9 ऐप डाउनलोड करने वाला एप्स | Apps Download Karne Wala App

Apps Download Karne Wala App Kya Hai

वैसे तो apps को डाउनलोड करने के लिए सबसे बेहतर जगह गूगल प्ले स्टोर है क्योंकि यहां पर जो ऐप्स होती है वह गूगल की सभी गाइडलाइन को फॉलो करती हैं

अगर कोई app ऐसा नहीं करती तो उसको play store में list ही नहीं किया जाता. वही अगर कोई app list होने के बाद guideline को तोडती है तो भी उसे बहार कर दिया जाता है

गूगल की यूजर को सेफ वह उसका डाटा प्राइवेट करने के लिए गूगल ने कुछ rules तय किए हुए हैं. जिनको की गूगल प्ले स्टोर पर सभी ऐप्स को फॉलो करना पड़ता है

अगर कोई ऐप ऐसा नहीं करती तो गूगल उसको प्ले स्टोर से बाहर कर देता है

गूगल का एक फीचर है गूगल प्ले प्रोटेक्ट जो किया उसको और डिवाइस को एप्स के harmful behaviour के लिए चेक करता है

जब भी आप कोई ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करते हैं तो गूगल प्ले प्रोटेक्ट पहले उसे आपको सेफ्टी चेक करता है उसके बाद ही हुआ है आपके मोबाइल में इंस्टॉल होती है

तो ऐसे में एप्स को गूगल प्ले स्टोर से एक डाउनलोड करना सबसे सही है

लेकिन अगर किसी कारणवश आप गूगल प्ले स्टोर से आपको डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं तो ऐसे में आप नीचे बताए हुए दूसरे एप स्टोर का इस्तेमाल कर सकते हैं

हालांकि हम तो आपको यही सुझाव देंगे कि अपनी मोबाइल की सेफ्टी के लिए आपको गूगल प्लेस्टोर के अलावा और कहीं से मोबाइल ऐप को डाउनलोड नहीं करना चाहिए

क्योंकि अन्य किसी स्थान से आपको डाउनलोड करने से आपके मोबाइल में वायरस व malware आने का खतरा तो बना ही रहता है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े:

9 Apps Download Karne Wala App

  1. Amazon Appstore

ऐमेज़ॉन एक बहुत ही बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी है ऐमेज़ॉन का आपको Appstore भी देखने को मिल जाएगा.

अगर बात करें विश्वसनीयता की और वायरस मैलवेयर फ्री एप्स की तो गूगल प्ले स्टोर के बाद अगर किसी ऐप स्टोर पर विश्वास किया जा सकता है तो वह Amazon Appstore ही होगा.

यहां पर आपको 500000 से भी ज्यादा एप्स देखने को मिल जाएंगे. और इससे आप स्टोर पर लगभग वह हर ऐप आपको मिल जाएगी जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है

2. APK Mirror

APK Mirror भी काफी पॉपुलर app store है इस app store पर आपको सभी free apps डाउनलोड देखने को मिल जाएंगे.

APK Mirror एक app repository है APK Mirror पर आपको सभी ऐप्स मिलेंगी

इसके अलावा इस ऐप स्टोर की एक खास बात है कि यहां आप को एप्लीकेशन का बीटा वर्जन भी डाउनलोड करने को मिल सकता है.

किसी app का beta version गूगल स्टोर पर देखने को नहीं मिलता

इस app store मैं बहुत से फीचर्स है जिनकी मदद से आप app को filter कर सकते हैं.

यह app store आप वेब ब्राउज़र में खोल सकते हैं इसके अलावा APK Mirror का एंड्रॉयड के लिए एप्लीकेशन भी है जिसको किया अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं

APK Mirror का प्रीमियम version भी उपलब्ध है जिसमें डार्क मॉड वा no ads जैसे फीचर्स आपको देखने को मिल जाएंगे

3. Aptoide

Aptoide भी एक alternative है गूगल प्ले स्टोर का यह एक काफी पुराना app है इस स्टोर को शुरू में 2009 में लॉन्च किया गया था

यह open source platform है जहां पर लगभग सभी वह ऐप्स उपलब्ध है जो आपको गूगल प्ले स्टोर पर देखने को मिलती है

यह app स्टोर आप वेब ब्राउज़र में खोल सकते हैं इसके अलावा इस app store का app भी आप मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं

इस app store की खास बात यह है की यहां पर आप को adult apps जोकि 18+ के लिए होते हैं वो भी देखने को मिल जाएंगे

इस ऐप स्टोर पर 800000 से भी ज्यादा appsमौजूद हैं

इसके अलावा Aptoide की दूसरे प्लेटफार्म के लिए भी apps है जैसे Aptoide TV, Ap toide kids, Aptoide VR.

4. F-Droid

F-Droid भी एक पॉपुलर ऐप स्टोर है यह बिल्कुल फ्री और open source software है

यहाँ पर आपको सभी फ्री और open source apps देखने को मिल जाएंगे. जैसा कि हमने आपको बताया यह एक open source प्लेटफार्म है

इस प्लेटफार्म को चलाने और मेंटेन करने का सारा खर्चा लोगों के द्वारा दी गई डोनेशन से ही चलता है

इस ऐप स्टोर को 2010 में लॉन्च किया गया था हालांकि इस app store पर बहुत अधिक एप्स उपलब्ध नहीं है

और इसका यूजर इंटरफेस भी इतना नए जमाने का नहीं है लेकिन फिर भी यह app google play store का अच्छा alternative है

