5 Virus Hatane Wala Apps आपके mobile फ़ोन के लिए

Virus Hatane Wala Apps

telegram

आज के समय में लगभग हर व्यक्ति के पास मोबाइल फ़ोन है कुछ लोगों से पास सामान्य फ़ोन है और जबकि की बाकी लोग smart फ़ोन ka इस्तेमाल करते है . और smart mobile में कई तरह की खराबी आ सकती है उन्हीं में से एक है phone में virus का आ जाना.

अगर फ़ोन में virus आ जाये तो वो virus फ़ोन को काफी नुकसान पहुंचा सकता है और आपका फ़ोन ठप भी पढ़ सकता है तो ऐसे में virus hatane wala apps की जरूरत पड़ सकती है और आप virus cleaner app download apk को play store से download कर के virus को हटा सकते है

इस article में हम आपको कुछ ऐसे virus hatane ka apps बताने जा रहे है जिनकी मदद से आप अपने मोबाइल में आये virus को हटा सकते है और फ़ोन को दुबारा पहले जैसा कर सकते है

virus आता कैसे है फ़ोन में

तो चलिए जान लेते है की हमारे फ़ोन में virus आता कहा से है

  1. जब आप internet पर porn, illegal free movies sites को open करते है तो ऐसी sites से आपके फ़ोन में virus आ सकता है. ऐसी sites जब आप open करते है तो आपको कई तरह के popups ka सामना करना पड़ता है. यही popups कई बार virus आपके फ़ोन में install कर देते है
  2. जब आप play store के बजाये कही और से app install करते है तो आपके फ़ोन में virus आ सकता है. तो ऐसे में फ़ोन में play store के अलावा कही से भी app install न करें

Phone में virus होने के कुछ लक्षण

  • आपका फ़ोन slow हो गया है
  • Phone बहुत अधिक hang हो रहा है
  • Phone की screen पर advertisement आ रही है
  • या आपका फ़ोन सामान्य से अलग तरीके से चल रहा है

ऊपर बताये लक्षणों में से अगर आपके फ़ोन में कुछ लक्षण है तो हो सकता है आपके फ़ोन में virus हो हलांकि फ़ोन hang और slow होने के और भी कारण हो सकते है पर फिर भी सावधानी हेतु आप अपने फ़ोन की virus जाँच हेतु कुछ कर सकते है और देख सकते है की कही आपके फ़ोन में virus तो नहीं

तो चलिए जान लेते है की virus cleaner app free download कौन-कौन सी है

1. AVG antivirus for android security

AVG एक free mobile antivirus app है जो की आपके फ़ोन को virus व malware से बचाती है इसके साथ-साथ आप इसकी मदद से app lock, Wi-Fi security check, photo vault जैसे feature का लाभ भी उठा सकते है

AVG antivirus features

  • AVG antivirus की मदद से आप Basic virus & malware protection real time व through anytime scan के ज़रिये ले सकते है
  • ये आपके phone की speed को boost करने में मदद करता है ऐसा ये गैरजरुरी apps जो आपके फ़ोन की speed को कम करते है को kill कर के करता है. इसके अलावा ये आपके फ़ोन को speed के लिए optimize भी करता है
  • speed के साथ-साथ ये battery life को भी improve करने में मदद करता है
  • इसमें आप app lock feature का लाभ भी उठा सकते है
  • ये VPN service भी provide करता है
  • ये WIFI नेटवर्क को भी scan करता है और WIFI insecure होने पर आपको warn करता है
  • अपने खोये फ़ोन को आप इसके anti-theft feature की मदद से खोज सकते हो

ये post भी जरुर पढ़े:

2. Avast antivirus mobile security & virus cleaner

Avast भी पूरी तरह से free है और ये भी आपको virus और malwares से सुरक्षा प्रदान करता है. इसके साथ-साथ ये आपको मोबाइल में adware & spyware infected apps होने पर in apps से आपकी privacy को बचाता है

