हिन्दी में cryptocurrency Kya Hai | फायदे Cryptocurrency के

cryptocurrency Kya Hai | what is cryptocurrency in Hindi

Cryptocurrency एक digital या virtual currency होती है. जो की सिर्फ digital form में ही उपलब्ध होती है.

ज़्यादातर cryptocurrencies जो होती है वो decentralized network में होती है जो की blockchain technology पर आधारित होती है. इनके ऊपर कोई central governing body नहीं होती.

Cryptography किसी भी virtual currency को secure बनती है इसकी वजह से किसी भी Cryptocurrency को नकली या duplicate बनाना असंभव हो जाता है

Cryptocurrency की मदद से आप कुछ भी खरीद सकते है इसके अलावा आप इसको profit के लिए trade भी कर सकते है.

जैसे की आप शेयर market में shares बेचते है और shares पर मुनाफा कमाते है बिलकुल उसी तरह आप Cryptocurrency exchange में Cryptocurrency को भी trade करके पैसा कमा सकते है. हलांकि की Cryptocurrencies highly volatile होती है और इसमें निवेश या trading शेयर market की तुलना में अधिक जोखिम भरा हो सकता है

India में Cryptocurrencies में trading तो संभव है लेकिन इन से goods and services खरीदना संभव नहीं. ऐसा तब संभव है जब ये देश में legal tender में हो

मगर Cryptocurrency India में legal tender में नहीं है तो ऐसे में आप Cryptocurrency की मदद से कुछ खरीद तो नहीं पायेंगे

India में कोई Cryptocurrency legal tender में नहीं है तो ऐसे में आप किसी भी goods and services के बदले Cryptocurrency नहीं दे सकते वो बात अलग है की कोई seller अपनी इच्छा से आपसे Cryptocurrency ले ले मगर आप किसी पर इसको जबरदस्ती नहीं थोप सकते

goods and services के बदले आपको भारत सरकार द्वारा issue की गयी currency रुपए का ही इस्तेमाल करना होगा

हलांकि की कुछ देशों में Cryptocurrency को legal tender में किया जा रहा है और वह पर आप इसका इस्तेमाल local currency की तरह कर सकते है

Cryptocurrency blockchain technology का इस्तेमाल करती है. ये एक decentralized technology होती है जो बहुत से computers के बीच में काम करती है. ये सभी computers मिल कर transaction को manage और record करते है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े:

Types of cryptocurrencies in Hindi | Cryptocurrency के प्रकार

सबसे पहली Cryptocurrency bitcoin थी. आज के समय में वैसे तो और भी बहुत सारी Cryptocurrency आ गयी है. लेकिन आज भी bitcoin ही सबसे popular व valuable Cryptocurrency है

Bitcoin को 2009 में Satoshi Nakamoto के द्वारा launch किया गया था. Bitcoin के अलावा और भी बहुत सी Cryptocurrency है जिनके नाम है Ethereum, binance coin, XRP, dogecoin, cardano, bitcoin cash, monero, zcash, dash, Litecoin, avalanche . हमने आपको कुछ popular Cryptocurrency के नाम ही बताये लेकिन असल में 6000 से भी ज्यादा Cryptocurrency है आज के समय में

ये पोस्ट भी पढ़े

Cryptocurrency के फायदे | Advantages of Cryptocurrency in Hindi

  • Cryptocurrency transactions one to one की जा सकती है जबकि traditional transactions के साथ ऐसा नहीं है. वहाँ पर third party जैसे की बैंक या payment transferer का बीच में involvement होता ही है. Cryptocurrency आप बिना किसी third party के सीधे sender को भेज या receive सकते है
  • Cryptocurrency को आम तौर पर किसी government या central authority के द्वारा issue नहीं किया जाता है. वैसे बहुत सी governments भी अपनी crypto issue करने की सोच रही है. लेकिन अभी majority crypto प्राइवेट parties के द्वारा ही create की गयी है. Cryptocurrency कोई भी create कर सकता है इसके ऊपर किसी government का control नहीं होता है. Cryptocurrency को peer to peer computer network द्वारा manage किया जाता है. जो की free और open source होता है. इस network में कोई भी participate कर सकता है
  • Cryptocurrency blockchain Crypto को secure बनता है. सभी transactions check की जाती है blockchain technology का इस्तेमाल कर के.
  • Cryptocurrency से payment करने पर transaction fees भी बहुत कम लगती है