इसके अलावा इस ऐप पर आपको रेटिंग और रिव्यूज देखने को नहीं मिलेंगे जैसा कि आप गूगल प्ले स्टोर पर ऐप को डाउनलोड करने से पूर्व उसकी रेटिंग और रिव्यूज को देख और पढ़ सकते हैं

ऐसी रेटिंग और रिव्यूज यहां पर आपको देखने को नहीं मिलेगी

5. Opera mobile store

Opera एक पॉपुलर वेब ब्राउज़र है opera का ही एप स्टोर भी उपलब्ध है जिसका नाम Opera Mobile Store है

अगर आप गूगल प्ले स्टोर का कोई safe alternative ढूंढ रहे हैं. तो opera mobile store भी एक विकल्प हो सकता है

यहां पर आपको फ्री व paid दोनों तरह की ऐप्स देखने को मिल जाएंगी

इसका इंटरफेस साफ सुथरा है एप्स के अलावा आप यहां से संगीत भी डाउनलोड कर सकते हैं.

हलाकि यहाँ बहुत ज्यादा apps तो उपलभ नहीं है पर फिर main-main apps तो है ही

6. Samsung Galaxy Apps

सैमसंग के बारे में कौन नहीं जानता सैमसंग दुनिया की एक काफी बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है

जो मोबाइल, टीवी, मॉनिटर, वॉच आदि सैकड़ों इलेक्ट्रॉनिक चीजें बनाती है

सैमसंग का अपना ऐप स्टोर भी है जोकि सैमसंग के मोबाइल में pre-installed आता है.

हालांकि इस को दूसरे कंपनी के मोबाइल पर इंस्टॉल करना संभव नहीं है लेकिन अगर आप सैमसंग का मोबाइल इस्तेमाल करते हैं

तो या तो यह पहले से ही उसमें इंस्टॉल होगा या आप इसको इंस्टॉल कर सकते हैं इसमें आपको हर तरह की apps देखने को मिल जाएगी

7. Humble Bundle

Humble Bundle भी कुछ कुछ opera Mobile Store की तरह ही है शुरुआत में यह एक प्लेटफार्म था जहां पर ऑनलाइन गेम्स कुछ फीस देकर खेले जा सकते थे

पर आज के समय इस प्लेटफार्म ने अपना एप स्टोर भी लॉन्च कर दिया है जहां से आप गेम्स और एप्स को डाउनलोड कर सकते हैं

इस प्लेटफार्म पर आपको ऐसे गेम्स देखने को भी मिल जाएंगे जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है

हालांकि मुख्यता यह प्लेटफार्म गेमिंग पर ही ज्यादा ध्यान देता है और यहां पर ज्यादातर गेमिंग ऐप्स ही हैं

नॉन गेमिंग ऐप्स यहां आपको कम ही देखने को मिलेगी तो ऐसे में यह पूरी तरह से एक ऐप स्टोर नहीं है मगर फिर भी यहां से आप गेमिंग की ऐप डाउनलोड कर सकते हैं

8. Slideme

Slideme एक पॉपुलर android डाउनलोड app और गेम्स मार्केटप्लेस है

यह भी एक काफी पॉपुलर ऐप स्टोर है

जो कि काफी समय से इंटरनेट पर अपने सर्विसेज दे रहा है हालांकि इसकी website or app का इंटरफेस इतना मॉडर्न नहीं है

और देखने में यह थोड़ा पुराना सा लगता है लेकिन यहां पर आपको बहुत apps मिल जाएगी यहां पर paid or free दोनों ही तरह की apps आपको देखने को मिल जाएंगे

9. GitHub

Github यह कोई ऐप स्टोर नहीं है पर यहां पर आपको बहुत से लाजवाब ओपन सोर्स एप्स मिल जाएंगी जो यहां पर इनके डेवलपर्स के द्वारा thread me डाउनलोड लिंक के साथ पोस्ट की जाती है

आप यहां से APK को डाउनलोड करके आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं हालांकि जैसे बाकी एप्स store के ऊपर apps को कैटेगरी में डालकर लिस्ट किया हुआ होता है

और आप वह अपनी पसंद की app को फिल्टर कर कर या सर्च कर आसानी से ढूंढ सकते हैं

ऐसा यहां नहीं है तो ऐसे में apps को सर्च करना कुछ मुश्किल हो जाता है

मगर फिर भी अच्छी क्वालिटी की open source apps को डाउनलोड और इंस्टॉल करके इस्तेमाल करने के लिए यह एक अच्छी जगह है

इसके अलावा और भी यह कुछ ऐप स्टोर है जिनको की आप देख सकते हैं जैसे कि ACMarket, Mobilism.Getjar, TapTap, XDA developers

निष्कर्ष

वैसे तो एंड्राइड और आपके डाटा की सेफ्टी के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से ही apps को डाउनलोड करना चाहिए क्युकी गूगल playstore में app के लिए कुछ guide line है

जिनको सभी apps को follow करना पड़ता है. ये guide lines user की safety और privacy को ध्यान में रख कर तैयार की गयी है

मगर फिर भी अगर किसी कारणवश आप गूगल प्ले स्टोर से एप्स को डाउनलोड नहीं करना चाहते या नहीं कर पा रहे हैं

या कोई ऐसी आपको app को डाउनलोड करना चाहते हैं जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है लेकिन दूसरे app स्टोर पर है तो आप इन ऐप स्टोर को इस्तेमाल कर सकते हैं

अगर आप गूगल प्ले स्टोर की बजाए दूसरे third party app स्टोर से ऐप को डाउनलोड करते हैं तो ऐसे में आपको अपने मोबाइल में एंटीवायरस और malware को जरूर रखना चाहिए

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमसे वह कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं

Spread the love

Leave a Comment