URL kya hai | URL History

What is URL in Hindi

दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे की URL kya hai. अगर आप internet इस्तेमाल करते है तो अपने कही न कही URL नाम के शब्द को जरूर सुना होगा. और शायद तभी आप इस article को पढ़ रहे है

तो चलिए दोस्तों जानते है की URL kya है और URL कैसे काम करता है

URL Kya Hai

URL एक address होता है जो हमें internet पर कुछ खोजने में मदद करता है. कही आप ये तो नहीं सोच रहे की google की तरह ये एक search engine होता है जी नहीं. ये search engine नहीं होता. बल्कि ये तो एक address होता है. जैसे हमारे घर का address होता जिस की मदद से कोई हमारे घर तक पहुँच पाता है ठीक उसी तरह

URL की मदद से आप internet पर किसी भी file या web page तक पहुँच सकते है. URL की मदद से आप किसी website को खोल सकते है. URL से आप किसी server में store की गयी video, images या software को download या open कर सकते है

अगर आप आपने computer पर कोई file खोलना चाहते है तो आपको सिर्फ उस file पर click करना होता है. क्यों की वो आपको दिख रही होती है. लेकिन अगर आप internet पर किसी दूसरे server में store किसी file को open करना चाहते है तो आपको उस file का URL चाहिये या कहे की आपको उसका address चाहिये . ताकि आप उस तक पहुँच सके

जैसा हमने ऊपर बताया की ये एक address है तो URL को web address के नाम से भी जाना जाता है

जैसे हमारी website का जहां आप ये article पढ़ रहे है का web address या कहे की url है https://www.devtechtips.com

वही Search engine google का web address या URL है https://www.google.com

URL का प्रयोग अकसर सिर्फ web page को बताने के लिए किया जाता है लेकिन आपको बता दे की URL का इस्तेमाल database को access करने , ftp file transfer, और email करने के लिए भी किया जाता है

किसी भी URL के तीन part होते है जिनको special characters की मदद से अलग किया जाता एक URL में सिर्फ ये special characters ही इस्तेमाल किये जा सकते है – .+()!$-_*

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े Google Se Paise Kaise Kamaye 2020 Me

Domain name kya hai

चलिए URL के साथ-साथ domain name के बारे में भी जान लेते है क्युकी domain name URL का part होता है.

जब internet पर एक computer को दूसरे computer से बात करनी होती है तो वो numbers और letters जिस हम IP address के रूप में जानते है का इस्तेमाल करते है

Internet से जुडी हर device का कोई न कोई IP address जरूर होता है

लेकिन IP address याद रखना कोई आसान काम नहीं है और सभी एक से लगते है इस लिए domain name को बनाया गया. तो आप कहा सकते हो की domain name जो है वो IP address का ही दूसरा नाम है. जो creative है presentable है और याद रखने में आसान है

URL full form kya होती है

URL की full form होती है uniform resource locator

URL Structure

तो दोस्तों अब जानते है की URL का structure क्या होता है कोई भी URL ऐसा दिखता है

Protocol://subdomain.domainname.suffix/location or pathway

उदारण के like आपको बताते है की google के URL address में kya है

https://www.google.com

  • यहाँ HTTPS जो है वो है protocol ये हमें बताता है की हम किस तरह के server के साथ connect कर रहे है. HTTPS के अलावा जो protocol हो सकते है वो है FTP, Telnet, HTTP. यहाँ HTTP का मतलब है hyper transfer protocol और HTTPS का मतलब है Hyper transfer protocol secure. URL में जरूरी नहीं सिर्फ ये ही protocol हो इसके अलावा भी कुछ और हो सकता है
  • WWW. जो हैं वो subdomain है जहां WWW का full form है world wide web.

