NCB क्या है NCB full form in Hindi

NCB का full form क्या है

telegram

इस article में ncb full form के बारे में जानेंगे इसके अलावा आपको ये भी बतायेंगे की NCB kya hai और NCB क्या काम करता है इसके अलावा ncb full form in Hindi के बारे में भी बतायेंगे

NCB full form in Hindi & English

NCB full form in Hindi- मादक द्रव्य नियंत्रण विभाग

NCB full form in English- Narcotics Control Bureau

NCB क्या है

NCB एक सरकारी ख़ुफ़िया agency है जिसका उद्देश्य मादक व illegal banned किये हुए सामान की तस्करी को रोकना है. Narcotics Control Bureau का गठन भारत सरकार के द्वारा मार्च 1986 को किया था. ये agency government of India और ministry of home affairs के अंडर काम करती है

Narcotics Control Bureau का काम हर तरह की drugs और दूसरे नशीले पदार्थ की तस्करी को रोकना है

इस agency का headquarter New Delhi में है इस विभाग के लिए officers की भर्ती सीधे तो की ही जाती है साथ ही साथ Indian revenue services और Indianpolice services के staff को भी यहाँ recruit किया जाता है

Narcotics Control Bureau ड्रग्स और दूसरे नशीले पदार्थ की तस्करी रोकने के लिए कई विभागों के साथ मिलकर काम करती है. कुछ विभाग जिन के साथ मिलकर Narcotics Control Bureau काम करती है वो विभाग है central bureau of investigation, central excise या GST, police department और इसके अलावा जितनी भी intelligence और law enforcement के लिए सरकारी agency है. चाहे वो state level पर हो या central level पर . Narcotics Control Bureau सभी के साथ मिल कर cooperation में काम करती है

NBC की स्थापना कब हुई | NCB history hindi | NCB का इतिहास

Narcotics control bureau जो है वो एक intelligence और central law enforcement agency है जिसको की ministry of home affairs के अन्दर स्थापित किया गया है.

इसका निर्माण भारत में नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थों पर लगाम लगाने के लिए किया गया था

इस संगठन में Indian revenue services, Indian police services और paramilitary services से आये अधिकारियों को नियुक्त किया जाता है

narcotics control bureau की स्थापना 1986 में की गयी थी. narcotics control bureau का headquarter new Delhi में है. इसके अलावा इसके zonal office या कार्यालय कई प्रमुख राज्य और राज्यों की राजधानियों में है

NCB के ऑफिस आपको को Mumbai, Indore, Kolkata, Lucknow, jodhpur, Chandigarh, Ahmadabad, Bangalore, और Patna में देखने को मिल जायेंगे.

NCB गृह मंत्रालय के under में काम करता है और गृह मंत्री इस कार्यालय के लिए ज़िमेदार होता है अभी के समय में अमित शाह, जो की गृह मंत्री है. वो NCB के कार्यों को monitor करते है

NCB का क्या काम होता है

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो या स्वापक नियंत्रण ब्युरो का मुख्य कार्य भारत में किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ की तस्करी, उत्पादन और इस्तेमाल को रोकना और ख़त्म करना है. इसके अलावा ये दूसरे सरकारी departments जो की इनकी नशीले पदार्थ की तस्करी, उत्पादन और इस्तेमाल को रोकना में सहयोग कर सकते है उनसे भी coordinate करते है.

कुछ विभाग जिनसे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो coordinate करते है वो है Goods and Services Taxation विभाग (GST office), Central Bureau of Investigation (CBI), state police department, central economic intelligence bureau(CEIB) और ऐसी ही दूसरी भारतीय जाँच एजेंसीयों के साथ मिल कर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कार्य करती है

ये post भी पढ़े:

(Narcotics Control Bureau roles & functions in Hindi ) NCB के कार्य

  • ख़ुफ़िया जानकारी को इक्कठा करना और उस जानकारी को सही विभाग तक पहुँचना
  • सभी इंटरनेशनल anti drug व law law enforcement agency के साथ सम्बन्ध स्थापित करना जैसे इंटरपोल, INCB आदि
  • ड्रग्स और दुसरे नशीले पदार्थ की तस्करी को रोकना
  • इसके अलावा और भी काम होते है जो ड्रग्स और दुसरे नशीले पदार्थ की तस्करी को रोकने में मदद करते हो वो सभी Narcotics Control Bureau करती है

NCB and Bollywood | नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो vs Bollywood

वैसे तो NCB बहुत से छोटे और बड़े ड्रग तस्करों और ड्रग्स लेने वालो को रोज़ ही पकडती है. लेकिन ये सब के बारे में आपको TV news में बहुत देखने को नहीं मिलता. NCB का नाम आम लोगों तक तब पहुँचता है जब वो Bollywood में से किसी को drug consumption करने पर पकडती है. जब कोई famous personality NCB के गिरफ्त में आता है. तब टीवी news में पुरे दिन NCB ही छाया रहता है

