रोज़ के ₹5000 कैसे कमाए Bina investment paise kaise kamaye

Bina investment paise kaise kamaye

आज के समय में इंटरनेट के आ जाने से ऑनलाइन पैसा कमाने के कई तरीके हो गए हैं. इनमें आप बेहद कम या बिना इन्वेस्टमेंट के काम शुरू कर सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं

अगर आपको भी अपना खुद का बॉस बनना पसंद है और आप जी तोड़ मेहनत करने से नहीं घबराते तो ऐसे में आपको हमारे बताएं इन कामों में अपना भाग्य जरूर आजमाना चाहिए.

Bina investment paise kaise kamaye यह जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें

Bina investment paise kaise kamaye 12 tarike

#1. Content Writer

जी हां आज के समय में आप ऑनलाइन दूसरो के लिए content लिखकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं.

अगर आप टाइपिंग जानते हैं और इंग्लिश और हिंदी को लिखना और बोलना जानते हैं तो आप ऑनलाइन दूसरों के लिए कांटेक्ट लिखकर पैसा कमा सकते हैं

हालांकि दूसरी भाषाओं में भी ऑनलाइन काम उपलब्ध है मगर मुख्यता इंग्लिश और हिंदी का ही काम आपको ऑनलाइन ज्यादा देखने को मिलेगा

कुछ पुराने experienced कंटेंट लिखने वाले फ्रीलांसर तो प्रति शब्द 1$ से $2 की फीस लेते हैं

हालांकि शुरुआत में आपको इतना पैसा नहीं मिलेगा लेकिन जैसे-जैसे आपका तजुर्बा बढ़ेगा आप प्रति शब्द रेट को बढ़ा सकते हैं

इस तरह का काम करने के लिए आप freelancer.com वह fiverr.com जैसी साइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं

समय के साथ आप client के साथ जुड़ कर सीधे काम भी ले सकते है

ये पोस्ट भी पढ़े:

#2. Affiliate Marketing

Affiliate Marketing को ऑनलाइन कर कर आप काफी अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं.

यह ऑनलाइन पैसा कमाने का काफी अच्छा तरीका है और इसमें आप काफी अच्छे पैसे बना सकते हैं.

Affiliate Marketing करने के लिए आपको किसी दूसरे के प्रोडक्ट को प्रमोट करना होता है और जब वह प्रोडक्ट ऑनलाइन सेल होता है तो उसमें आपको कुछ कमीशन मिलती है

शुरुआत में आप Amazon Affiliate program को ज्वाइन कर सकते हैं इसके अलावा और भी बहुत से Affiliate network ऑनलाइन मौजूद है

जिनको कि आप join करके वहां से product pick कर के प्रमोट कर सकते हैं और बदले में अच्छा खासा कमीशन पा सकते हैं

#3. Online Tutoring

अगर आप एजुकेटेड है आपके पास कॉलेज डिग्री है और आप बच्चों को पढ़ाने में इंटरेस्ट रखते हैं तो ऐसे में आप ऑनलाइन कोचिंग कर कर $10 प्रति घंटे से $50 प्रति घंटे तक कमा सकते हैं

ऑनलाइन आपको बहुत सी ऐसी साइट्स मिल जाएंगे जहां पर आप अपनी ऑनलाइन कोचिंग की class दे सकते हैं. इसके अलावा udemy जैसे वेबसाइट पर course बना कर आपको उसको सेल कर सकते है

ऑनलाइन course सेल कर के आप अच्छा खासा पैसा कम कमा सकते है

#4 Survey task

ऑनलाइन सर्वे कर कर आप आसानी से पैसा कमा सकते हैं हालांकि ऐसा कर कर आप बहुत अधिक पैसा तो नहीं कमा पाएंगे मगर थोड़ा बहुत जेब खर्च तो बना ही सकते हैं.