और ये लगाना optional होता है अगर आप https://google.com भी खोलेगे तो भी same website ही खुलेगी

  • google जो है वो domain name है जो की सभी websites का अलग अलग होता है
  • .com जो है वो suffix है या TLD है ( top-level domain ). इसी तरह यहाँ .com की जगह .org, .net, .co.uk भी हो सकता था. Domain suffix कई तरह के होते है

.com जो है वो commercial की short form है, .org वो organization से लिया गया है. इस तरह .in जो है वो India का in है और Indian website ही इस को इस्तेमाल करती है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े Instagram Par Follower Kaise Badhaye In Hindi

URL history kya है

URL की history जानने से पहले थोड़ी से internet की history जानते है क्युकी internet url से और url internet से. 1960 के दशक के आखिर में ARPANET की शुरुआत हुई थी. ARPANET में ही TCP/IP का पहली बार इस्तेमाल किया गया था जो बाद में internet का आधार बना

इसी के कारण computer के बीच में files sharing possible हुई.

1970 के दशक के बाद में ARPANET थोडा बड़ा हुआ और यह इंटरनेट बन गया

आज internet बहुत आम हो गया है लेकिन ये हमेशा से ही ऐसा नहीं था. Internet को popular हुए तो केवल 1-2 दशक ही हुए है. आपने जनम के एक से दो दशक तक तो ये केवल कुछ मुख्य संस्थानों तक ही सीमित था

अब क्युकी ये article URL के बारे में है तो हम internet history की बहुत अधिक बात नहीं करेगे. लेकिन फिर भी आपको बतादे. जब 1990 के दशक में internet जब popular होने लगा था. तब इसके तीन ही main base थे. या कहें की foundation थे जो थे HTTP, URL, HTML. यही वो प्रमुख घटक थे जिनको लेकर internet का निर्माण किया गया था.

  • आपको बता दे की URL के जनक या आविष्कारक है TIM Berners Lee जिन्होंने world wide web की खोज 1994 में की थी. जैसा की हम बता ही चुके है की ये एक address है जिसकी मदद से हम किसी file या document तक पंहुच पाते है
  • वही HTTP जो है वो Hyper transfer protocol है जिसकी मदद से कोई document को या file को internet पर भेजा जाता है.
  • और HTML एक programming language है. जिसकी full form है Hypertext Markup language इसकी की मदद से webpage बनाये जाते है. हलांकि अब तो और भी बहुत से web programming languages आ गयी है जो HTML में addition करती है. Web को dynamic और presentable बनाने में

URL Shorter kya hai

URL shortner एक tool है जिसकी मदद से आप लम्बे से और बेकार दिखने वाले URL को short और easy to read बना सकते है. URL shortner बहुत ही आसानी से एक बड़े url को short बना देता है लेकिन उसकी काम या address वही रहता है

ये किसी भी URL को compress कर देता है और use दिखने से short और presentable बना देता है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े Fastag kya hai | Fastag kaise lagwaye

Link vs URL

Link और URL हमेशा एक नहीं होते कभी-कभी लोग “URL” को ही link कहा देते है

Link जो है वो text का बना एक snippet होता है जिसमे की URL छुपा होता है. जब आप लिंक पर क्लिक करते है तो. लिंक आपको छुपे हुए URL पर ले जाता है web browser का इस्तेमाल करके.

Conclusion

तो दोस्तों आपने जाना की URL kya hai इसके अलावा हमने आपको URL history, URL structure और URL full form की बारे में भी बताया. दोस्तों URL ही कुछ प्रमुख foundations में से एक है जिसकी वजह से internet संभव हो पाया और आज इसे हम use कर रहे है. दोस्तों आपको ये article कैसा लगा आप हमसे कमेंट section में जरूर शेयर करें.

और इस article को अपने उस दोस्त के साथ जरुर शेयर करे जो जानने का इचुच्क हो की URL kya है और दोस्तों अगर आप चाहे तो हमारा YouTube चैनल भी subscribe कर सकते है

 

Spread the love

Leave a Comment