NCB और celebrity दोनों का नाम TV news में कई दिन तक बना रहता है. Bollywood का ड्रग्स से पुराना नाता है. और समय-समय पर Bollywood celebrities का नाम drugs case में आता ही रहता है

May 2001 में narcotics control bureau ने Fardeen खान को cocaine सेवन करने के case में गिरफ्तार किया था और उसके बाद समय-समय पर और भी Bollywood celebrity का drugs case में नाम आया जैसे की Sushant singh Rajput, rhea और अभी हाल में ही Sharukh khan के बेटे Aryan khan को NCB ने ड्रग्स सेवन करने के case में गिरफ्तार करके रखा

इसके अलावा NCB ने inquiry के दौरान पाया की और भी बहुत सी celebrity है जिन का नाम कही न कही drug supplier से जुड़ रहा है. और ये लोग drug supplier से drugs को खरीदते है. इसी कारण NCB ने Bollywood से लोगों को पूछताछ के लिए ऑफिस में बुलाया

कुछ celebrity जिनको NCB ने तलब किया वो है Shraddha Kapoor, Deepika Padukone, Arjun Rampal, , Sara Ali Khan, Rakul Preet Singh. इन सब के अलावा और भी Bollywood से बहुत से नाम

Popular actor सुशांत सिंह राजपूत की suicide की तफतीश के दोरान Bollywood से drug के तार जुड़े थे तब Narcotics Control Bureau ने ही बहुत से Bollywood सितारों से पुछ ताज की थी

जिनको NCB ने जवाब तलब किया है

इन सब को NCB ने शक के आधार पर NCB office में तलब किया

What is NDPS Act, 1985 in hindi | NDPS act 1985 क्या है

1985 में बना NDPC act एक कानून है जो की देश में होने वाली drug trafficking से लड़ने में मदद करता है

इस act को 1985 में बनाया गया था और इसको उसके बाद तीन बार amend किया गया है इसको सन 1989,2001 और 2014 में समय के अनुसार amend किया गया है

इस act के अनुसार भारत देश में नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थों का उत्पादन, व्यापार या इस्तेमाल तीनों गैर कानूनी है. और कई भी अगर ये काम करता है तो इस act के अनुसार वो सजा का हकदार है

हलांकि इस act में थोड़ी छूट ये दी गयी है की अगर आप medical और scientific कारणों से नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थों का इस्तेमाल कर रहे है तो proper license और permission के बाद कर सकते है

NCB overview in Hindi

narcotics control bureau जिसको की हम NCB के नाम से भी जानते है. इस संस्थान में 1000 के आसपास कर्मचारी कार्य करते है. narcotics control bureau का motto है “intelligence enforcement coordination. ये संस्थान भारत सरकार के ministry of home affairs के under काम करता है. अभी के समय Satya Narayan Pradhan, IPS इस संस्थान के director है जो की report करते है minister of home affairs को. इसका headquarters new Delhi के R.K Puram में है

वैसे आपको बता दे NCB सिर्फ Narcotics Control Bureau के लिए ही इस्तेमाल नहीं होता. NCB का और भी short form होता है जैसे NCB insurance sector, medical sector में, banking sector में भी इस्तेमाल किया जाता है. तो चलिए जान लेते है अन्य जगह NCB ka full form, full form of NCB क्या होती है

ये पोस्ट भी पढ़े:

what is the full form of NCB in other sectors?

  • Full form of NCB in insurance – no claim bonus
  • NCB full form in medical – Needle core biopsy
  • NCB full form in bank – National Central Bank

Official twitter Account of Narcotics Control Bureau

https://twitter.com/narcoticsbureau

Narcotics Control Bureau website

narcoticsindia.nic.in

NCB देश में ड्रग्स और दूसरे नशीले पदार्थ की तस्करी को रोकने में अहम भूमिका निभाता है इस विभाग को बनाया ही इसी उदेश्य की पूर्ति के लिए है. ड्रग्स और दूसरे नशीले पदार्थ किसी भी देश के लिए बहुत हानिकारक हो सकते है ये देश में अपराध की संख्या को तो बढ़ाते ही है साथ ही देश के युवा को और देश को खोखला कर देते है. तो ऐसे में किसी भी देश में Narcotics Control Bureau जैसे संस्थान की आवश्यकता बहुत ही अधिक हो जाती है.

आप भी अगर आपके पास कोई ड्रग्स और दूसरे नशीले पदार्थ की तस्करी से सम्बंदित कोई सूचना हो तो Narcotics Control Bureau विभाग के साथ शेयर कर सकते है और देश सेवा में अहम भूमिका निभा सकते है. इसके लिए हमने आपके साथ ऊपर Narcotics Control Bureau website और Official twitter Account of Narcotics Control Bureau का detail शेयर किया है

Spread the love

Leave a Comment