HDR kya Hota Hai पूरी जानकारी हिन्दी में

HDR kya Hota Hai | what is HDR in Hindi

अगर आप android या फिर iPhone का इस्तेमाल करते है और मोबाइल से photo खींचने का शौक रखते है तो आपको मोबाइल में HDR का feature जरूर देखने को मिला होगा और अगर आप नहीं जानते की ये HDR kya hota hai और ये क्यों आपके फ़ोन में दिया होता है तो आज इस article में हम आपको इसी के बारे में बतायेंगे

वैसे आज कल कोई भी android फ़ोन हो या iPhone आपको HDR का feature उनमें जरूर देखने को मिल जाता है क्युकी ये feature आपको बढ़िया या बेहतर photo खींचने में मदद करता है

HDR full form kya hoti hai

High Dynamic Range Imaging

HDR क्या काम करता है

तो जैसे की हमने आपको बताया की HDR full form in English होती है High Dynamic Range Imaging और ये आपकी मोबाइल photos की quality को improve करने में मदद करता है

HDR कैसे काम करता है

जैसा की नाम Dynamic Range से ही पता चल रहा है की ये खिची गयी photo में dynamic range को बढ़ने का काम करता है तो अब सवाल उठता है की आखिर ये dynamic range होती क्या है तो आपको बता दे की dynamic range ratio होती है लाइट और darkness की किसी भी photo में

तो चलिए जान लेते है की ये यानी HDR कैसे काम करता है तो आपको बता दे की जब आप HDR का इस्तेमाल करके photo click करते है तो ये एक की बजाये तीन photo लेता है अलग-अलग exposure पर और बाद में आप उन तीन photos को photo editing software की मदद से एक कर सकते है और जिस photo में जो part अच्छा है उसको हाईलाइट कर सकते है

वही जब आप अपने फ़ोन से HDR photo लेते है तो आपका फ़ोन ही तीनों photo को आपके लिए mix कर देता है तो ऐसे में फ़ोन से ली गयी HDR photo के लिए आपको अलग से editing software की जरूरत नहीं पड़ती

वैसे आपको बता दे की जब आप HDR mode on करके photo लेते है तो आपका फ़ोन normal mode से fraction of seconds time ज्यादा लेता है क्युकी वो एक की बजाये तीन photo ले रहा है और उसको mix भी कर रहा है लेकिन शायद आपको ये अंतर महसूस ना हो क्युकी ये बहुत कम समय का अंतर होता है

ये post भी पढ़े:

HDR का इस्तेमाल कब करना चाहिए

जैसा की हम आपको पहले ही बता चुके है की HDR का इस्तेमाल कर के आप अपनी photos को और बेहतर बना सकते है तो चलिए जान लेते है की हम को कब-कब HDR का उपयोग करना चाहिए

  • अगर आप जिस subject की photo ले रहे है उस पर बहुत ही अधिक लाइट पड़ रही है तब आप HDR का इस्तेमाल कर सकते है
  • Landscape की photo लेते समय आप HDR का इस्तेमाल कर सकते है क्युकी जहां landscape होता है वह बहुत ही ज्यादा contrast देखने को मिल जाता है और कई बार इस contrast के कारण कैमरा justice नहीं कर पता तो ऐसे में आप HDR का इस्तेमाल कर सकते है
  • Low लाइट होने पर भी आप HDR mode का इस्तेमाल कर सकते है

HDR का इस्तेमाल कब नहीं करना चाहिए

  • अगर आप जिस subject का photo ले रहे है वो moving है तो आपको HDR का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए ऐसा करने से आपका photo blur हो सकता है
  • अगर आपके subject में बहुत अलग-अलग तरह के sharp and bright colours है तो ऐसे case में भी आपको HDR mode का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्युकी ऐसा करने से आपके image के colours dull पड़ सकते है

ये पोस्ट भी पढ़े:

HDR Mode को कैसे इस्तेमाल करें

अगर आपके पास एक अच्छा फ़ोन है, जो की expensive है तो ऐसे फ़ोन में ज़्यादातर auto flash की तरह ही auto HDR भी दिया होता है. लेकिन आपको एक बात याद रखनी है की यदि आप HDR mode को इस्तेमाल कर रहे है तो आपको flash को बंद रखना है

अगर आपके फ़ोन में auto HDR का feature है तो आपको इसको auto पर ही रखना चाहिए, ऐसा हम आपको recommend करेंगे

लेकिन अगर आपका फ़ोन auto HDR feature को support नहीं करता तो आप manual इस को on कर सकते है जब आप कोई photo खींचने वाले हो तो. आमतौर पर HDR mode on करने का बटन flash के साथ में ही होता है

जब आप HDR mode को on कर देंगे तो normal फोटोग्राफ से HDR mode में जो photo खिची जाता है उसकी quality बहुत अच्छी होती है

इसके अलावा जैसा की हमने आपको बता दिया है की HDR mode होने पर कैमरा normal mode से कुछ अधिक समय लेता है तो ऐसे में HDR mode का उपयोग करते समय ये बात याद रखें

और HDR Mode में photo लेते समय आपको एक और बात का ध्यान रखना है की आप photo लेते समय एक दो सेकंड के लिए अपने फ़ोन को हिलाए नहीं और अपने फ़ोन को HDR photo लेने और उसको mix करने का पूरा समय दे

तो दोस्तों हमने आपको इस post में बताया की HDR kya hai, HDR full form kya hoti hai इसके अलावा हमने आपको HDR से जुडी और भी जानकारियाँ दी. जैसे की HDR का प्रयोग कब करना है और HDR को कब on नहीं करना आशा करते है ये HDR से जुडी ये सभी जानकारी आपको समझ आ गयी होगी अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमसे comment section में पूछ सकते है

Spread the love

Leave a Comment