Memory card kya hai मेमोरी कार्ड के बारे में पूरी जानकारी

Memory card kya hai

Memory card एक storage device/card है जिसका इस्तेमाल data और media files को store करने के लिए किया जाता है.

Memory card में आप permanently कुछ भी store कर सके है ये एक non-volatile memory storage provide करती है.

Memory card का इस्तेमाल आज के समय में बेहद आम है. इसका इस्तेमाल portable electronic multimedia devices, cameras, mobile फ़ोन आदि में बहुत अधिक किया जाता है

Memory card का इस्तेमाल mobile phone, camera या दूसरी ही ऐसी devices में portable flash memory की तरह किया जाता है

Memory card के बिना portable devices में storage की काफी समस्या हो सकती है. आज के समय में कई तरह के memory card आते है.

सभी memory cards की storage capacity के साथ-साथ इनका size भी अलग होता है. क्यु की सभी devices अपने size के हिसाब से अलग-अलग memory card support करती है ऐसे में memory card कई size और capacity के आते है

हलांकि आज के समय most of devices SD card को support करती है और ये memory card के standard बनते जा रहे है

आपको बता दे SD card भी लगातार improve होता जा रहा और इसके भी कई versions आ गए है जिसके बारे में हम आपको नीचे article में बतायेंगे

आपके device में memory card के लिए कौन सा slot दिया हुआ है इस पर depend करता है की आपकी device में कौन सा memory card डालेगा

वैसे आपको बता दे की Memory card को flash card के नाम से भी जाना जाता है

ये पोस्ट भी पढ़े:

Memory card ke prakar | मेमोरी कार्ड कितने प्रकार के होते है | types of memory card Hindi

आज इस article में हम आपको memory card के प्रकार के बारे में बताने जा रहे है

लेकिन आपको बता दे की इन में से कुछ memory cards जो है वो outdated भी है जिनका अभी के समय में बिलकुल भी इस्तेमाल नहीं होता है

हम जो memory card की प्रकार आपको बताने जा रहे है इन cards में से सबसे ज्यादा popular memory cards जो है वो है SD cards और compact flash cards जिनका आज के समय में बहुत अधिक इस्तेमाल किया जाता है

  • SD card (Secure digital card)

SD card और secure digital card का इस्तेमाल आप mobile, camera आदि में कर सकते है. ये size में बहुत छोटे होते है. और इनका size उंगली के नाखून से कुछ बड़ा होता है. इन में आप कई GB तक डाटा को store कर सकते है.

SD card को सब से पहले august 1999 में launch किया गया था.

SD card का size 32 x 24 mm होता है लेकिन SD card में आप सिर्फ 4 GB तक ही डाटा को store कर सकते है

व SD card की बाकी cards की तुलना में transfer speed भी इतनी अधिक नहीं होती

हलांकि SD card का आज के समय में सबसे अधिक इस्तेमाल होता है व SD cards के improved versions भी बहुत से आ गए है market में जिनके बारे में आगे बात करेंगे

  • Smart media card

Toshiba के द्वारा बनाया गया ये memory card वर्ष 2000 में आया था जिसका इस्तेमाल आज के समय में लगभग नहीं के बराबर होता है.

इसको digital cameras और audio production devices में इस्तेमाल में लाया जाता था. ये card की storage capacity बेहद कम होती है लेकिन उस समय के हिसाब से ये काफी हुआ करती थी

इस card में 2 MB से 128 MB तक डाटा को store किया जा सकता था

Card का size था 45 x 37 mm और मोटाई थी .79 mm, Card का कुल weight 1.8 ग्राम था.

आज के समय में शायद ही कोई इस card का इस्तेमाल करता है. इस प्रकार की card की manufacturing आज के समय में पूरी तरह से बंद है

  • microSD card

micro-SD card को 2005 में market में launch किया गया था. इसका इस्तेमाल tablets, smart phone, जैसी devices में किया जाता है.

Micro SD के बाद micro-SD के advance versions memory cards जो आये है वो है SDHC, SDXC, SDUC जिनके बारे में आगे बात करेंगे.

Latest versions की वजह से micro-SD card की capacity काफी increase हो गयी है

micro-SD card size में काफी छोटा होता है इसका size होता है 15 mm x 11 mm और मोटाई होती है 1 mm. एक जो SD card होता है उसके comparison में इसका size ¼th होता है. Micro SD card को mini-SD card के नाम से भी जाना जाता है

micro SD card को transflash card के नाम से भी जाना जाता है. पर micro SD ज्यादा popular है और यही नाम ज्यादा लिया जाता है. Micro SD cards आपको up to 32 GB तक मिल जाते है

वही micro SD card के new version SDHC card up to 64 GB तक आता है और इसका latest version micro SDXC memory card आपको up to 1TB तक मिल जायेगा

  • compact flash

compact flash memory जो है वो उसको scandisk के द्वारा 1994 में बनाया गया था.

Scandisk एक memory card बनाने वाली बहुत ही popular company है. शुरवाती समय में compact flash card जो था वो काफी popular हो गया था और उस समय ये तब आने वाले miniature card और smart media पर पूरी तरह से हावी हो गया था. इस तरह के card का ज़्यादातर professional photographer इस्तेमाल करते है.