Avast एक ऐसा antivirus है जिसे 100 million से ज्यादा बार download किया जा चूका है. इसका free के साथ-साथ paid version भी उपलब्ध है

Avast features

  • Antivirus, malware, spyware, adware protection feature जो आपको virus, malware, spyware, adware free experience देता है
  • Anti-theft feature जो आपको आपका फ़ोन गुम होने पे उसको खोजने में मदद करता है
  • AppLocker & Photo vault के द्वारा आप apps और photos को प्राइवेट रख सकते है
  • VPN (virtual private network) का इस्तेमाल कर के आप अपने IP address को hide कर सकते है व block websites को भी access कर सकते है
  • Web shield एक ऐसा feature है जो आपको safe web browsing करवाने में मदद करता है
  • Junk cleaner के ज़रिये आप फ़ोन से junk files को delete कर सकते है
  • Wi-Fi speed test के ज़रिये आप अपने internet की speed check कर सकते है
  • Ram booster feature से आप phone performance को बढ़ा सकते है

इसके अलावा भी बहुत से features आपको free में मिलते है और इसका paid version भी उपलब्ध है जिस में और भी अधिक features मिलते है

3. ESET- mobile security & antivirus

ESTE mobile security both free and paid version में उपलब्ध है इस antivirus का paid version 309 रुपए में उपलब्ध है

Eset mobile security & antivirus free feature

  • Basic antivirus
  • On demand and real time scanning
  • Activity lock & security report

Paid features

  • App lock
  • Security audit
  • Anti-phishing
  • Scheduled scanning
  • Auto virus update
  • Anti-theft

ये post भी जरुर पढ़े:

4. Kaspersky mobile antivirus: AppLocker & web Security

Kaspersky एक free mobile ka virus udane wala apps है जिसकी मदद से आप मोबाइल को scan कर सकते है phone के virus हटा सकते है

Kaspersky Feature

  • ये phone को Virus और malware से Protection देता है
  • इस की मदद से आप Real time और जब चाहे तब फ़ोन को virus, malware, spyware , trojans और ransomware के लिए scan कर सकते है
  • ये आपको app lock का feature देता है
  • इसके anti-phishing feature की मदद से आप अपने फ़ोन से safe तरीके से online banking कर सकते है
  • इसके find my phone feature की मदद से आप आपने खोये phone को ढूंढ सकते है

5. Safe Security – Antivirus, Booster, Phone Cleaner

Safe security भी एक बहुत ही popular mobile ka virus hatane wala apps है. इसको play store पर 200 million से अधिक बार download किया जा चूका है.

Anti-virus के अलावा ये आपको junk cleaner, speed booster व anti-spyware जैसे features भी प्रदान करता है

Safe security – antivirus, booster, phone cleaner features

  • ये antivirus installed apps, memory card व new apps को automatic scan करता है और virus, malware और adware को remove करता है
  • फ़ोन की memory और speed को optimize कर phone की speed को बढ़ता है
  • WIFI को scan करता है और insecure public WIFI का पता लगता है
  • Junk फाइल clean करने में मदद करता है

virus फ़ोन में आये ही न उसके उपाय

  • जिन sites पर बहुत ज्यादा pop up ads आते है ऐसी sites को खोलने से बचे और अगर ऐसी sites को खोलते भी है तो वहाँ से किसी भी तरह का download न करें
  • हमारे द्वारे बताये गए कोई भी एक virus hatane wala apps download करें और उसका इस्तेमाल करें
  • इसके अलावा सिर्फ google play store से app download व install करें

बिना antivirus और cleaner के mobile को maintain कैसे करे  देखे ये video

तो दोस्तों ये थे कुछ mobile saaf karne ka apps या कहे virus udane wala apps जिनकी मदद से आप आपने फ़ोन में आये virus को हटा भी सकते है और नए virus को आने से रोक भी सकते है इसके अलावा आपको ये virus hatane wala apps और भी बहुत से features देती है जिनकी मदद से आप आपने फ़ोन को manage या कहे performance के लिए optimize कर सकते है

Spread the love

Leave a Comment