Money Making Mobile Apps | 11 पैसा कमा कर देने वाली मोबाइल ऐप 2023

Money Making Mobile Apps 2023 | पैसा कमा कर देने वाली मोबाइल ऐप 2023

आज कल बहुत से लोग अपने फोन पर घंटों बिताते हैं. हमारा फोन हमारे हाथ या जेब में हमेशा ही पड़ा रहता है , और जब भी हमारे पास खाली समय होता है, तो हम इसे Online Videos, whatsapp chatting, online games , और social मीडिया पर खर्च करते है , और ऐसा होने पर पता ही नहीं चलता कब घंटो बीत जाते है

एक अध्ययन के अनुसार, एक युवा प्रतिदिन लगभग 5 घंटे मोबाइल पर खर्च करता हैं। खासकर स्टूडेंट्स mobile पर बहुत टाइम खर्च करते है कितना अच्छा हो की mobile का इस्तेमाल कर के हम कुछ पैसे भी कमा पाए . स्टूडेंट्स के लिए तो खास कर पॉकेट money खुद कमाने का बहुत अच्छा ज़रिया हो सकता है मोबाइल

आप mobile का इस्तेमाल करके पैसा कमा सकते है जी है ऐसा संभव है क्या आप इसके बारे में जानना चाहते है तो अगर आप भी online mobile se paisa kamana चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े. इस आर्टिकल में, हम आपके साथ सबसे अच्छा money making mobile apps andriod and apple store शेयर करेगे.

Mobile Users के लिए इन दिनों ऐसे apps मोजूद है जिनकी मदद से mobile se paisa कमा सकते है इन दिनों बाजार में दर्जनों money making apps है. जो की Google play store और Apple store पर मौजूद है

इन apps की मदद से आप गेम खेलकर, सर्वे करके, वीडियो देखकर, शेयर करके, निवेश करके और online shopping करके पैसा कमा सकते है. हलाकि online shopping करके आप सीधे पैसा तो नहीं कमा सकते पर cash back के रूप में आप पैसा बचा सकते है

अगर आप अपने स्मार्टफोन पर बहुत समय बिताते हैं तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़े और आपने mobile अधिक इस्तेमाल करने वाले दोस्तों से भी शेयर करे

In apps पर आप जो पैसा कमएगे वो आप सीधे आपने paytm या paypal अकाउंट में transfer कर सकते है इन apps की मदद से आप पैसा तो कमा ही सकते हो साथ ही gift card या cash back भी पा सकते हो. कुछ apps तो phone recharge भी करती है जिसकी मदद से आप मुफ्त इन्टरनेट का मज़ा उठा सकते हो. तो बस तैयार हो जाईये यदि आप प्रतिदिन अपने फोन पर काफी समय खर्च करते है , तो आप इस समय से थोड़ा अतिरिक्त पैसा कमा सकते हैं।

पैसा कमा कर देने वाली मोबाइल apps – Best apps to make money online in India

1. Google opinion rewards

क्या आप जानते है Android Google का mobile operating system है, google play store में आप को Google Opinion Rewards नामक एक app मिल जायेगा . ये app केवल Android के लिए उपलब्ध है। इस ऐप में, आपको बस कुछ quick surveys का जवाब देना होता है जिससे आप Google opinion rewards के साथ-साथ Google Play क्रेडिट को तुरंत कमा सकते है , इस app में आपको Google survey team द्वारा बनाये गये सर्वे का का उतर देना होता है

जब आप play store कोई app download करते है जैसे कोई भी Android ऐप्स जैसे सिनेमा, संगीत, पुस्तकों से सम्बंदित. तब आपके द्वारा इंस्टॉल किए गए app से संबंधीत, Google आपको हर हफ्ते लगभग 20-30 सर्वे देगा, जिसमें आपको अपनी राय देनी है की आप product के बारे में क्या सोचते है कहा improvement की गुंजाइश है. और बस इसी राय के बदले आपको कुछ राशी जैसे की 0.1 सेंट से 2 डॉलर as reward दी जाएगी. आप की दी हुई राय सम्बंदित company तक जाएगी ताकि वो अपने product में सुधर ला सके. यह सेवा Google से है जिस पर आप आसानी से भरोसा कर सकते हैं और यहां तक कि आंखें बंद करके भी भरोसा कर सकते है