Cryptocurrency के नुकसान | disadvantages of Cryptocurrency in Hindi

  • Cryptocurrency में अगर आप एक बार transaction complete कर देते है तो उसके बाद उसको reverse करना असंभव हो जाता है क्यु की इसमें ऐसा कोई option ही नहीं होता जिस से की transaction reverse की जा सके
  • Wallet id खोने पर वो हमेशा के लिए खो जाती है क्यु की गुम हुई wallet id को recover करना यहाँ संभव नहीं है
  • Cryptocurrency से लेन देन को track नहीं किया जा सकता है ऐसे में illegal activities करने वाले Cryptocurrency से payment लेना पसंद करते है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े:

Cryptocurrency facts in Hindi | crypto के बारे में कुछ रोचक तथ्य

  • Cryptocurrency limited होती है जैसे इस दुनिया में gold और oil limited है उसी तरह bitcoin जैसी Cryptocurrency भी limited होती है तभी limited होने के वजह से इसकी value बढती रहती है
  • Cryptocurrency को बैन भी नहीं किया जा सकता है
  • सबसे पहली Cryptocurrency bitcoin को किस ने बनाया ये कोई नहीं जानता है हलांकि कुछ लोग bitcoin Cryptocurrency के creator Satoshi Nakamoto को बताते है. लेकिन न वो कभी सामने आये न किसी ने उनको देखा है
  • Cryptocurrency बहुत highly volatile होती है यानी की इनकी price एक दम से बहुत अधिक बढ़ व कम हो सकती है. ये आप को भारी मुनाफा या भारी नुकसान करवा सकती है

Crypto wallet क्या है | what is crypto wallet in Hindi

Cryptocurrency को store करने के लिए दो तरह के wallets आते है एक होता है cold wallet दूसरा होता है Hot wallet. Hot wallet internet से connect किये जा सकते है जबकि cold wallet का इस्तेमाल Cryptocurrency को internet से बाहर store करने के लिए किया जाता है

Cold wallet दिखने में कुछ-कुछ pen drive की तरह होता है और ये internet से connected नहीं रहता है. Cold wallet को offline wallet के नाम से भी जाना जाता है

Hot wallet जो होता है वो software wallet होता है ये digital wallet होता है जिसको आप अपने फ़ोन या computer पर access कर सकते है. आपका ये wallet एक online wallet होता है जो internet से connected रहता है. अगर तुलना करे cold wallet से तो hot wallet इतना secure नहीं होता

Top Cryptocurrency in Hindi

वैसे तो बहुत सी Cryptocurrency है लेकिन कुछ ही Cryptocurrency है जो popular है जिनका market cap बहुत बड़ा है. और जिनका valuation बहुत अधिक है. वैसे तो हम आपको top 100 Cryptocurrency के बारे में बता सकते है लेकिन ऐसा करने से article बहुत लम्बा हो सकता है तो ऐसे में हम आपको सिर्फ top 5 Cryptocurrency के बारे में बता रहे है

1. Bitcoin ($1,162,702,798,447 )

Bitcoin सबसे पहली Cryptocurrency थी जो की 2009 में create की गयी थी. Bitcoin blockchain technology पर based है. Bitcoin peer to peer online currency है इसमें जितनी भी transactions होती है. वो independent network participants के बीच होती है. Bitcoin को जब launch किया गया था तब इसकी कीमत $0 थी जो की बाद में increase होती गयी

Bitcoin की total supply limited है और कभी ये 21,000,000 coins से ऊपर नहीं जाएगी

आज के समय में bitcoin का market cap $1,162,702,798,447 का है और एक bitcoin की कीमत $61000 से ज्यादा है.

2. Ethereum ( $506,594,202,444)

Bitcoin अगर कोई और cryptocurrency popular है तो वो है Ethereum. Ethereum भी एक decentralized open source blockchain system है . Ethereum को 2015 में officially launch किया गया था. Ethereum एक cryptocurrency भी है और एक blockchain platform भी है.

Ethereum platform की तरह काम करता है बहुत सी cryptocurrency के लिए

2015 के बाद से Ethereum की price बहुत अधिक increase हो चुकी है आज के समय एक Ethereum आपको $4000 से भी अधिक में मिलेगा

3. Binance Coin ( $87,255,400,794)

Market cap के हिसाब से binance coin तीसरे नंबर पर आता है. इस coin को 2017 में launch किया गया था.

