NCB का full form क्या है
इस article में ncb full form के बारे में जानेंगे इसके अलावा आपको ये भी बतायेंगे की NCB kya hai और NCB क्या काम करता है इसके अलावा ncb full form in Hindi के बारे में भी बतायेंगे
NCB full form in Hindi & English
NCB full form in Hindi- मादक द्रव्य नियंत्रण विभाग
NCB full form in English- Narcotics Control Bureau
NCB क्या है
NCB एक सरकारी ख़ुफ़िया agency है जिसका उद्देश्य मादक व illegal banned किये हुए सामान की तस्करी को रोकना है. Narcotics Control Bureau का गठन भारत सरकार के द्वारा मार्च 1986 को किया था. ये agency government of India और ministry of home affairs के अंडर काम करती है
Narcotics Control Bureau का काम हर तरह की drugs और दूसरे नशीले पदार्थ की तस्करी को रोकना है
इस agency का headquarter New Delhi में है इस विभाग के लिए officers की भर्ती सीधे तो की ही जाती है साथ ही साथ Indian revenue services और Indianpolice services के staff को भी यहाँ recruit किया जाता है
Narcotics Control Bureau ड्रग्स और दूसरे नशीले पदार्थ की तस्करी रोकने के लिए कई विभागों के साथ मिलकर काम करती है. कुछ विभाग जिन के साथ मिलकर Narcotics Control Bureau काम करती है वो विभाग है central bureau of investigation, central excise या GST, police department और इसके अलावा जितनी भी intelligence और law enforcement के लिए सरकारी agency है. चाहे वो state level पर हो या central level पर . Narcotics Control Bureau सभी के साथ मिल कर cooperation में काम करती है
ये post भी पढ़े:
India में bitcoin कैसे ख़रीदे | How to Buy Bitcoin In India in hindi
(Narcotics Control Bureau roles & functions in Hindi ) NCB के कार्य
- ख़ुफ़िया जानकारी को इक्कठा करना और उस जानकारी को सही विभाग तक पहुँचना
- सभी इंटरनेशनल anti drug व law law enforcement agency के साथ सम्बन्ध स्थापित करना जैसे इंटरपोल, INCB आदि
- ड्रग्स और दुसरे नशीले पदार्थ की तस्करी को रोकना
- इसके अलावा और भी काम होते है जो ड्रग्स और दुसरे नशीले पदार्थ की तस्करी को रोकने में मदद करते हो वो सभी Narcotics Control Bureau करती है
Popular actor सुशांत सिंह राजपूत की suicide की तफतीश के दोरान Bollywood से drug के तार जुड़े थे तब Narcotics Control Bureau ने ही बहुत से Bollywood सितारों से पुछ ताज की थी
वैसे आपको बता दे NCB सिर्फ Narcotics Control Bureau के लिए ही इस्तेमाल नहीं होता. NCB का और भी short form होता है जैसे NCB insurance sector, medical sector में, banking sector में भी इस्तेमाल किया जाता है. तो चलिए जान लेते है अन्य जगह NCB ka full form, full form of NCB क्या होती है
ये पोस्ट भी पढ़े:
- MNC क्या है MNC Full Form in Hindi
- इंडिया की फुल फॉर्म | India Ki Full Form Kya Hai
- बहुत इस्तेमाल किये जाने वाले OK Ka Full Form
- OTP क्या होता है Full Form of OTP
- NABARD Full Form व राष्ट्र के विकास में NABARD की महत्वपूर्ण भूमिका
- NCR Full Form Kya Hai और NCR Cities
- Bye Full Form क्या होती है और Bye Kya Hai
- Banking का नया दौर ATM Kya Hai ATM Full Form In Hindi के साथ
- CCTV full Form CCTV Camera kya hai तथा इसका महत्व
- RIP Full Form Social Media पर use होने वाला RIP Kya Hai?
what is the full form of NCB in other sectors?
- Full form of NCB in insurance – no claim bonus
- NCB full form in medical – Needle core biopsy
- NCB full form in bank – National Central Bank
Official twitter Account of Narcotics Control Bureau
https://twitter.com/narcoticsbureau
Narcotics Control Bureau website
NCB देश में ड्रग्स और दूसरे नशीले पदार्थ की तस्करी को रोकने में अहम भूमिका निभाता है इस विभाग को बनाया ही इसी उदेश्य की पूर्ति के लिए है. ड्रग्स और दूसरे नशीले पदार्थ किसी भी देश के लिए बहुत हानिकारक हो सकते है ये देश में अपराध की संख्या को तो बढ़ाते ही है साथ ही देश के युवा को और देश को खोखला कर देते है. तो ऐसे में किसी भी देश में Narcotics Control Bureau जैसे संस्थान की आवश्यकता बहुत ही अधिक हो जाती है.
आप भी अगर आपके पास कोई ड्रग्स और दूसरे नशीले पदार्थ की तस्करी से सम्बंदित कोई सूचना हो तो Narcotics Control Bureau विभाग के साथ शेयर कर सकते है और देश सेवा में अहम भूमिका निभा सकते है. इसके लिए हमने आपके साथ ऊपर Narcotics Control Bureau website और Official twitter Account of Narcotics Control Bureau का detail शेयर किया है