2. Rozdhan

जैसा की ऐप का नाम स्वयं के लिए बोलता है rozdhan यानि रोज़ पैसा. ये app users को daily app use पर पैसा देता है . ये app आपको विभिन्न प्रकार से पैसे कमाने के तरीके देता है उदाहरण के लिए, आप ऐप पर register करके, friends and known को app पर invite करके, ऐप से समाचार आर्टिकल को friends के साथ शेयर करके , गेम खेल कर , सुझाए गए साइटों पर जाकर या app पर daily चेक इन करके पैसा कमा सकते हो

Rozdhan app पर जब आप signup करेगे तो आपको 25 रूपए मिलेगे और जब आप इस app पर invite code डालेगे तो आपको 25 रूपए और मिलेगे. इसके बाद आप app से ऊपर बताये गये तरीके से रोज़ app को इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हो

एक बार जब आपके rozdhan वॉलेट में 200 रुपये हो जाये तो आप इन 200 रूपए को पेटीएम बैलेंस के रूप में भुगतान करवा सकते हो । तो आप क्या सोच रहे है आपने mobile पर इस उपयोगी ऐप को install करे और daily कमाई करना शुरू करें, अपने दोस्तों के साथ भी ऐप साझा करें और उन्हें rozdhan से पैसा कमाने का तरीका बताये. कुल मिलकर rozdhan एक बेस्ट money making apps for paytm money है

इसको भी पढ़े :

3. Taskbucks

taskbucks एक online survey and tasking app है और यह app भारत और asia को ध्यान में रख कर बनायीं गयी है. ये app swagbucks की तरह की app है जहा swagbucks app america में पोपुलर है taskbucks India और एशियाई कन्ट्रीज में पोपुलर है और यही को धयान में रख कर बनायीं गयी है

ये app कुछ हद तक swagbucks की तरह ही काम करती है यह app one of best app to make money android hai. इसको इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है आपको बस online survey पूरे करने है

बदले में, आपको आपके paytm खाते में पैसे दिये जाते है जिसका उपयोग आप ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर प्रीपेड मोबाइल के रिचार्ज तक किसी भी काम के लिए कर सकते है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े :

4. Cashpirate

CashPirate आसानी से पैसा कमाने के लिए सबसे अच्छा online money making app है। इस app से आप पैसे कमाने के लिए इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं, इस app के ज़रिये आप free products try कर सकते है , वीडियो देख सकते हैं और अपने दोस्तों को refer करके referral इनकम कमा सकते है

साथ ही आप free games खेल कर , surveys complete करके, free app download करके भी कमाई कर सकते है

आपको अपने referral की कमाई का भी 10% मिल जाता है और अपने referral के referral की कमाई का 5%.

इस app में कमाई के लिए coins शब्द का इस्तेमाल होता है और जब आप के minimum 2500 coins हो जाते है , तो आप अपने pay pal account में अपनी कमाई आसानी से निकाल सकते हैं।

यहाँ 1000 coins की कीमत 1$ होती है 2500 coins 2.5$ होते है

इस app की रेटिंग google app store में काफी हाई है और बहुत से user इस app से संतुष्ट है

5. U Speak We Pay

आपको Google play store में U speak we pay नाम से एक और एंड्रॉइड मोबाइल एप्लिकेशन मिल जायेगा

इस app के ज़रिये आप बोल के पैसे कम सकते है . आप सोच रहे होगे बोल के कैसे पैसा कमा सकते है. यह मोबाइल ऐप अपने users को बोलने का पैसे देती है। जैसा की नाम से पता लग रहा है “U speak we pay”

इस app के 3 लाख से भी ज्यादा users है और लगातार grow हो रहे है यह एंड्रॉइड ऐप बाजार पर उपलब्ध अन्य मोबाइल एप्लिकेशन से थोड़ा अलग है क्युकी इस app में बोलने के लिए पैसे मिलते है

