Storage device kya hai | स्टोरेज डिवाइस क्या है

Storage device kya hai | स्टोरेज डिवाइस क्या है

telegram

Storage device एक ऐसे hardware device है जिसका इस्तेमाल digitally files, video, photo या other media को store करने के लिए किया जाता है. एक storage device का इस्तेमाल आप storage के अलावा data porting या data extraction के लिए भी कर सकते है

Storage device में आप किसी भी अपनी need के हिसाब से data को store कर सकते है

किसी भी device जैसे mobile, computer, camera etc का एक प्रमुख अंग होता storage device.

Storage device के बिना किसी computing device की परिकल्पना करना भी संभव नहीं है.

किसी भी computing device का main डाटा storage device में ही store किया होता है

किसी भी computing device में main Storage डाटा के अलावा booting के लिए महत्वपूर्ण data को store किया जाता है. बूटिंग के लिए necessary डाटा को read only memory या ROM में store किया जाता है

ROM में भी hardware के firmware को ही store किया जाता है जो बहुत ही कम डाटा होता है बाकी किसी भी device का 99% से अधिक डाटा storage device पर ही store होता है

वैसे आपको बता दे की storage device बहुत तरह की आती है लेकिन आम व्यक्ति जिसे technology की बहुत अधिक जानकारी नहीं है वो मुख्यता memory card, solid state device, hard disk या pen drive को storage device के रूप में ही जानता है

लेकिन आपको बता दे की कंप्यूटर रैम ये भी memory device होती है जो लगभग सभी computing device में पाई जाती है. हलांकि ये temporary memory device है और सिर्फ temporary memory को store करने के लिए इस्तेमाल में लायी जाती है

Device restart होने पर इन में से डाटा delete होने की संभावना रहती है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े:

Types of storage devices in computer Hindi | कंप्यूटर स्टोरेज डिवाइस के प्रकार

Storage device किसी computer का महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसके बिना computer boot तक नहीं हो सकता. Computing device से दो तरह की storage device जुडी होती है. Computing device से जुडी Storage device मुख्यता दो तरह के होती है.

  • Primary storage device

Primary storage device डाटा को temporarily store करने के लिए होती है और ये computer के अन्दुरुनी भाग में आती है ये बेहद छोटी होती है और fast accessible होती है. Primary storage में ज़्यादातर read only memory और cache memory आती है

  • Secondary storage device

Secondary storage device आपको ज़्यादातर computing devices में दिखने को मिलेगी.

Secondary device large size की होती है. जिसमें मुख्यता सभी डाटा को store किया जाता है जैसे की operating system, software’s इसके अलावा users भी आमतौर पर अपना डाटा secondary storage device में store करते है

Secondary storage device internal व external दोनों तरह की होती है. Secondary storage device जो होती है उसमें optical disk, hard drive, memory card, pen drive, solid state drive आदि आते है

Storage device और भी कई type की होती है तो चलिए जान लेते है all type of storage devices in Hindi में

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े:

स्टोरेज डिवाइस के प्रकार | All types of storage devices in Hindi

1. Magnetic storage device type Hindi

  • Hard disk

Hard disk में डाटा magnetic storage का इस्तेमाल कर के store किया जाता है ये एक non-volatile storage device होती है. जिसमें की आप जितनी चाहे बार डाटा को store और delete कर सकते है. आज के समय सभी computer या laptop device में आपको HDD या hard disk device देखने को मिल जाएगी. सभी hard disk में data जो होता है उसको electromagnetically store किया जाता है

  • Floppy disk

वैसे तो floppy disk को आज के समय में कोई भी नहीं इस्तेमाल करता और ये एक outdated technology हो चुकी है लेकिन फिर भी ये एक magnetic storage device है तो हम इसको कवर कर रहे है.

प्लास्टिक से बनी floppy disk में बेहद कम डाटा को store कर सकते थे. ये एक external storage device थी जिसको की आज के समय में USB drive ने replace कर दिया है. और आज के समय में floppy disk को कोई भी इस्तेमाल नहीं करता है

  • Cassette tape

ये भी एक outdated technology है जिसका आज के समय में कोई भी इस्तेमाल नहीं करता है. यहाँ भी magnet का इस्तेमाल कर के डाटा को store किया जाता था. पहले के समय में जो music cassette आती थी जिसमें एक काले colour की रील होती थी. वो reel magnetic होती थी जिसमें की music songs को store किया जाता था

  • Magnetic card

ATM card, credit card, होटल card और identity cards में पीछे एक magnetic strip लगी होती है जिसमें की डाटा magnetically store होता है.

