Refresh rate kya hai | रिफ्रेश रेट के बारे में पूरी जानकारी

Refresh rate kya hai | what is refresh rate in Hindi

telegram

आज के समय में चाहे mobile हो या monitor refresh rate एक प्रमुख feature माना जाता है. Refresh rate आपको कुछ इस तरह से देखने को मिलेंगे जैसे ९० HZ, 120HZ, 144HZ, 240HZ, 360 HZ

High end gaming monitor और mobiles में आपको high refresh rate ही मिलेगा

क्यु की ये better gaming experience के लिए एक महत्वपूर्ण feature है

Higher refresh rate में जो screen होती है वो display को frequently update करती है

Refresh rate को hertz (HZ) में measure किया जाता है.

“ एक image को screen के ऊपर एक second में कितनी बार update या refresh किया जा सकता है यही refresh rate दर्शाता है”

अगर किसी monitor, TV या mobile का refresh rate अच्छा है तो वो display device motion को बेहतर तरीके से handle कर सकती है

Action movies और video games के अंदर आपको high motion objects देखने को मिलेंगे.

ऐसी जगह पर high refresh rate वाली display काफी अच्छे से video को display कर पाती है

high refresh rate वाले display device पर आप gaming व high action videos को better experience कर पायेंगे

अगर कोई device 60HZ का है तो वो image को एक second में 60 times refresh या update कर सकता है. वही 240 HZ वाला display device एक second में screen को 240 बार refresh या update कर सकता है

ये पोस्ट भी पढ़े:

Refresh rate vs frame rate in Hindi

जैसे की हमने आपको ऊपर बताया की refresh rate बताता है की आपकी display device screen को कितने frames per second में दिखाने में सक्षम है

जबकि frame rate जो होता है वो video की shoot quality से related होता है यानी की shoot करते समय video कितने frames per second shoot हुआ है

कोई भी video हो film हो वो सभी still images के ही बने होते है ये images इतनी जल्दी move होती है की देखने वाले को motion में दिखती है. और देखने वाला इनको still की बजाये moving देख पाता है

एक video में जितने ज्यादा per second frame rate होगे वो आपको उतनी smooth दिखेगी

अगर per second frames बेहद कम होगे तो आप video में images को देख पायेंगे

Basic से basic quality का video भी 30 frames per second पर shoot किया होता है और वही बात करें Bollywood फिल्मों की तो वो कम से कम 24 frame per second पर shoot की होती है

Response time in hindi | रेस्पोंसे टाइम क्या है

Display device में refresh rate के अलावा और भी features important होते है. ऐसा ही एक feature है Response time . एक display screen जैसे TV या mobile में एक pixel कितना time लेता है अपना colour change करने में उसको response time कहते है.

अगर कोई display device ज़्यादा समय लेती है pixel का colour change करने में तो ऐसे में आपको उस device में आपको motion blur देखने को मिल सकता है. क्यु की उसको image को process करने में समय लग रहा है

वही अगर response time कम है तो आपका display device जो है वो sharp video show करेगा

वैसे आमतौर पर TV वगर लेते समय आपको 30Milli Second से कम response time वाला television ही लेना चाहिए. वही अगर आप special needs के लिए television ले रहे है जैसे की gaming तो ऐसे में 10 milli seconds से कम response time वाला television के लिए जा सकते है

रिफ्रेश रेट कितना होना चाहिए | what is good refresh rate in Hindi

अगर बात करें television की तो आपको वह 60HZ से 144HZ refresh rate देखने को मिलेगा.

Most of budget television में आपको 60HZ refresh rate ही देखने को मिलेगा लेकिन वही अगर आप premium television model की तरफ जायेंगे तो आपको 120HZ या 144HZ refresh rate देखने को मिल जायेगा

Premium television model जो है वो high quality motion को अच्छे से handle कर सकते है

इसके अलावा computer monitors में आपको 360HZ तक का refresh rate देखने को मिल जायेगा

हलांकि high refresh rate आपको सिर्फ gaming monitors में ही देखने को मिलेगा लेकिन वो काफी premium range/high rate में ही मिलते है

हाई रिफ्रेश रेट का क्या फायदा है | advantages of high refresh rate in Hindi

अगर आप high motion films देखते है या gaming करते है तो ऐसे में good experience के लिए अगर आप high refresh rate का display screen ख़रीदे तो ये आपके experience को बढ़ा देगा

PUBG, counter-strike जैसे game अगर आप खेलते है तो high refresh rate बहुत जरूरी हो जाता है

इसके ऐसा होने आप fast action को जल्दी ट्रैक कर पते है. Game में latest क्या हुआ है वो जल्दी से आपकी device पर update हो जाता है

अगर आप monitor पर games वगरह नहीं खेल ते तो 60HZ से ज्यादा monitor के लिए पैसे देना समझदारी नहीं है. वैसे आपको बता दे की high refresh rate वाले monitor expensive होते है

Touch response rate

इस के अलावा आपको touch response rate या touch sample rate नाम का feature भी display device में देखने को मिलेगा. क्युकी इसको भी hertz (HZ) में नापा जाता है. तो आप इसको response rate से confuse हो सकते हो. ये feature आपको touch device में देखने को मिलेगा

Touch response rate का नंबर ये बताता है की आपकी device की touchscreen जो है कितनी बार आपके screen touch को scan करती है. Touch response rate जितना ज्यादा होगा आपकी device की touch screen उतनी ज्यादा आपके screen touch के प्रति sensitive होगी

Touch response rate को touch sampling rate के नाम से भी जानते है

अगर आपके device का touch sampling rate 60Hz है तो वो एक second में 60 बार user के touch input के लिए check करेगी

आशा करते है refresh rate kya है आप ये जान गए होगे अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमसे उसे comment section में पूछ सकते है

Spread the love

1 thought on “Refresh rate kya hai | रिफ्रेश रेट के बारे में पूरी जानकारी”

Leave a Comment