NFT kya Hai पूरी जानकारी NFT full form in Hindi

एनएफटी फुल फॉर्म | NFT full form in English

NFT की full form होती है “non fungible token”

NFT full form in Hindi

Hindi में इसका कुछ अलग से नाम नहीं होता Hindi में इसको “नॉन-फंजिबल टोकन” ही कहते है

एन एफ टी क्या है | NFT kya hai | what is NFT in Hindi

NFT को समझने के लिए Fungible और non fungible को समझना जरूरी है नीचे हमने Fungible और non fungible के बारे में detail में बताया है. चलिए जान लेते है की NFT kya hai. अभी हाल के समय में NFT की काफी चर्चा हो रही है

NFT की मदद से आप digital market place में artwork, audio, video या किसी अन्य digital चीज़ को बेच सकते हो. आप यहाँ जब कोई चीज़ बेचते हो तो उसके बदले आपको NFT Marketplace से non fungible token मिलते है जिनको NFT भी कहा जाता है.

NFT internet के युग की digital नीलामी है. अगर आपके पास कोई digital non fungible asset है तो आप उसको NFT market place पर list कर सकते हो

अगर आप NFT पर कुछ sale करते हो तो जब तक वो item resale होती रहेगी तब तक आपको उस चीज़ के resale से होने वाली कमाई का हिस्सा मिलता रहेगा

इसके अलावा आपको NFT certificate भी मिलेगा जो ये सुनिश्चित करेगा की उस चीज़ का copyright हमेशा आपके पास ही रहे

ये पोस्ट भी पढ़े:

फन्जिबल और नॉन फन्जिबल क्या है | what is Fungible and non-fungible in Hindi

  • Fungible

Economics में एक होती है fungible asset, दूसरी होती है non fungible asset. Fungible asset वो होती है जिसका physically एक दूसरे के बदले लेन देन हो सकता हो. जैसे की currency नोट जिनको एक दूसरे के बदले ले और दे सकते है.

Fungible assets का एक जैसा होने और लगना जरूरी है. currency notes के अलावा और भी बहुत सी fungible assets होती है उद्धरण के लिए gold, shares, bonds, commodities.

जैसे same quality के gold को आप equivalent quality & quantity के gold से साथ exchange कर सकते है. यही चीज़ है जो gold को एक Fungible asset बनती है. एक 100 रुपए के नोट को आप दूसरे 100 रुपए के नोट के साथ exchange कर सकते हो बेझिझक हो कर. तो ऐसे में currency नोट भी fungible asset हुआ. सभी fungible asset में ये feature common होता है

  • Non-Fungible

non fungible बिलकुल fungible के विपरीत है यानी दो अलग चीज़ें जैसे की दो अलग cars. उद्धरण के लिए जैसे की एक व्यक्ति ने दूसरे से उसकी car उधार ली कुछ समय के लिए, तो कुछ समय बाद वो व्यक्ति वापस वो ही car करेगा.

वो person उस car के बदले कोई और car वापस नहीं कर सकता. ऐसे में car एक Non Fungible asset है. एक Non Fungible asset जो होती है. उसकी किसी भी unit की unique quality होती है जिसकी की वजह से उसको similar categories और same item होते हुए भी interchange नहीं किया जा सकता. Uniqueness ही उसको non fungible बनती है

एनएफटी क्यू चर्चा में है | why NFT is popular in Hindi

अभी कुछ समय पहले NFT marketplace पर बहुत सी ऐसी deals हुई है जिसने सभी का ध्यान NFT की तरफ खींचा है. NFT marketplace पर कुछ artwork और दूसरी चीजों ने बहुत high amount raise किया है. जिसकी वजह से NFT चर्चा का विषय बना हुआ है

  • Beeple

का एक digital artwork जो की collage है 5000 images का, जिसने NFT market place पर 69.3 million dollars raise किये है

  • Cryptopunk

ये एक 24×24 pixel, 8-bit का digital Avtar image है जो NFT पर काफी popular है और अब तक $250 million dollar raise कर चूका है

  • The Merge

The merge जो है वो डिजिटल आर्टिस्ट pak के द्वारा बनायीं गयी art है. PAK जो है वो NFT स्पेस में काफी popular artist है. इनके द्वारा बनायीं गयी थे merge जो है अभी तक $९2 million dollar से भी ज्यादा raise कर चुकी है. ये अभी तक की सबसे ज्यादा money raise करने वाली NFT artwork बन चुकी है

  • The First 5000 days

The First 5000 days नाम की डिजिटल art जो है वो digital art auction में 69-million-dollar में सेल हुई. ये art work beeple के द्वारा बनाया गया है

NFT पर ऐसे और भी बहुत से non- Fungible assets है जो लोगों को NFT पर पैसा बना कर दे रहे है. और बहुत से artwork NFT पर बहुत ऊँचे दामों पर बिक रहे है

भारत में Amitabh bachan और सलमान khan जैसी celebrity NFT marketplace पर अपने copyrighted content को sale करने के अपने फासले को ले कर चर्चा में है

आज के समय में खिलाडी से लेकर Bollywood तक सभी अपने NFT launch कर रहे है जिसकी वजह से NFT marketplace भारत में भी चर्चा में है

एनएफटी कैसे काम करती है | how does NFT works in Hindi

NFT blockchain पर based है आमतौर पर NFT Ethereum blockchain पर काम करती है हलांकि कुछ दूसरी blockchain भी इसको support करती है

