अनपढ़ महिलाओं के लिए काम | anpad mahilao ke liye kaam

anpad mahilao ke liye kaam

अगर आप ऐसा सोचते हैं कि आप अनपढ़ है और कोई बड़ा काम नहीं कर सकते तो ऐसा बिल्कुल गलत है क्योंकि आज के समय में बहुत सी संभावनाएं हैं और बहुत से ऐसे क्षेत्र हैं जिसमें आप अनपढ़ होते हुए भी काम कर सकते हैं

हम आपको ऐसे कामों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें आप अनपढ़ होते हुए भी कर सकते हैं और पैसा कमा सकते है

Basically अगर आप अनपढ़ हैं तो भी आप कोई skill सीख सकते हैं बहुत से ऐसे skill हैं जो आप सीख सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं. जिसको देसी भाषा में हाथ का काम भी कहा जाता है.

आज के समय में बहुत से ऐसे institutes है जहां पर skill based courses करवाए जाते हैं. और यहां पर दाखिला लेने के लिए education qualification की जरूरत भी नहीं होती

इसके अलावा आप कोई skill youtube और दूसरे e-learning platform से भी सीख सकते हैं आज के समय में सभी courses online मौजूद है. कुछ फ्री है तो कही आप से fees ली जाएगी

ये पोस्ट भी पढ़े:

अनपढ़ महिला क्या काम कर सकती है

#1 Beautician

अगर आप अनपढ़ हैं या कम पढ़ी-लिखी हैं तो आप beautician का काम कर सकती हैं आज के समय में ब्यूटी पार्लर पर बहुत सी महिलाएं जाती हैं आप एक ब्यूटी पार्लर खोल सकती हैं

अगर आप के पास investment के लिए पैसा नहीं है तो ऐसे में आप ब्यूटी पार्लर पर काम कर सकती हैं.

ब्यूटी पार्लर का कोर्स करने के लिए किसी भी प्रकार की educational qualification की जरूरत नहीं होती है कोई भी इसको कर सकता है

Beautician का काम करके आप अच्छे पैसे कमा सकती हैं

#2 Tailoring

बहुत सी औरतें सिलाई बुनाई का काम जानती हैं तो ऐसे में आप tailoring का काम शुरू करके पैसे कमा सकती है. अगर आप यह काम नहीं भी जानती तो भी आप इसको आसानी से सीख सकती हैं.

कई राज्यों की सरकारें तो महिलाओं को अपना खुद का रोजगार शुरू करने के लिए सिलाई मशीन भी मुफ्त देती हैं

समय-समय पर राज्य सरकार है और दूसरी non profit organisation इस तरह के event करती रहती हैं जहां पर महिलाओं को मुफ्त में सिलाई मशीन दी जाती है

इसके अलावा सिलाई बुनाई सीखने के बहुत से course होते हैं जिनको कि आप सीख सकते हैं और tailoring का काम करके पैसे कमा सकते हैं. यह काम घर से भी किया जा सकता है

#3. Coaching/Tuitions

Tutions भी कई तरह की होती है जरूरी नहीं कि आप सिर्फ इसको पढ़ाई लिखाई की coaching से जोड़ कर देखें.

Coaching या कहें tuitions आप skill based भी दे सकते हैं जैसे कि आप अगर कुछ जानते हैं तो वह आप दूसरों को सिखा सकते हैं

बहुत से लोग dancing, art,music, pottery making or cooking की classes देते हैं तो ऐसे में अगर आपके पास भी कोई skill है तो आप दूसरों को सिखा कर इसके जरिए पैसे कमा सकते हैं

ये काम भी घर से ही किया जा सकता है

#4. Catering

अगर आप खाना बनाना जानती हैं तो आप अपना खुद का catering business शुरू कर सकती है. Catering business मैं आपको events मैं बना हुआ खाना supply करना होता है

जैसे कि आप टिफिन service भी शुरू कर सकते हैं. बहुत से लोगों के घर में कभी कबार कुछ events होते हैं जहां पर उनको 50-100 लोगों का बना हुआ खाने की जरूरत होती है तो जो लोग catering का काम करते हैं वह ऐसे events मैं खाना सप्लाई करते हैं

इसके अलावा आप घर से ही cloud kitchen शुरू कर सकते हैं और swiggy or zomato जैसे platform से जुड़कर food supply का काम शुरू कर सकती हैं

वैसे तो ज्यादातर house wifes को खाना बनाना आता ही है लेकिन आप खाना बनाना नहीं जानती तो cooking course करके भी cooking सीख सकते हैं और catering के बिजनेस को कर सकते हैं

#5. Mehndi Artist

मेहंदी लगाने के काम को कर कर भी अच्छा पैसा कमाया जा सकता है. बहुत से mehndi artist है जो event पर मेहंदी लगाने के हजारों रुपए चार्ज करते हैं.

भारत में खासकर north india में मेहंदी लगाने का काफी प्रचलन है. घर की महिलाएं घर में होने वाले त्योहारों पर जैसे की शादी, करवा चौथ मैं जरूर मेहंदी लगवाती है

ऐसे आप professional mehndi artist बन कर यह काम कर सकती है और अच्छे खासे पैसे कमा कमा सकती है .

यह एक ऐसा काम है कि जैसे जैसे आपका नाम बड़ा होगा वैसे ही आपकी fees को भी बढ़ा सकते हैं कुछ मेहंदी आर्टिस्ट तो जो celebrity मेहंदी लगाते हैं लाखों में fees चार्ज करते हैं

#6 Online selling

आज के समय लोग online सामान बहुत खरीदते हैं और e-commerce boom पर है. बहुत से लोग ऑनलाइन सामान बेच रहे हैं. इसके लिए बहुत से e-commerce platforms है जैसे flipkart, amazon, meesho, glowroad.