इस app से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले, Google Play store से app को download करना होगा और अपने फोन पर इसको install करना होगा. उसके बाद आपको अपनी पसंदीदा भाषा भाषा चुननी होगी और रिकॉर्ड बटन पर click करना होगा. इसके बाद ऐप कुछ message publish करेगी आपकी स्क्रीन पर और आपको स्क्रीन पर दिखाई देने वाले message को पड़ना होगा . हर बार ऐसा करने पर आपके खाते में पैसे जुड़ने शुरू हो जायेगे

जब आपके खाते में कम से कम 25 रूपए हो जाये तो आप यह पैसा paytm पर withdraw कर पायेगे. इसके साथ ही आप अपने दोस्तों के साथ भी ये app शेयर कर के पैसा कमा सकते है

ये एक काफी आसान तरीका है पैसा कमाने का बस आपको धयान ये रखना है आप जिस भी भाषा में बोले आपका उचारण सही हो ऐसा करने से आपकी कमाई पर असर होगा

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े :

6. 99 Games

अगर आप को games खेलने का शौक है और आप games khel कर पैसा कमाना चाहते है तो 99Games आपके लिए ही है. ये स्मार्टफोन ऐप असल में अपने खाली समय का उपयोग करके कुछ पॉकेट मनी बनाने के लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प है

99 Games India में एक बहुत ही फेमस app है जिस ने कई फेमस games दिए है जैसे धूम-3 ये पिछले कई सालो से मार्किट में है ये app कोई fraud नहीं और वास्तव में games khelne par paisa देता है. ये app पिछले 10 सालो से मार्किट में है

इस app से पैसा कमाने के लिए सब से पहले तो ये ऐप डाउनलोड कर install करे

उसके बाद इस app पर registration करे और अपना पेटीएम मोबाइल नंबर और रेफरल नंबर डाले । company OTP द्वारा आपका phone number verify करेगी. जिसके बाद अपने पैन और आधार कार्ड नंबर को जमा करके केवाईसी पूरी करे. और बस आप पैसा कमाने के लिए तैयार है अपने खाते से किसी भी उपलब्ध गेम को खेलना शुरू करें और गेम जीतकर पैसे कमाना शुरू करें। जब आप का minimum balance Rs.5 तक पहुँच जाये तो आप withdraw request कर सकते है request के बाद 24 घंटे के अंदर आपको payment आपके बैंक अकाउंट में मिल जायेगा

7. mCent

लगभग सभी के पास एक स्मार्टफोन होता है. और सभी लोग browser पर website खोलते है अगर आप browser se paisa kamana chahate hai तो ये app आपके लिए है

असल में यहाँ आप को सीधे cash तो नहीं मिलेगा पर आपको phone दुबारा recharge नहीं करवाना पड़ेगा ऐसे में ये app mcent आपके पैसे बचा सकता है

इस app को use करने के बाद आपको मोबाइल डेटा पैक रिचार्ज करवाने के बारे में चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्युकी mcent अपने user को free data पैक provide करवाता है

India में ये सभी phone networks के साथ काम करता है. जब आप इंटरनेट पर mcent के द्वारा कुछ ब्राउज़ करते हैं, जैसे की समाचार पड़ना , फिल्में और वीडियो देखना , फेसबुक चेक करना आदि के लिए mCent ऐप आपको हर बार reward करेगा.

mcent से data pack कमाने के लिए सबसे पहले mcent ऐप को डाउनलोड करें और अपने स्मार्टफ़ोन पर इंस्टॉल करें। Google Chrome का उपयोग करने के बजाय, आपको हर बार mcent का इस्तेमाल करना है जिससे की आपको reward मिलता रहे

ऐसे में जितना आप पॉइंट कमा पाते है उनका इस्तेमाल मोबाइल डेटा पैक रिचार्ज कार्ड खरीदने में कर सकते है

ये mcent भी दुसरे browser की तरह ही है जबकि दुसरे browser से आपको data pack free नहीं मिलता पर यहाँ आप data pack free में पा सकते है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े

8. Moocash

Moocash एक और online money making app है जो आपको एक्टिविटी को पूरा करने जैसे गेम खेलने, मुफ्त ऐप try करने और video देखने जैसी गतिविधियों पर पैसा कमाने का अवसर प्रदान करता है इस app को इस्तेमाल करके आप bitcoin, phone recharge, cash, gift card आदि जीत सकते है.

