Google Se Paise Kaise Kamaye 2020 Me

Google se paise kaise kamaye hindi me

Google एक internet giant company है और Google world की top ten big कम्पनीज में कई सालो से जगह बनती आ रही है Google के कई products है वो बहुत popular है जैसे Youtube, search engine. Android . Google के product आपने चारो और एक Eco system create करते है जिसमे कई लोगो के लिए google के साथ जुड़ कर पैसा कमाने का मौका होता है

आज के इस article में हम आपको ये ही बतायेगे की कैसे आप google के साथ जुड़ कर पैसे कमा सकते है Google में 50000 से ज्यादा लोग सीधे तौर पर काम करते है और लाखो लोग indirectly Google के साथ जुड़ कर पैसा कमा रहे है तो चलिए जानते है की google se paise kaise kamaye

google se paise kamane ke tarike

1. Google Adsense | Google adsense se paise kaise kamaye ?

सबसे पहला जो तरीका है वो है google adsense का. अगर आपके पास कोई website या ब्लॉग है जिस पर अच्छा traffic है तो आप google adsense publisher program के लिए apply कर सकते है. और अगर google adsense नेटवर्क आपको अपने नेटवर्क में approve करता है तो आप google adsense के जरिये अपने ब्लॉग पर banner ads पा सकते है. और जब आपके visitors ads पर click करेगे तो आपकी income generate होगी

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े Instagram Par Follower Kaise Badhaye In Hindi

2. Youtube | Youtube Se Paise Kaise Kamaye ?

आप youtube पर अपना चैनल बना कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते है इस के लिए आपको video बनाने होगे. Youtube पर बहुत अलग अलग तरह के चैनल होते है आप अपनी रूचि और skill के हिसाब से चैनल बना कर youtube से जो की Google का product है से पैसे कमा सकते है कुछ चैनल की category है cooking, technical, vines या comedy, vlogging इसके अलावा भी बहुत से category है. आप भी अपनी रूचि और skill के हिसाब से चैनल बना सकते है

3. Google Admob

Google admob कुछ कुछ adsense की तरह ही है बस अंतर ये है की google adsense websites को ads provide करवाती है वही google admob मोबाइल app publishers को ad provide करवाती है

Google admob का publisher बनाने के लिए आपके पास app होनी चाहिये जो google play store में approved & active हो

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े Blogging Se Paisa Kaise Kamaye 10 तरीके 2020 में

4. Google Books पार्टनर program

जैसे amazon का फेमस platform है kindle जहा आप books self-publish कर सकते हो और बिना किसी publisher की रिजेक्शन के एक कामयाब author बन सकते हो. ठीक उसकी तरह google play Google books partner program ऑफर करता है. जहा आप बुक को self publish कर के अच्छे खासे पैसे कम सकते हो

5. Sell apps on Google play store

अगर आप app developer है या कही से app developer को hire करके play store में अपनी app को develop करके लांच कर सकते है तो इस app के जरिये भी आप पैसा कमा सकते है इसके लिए आपको google wallet merchant account बनाना होता है

इसके बाद आप को अपनी app को monetize ready करवाना होता है जिसके बाद आप app को paid app के रूप में publish कर सकते है आप अपनी मर्ज़ी से अपने app की कीमत सेट कर सकते है

इसके साथ और भी बहुत से तरीके होते है जिसकी मदद से आप अपने app को monetize कर सकते है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े Amazon Se Paise Kaise Kamate Hai 5 तरीके 2020 मे

6. Google Opinion Rewards | Google play app se paise kaise kamaye

Google opinion Rewards से आप अपना opinion दे कर free google play credits और dollars कमा सकते हो हलाकि यहाँ से आप बहुत अधिक पैसा तो नहीं कमा सकते. पर क्युकी google का product है और पैसे कमाने का मौका दे रहा है इस article में हमे इसे भी add करना जरुरी था

ये एक app है जिसे आप google play store से download कर सकते है यहाँ आपको हर survey को answer करने का एक डॉलर के आस पास कमाई होती है

7. Blogger | Google blogger se paise kaise kamaye ?

अगर आप blogging से पैसा kamana चाहते है तो google आपको free में ब्लॉग बनाने का मौका देता है इसके साथ आप अपने free ब्लॉग को monetize भी कर सकते है और Google se paise kamaa sakte hai

Conclusion

तो दोस्तों ये थे वो तरीके जिनकी मदद से आप Google से पैसे कमा सकते है Google एक विश्वसनीय source है पैसे कमाने का पर Google के नियम भी बहुत कठोर है ऐसे में हम आप से यही कहेगे की अगर आप Google के साथ जुड़ कर पैसा kamana चाहते है तो आप Google की publisher के लिए बताई गयी सभी गाइडलाइन्स का जरुर फॉलो करे नहीं तो नुकसान आप का ही है क्युकी जो publisher बार बार Google की गाइडलाइन्स और उसके बाद चेतावनी का पालन नहीं करते और उसे ignore करते है उन publisher को Google lifetime ban करने में देर नहीं लगता. और हाँ दोस्तों आप हमारी इस पोस्ट को उन दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे जो online पैसा kamana चाहते हो या Google के साथ जुड़ कर पैसा कमाना चाहते हो

इसके अलावा अगर आप चाहे तो हमारा youtube चैनल devtechtips को भी subscribe कर सकते है

 

Spread the love

Leave a Comment