NFT marketplace पर आप digital artwork, video, GIF, music, digital avatar और दूसरे collectibles को sale कर सकते हो

अभी हाल में twitter के founder jack Dorsey ने तो NFT पर अपना tweet ही बेच दिया

NFT पर सब कुछ digital ही बिकता है

NFT vs cryptocurrency in Hindi | NFT cryptocurrency से कैसे अलग है

NFT और cryptocurrency में एक similarity है वो ये की ये दोनों ही blockchain पर based है बस यही एक similarity है इन दोनों के बीच

बाकी cryptocurrency जो है वो एक Fungible asset है. यानी दो bitcoin को अगर मिलाया जाये तो दोनों same ही होगे और दोनों को बिना किसी आपति के आपस में बदला जा सकता है क्यु की दोनों की value और quantity same ही होगी

लेकिन NFT के case में ऐसा नहीं है. हर NFT में आपको एक digital signature देखने को मिलेगा जो एक NFT को दूसरे NFT से अलग करता है और एक NFT को दूसरे NFT के unequal करता है. हर NFT unique होती है

Popular NFT Marketplaces

  • Opensea.io
  • Rarible
  • Axie market place
  • Foundation
  • Superare

एनएफटी की विशेषताए | NFT features in Hindi | NFT interesting features in Hindi

  • हर NFT digitally unique होता है कोई भी दो NFT same नहीं होते
  • हर NFT का एक owner होता है जिसका record public होता है कोई भी चाहे तो उसको verify कर सकता है
  • NFT के ज़रिये कोई भी content creator अपने content को कही से भी बेच सकता है बस उसके पास internet का access होना चाहिए. NFT content creator को global market provide करता है
  • आप अपनी NFT digital asset को as a collateral इस्तेमाल कर सकते है loan लेने के लिए
  • NFT जो है वो real world की items जैसे की real estate या artwork आदि को represent कर सकता है. ऐसा कर के इन चीजों को सेल और purchase करना और भी आसान बनाया जा सकता है

एनएफटी के फायदे | advantages of NFT

  • NFT की scarcity NFT में value add करती है.
  • NFT को आप smaller units में divide नहीं कर सकते. अगर आपको कोई चीज़ NFT marketplace से खरीदनी है तो उसके लिए आपको उसकी पूरी payment करनी होगी तभी आप उसको खरीद पायेंगे
  • NFT को आप easily transfer कर सकते है
  • NFT को आप resell भी कर सकते है कुछ लोग ऐसा करके अच्छा पैसा कमा रहे है
  • NFT के कारण पैसे कमाने का एक नया तरीका पैदा हुआ है जिसके जरिये digital asset owner online पैसा कमा सकते है

NFT के नुकसान | disadvantages of NFT in Hindi

हर चीज़ के pros होते है तो उसके cons भी जरूर मिलेंगे ऐसे ही NFT के भी कुछ cons है तो चलिए जान लेते है NFT के disadvantages

  • अभी NFT market बहुत ही speculative है फिलहाल NFT का price अटकलबाजी पर आधारित है और कोई भी NFT में निवेश long run में क्या return देगा नहीं जानता ऐसे में ये निवेश थोडा risky हो जाता है
  • NFT को hack कर चोरी किया जा सकता है हलांकि ऐसा आम नहीं होता पर संभव है
  • NFT accounts को create करने और फिर transactions करने से बहुत अधिक बिजली की खपत होती है, बिलकुल जैसे blockchain transactions के लेनदेन में होता है ऐसे में बढता NFT बाजार पर्यावरण को कुछ नुकसान पहुंचा सकता है

एनएफटी को कैसे खरीद सकते है | how can you buy NFT in Hindi

ज़्यादातर NFT जो है वो ether cryptocurrency दे कर खरीदी जा सकती है. तो ऐसे में अगर आप NFT को खरीदना चाहते है तो इसके लिए आपके digital wallet में ether का होना अनिवार्य है. इसके बाद आप किसी भी NFT marketplace जैस opensea पर जा कर NFT को खरीद सकते है

एनएफटी का इस्तेमाल क्यू किया जाता है | what are NFT used for in Hindi

NFT और blockchain technology artist और content creators को अपनी art को monetize करने का एक बेहतरीन अवसर प्रदान करती है. NFT के आने के बाद artists की gallery और auction houses पर निर्भरता कम हो गयी है. अब वो NFT की मदद से direct तो customer art को सेल कर सकते है. इसके अलावा NFT regular royalty भी दिलवाती है. जब भी उनकी art resold होगी artist बदले में उसका कुछ हिस्सा पा सकते है

किन चीजों का एनएफटी बनाया जा सकता है | Things you can made into NFT Hindi

NFT जो है digital content का बनाया जा सकता है ऐसा digital content जो unique property लिए हुए होता है. Digital content जैसे की photograph, memes, art, music, gif, video clip, tweets, games

तो दोस्तों आशा करते है की NFT full form kya hai आप जान गए होगे इसके अलावा हमने आपको NFT से जुडी अन्य बाते भी बताई जैसे की NFT kya hai और इसके क्या फायदे है और ये कैसे काम करता है

अगर आपके मन में NFT को लेकर कोई सवाल है तो आप हमसे वो comment section में पूछ सकते है

Spread the love

1 thought on “NFT kya Hai पूरी जानकारी NFT full form in Hindi”

Leave a Comment