Online survey jobs बेहद आसान होती है और कोई भी इसको कर सकता है. Online survey jobs के लिए आप इन वेबसाइट को आजमा सकते हैं swagbucks, onepoll, paysense, survey junkie

इसके अलावा और भी बहुत सी साइट से जहां पर आप इस तरह का काम कर सकते हैं

ये पोस्ट भी पढ़े:

#5. Youtube

यूट्यूब के जरिए आप लाखों रुपए कमा सकते हैं आज के समय में यूट्यूब काफी पॉपुलर हो चुका है और इसके ऊपर वीडियोस बनाने वाले लोगों को कंटेंट क्रिएटर कहा जाता है

आप भी यूट्यूब के लिए video content को create कर सकते हैं यूट्यूब के ऊपर video content वालों को Social Media Influencer भी कहा जाता है

यह content creator अपने content से लोगों को entertain, educate or inform करते हैं

यूट्यूब पर आप कई तरह से पैसे कमा सकते हैं जैसे कि यूट्यूब अपने कंटेंट क्रिएटर्स के साथ में यूट्यूब पर दिखने वाली एडवर्टाइजमेंट का रेवेन्यू शेयर करता है

इसके अलावा कंटेंट क्रिएटर की स्पॉन्सरशिप से भी अच्छी खासी कमाई हो जाती है

यूट्यूब के द्वारा और भी बहुत से तरह के मोनेटाइजेशन के तरीके हैं जिसके जरिए कंटेंट क्रिएटर यूट्यूब से अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं

#6. Proofreading Jobs

इंटरनेट पर freelancing कई तरह की होती है इंटरनेट पर आपको कई तरह की jobs मिल जाती है

इन्हीं freelancing jobs में से एक है Proofreading Jobs अगर आपकी किसी भी लैंग्वेज पर पकड़ है तो आप उस लैंग्वेज के text content की Proofreading करके पैसा कमा सकते हैं

वैसे ज़्यादातर Proofreading Jobs english के लिए ही मिलती है internet पर तो ऐसे में अगर आपकी english पर पकड़ है तो बेहतर रहेगा

इंटरनेट पर बहुत सी कंपनियां है जो proofreading freelancer को hire करती हैं आप google में Proofreading Jobs search कर सकते है

#7. Freelancing

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि ऑनलाइन आप freelancing करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं

ऑनलाइन आपको कई तरह के freelance जॉब मिल जाते हैं जैसे software development, content writing, proofreading, graphics designing, online assistant, coaching, web development इन सब के अलावा और भी बहुत से तरह के ऑनलाइन jobs होते है जिनको आप freelancing वेबसाइट पर जा कर देख सकते है

अगर आपके पास भी कोई ऐसा skill है जिसका इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन सर्विसेज दे सकते हैं तो आप freelancing मैं अपना हाथ आजमा सकते हैं

Freelancing कि कुछ वेबसाइट है fiverr.com, upwork, freelancer.com, 99 designs, peopleperhour

#8. Transcriber

Transcribe का भी काफी काम है internet पर. अगर आपकी किसी भाषा में पकड़े है तो आप उस भाषा का transcription का काम कर सकते हैं.

Transcription मैं आपको ऑडियो फाइल को सुनकर उसको text मैं convert करना होता है. अगर आपकी लैंग्वेज पर थोड़ी बहुत भी पकड़े हैं

Transcription के काम में आपको प्रति मिनट के हिसाब से पैसे मिलते है

तो यह काफी आसान काम है और इस काम को करने के आप ठीक-ठाक पैसे कमा सकते हैं

#9. Social Media Influencer

आज के समय में सोशल मीडिया main stream मीडिया से भी काफी आगे निकल चुका है जितने भी traditional चैनल व न्यूज़पेपर है वह सब अपना ऑनलाइन वर्जन भी लेकर आ चुके हैं

सोशल मीडिया इस समय काफी पॉपुलर है और आज के युवा यहां पर अपना बहुत समय बिताते हैं

सोशल मीडिया पर कंटेंट क्रिएट करने वाले लोगों की भी कमी नहीं है इन्हीं कंटेंट क्रिएटर्स को सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर कहा जाता है

आज के समय में किसी social media influencer का रुतबा सेलिब्रिटी से कम नहीं है और कमाई के मामले में भी हो सेलिब्रिटी से पीछे नहीं है

आज के समय में पॉपुलर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर की कमाई करोड़ों में है ऐसे में आप भी अगर कंटेंट क्रिएशन में इंटरेस्ट रखते हैं तो social media influencer बन कर करोड़ों रुपए कमा सकते हैं

#10. Blogging

इंटरनेट पर blog बनाकर भी आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं. ब्लॉगिंग आज के समय में एक प्रोफेशन बन चुका है

ब्लॉगिंग करने वाले को ब्लॉगर कहा जाता है. आमतौर पर लोग blog को एक niche मैं बनाते हैं और उस niche से जुड़े text content या कहे blog post को अपने ब्लॉग पर पोस्ट करते रहते हैं

एक blog को कई तरह से monetize किया जा सकता है blog को monetize करने के कई तरीके हैं जैसे कि google adsense, affiliate marketing, sponsored post , service or product को बेचना

ब्लॉगिंग एक skill है जिसको आपको सीखना पड़ेगा उसके बाद ही आप इसमें सफल हो पाएंगे.