आज के समय में हर किसी के पास कोई न कोई कार्ड जरूर होता है ऐसे में इसका technology या कहे magnetic strip storage का बहुत इस्तेमाल किया जाता है

2. Flash Memory Devices

Flash memory आज के समय बहुत अधिक इस्तेमाल किये जाने वाली storage solution को provide करती है. Flash memory cheap होने के साथ-साथ एक portable storage solution भी provide करती है. ये एक reliable और efficient storage solution provide करती है जिसने की आज के समय में optical media, floppy drive को replace कर दिया है

  • Memory card

Memory card का इस्तेमाल आज के समय में printer, camcorders, cameras, gaming consoles, mobile phones आदि में बहुत होता है. आज market में अलग-अलग तरह के memory cards उपलब्ध है. Market में आज के समय में आप SDHC, SD, SDXC, Memory stick Pro, CFast compact flash 1, compact flash type -2 XQD, CFexpress आदि प्रकार के memory cards को ख़रीदे सकते है. इन सब के अलावा और भी तरह के memory cards market में उपलब्ध है

  • Flash drive

flash drive एक usb drive होती है जिसको की pen drive के नाम से भी जाना जाता है ये portable storage device होती है. Pen drive के अलावा इसको data stick, thumb drive, keychain drive व data stick के नाम से भी जाना जाता है. आज के समय में इसका इस्तेमाल बेहद आम है

  • SDHC card | secure digital high capacity

Standard SD card का ये improved version है इस card के अंदर up to 32 GB तक डाटा store किया जा सकता है. वही जो SD card आता था उसके अंदर केवल 2 GB तक ही डाटा store करने की capacity होती थी. SDHC card के आगे और versions भी आते है जैसे mini SDHC, micro SDHC

  • Compact flash

Compact flash का इस्तेमाल ज़्यादातर digital camera, music players या ऐसी ही portable devices में होता है. इस तरह के memory card format को scan disk ने 1994 में develop किया था. ये size में SD card से बड़े होते है अभी भी इनका इस्तेमाल कुछ digital SLR camera में किया जाता है compact flash card में आप 512 GB तक डाटा को store कर सकते है

  • SSD

Solid-state drive जो है वो new generation storage solution है जिसका इस्तेमाल computing devices में किया जाता है इसके अंदर flash-based memory chips का इस्तेमाल किया जाता है ये पहले आने वाली mechanical hard disk से कई गुना तेज़ speed provide करती है

  • SD card

Security digital card या SD card जो होता है वो डाटा को store करने के लिए mobile फ़ोन, camera जैसी devices में इस्तेमाल किया जाता है

  • Smart media card

इस तरह के flash memory card का इस्तेमाल आज के समय में नहीं होता ये technology old हो चुकी है और इस technology की storage capabilities बेहद limited थी. Smart media card में 2 MB से 128 MB के बीच में डाटा को store किया जा सकता था. इस तरह का memory card का इस्तेमाल early 2000 में camera और audio recording devices में हुआ करता था

ऊपर बताई गयी storage device के अलावा आपको online storage devices भी देखने को मिल जाएगी. Online storage devices कहने की बजाये अगर हम इनको online storage services कहे को ज्यादा बेहतर होगा

Cloud & network storage

  • Cloud storage

इस तरह की storage services रिमोट place पर डाटा storage solution provide करती है

यहाँ cloud computing की मदद से डाटा को manage, maintain और network की मदद से डाटा owner को ये cloud storage services को provide करवाया जाता है.

इस तरह की cloud storage services आज के समय में बहुत popular है जैसे drobox, google drive, OneDrive. ये services freemium model पर काम करती है. यानी कुछ basic GB of storage free ज्यादा storage के लिए आपको paid plan की जरूरत पड़ती है

  • Network media

Network storage जो होती है वो एक centralized disk के ज़रिये provide करवाई जाती है. जो भी users जो LAN पर है वो permission के अनुसार network attached storage को access कर सकते है. इसके अलावा अगर centralized disk WIFI को support करती है तो आप wirelessly भी डाटा को access कर सकते है

इस तरह के network को personal या private cloud भी कहते है

स्टोरेज डिवाइस की क्या जरूरत होती है कंप्यूटर में | why storage device is required

Storage device के बिना कुछ भी save कर के रखना संभव नहीं है. इसके अलावा computing device को अगर कुछ याद रखना है तो उस के लिए भी उसको storage device की जरूरत होती है.

हलांकि computer को बिना storage device के भी चलाना संभव है लेकिन इसके लिए आपको किसी ऐसी device से connect करना पड़ेगा जिसमें की storage device लगा हो लेकिन तब आप computer का इस्तेमाल सिर्फ information को देखने मात्र के लिए कर पाओगे

बेहद simple व आसान कामों के लिए भी computing device को storage की जरूरत पड़ती है. तो ऐसे में storage device के बिना सही माईनो में एक computer कुछ खास नहीं कर सकता

स्टोरेज डिवाइस computer में कहा लगी होती है

एक storage device computer में cabinet के अन्दर लगी होती है. Cabinet में storage device के लिए जगह बनी होती है. जहा पर storage device को screws के साथ fit किया जाता है. Storage device एक connector को motherboard से जोड़ा जाता है वही एक connector को power supply के साथ जोड़ा जाता है

Spread the love

Leave a Comment