कब update हुई थी और competitor app का publisher कौन है, app का नाम क्या है जैसे सवालों के ऊपर आपने market competition research में research करना है

ये article भी जरुर पढ़े:

3. Mockup design

उसके बाद आपको app का mock-up बनाना है जैसे की app का front screen कैसा होगा और app में कितने screens होगे. कौन सी screen पर क्या features और functionalities होगी. ये सब आप एक पेपर पर simple sketching के ज़रिये plan कर सकते है

Interface का mock-up design करते वक़्त आपको apple और android play store की human interface guide का ध्यान रखना होगा. जो आपको app store publisher section में मिल जायेगा वैसे अगर आप पढ़ना चाहे तो आप इस guide को इस लिंक से भी पढ़ सकते है

Mock-up designing के दौरान आप main navigation design कर सकते है और अपने app के user experience को decide कर सकते है आज के समय user experience का अच्छा होना बहुत ही जरूरी है

इसके साथ आपको screen के sequence को भी दिमाग में रखना होगा

वैसे तो ये सब आप paper और pencil पर भी कर सकते है लेकिन इन सब के लिए software भी आते है जिनकी आप मदद ले सकते है

और अपनी app का prototype बना सकते है App का design व prototype बनाने के लिए बहुत से software आते है उन्हीं में से कुछ software’s जो है वो है

  • Figma
  • Sketch (for mac only)
  • Framer x
  • Invision studio

ऊपर जो हमने आपको tools बताये है ये सभी app designing और prototype के लिए है

4. Graphic Design App Interface

इस step में आपको अपनी app के graphics को design करना होगा इसके लिए आप graphic designer को hire कर सकते है. आपकी app का user experience और interface आपकी app के graphic design पर निर्भर करता है

तो ऐसे में आप अगर अपनी app का user experience और interface अच्छा रखना चाहते है तो आपको अपनी app के graphic design पर पूरी तरह से ध्यान देना होगा

इसके लिए आप एक बढ़िया graphic designer को hire कर सकते है जो UX designing को अच्छी तरह से जानता हो वैसे आपको बता दे की हर graphic designer app को design नहीं कर सकता.

सिर्फ वो graphic designer जो ux designing में निपुण है आपको उनका चुनाव करना होगा. आप ऐसे graphic designer को ऑनलाइन भी hire कर सकते है इसके लिए fiverr, freelancer और Upwork जैसी sites से hiring कर सकते है

5. App का निर्माण करे

ये main step है यहाँ पर आपको app का निर्माण करना है या कहे की app की coding करनी है

यहाँ आपने जो step ४ में design बनाया है उसमें जान डालने का time आता है. एक app को बनाने के कई तरीके हो सकते है जिसकी मदद से app को functional बनाया जाता है

Basically, आपको अपनी app के लिए coding करनी होगी उसको functional बनाने के लिए. और ये जरूरी नहीं के इसके लिए आपको coding आती हो.

चलिए जानते है की एक app के लिए coding या बिना coding जाने app को functional कैसे करें

  • अगर आप को coding आती है तो आप खुद के लिए app की coding कर सकते है
  • इसके अलावा आप किसी app development एजेंसी को hire कर सकते है. App development company को hire करने के बहुत फायदे है क्यु की वो आपको full service provide कर सकती है जैसे app development और marketing services आदि. लेकिन app development company के charges कुछ ज्यादा हो सकते है. तो ऐसे में अगर आपका budget अधिक नहीं है तो हम आपको दूसरे विकल्प भी बता रहे है
  • अगर आपका बजट app development एजेंसी को hire करने का नहीं है तो आप किसी independent freelancer को भी hire कर सकते है
  • इसके अलावा आप readymade app template को खरीद कर उसको customize करा सकते है codecanyon.net जैसी sites से आपको app templates बहुत ही कम दामों में मिल जाते है. जिनको आप किसी freelancer को hire करके के customize करवा सकते है. codecanyon.net जैसी sites पर आपको tiktok जैसी famous app का भी clone या कहे template मिल जायेगा जिसको की आप customize करवा सकते है और play store par app bana sakte hai tiktok जैसी
  • इसके अलावा online app builder भी होते है जिनकी मदद से आप खुद बिना coding जाने भी खुद के लिए app का निर्माण कर सकते है.