Binance एक cryptocurrency exchange है जहां पर पूरी दुनिया का सबसे ज्यादा cryptocurrency का trade किया जाता है. Binance ने ही binance coin को launch किया था न सिर्फ coin binance ने एक पूरा ecosystem ही launch किया हुआ है binance network में आपको binance chain, smart chain, binance academy और wallet देखने को मिल जाते है

Binance coin भी इसी network का हिस्सा है. वैसे आपको बता दे की binance world का largest cryptocurrency exchange है. आज के समय एक binance coin की कीमत $500 के करीब है

4. Tether ($70,378,860,974)

Market cap के लिहाज़ से तीसरी cryptocurrency tether है. Tether का symbol (USDT) है. अगर आप कही USDT देखते है तो उसका मतलब tether ही है. Tether एक stable coin है जो की U.S dollar की prices को mirror करता है. ये एक stable value cryptocurrency है

इस currency को एक Hongkong based company ने create किया है जिस कंपनी ने tether को issue किया है उसका नाम है tether

Tether को 2014 में launch किया गया था उस समय इसका नाम realcoin था. इस cryptocurrency को bitcoin blockchain के ऊपर बनाया गया है

USDT बाकि cryptocurrency की तरह बहुत अधिक volatile नहीं है

5. cardano-ADA ( $64,703,632,655)

Cardano blockchain platform के साथ-साथ एक cryptocurrency भी है. Cardano को Ethereum co-founder के द्वारा ही create किया गया था इसको 2017 में launch किया गया था. आज के समय market cap के हिसाब से ये 5 वी सबसे बड़ी cryptocurrency है

How to buy cryptocurrencies in India | भारत में cryptocurrency कैसे ख़रीदे

वैसे तो दुनिया भर में 300 से ज्यादा cryptocurrency exchanges है और इन सब में binance सबसे बड़ा cryptocurrency exchange है. लेकिन फिर भी अगर आप India based किसी exchange से ही cryptocurrency को खरीदना चाहते है तो ऐसे में आप नीचे बताये गए किसी भी exchange का इस्तेमाल कर सकते है

Wazirx पर आप bitcoin के साथ-साथ 100 से ज्यादा दूसरी cryptocurrency खरीद सकते है. ये एक India based cryptocurrency exchange है. आप wazirx में UPI और IMPS की मदद से पैसे deposit कर सकते है

Wazirx को 2017 में launch किया गया था और आज के समय इसके 80 लाख से भी अधिक users है. इसके ज़्यादातर users India से ही है

  • CoinDCX

Coindcx भी एक popular cryptocurrency exchange है India में. इसके भी ज़्यादातर users India से ही है.

इस exchange को 2018 में launch किया गया था. आज के समय में इसके 5० लाख से अधिक users है

  • Coinswitch kuber

Coinswitch kuber भी एक Indian cryptocurrency exchange है. यहाँ से आप 100 से ज्यादा cryptocurrency को खरीद सकते हो. इस company का head ऑफिस बेंगलुरु में है

Crypto mining kya hai | what is crypto mining in Hindi

Cryptocurrency को आप mining के ज़रिये भी कमा सकते है. Cryptocurrency mining के लिए आपको high power computers को उस crypto network में लगाना होता है. जिस cryptocurrency को आप mine करना चाहते है

जो powerful computers आप crypto network पर लगायेंगे उनका इस्तेमाल cryptographic equations को solve करने के लिए किया जाता है

इस process में data blocks को verify किया जाता है और transaction record को public ledger या blockchain में add किया जाता है

Cryptocurrency decentralized distribution method का इस्तेमाल करती है इसके अलावा verification भी decentralized होता है. Cryptocurrency open source है और कोई भी central authority या centralized ledger नहीं होता है cryptocurrencies में

और ये सारा काम miners के द्वारा लगाए computers ही करते है और इसी का compensation miners को cryptocurrency के रूप में मिलता है

Cryptocurrency in India

India में cryptocurrency को buy और sell कर सकते हो लेकिन ये legal tender में नहीं है यानी आप किसी से goods and services खरीद कर उसको India में cryptocurrency से payment नहीं कर सकते. लेकिन आप cryptocurrency में trading कर सकते है हलांकि reserve bank of India ने बीच में trading पर भी बैन लगा दिया था. लेकिन आज के समय trading पर कोई भी बैन नहीं है और आप cryptocurrency की trading कर सकते हो. इसके लिए बहुत से India based cryptocurrency exchanges है जैसे की Wazirx, CoinDCX, coinswitch kuber

तो दोस्तों आशा करते है की आप ये जान गए होगे की cryptocurrency kya hai और ये कैसे काम करती है अगर आपके मन में cryptocurrency को लेकर कोई सवाल है तो आप हम से comment section में पूछ सकते है

Spread the love

Leave a Comment