ब्लॉगिंग के जरिए आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं. बहुत ही कम निवेश के साथ आप blog को शुरू कर सकते हैं.

blog को शुरू करने के लिए आपको एक hosting or domain name की जरूरत होगी

वैसे अगर आप बिना निवेश के ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए भी विकल्प है

ऐसे में आपको गूगल का blogger.com का इस्तेमाल करना होगा जहां पर आप फ्री में ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं बाद में अगर चाहे आप तो blogger.com से wordpress.com पर अपना blog ट्रांसफर भी कर सकते हैं

#11. Online seller

आज के समय में e-commerce खूब चलन में है जितने दुकानदार ऑफलाइन बाजार में बेचते हैं उससे कहीं ज्यादा sellers online sale कर रहे हैं.

ऑनलाइन सेलिंग कोई भी कर सकता है और इसके लिए आपको बहुत अधिक इन्वेस्टमेंट की जरूरत भी नहीं है आप 10000 – 20000 से भी यह काम शुरू कर सकते हैं

ऑनलाइन सामान बेचने के लिए आपको होलसेलर से सामान खरीदना होगा उसके बाद अमेजॉन फ्लिपकार्ट जैसी साइट पर seller account register करके वहां अपने प्रोडक्ट की लिस्टिंग शुरू करनी होगी इसके लिए आपको GST number भी लेना पड़ेगा

अगर आप बहुत छोटे से शुरू करना चाहते हैं तो आप इंस्टाग्राम, फेसबुक or youtube जैसे प्लेटफार्म पर अपने प्रोडक्ट को फ्री में प्रमोट करके भी सेल को जनरेट कर सकते हैं

बहुत से लोग ऐसा कर रहे हैं आज के समय online selling का मार्केट बहुत ही बड़ा है और यह धीरे-धीरे और बड़ा होता जा रहा है ऐसे में आने वाले समय में और चल रहे समय में इस क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं

#12. Social media or digital marketing consultant

आज के समय में सोशल मीडिया का हर जगह बोलबाला है हर कोई सोशल मीडिया पर है चाहे वह बिजनेस हो या लोग. हर छोटा बड़ा बिजनेस अपने आपको सोशल मीडिया पर organically promote करना चाहता है

मगर यह नए आदमी के बस की बात नहीं सोशल मीडिया और डिजिटल मार्केटिंग में अगर expertise है तो ही सोशल मीडिया पर organically सफल हुआ जा सकता है

आज के समय में सोशल मीडिया पर कंटेंट की भरमार है तो ऐसे में खासकर शुरुआत में आपका कांटेक्ट बिना किसी नोटिस के सोशल मीडिया पर कहा गायब हो जाए कुछ पता नहीं

शुरवात में बिना follower के reach मिलना मुश्किल होता है

आप सोशल मीडिया कंसलटेंट बन कर अपने एरिया के छोटे और बड़े बिजनेस को paid कंसल्टेंसी व services दे सकते हैं और उसके बदले में उनसे प्रतिमाह चार्ज कर सकते हैं

आप उनके सोशल मीडिया हैंडल्स को संभाल सकते हैं और उसके लिए content create कर सकते हैं

निष्कर्ष

तो यह कुछ ऐसी पैसा कमाने की संभावनाएं हैं जिनको कि आप आज के समय में बिना investment किये आजमा सकते हैं

लेकिन आसान कुछ भी नहीं इन सब में आपको बहुत मेहनत की जरूरत होगी तभी जाकर आपको कुछ रिजल्ट देखने शुरू होंगे

आप इनमें से अपने इंटरेस्ट के हिसाब से किसी कार्य का चुनाव कर सकते हैं लगभग सभी काम आपको काफी पैसा कमा कर दे सकते हैं वह भी बिना किसी निवेश के

अगर हमारे बताये कार्यो में आपको कही invest करना भी पड़ रहा है तो वह बेहद कम है जिसको कोई भी कर सकता है

Spread the love

Leave a Comment