इस app से आप मनोरंजन के साथ पैसे भी कमा सकते है. जैसे की आप video देख कर भी पैसा कमा सकते है. क्यों है न कमाल की बात

इस app से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले इस ऐप को डाउनलोड करें, इंस्टॉल करें और रजिस्टर करें। इस ऐप से आपको कई तरह के रिवार्ड मिलेंगे। बस आपको कुछ games खेलने है video देखनी है और कुछ मुफ्त apps को download करना है. इस app से आपको जो reward मिलेगे उनमें से कुछ हैं:

cash,Bitcoin, free shopping gift cards from amazon and flipkart साथ ही आप phone free recharge भी पा सकते है

जैसे ही आपके कम से कम 3000 coins हो जाते है आप withdraw request कर सकते है. withdraw के लिए आपके pass PayPal, Skrill या Payoneer का अकाउंट होना चाहिए. अगर आपके पास ये तीनो अकाउंट ही नहीं है तो आप amazon या flipkart का gift कार्ड का भी अनुरोध कर सकते है

9. Squadrun

अगर आप फिटनेस के साथ कुछ पैसा भी कमाना चाहते है तो ये आप आपके लिए ही है. आज कल fitness apps bahut hai google play store पर. पर सभी fitness app आपको paisa कमाने का मौका नहीं देती

लेकिन क्या आप जानते हैं की squadrun के साथ आप अपने स्वास्थ्य और फिटनेस को बनाए रखने के साथ कुछ पैसे भी कमा सकते है ये app android और ios दोनों के लिए ही मौजूद है

इस app से पैसे कमाने के लिए आपको fitness चैलेंज accept करना होगा जो सामान्य सा होगा या कहा सकते है achievable होगा. अगर आप इस लक्ष को प्राप्त करने में सफल हो जाते है तो आपको reward मिलेगा

पर यदि आप अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने में असफल रहे तो आपको उन अन्य user के लिए भुगतान करना होगा जो अपना लक्ष्य प्राप्त कर लेते है

10. Swagbucks

swagbucks एक काफी पोपुलर app है ग्लोबली और ये एक गिफ्ट कार्ड पाने के लिए सबसे अच्छा app है ये one of बेस्ट online money making app है. इस app के माध्यम से आप online shopping cash back, survey answer करके पैसे कम सकते है

swagbucks amazon gift card earn करने की सबसे बड़ी app & website है

न सिर्फ अमेज़न आप Walmart और flipkart के भी cash back and gift card earn कर सकते हो

swagbucks america में ज्यादा पोपुलर है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े

11. Champ cash

Champcash एक बहुत ही बढ़िया money making app है इस app के ज़रिये आप छोटे कार्यों को पूरा करके पैसे कम सकते है । इसके साथ ही Champcash एक रेफरल प्रोग्राम भी चलाता है ( Champcash referal programe ) जिससे आप अपने दोस्तों और जानने वालो को app download करवा कर referal income कर सकते है

प्रत्येक सफल referal download पर Champcash आपको पैसे का भुगतान करता है

ये तो बात हो गयी referal इनकम की अब बात करते है की Champcash का इस्तेमाल करके पैसे कैसे कमाए

एक बार जब आप ऐप इंस्टॉल कर लेते हैं और अकाउंट रजिस्टर्ड करते है , तो आपको उसके बाद समय समय पर ऐप इंस्टॉल करने और वीडियो डाउनलोड करने के ऑफर मिलेगे बस आपको उन्ही apps और video को download and install करने के लिए भुगतान किया जाता रहेगा

conclusion

तो दोस्तों ये best apps for making money online थी और इन apps को आप play store पर आसानी से खोज सकते है अगर आपको ऐसी ही किसी app के बारे में पता हो तो हमसे comment section में जरुर शेयर करे

और हा कोई भी app अगर आपसे कमाई करवाने से पूर्व पैसा की मांग कर रही हो तो उससे दूर ही रहे . हमारी उपर बताई गयी कोई भी app ऐसा नहीं करती. यानि आपको शुरवात करने के लिए कोई भी पैसा देने की ज़रूरत नहीं है ये सभी free money making apps है

और दोस्तों अगर आप चाहे तो हमारा youtube channel भी subscribe कर सकते है

Spread the love

Leave a Comment