इस तरह के card SD card की तुलना में काफी बड़े होते है और बेहद कम इस्तेमाल किये जाते है. इसका इस्तेमाल ज़्यादातर photographer ही करते है

ये card storage capacity ज्यादा provide करते है और इनकी transfer speed भी ज्यादा होती है

ये compact flash cards जो होते है वो size में बड़े होते है लेकिन ये आपको up to 512 GB तक की storage capacity provide करते है

इनका size 43 x 36 mm होता है व मोटाई 5 mm. इनका weight 10 ग्राम के करीब होता है

  • SDHC card

SDHC या secure digital high-capacity card जो है वो SD card का improved version है. इसको high resolution photography और videography को ध्यान में रख कर बनाया गया था

SDHC card SD card की shape और size के होते है. लेकिन ये SD card की तुलना में अधिक storage capacity provide करते है SDHC card up to 64 GB तक storage provide करता है

इसके अलावा SDHC card में भी अलग-अलग class के card variant मिलते है. Class 2,4,6,8,10 जितनी class higher होगी उतनी transfer speed higher होगी.

एक SDHC class 10 का card 10 MB/sec की speed provide करता है

Class number जितना होगा उतने MB per sec card की transfer speed होगी

  • SDXC card

Secure digital extended capacity card जो है वो SDHC card का improved version है. SDXC card जो है वो upto 2TB तक की storage capacity provide करवाता है

SDXC cards भी अलग-अलग class के आते है इसमें आपको class 1,3 के cards मिल जायेंगे.

Class 1 जो है वो 10 MB per sec की speed provide करवाता है वही class 3 जो है वो 30 MB per sec की speed provide करवाता है

  • SDUC memory cards

SDUC या secure digital ultra-capacity card जो है वो SD card का सबसे advance version है ये card up to 128 TB तक storage की capacity provide करवाता है. High storage के अलावा ये आपको high speed भी provide करवाता है, SDUC card में आप up to ९८५ MB per sec की पा सकते है. ये SD card का बिलकुल ही latest version है जिसको की June 2018 में announce किया गया था

  • Sony memory stick

Sony memory stick एक removable flash memory card था. जिसको की Sony ने 1998 में launch किया था. Sony ने इसका design अपनी digital devices की जरूरत को देखते हुए किया था.

हलांकि ये इतनी popular नहीं हुई और सोनी ने बाद में अपनी devices को SD card support करने वाली बना दिया. जैसा की बाकी manufacturers भी कर रहे थे. आज के समय में सोनी की ज़्यादातर devices में SD card का इस्तेमाल ही किया जाता है. Sony memory stick का अब इस्तेमाल नहीं किया जाता है और इसका last version 2008 में लाया गया था

  • xD picture card

extreme digital picture card xD picture card एक removable flash memory card होती है इसको digital camera को ध्यान में रखते हुए design किया गया था.

Fujifilm और Olympus दोनों ने मिल कर इस card को develop किया था

ये card भी आज के समय में discontinued कर दिया गया है.

ये card up to 2 GB storage capacity provide करता था . इसको 2002 में release किया गया था व 2009 में discontinued कर दिया गया था

  • MMC

MMC card जिसको की multimedia card के नाम से भी जाना जाता है. MMC एक memory card है जिसको की solid state storage के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

इस memory card format को SanDisk & siemens के द्वारा 199७ में develop किया गया था. इसका इस्तेमाल आज के समय में भी किया जाता है लेकिन अधिकतर इसका इस्तेमाल device के अंदर fixed system memory के रूप में किया जाता है. क्यु की ये manufacturer को सस्ता पड़ता है.

ये upto 512 GB storage capacity support करता है इसका size 32×24 mm होता है व मोटाई 1.4mm होती है. Weight 2 ग्राम के करीब होता है

वैसे तो इसको ज़्यादातर sd card वाले slot में लगा कर इस्तेमाल किया जा सकता है. लेकिन सभी devices के operating system के software या firmware इसको handle करने में capable नहीं होते. क्यु की आज के समय में manufactures SD card को ज्यादा prefer कर रहे है

सस्ता होने के कारण इसको system fixed memory के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. या आप बोल सकते हो की internal memory के लिए इसका ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है

इतने अलग-अलग प्रकार के Memory cards क्यों आते है

हर portable device या camera का अलग-अलग size होता है. इसी कारण वो अलग size के card को support करते है.

आपको device को buy करते समय ये check कर लेना चाहिए की वो कौन सा memory card को support करता है.

जैसे अगर आप canon का camera ख़रीदते है तो उस में ज़्यादातर आपको compact flash का support देखने को मिलेगा

Canon के अलावा ज़्यादातर camera manufacturer जो है वो micro-SD cards को support करते है

Memory का आविष्कार कब हुआ

Memory card का आविष्कार 1980 में Fujio masuoka के द्वारा Toshiba में काम करने के दौरान किया गया था. Memory card की जो technology थी वो flash memory पर based थी

मेमोरी कार्ड रिकवर कैसे करे

Memory card से डाटा recover करने के लिए कई software आते है जिनकी मदद से आप memory card का डाटा को recover कर सकते है.

Easeus data recovery wizard व recuva ऐसे ही दो free software है. इनके अलावा और भी बहुत से software आते है

अगर आप बिलकुल भी computer और mobile की जानकारी नहीं रखते या बिलकुल basic जानकारी रखते है तो ऐसे में आप memory डाटा recovery करने के लिए किसी professional की मदद ले सकते है जिसका nominal सा charge होता है

Spread the love

Leave a Comment