ऐसी services आपको ज़्यादातर monthly basis पर चार्ज करती है. कुछ famous app builder के नाम हम आपको बता रहे है

ऐसे free online app builder Hindi जिनकी मदद से professional app kaise banaye ये जान और बना सकते है वो है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े:

List of Best App Makers in Hindi

  • Appsheet
  • AppyPie
  • AppInstitute
  • Shoutem
  • Buildfire
  • Swiftic
  • Mobincube
  • Thunkable
  • appsgeyser

6. App को app store में submit करें

App को design और coding करने के बाद आप app को IOS और android play store में launch कर सकते है. हलांकि IOS app store में app को launch करना आसान नहीं है क्यु की apple की strict guidelines का आपको पालन करना पड़ता है आप apple IOS app store guideline को यहाँ से पढ़ सकते है

App Store Review Guidelines read here

App को launch करना आसान तो android play store में भी नहीं पर अगर IOS store से तुलना करें तो android play store में app launch करना कुछ आसान है. पर वह भी आपको guidelines को तो follow जरूर करना पड़ता है

7. App marketing

इसके बाद जो अगला step है वो है app marketing आपको बता दे की IOS app store में २० लाख से ज्यादा app है और android में 40 लाख से ज्यादा और हर दिन न जाने कितनी और नयी app play store और iOS app store में launch की जाती है तो ऐसे में आपकी नयी launch की app कही खो ना जाये इसके लिए app marketing और app store optimize करना बहुत ही जरूरी हो जाता है

हो सकता है आपको app को promote करने के लिए paid marketing का भी सहारा लेना पड़े

वैसे app marketing pre-launch और post-launch दोनों ही समय की जाती है

App Pre-launch activities hindi कुछ इस प्रकार होती है

  • Prelaunch activities में आप अपनी app के लिए वेबसाइट या landing page बना सकते है और वहा पर अपनी app के पूरे details डाल सकते है वहाँ से email list भी बना सकते है. जिस list को आप app के launch होने पर email कर सकते है.

App store optimization के द्वारा आप अपने app को app store के लिए optimize कर सकते है

इसमें में आपको अपनी app को play store के लिए optimize करना होगा और keywords, titles और app description को सही से डालना होगा

  • Post launch activities में आप अपनी app के लिए paid marketing कर सकते है ये एक बहुत ही आसान और effective method है app को promote करने का बस आपके पास इसके लिए बजट होना चाहिए.

इसके अलावा आपने जो email list build की थी आप उन लोगों को भी email कर सकते है

Post launch activities में आप press release भी कर सकते है और सभी online news और magazines को अपनी app के launch के बारे में बता सकते है

इसके अलावा आप social मीडिया और related forums में अपनी app के बारे में लोगों को बता सकते है

8. App को update व improve करें

जब आप app को promote करते है तो आप को users मिलने शुरू हो जाते है वो users आपकी app का feedback देता है review section में.

जिस feedback को लेकर आपको अपनी app में continuous improvements करते रहना है . आप को रुकना नहीं है अपनी app को और बेहतर बनाते जाना है

फ्री ऐप कैसे बनाये | Free mobile app kaise banaye hindi

वैसे कुछ लोग ये भी जानना चाहते है की free app kaise banaye तो ऐसा भी संभव है क्युकी बहुत से app builder services है जिनकी मदद से आप फ्री में अपनी app को बना सकते है ऐसी ही कुछ app builder है thinkable, appsgeyser तो चलिए जान लेते है की thunkable se app kaise banaye

Thunkable se app kaise banaye | Free me android app kaise banaye

Thinkable एक free app builder है जिसकी मदद से आप free में बिना coding जाने app बना सकते है इसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से app बना सकते है क्यु की ये एक drag and drop app builder है आप शुरु वात free में कर सकते है और 10 apps free में बना सकते है अगर आप को ज्यादा apps बनानी है तो आप 21$ per month वाला plan ले सकते है

appsgeyser se app kaise banaye (totally free app builder in Hindi)

appsgeyser एक free service है ये पूरी तरह से free है इसकी मदद से आप free में app बना सकते सकते है ये भी एक drag and drop app builder है इसकी मदद से आप बिना coding सीखे app बना सकते है.

हलांकि आप यहाँ सिर्फ android के लिए ही app बना सकते है. इस post में हम आपको ये तो नहीं बता रहे की appsgeyser se app kaise banaye लेकिन जब आप इस app की वेबसाइट को visit करेंगे तो आपको वह पर easy tutorials मिल जायेंगे जिनकी मदद से आप app को बना सकते है

ये पूरी तरह से free service है लेकिन जब आप अपनी app को ads के through monetize करेंगे तो आप को revenue इनके साथ 50% share करना पड़ेगा. वही अगर आप app का revenue नहीं share करना चाहते तो आप कुछ payment कर revenue share करने से बच सकते है

Earning app kaise banaye | एअर्निंग ऐप कैसे बनाये

earning app बनाने का कोई अलग से तरीका नहीं है earning app को बनाने के लिए भी आपको यही steps को follow करना होगा

बस आप को इन सभी steps को follow करने के बाद में last step में अपनी app को monetize करना होगा

App को monetize करने के अलग-अलग बहुत से तरीके है. सबसे basic तरीका है google admob की ads लगा कर

निष्कर्ष

तो दोस्तों आशा करते है की आप ये जान गए होगे की play store par app kaise banaye हमारे बताये इन 8 steps को follow करके आप khud ka app bana sakte hai और khud ka app kaise banaye आप ये जान गए होगे तो बिना coding जाने भी आप app बना सकते है अगर आप का कोई सवाल हो app बनाने को लेकर तो आप हम से comment section में पूछ सकते है

Spread the love

Leave a Comment