Blogging Se Paisa Kaise Kamaye 10 तरीके 2023 में

ब्लॉग से इनकम कैसे होती है  | blogging se paisa kaise kamaye

इस article पर मैं आपको blogging se paisa kaise kamaye के बारे में बात करुगा. अगर आप भी blogging से पैसा कमाना कमाना चाहते है तो इस article को जरुर पढ़े. अगर आपके पास एक ब्लॉग है तो आप इस article की मदद से यह जान पाएगे की blog ko monitize kaise karte hai या website से पैसे कैसे kamaye. इसके साथ आप ये भी जान पायेगे की blog से कितना पैसा मिलता है या आप अपने blog या वेबसाइट से कितना पैसा कमा सकते है

 

आपने ब्लॉग को CPC or CPM Ads से monitize करे (Monetize blog with Ads)

Blogging से पैसा कमाने के लिए जो सबसे basic तरीका है वो आपने content के बीच में different types के ads लगाना. ये ads दो तरह की होती है एक CPC/PPC based. CPC यानि cost per click और PPC यानि pay per click. ये दोनों एक ही है बस कुछ लोग CPC बोलते है कुछ लोग PPC. CPC/PPC ads को अपने ब्लॉग पर लगाने के लिए आपको CPC network में apply करना होगा. कुछ popular ads network जैसे की Google Adsense, Media.net.

Google AdSense जो की एक advertising network हैं जो एक बिचौलिये की तरह काम करता है और webmasters को अपने ब्लॉग पर विज्ञापन चलाने में मदद करता है बदले में वो ads income का कुछ हिस्सा रखता है

धयान रखने वाली बात ये है की advertising network सभी websites को अपने network पर approve नहीं करते. अगर आप उनकी policy follow नहीं करते तो भूल जाइये की आपका blog कभी approve होगा

ब्लॉग से पैसे कमाने का यह तरीका किसी पत्रिका या अखबार के विज्ञापनों बेच ने जैसा ही है आपने अख़बार में ads तो जरुर देखे होगे. ये कुछ कुछ वैसा ही है जैसे ही आपका ट्रैफ़िक और ब्रांड बड़ा होगा , आप देखेगे की आपकी इनकम भी लगातार बढ़ती जाएगी.

अगर blog पर traffic ही नहीं है तो वैसे भी ads लगाने का कोई फायदा नहीं क्युकी बिना traffic के न तो click होगे और न ही आपकी इनकम

ये article भी जरुर पढ़े:

Affiliate marketing कर के पैसा कमाए आपने ब्लॉग से

Affiliate marketing भी आम तरीका है blog se paise kamane ka. आप आपने blog पर Affiliate marketing se अच्छा paisa kamaa sakte hai

इसे सबसे सीधे शब्दों में कहें affiliate marketing में affiliate income तब होती है जब आप अपने ब्लॉग पर किसी ऐसे उत्पाद को लिंक करते है जो किसी अन्य साइट पर बिक्री के लिए उपलभ्द है और यदि कोई आपके लिंक से जा कर उस product को खरीदता है तो आप उस बिक्री पर कमीशन कमाते हैं।

आप affiliate marketing से cpc ads की तुलना में अधिक कमाई कर सकते है

अपने blog par खुद ad space बेचे कमाई करने के लिए (Sell Private ads space on your blog )

अगर आप ads लगाकर आपने blog se paisa kamana चाहते है तो नेटवर्क के साथ काम करना आपका एकमात्र विकल्प नहीं है। आप अपने ब्लॉग पर ads space को सीधे सेल भी कर सकते हो और CPC network से ज्यादा कमा सकते हो क्युकी एक तो CPC network अपनी commission कट करता है और साथ CPC rate भी कम होता है ज़्यादातर.

आप अपने ब्लॉग पर direct ads sell कर सकते है अगर आपके blog par अच्छा traffic है तो , advertiser सीधे आपके पास आ सकते हैं और आपको अपना विज्ञापन अपनी साइट पर लगाने के लिए कह सकते हैं। आप स्वयं advertiseres से भी संपर्क कर सकते हैं। अगर आपका सीधे संपर्क होता है तो आपके बीच कोई बिचोलिय नहीं होगा जिससे आपकी advertising network की commission बच जाएगी और दूसरा फायदा यह होगा की आप अपने ads के रेट खुद तय कर सकते

direct ad selling भी कई तरह की हो सकती है उदाहरण के लिए, आप किसी पोस्ट के लिंक के लिए एक बार charge कर सकते है इसके साथ ही यदि आप banner ad लगा रहे है , तो आप advertiser से monthly ads rate भी चार्ज कर सकते है

अपना कोई Digital Product बनाकर बेचे ( Create & Sell your own digital products )

आप अपने blog पर कोई डिजिटल product भी सेल कर सकते है. digital product कई तरह के हो सकते है जैसे online courses, premium content only for paid members, ebooks, video या music for sale, plugin या wordpress theme, paid webinar या online coaching.

