eMMC kya hai | eMMC कार्ड के बारे में पूरी जानकारी

eMMC kya hai | eMMC क्या है | what is eMMC chip in Hindi

eMMC की full form होती है embedded multimedia card. eMMC card में flash memory और flash memory controller दोनों लगे होते है. ये दोनों एक silicon die के ऊपर और अंदर में लगे होते है

एक eMMC के अंदर आपको तीन components देखने को मिलेगे MMC interface, flash memory controller व flash memory

eMMC जो है वो motherboard पर fix या कहे की embedded होता है और आज के समय में आने वाले सस्ते mobile, laptops tablets में इसी तरह की internal memory का इस्तेमाल किया जा रहा है इस तरह के storage को embedded eMMC कहते है

ये एक low price small size data storage solution provide करता है

ये आपको tablets, laptops, cameras, smartphone, sensors जैसी devices में internal storage के रूप में देखने को मिलेंगे

eMMC budget friendly storage solution provides करवाता है

eMMC में जो flash memory होती है वो NAND flash memory होती है. NAND flash memory सिर्फ eMMC में ही नहीं होती. NAND flash memory आपको solid state device, SD card or USB drive जैसे storage solution में भी देखने को मिलती है

eMMC vs SSD in Hindi | eMMC जो है वो SSD से कैसे अलग है

eMMC और solid state drive में काफी कुछ common होता है जैसे की दोनों ही storage technology NAND flash memory का इस्तेमाल करती है. लेकिन फिर भी अगर बात करे तो eMMC की तुलना में SSD हमेशा ही high performance deliver करती है.

इसके अलावा SSD bigger storage solution provide करती है. eMMC की storage capacity ssd की तुलना में कम होती है. अभी जो eMMC card आता है वो maximum 256GB की storage capacity ही दे पाता है

ये पोस्ट भी पढ़े:

eMMC की transfer speed | How fast is eMMC in Hindi

आज के समय में जो improved 5.1 eMMC storage आ रही है वो 400 MB/s की transfer speed दे सकती है. हलाकि SSD की तुलना में ये कुछ कम है. मगर old HDD से अधिक है

eMMC card में कम memory gates होते है वही SSD में memory gates की संख्या कुछ अधिक होती है. Memory gates रोड की तरह से होते है memory gate से ही data transfer करता है

eMMC की data transfer speed basic SSD के आस पास ही होती है लेकिन कुछ SSD जैसे की PCIe NVMe SSD जो है वो ३500 MB per sec तक की speed दे सकती है

eMMC storage कैसे काम करती है | how eMMC storage works in Hindi

eMMC chips का इस्तेमाल जो है वो छोटी devices में main storage के रूप में किया जाता है. एक eMMC chip में NAND flash memory और controller लगा होता है ये दोनों एक ही integrated circuit के ज़रिये लगाये होते है

ये integrated circuit device के main board पर लग जाता है

eMMC chip का controller जो है data store कराने का task handle करता है. Nand flash memory जो है वो लगभग न के बराबर electricity का इस्तेमाल करती है

eMMC chip जो है वो 32 GB से 256 GB के बीच में आती है

eMMC advantages Hindi | eMMC के फायदे

  • ये storage solution cheap है ऐसे में छोटी और cheap devices में इनका काफी इस्तेमाल किया जाता है
  • ये बेहद कम power consume करता है
  • eMMC के size में बेहद कम होने के कारण इसका इस्तेमाल small form factor वाली devices में बहुत ही आसानी से किया जा सकता है
  • ये एक noiseless storage solution है और HDD की तरह इस से spinning sound नहीं आता

eMMC disadvantages Hindi | eMMC के नुकसान

  • बाकि storage solutions के तुलना में इसका data transfer rate कुछ कम होता है लेकिन HDD से ये fast data transfer rate देता है
  • eMMC chip जो storage capacity provide करवाता है वो बहुत अधिक नहीं है
  • इसको upgrade या replace नहीं किया जा सकता है

eMMC storage का इस्तेमाल कहा होता है

अगर कोई device manufacturer device को cheap रखना चाहता है वो पूरी संभावना है की वो eMMC chip का ही इस्तेमाल करेगा. इसके अलावा अगर device का बहुत ही extensive इस्तेमाल नहीं होना और बस device का इस्तेमाल browsing या basic कामों के लिए ही इस्तेमाल होना है तो ऐसे में उसके अंदर eMMC chip को लगाया जा सकता है

मगर अगर आप device पर gaming, video editing, graphic designing जैसे काम करने वाले है तो ऐसे में आपकी device के लिए SSD से बेहतर कुछ नहीं होगा

Frequently asked questions | अकसर पूछे जाने वाले सवाल

क्या eMMC को हटाया जा सकता है

eMMC chip जो है वो एक non removable chip है जो की आपके device के motherboard के circuit board में soldered आती है. आप कम से कम खुद तो इसको हटा कर upgrade नहीं कर सकते है

क्या eMMC को हटा कर SSD को लगाया जा सकता है

ऐसा नहीं किया जा सकता क्युकी eMMC chip जो है वो motherboard पर embedded होती है. वही SSD को connector में लगाया जाता है. अगर आपकी device में SSD लगाने की जगह है तो आप additional SSD को लगा सकते है

क्या eMMC chip की data transfer speed HDD से कम होती है

eMMC chip जो होती है वो HDD से fast होती है लेकिन SSD से slow होती है. eMMC 5.१ version की जो chip है वो 400 MB/s तक की speed provide कर सकती है. वही जो HDD होती है वो केवल 100-200 MB/s तक ही speed दे सकती है

आशा करते है की eMMC क्या है आप ये जान गए होगे अगर आपके मन में eMMC को लेकर कोई सवाल है तो वो आप हमसे comment section में पूछ सकते है

Spread the love

Leave a Comment