इसके अलावा लोग instagram, facebook or whatsapp जैसे प्लेटफार्म पर भी सामान बेच रहे हैं

खाने के आचार से लेकर furniture तक सब कुछ ऑनलाइन बिक रहा है. ऑनलाइन सामान बेचने के लिए पढ़े लिखे या अनपढ़ होने से कोई फर्क नहीं पड़ता कोई भी ऑनलाइन seller बनकर सामान बेच सकता है

इस काम को कर के भी अच्छे खासे पैसे कमाए जा सकते है और आप ये काम घर से ही कर सकते है

#7 . Soap Making

नहाने वाले साबुन में काफी केमिकल मिले होते हैं ऐसे में कुछ लोग नेचुरल केमिकल रहित साबुन बहुत पसंद करते हैं.

इस तरह के साबुन जो कि केमिकल रहित होते हैं और ऑर्गेनिक सामान से बनाए जाते हैं आजकल खूब प्रचलन में है

इस तरह के साबुन को घर में ही बनाया जा सकता है और उसके बाद उनको direct to consumer बेचा जा सकता है.

अगर अपनी quality or और branding को बढ़िया करते हैं तो आप इस बिजनेस को काफी बढ़ा सकते हैं

बने हुए साबुन को आप amazon or flipkart जैसी e-commerce वेबसाइट का इस्तेमाल करके direct to consumer sell कर सकते हैं

#8 Nanny or baby sitter

दिल्ली मुंबई जैसे शहरों में इस तरह के काम की बहुत demand है क्योंकि माता-पिता दोनों ही नौकरी पेशा होते हैं और काम के सिलसिले में उन्हें घर से बाहर जाना पड़ता है

तो ऐसे में उन्हें किसी ऐसी महिला की जरूरत होती है जो पीछे से उनके छोटे बच्चों का ध्यान रख सके

अगर आपको बच्चों को संभालना आता है तो आप इसको अपना पेशा बना सकते हैं.

इसमें कई बार तो आपको 24 hours बच्चों के साथ रहना पड़ सकता है इसके अलावा कुछ लोग केवल दिन के लिए nanny या baby sitter की सुविधा चाहते हैं तो ऐसे में आप अगर इस काम को करने में रुचि रखते हैं तो इसके बारे में और जानकारी सर्च कर सकते हैं

#9 Bakery

Cake making का बिजनेस भी आप घर से कर सकते हैं और इसके लिए आप youtube से कोई कोर्स फ्री में या फिर ऑफलाइन cake making का कोर्स कर सकते हैं.

आज के समय में बहुत से लोग ऐसा कर रहे हैं आप facebook या instagram देख सकते हैं जहां पर बहुत से लोगों ने अपने caking making के पेजेस बना रखे हैं

सोशल मीडिया से भी आपको काफी orders मिलेंगे इसके अलावा आप अपने cake making बिजनेस को अपने शहर में advertisement करके भी प्रमोट कर सकते हैं व आर्डर ले सकते हैं. इस बिजनेस में काफी अच्छा margin होता है और आप इसमें काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं

#10 Handicraft & Packaging Business

Handicraft or packaging का बिजनेस कोई बिना पढ़ा लिखा व्यक्ति अपने घर से भी कर सकता है

इसके लिए आपको अलग-अलग प्रकार के materials का ज्ञान होना चाहिए इसके अलावा कैसे आप artistic रूप में कलाकृतियों को बना पाए जोकि बाजार में बिकने योग्य हूं. इसका भी पता होना चाहिए

इसके अलावा gift packaging का बिजनेस भी कर सकते हैं आज के समय में इसकी बेहद मांग है

हर शहर में इसकी मांग है और यह लाखों रुपए का बिजनेस है

इसके लिए आपको गिफ्ट को आकर्षक तरीके से पैक करना आना चाहिए. इसके लिए आप या तो यूट्यूब से gift packaging को सीख सकते हैं या gift packing का कोर्स भी कर सकते हैं

आज के समय में हर कोई चाहता है कि जो भी गिफ्ट को किसी को दे वह बाहर से भी आकर्षक दिखे गिफ्ट कितना भी अच्छा हो अगर उसकी पैकिंग अच्छी ना हो तो सरप्राइज में कुछ कमी रह सकती है तो यह भी एक बिजनेस है जिसके ऊपर आपको रिसर्च करनी चाहिए

निष्कर्ष

वैसे तो बहुत से काम है जो आप कर सकते हैं आज के समय में काम की कोई कमी नहीं है हर क्षेत्र में आपको संभावनाएं मिल जाएंगी और बहुत से काम ऐसे हैं कि आपका पढ़े-लिखे होना भी कोई matter नहीं करता हालांकि आप जो भी काम का चुनाव करें उसमें आपको मार्केटिंग जरुर करनी होगी

क्योंकि अगर आप काम जानते भी हैं तो भी बिना मार्केट किए बिना लोग आप तक नहीं पहुंच पाएंगे तो ऐसे में शुरुआत में काम को चलाने के लिए आपको मार्केटिंग अवश्य करनी पड़ेगी मार्केटिंग करने के भी आज के समय में बहुत तरीके हैं

आप अपने शहर के लोकल न्यूज़ पेपर में पर्चे डलवा सकते हैं, आप न्यूज़ पेपर में ऐड कर सकते हैं, सोशल मीडिया पर content बनाकर अपने बिजनेस को प्रमोट कर सकते हैं इसके अलावा और भी बहुत से तरीके हैं जिनके जरिए आप अपने नए बिजनेस को प्रमोट कर सकते हैं

Spread the love

Leave a Comment