Blogging Kya Hai | ब्लॉग क्या है

 

अपने blog या weblog के बारे में जरूर सुना होगा अगर नहीं सुना है पर आप internet का इस्तेमाल करते है. तो जाने अनजाने में आप ने किसी न किसी blog को कभी न कभी google search engine के ज़रिये जरूर visit किया होगा. आज इस article में हम आपको बतायेंगे की blog kya hai, blogging kya hai . और भी blogging से जुडी जरूरी जानकारियाँ देंगे

Blog kya hai

Blog website के जैसा ही होता है लेकिन blog किसी एक डायरी की तरह होता है जिस को कोई एक person या organisation maintain करता है. Regularly new पोस्ट और article डालता है.

वैसे आमतौर पर blog को कोई एक व्यक्ति ही maintain करता है जिसको blogger कहा जाता है. blog को regular maintain करना बहुत ही जरूरी है जैसे हर रोज़, weekly या monthly.

एक blog जो है वो प्राइवेट भी हो सकता है लेकिन आमतौर पर ये public ही होता है जिस कोई भी internet user visit कर सकता है और पढ़ सकता है.

हर blog की कोई न कोई niche या specific topic जरूर होता जिसके बारे में वहाँ information provide करवाई जाती है

अगर कोई blog है तो वहाँ आपको पोस्ट या article देखने को जरूर मिलेंगे पोस्ट या articles के बिना किसी blog की कल्पना करना भी मुश्किल है

एक blog जो है वो single author भी हो सकता है और multiple author भी.

Blogging kya hai | Blogging kya hota hai

late 90`s में internet पर blogging की शुरु वात हुई थी. आज पूरी दुनिया में बहुत से blogs और bloggers है. Blogging एक कार्य है जिसमें कोई व्यक्ति किसी blog को चलता है. किसी blog को successfully चलने के लिए कई विद्याओं का ज्ञान होना चाहिये. जैसे writing, seo, wordpress, graphic design.

हलांकि ये जरूरी नहीं है की आप इन सभी में मास्टर हो क्युकी अगर आप professional blogger है या professional blogging कर रहे है तो आप इन सब कामों के लिए किसी को hire भी कर सकते है. हलांकि लोगों को hire करने वाला ही professional blogger नहीं होता. सिर्फ एक व्यक्ति अकेला भी professional blogging कर सकता है

आज के समय internet पर blogs बहुत popular है . लोग एक blog की मदद से अच्छे खासे पैसे कमा रहे है companies नए customers तक पहुँच रही है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े Google Se Paise Kaise Kamaye 2020 Me

Blogger kya hota hai | Blogger kya hai in hindi

  • blogger kya hai, Blogger उस व्यक्ति को कहा जाता है जो blog चलता है या blogging करता है जैसा की हमने आपको ऊपर बताया की blogging kya hai और blogging करने वाला व्यक्ति blogger कहलाता है
  • इसके अलावा blogger google द्वारा create किया गया एक free tool है जिसकी मदद से आप free blog create कर के internet पर launch कर सकते है. Blogger को Pyra labs ने 1999 में launch किया था तब ये paid था. जिसको बाद में 2003 में blogging को बढ़ावा देने के उद्देश्य से google ने इसको takeover कर लिया था जिसके बाद ये बिलकुल free कर दिया गया. ये एक self-publishing tool है

Blogger कौन होता है और एक blogger कैसे कमाई करता है

जैसा की हमने ऊपर बताया की blogging करने वाले या किसी blog को चलने वाले व्यक्ति को blogger कहा जाता है. इसके अलावा आज के समय में blog कमाई करने का भी अच्छा जरिया बन चूका है

एक blogger के पास कई तरीके होते है जिनके जरिये वो अपने Blog से कमाई कर सकता है

  • Google ads या अन्य ad नेटवर्क से ad लेकर आपने blog पर लगाकर आप पैसे कमा सकते है
  • Affiliate marketing के ज़रिये
  • आपने खुद के courses या digital products अपने blog पर sale करके पैसे बना सकते है
  • Direct ads sell करके
  • Sponsored पोस्ट या paid review लिख कर
  • इसके के अलावा कुछ लोग आपने blog से दूसरों को backlink दे कर भी पैसे कमाते है जो की recommended नहीं है . फिर भी कुछ लोग तो पैसा कमाने के लिए ऐसा करते ही है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े Blogging Se Paisa Kaise Kamaye 10 तरीके 2020 में