अगर आप कोई digital product तैयार कर सकते है तो उस product को आपने blog पर sale करके भी paisa kamaa sakte है

बस ये याद रखें कि यदि आप कोई भी product बनाये तो आप आपने readers की जरूरत को धयान में रखते हुए बनाये और खूब value add करने की कोशिश करे

बहुत सारे ब्लॉगर यह गलती करते है की वे जो उत्पाद विकसित करते है वो बिना research करे ही कर लेते है वो ये मान कर चलते है की दुसरे blogger का बिक रहा है तो मेरा भी चलेगा. मगर ऐसा नहीं है आप आपने पाठकों की जरूरत समझिये. अपने पाठकों को पहले सुनें, और फिर एक डिजिटल उत्पाद बनाएं जो उनकी आवश्यकताओं को पूरा करे और उसमे खूब value add करने की कोशिश करे

Donation or Patreon का बटन अपनी साईट पर लगा कर

आप अपने blog पर donate us का बटन लगा कर paise kamaa sakte है बहुत से लोग ऐसा करते है. कुछ बहुत बड़ी news websites भी ऐसा करती है

इसके लिए आप अपनी blog पर paypal donation button या stripe donation button लगा सकते है

आप चाहे तो अपने Patreon का लिंक भी अपने blog पर अपने readers के साथ शेयर कर सकते हो

हलाकि donation पर monitization के लिए depend रहना इतना अच्छा विकल्प नहीं है. क्युकी ये पूरी तरह से आपकी ऑडियंस पर depend करता है की वे आपको donate करना चाहते है की नहीं.

हलाकि अगर आप डोनेशन के बदले में या in form of thanks डोनेशन देने वाले को कुछ दे सके तो तो ये आधिक लुभावना होगा. जैसे की patreon.com पर किया जाता है

ये article भी जरुर पढ़े

कुछ ब्लॉगर्स अपने blog पर banner ads नहीं लगते क्युकी उनका सोचना होता है की ऐसा करके उनका रीडर distract होगा और साथ ही blog ka bounce rate भी बढ़ जायेगा जो की search engine optimization की नज़र से अच्छा नहीं है. तो अगर आप भी बिना banner ad लगाये blog ko monetize करना चाहते है. तो sponsored content आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है

Sponsorship में कोई एक कंपनी आपको अपने product को आपको अपनी audience में represent करने को कहती है , जो company आपको sponsorship देती है वो आपको इसके बारे में बात करने और अपने पाठकों के बीच उनके इस product को बढ़ावा देने के लिए भुगतान करती है. आमतौर पर वो ही company आपको spronsor करने में interest दिखाएगी जिस company के product की target audience आपकी blog readers होगे

अगर आप sponsorship में interested है तो आपको आपने blog पर एक पेज बनाना होगा media kit के नाम से. जहा आपको अपने ब्लॉग के total traffic , social media followers count और अन्य किसी ऐसे data को डालना होगा जो आपके blog की popularity को numbers में दिखाए

वैसे तो अगर आपका blog popular है तो sponsers खुद ही आपसे संपर्क करते रहेगें

Sell your services और freelancing करे आपने blog की मदद से

आमतौर पर एक ब्लॉगर कई चीजों का ज्ञान रखता है, जैसे wordpress, search engine optimization, social media marketing या content writing इन में से किसी skill के आप master भी जरुर होगे अगर आप blogger है. तो ऐसे में आप एक फ्रीलांसर के रूप में अपनी services को online sell करके भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है

Freelancing पैसा कमाने का एक बहुत ही बढ़िया और पोपुलर तरीका है क्युकी न तो इसमें किसी investment की जरुरत होती है न platform build करने के लिए समय की. ऐसे में अगर आपके पास कोई skill है तो आप तुरंत काम शुरू करके पैसा कमाना start कर सकते है

आप अपने blog पर sponsored post की तरह ही paid reviews लिख कर भी online blog se paisa kamaa sakte hai

paid review लिखने के लिए आपको पैसा तो मिलेगा ही साथ ही आपको product free try करने को भी मिलेगा

हलाकि आप सिर्फ उन्ही product को चुने जिस में आपके blog की audience interested हो . अगर आप भी paid review करने की इच्छा रखते है तो PayPerPost जैसी वेबसाइटें है जहा पर आप account बना सकते है

PayPerPost जैसी sites से आप paid reviews के ऑफर find कर सकते है

ये article भी जरुर पढ़े

अपने blog को बेच कर (Sale your blog on flippa and make money)

यदि आप जानते हैं कि वर्डप्रेस वेबसाइट कैसे बनाई जाती है तो आप वेबसाइट या blog को बना कर बेच भी सकते है

कुछ लोग बनी बनायीं websites को खरीदना ज्यादा पसंद करे है जिस को वो चला सके

इसके लिए आपको वेबसाइट को develope करना होगा उसको optimize करना होगा उसके बाद उसको monitize करना होगा विभिन्न तरीको से ताकि उस पर search engine से traffic आना शुरू हो जाये. इसके बाद आप इसे बेच सकते हैं और इस वेबसाइट या blog को बेच कर इससे पैसा कमा सकते है

अगर आप भी अपना blog sell karke paisa kamana chahate hai तो flippa जैसी websites को visit कर सकते है. क्युकी flippa जैसी sites पर online property बेचने का काफी स्कोप है

flippa पर आप कुछ पैसे दे कर अपनी site या blog को list कर सकते है. जिसके बाद लोग उस पर बोली यानि bid place करेगे

अपने blog पर physical product बेचे

कुछ लोग अपने blog के मदद से physical product भी बेचते है. आप भी अपने blog की मदद से physical product बेच सकते है. जैसे books, handicraft items या कुछ भी जिसमे आपके blog के readers interested हो

conclusion

तो दोस्तों ये वो तरीके है जिनकी मदद से आप आप अपने blog को monitize कर सकते हो. शुरुवात में ज़्यादातर blogger अपने blog को google adsense या अन्य advertisemnt network की मदद से ही monitize करते है. लेकिन धीरे धीरे बाद में दुसरे तरीके भी जरुर खोजते है क्युकी दुसरे तरीको से google adsense की तुलना में बहुत अधिक कमा सकते है. तो दोस्तों आपको ये पोस्ट कैसा लगा हमे comment section में जरुर बताना.

और अगर आप चाहे तो हमारा youtube channel भी subscribe कर सकते है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े:

Spread the love

Leave a Comment