Professional blogging start करने के लिए क्या चाहिये

अगर आप भी professional blogging start करना चाहते है तो इसके लिए आपको एक domain name और hosting buy करनी पड़ेगी जिस पर आप को WordPress को install करना पड़ेगा. आज के समय में internet पर जो websites है उन में से 31% से ज्यादा WordPress का इस्तेमाल ही करती है

ऐसे अगर short में कहे तो आप को

  • Hosting- जो आप Bluehost ले सकते है
  • Domain Name – जो आप name cheap से book कर सकते है
  • WordPress – ये एक free CMS है जो आप WordPress.org से download कर सकते है

वैसे आप free में भी google के blogger का इस्तेमाल करके blogging start कर सकते है.

Benefits of blog | blog लिखने के क्या फायदे है

  • Blog बना कर आप लोगों तक जानकारी पहुंचा सकते हो
  • Blog से internet पर हजारों लोगों तक अपनी reach बना सकते हो
  • Blogging आप किसी भी भाषा में कर सकते हो
  • Blogging से आप पैसा कमा सकते हो
  • Blogging से आप अपनी अलग पहचान बना सकते हो
  • किसी niche में खुद को authority बना सकते हो

Event blogging kya hai

event blogging में आप सिर्फ एक event को target करके सिर्फ उसी के ऊपर blog लिखते है. जैसे आप दीवाली के ऊपर एक blog बना सकते है. जहां आप दीवाली से related सारी जानकारी provide करवा सकते है. जैसे की about दीवाली, दीवाली आरती, दीवाली wishes, दीवाली lights और भी दीवाली से related information आप अपने blog पर डाल सकते है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े फेसबुक लाइक कैसे बढ़ाये | Free Facebook Auto Liker Apps

मुफ्त में blog कैसे बनाये | how to start blogging for free

अगर आप blogging शुरू करना चाहते है और आपके के पास पैसे नहीं है तो कोई बात नहीं आप free में भी blogging start कर सकते है. इसके लिए आप google की free self-publishing service blogger का इस्तेमाल कर सकते है. वैसे अगर आप professional blogging करना चाहते है तो best की आप एक domain और hosting buy करें, और उस पर WordPress CMS का इस्तेमाल करके blogging करें. लेकिन किसी कारणवश अगर आपके पास पैसा नहीं है या आप पैसा शुरू में invest नहीं करना चाहते तो ऐसे में google blogger आपके लिए best option है

Best blogging niches | blogging topics

वैसे तो आप अपनी रुचि के अनुसार blogging के topic का चुनाव कर सकते है और वो ही सही भी होता है क्युकी जिस में आप का interest है और जिस विषय की आपको जानकारी है. वो ही internet पर दूसरों के साथ आप बेहतर तरीके से शेयर कर पायेंगे लेकिन फिर भी हम आपको कुछ ऐसे niches या कहे की category के बारे में बताते है जो internet पर काफी popular है

  • Technology blog
  • Cooking blog
  • Car blog
  • Product review blog
  • Digital marketing और and blogging tips blog
  • Fashion blog
  • DIY art & craft blog

blog के लिए best hosting कौन से है | best hosting for blog

शुरु वात में आप Bluehost से hosting purchase कर सकते है जिसमें आपको hosting के साथ free में domain भी मिलता जिस से आपको domain के लिए अलग से पैसे नहीं खर्चने पड़ते.

और वैसे भी Bluehost काफी trusted hosting service है जो 20 लाख से भी ज्यादा website को host करती है

Conclusion

तो दोस्तों आपने जाना की blogging kya hai, or blogger कौन होता है इसके अलावा हमने आपको blogging के बारे में और भी कई जानकारियाँ दी ऐसे में आप अगर blogging start करना चाहते है और अभी भी आपके मन में कोई शंका है तो आप हमसे कमेंट section में सवाल करके पूछ सकते है हम पूरी कोशिश करेंगे आपके सवाल का जवाब देने की

और हाँ दोस्तों आप हमारे Facebook page को जरूर like करें और आप चाहे तो हमारे YouTube चैनल को भी subscribe कर सकते है

 

Spread the love

1 thought on “Blogging Kya Hai | ब्लॉग क्या है”

Leave a Comment