Amazon se paise kaise kamaye पूरी जानकारी हिन्दी में

Amazon se paise kaise kamaye

telegram

Amazon एक online eCommerce वेबसाइट है. जो दुनिया के कई देशो में मौजूद है ये एक दुनिया का सब से बड़ा online ecommerce stores है. Amazon एक बहुत बड़ी कंपनी है जो न सिर्फ खुद बहुत सारा पैसा कमा रही हँ बल्कि ये आम जनता को भी ऐसे अवसर दे रही है की जिस से आम लोग भी amazon के साथ मिल कर पैसा कमा सकते है. इस article मे हम आपको यही बतायेगे की Amazon se paise kaise kamate hai

इस article में हम आज आपको ये ही बतायेगे की आप amazon se kaise paisa kama sakte hai इस आर्टिकल में हम आपको amazon se paisa kamane ke tarike ke bare me batayege. इन तरीको को सिखने के बाद आप भी work from home कर सकते है

अमेज़न से कैसे पैसा कमाए – How to make money with amazon in hindi

Amazon में लाखो लोग काम करते है और आपनी जीविका कमाते है लेकिन क्या आपको पता है की आप भी amazon से जुड़कर work from home कर काफी बढ़िया online earning kar sakte hai. Amazon आम जन को आपने platform का इस्तेमाल करने देता है आप भी Amazon के साथ business कर सकते है तो क्या आप जानना चाहते है की Amazon ke sath business kaise kare ?

तो आइये जानते है Amazon se paise kaise kamaye या आप Amazon ke sath business kaise kar sakte hai

ये पोस्ट भी पढ़े:

  • Amazon par product seller बनकर

क्या आप जानना चाहते है की कैसे आप product sell on Amazon कर सकते है इसके लिए आपको Amazon seller program को join करना होगा

इसके बाद आप amazon पर seller बन कर online product selling कर सकते है. amazon खुद अपने platform पर इंडिया में directly selling नहीं करती. आप Amazon के online platform का इस्तेमाल कर के आपने सामान को बेच कर मुनाफा कमा सकते है. Online सामान बेचने से आपको बहुत बड़ा मार्किट मिलता है आप electronic, toys, handicraft या अन्य category में सामान बेच सकते है. Online आपकी reach पूरे India तक पहुच सकती है जबकि जब आप किसी सिटी में दुकान खोलते है तो आप सिर्फ उस सिटी तक या आसपास के शहरों तक ही सिमित रहते है

  • Amazon Affiliate Program से

Amazon का affiliate program one of the बेस्ट affiliate program है online. इसके लिए आपको amazon का सामान सेल करवाना होता है. आप सोच रहे होगे की आपको सेल्समैन की तरह घर घर जा कर सेल करना होगा नहीं ऐसा नहीं है. Amazon affiliate program join करके आप वेबसाइट बना कर Amazon के products को promote कर सकते है जब आपकी site से कोई सेल होगी तो आपको Amazon से commission मिलेगा. Amazon affiliate site बनाने के लिए आपको कोई एक niche या categorie select करनी होगी या आप multiple products या multiple niche पर भी वेबसाइट create कर सकते है पर सब से बढ़िया यही है की आप कोई niche select कर ले जिस में कम्पटीशन कम हो

आप amazon affiliate program को आप इस link पर जा कर join कर सकते है

amazon affiliate program india

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े:

  • Amazon mechanical turk se (Mturk)

Amazon Mturk द्वारा आप small-small task कर के पैसे कम सकते है ये task काफी आसान होते है और कोई भी नया बंदा या नौसिखिया इनको बहुत ही आसानी से कर सकता है

MTurk एक crowdsourcing marketplace है इसको कंप्यूटर क्या कर सकता है और एक इंसान क्या कर सकता है के बीच की खाई को भरने के लिए बनाया गया था। अमेज़ॅन इसे HIT यानि Human intellegence task कहता है।

अमेज़ॅन मैकेनिकल तुर्क या Amazon Mturk, businesses के लिए एक crowdsourcing वेबसाइट है यह अमेज़ॅन वेब सेवाओं जिसे AWS के नाम से भी जाना जाता है के द्वारा चलाया जाता है , AWS यानि Amazon web services, amazon की ही एक company है. यहाँ Hit के रूप में जानी जाने वाली नौकरियों को पोस्ट करते हैं,Hit यानि Human intelligence task ये ऐसे small task होते है जिन में human intelligence की जरुरत होती है. Computer इन कार्यो को खुद से नहीं कर पते जैसे कि एक image या video में की खास चीज़ की पहचान करना, product description लिखना , या answering other people questions. इस वेबसाइट mturk पर काम करने वालो को mturkers या crowd-workers बोला जाता है as a crowd-worker आप मौजूदा नौकरियों में से आपने अनुसार नौकरी को खोज सकते है और पहले से ही तय समय और कीमत पर उनको पूरा कर सकते है

Amazon mturk आसान बेहद है व unskilled person के लिए online पैसा कमाने का एक बहुत ही बढ़िया तरीका है हलाकि की इसमें task complete करने पर बहुत अधिक पैसे तो नहीं मिलते पर अगर आप unskilled है और तुरंत पैसे कमाना चाहते है तो ये आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है

  • Amazon kindle par book publish kar ke

अगर आपको को लिखने का शौक है और आप story telling का ज्ञान रखते है तो आप kindle पर आपनी books को free में publish कर सकते है Amazon kindle आपकी books को free में publish कर देता है पर सेल का कुछ commission लेता है. Amazon kindle की मदद से कोई भी author बन सकता है और अच्छा खासा कमा सकता है अगर आपमें अच्छा लिखने का टैलेंट है तो amazon kindle पर books publish करके आप लाखो कमा सकते है Amazon Kindle Direct Publishing (KDP) आपको अमेज़ॅन पर अपनी खुद की किताबें प्रकाशित करने की सुविधा देता है, और अमेज़ॅन पर पैसा बनाने का ये एक बहुत ही बढ़िया तरीका है

अगर आपकी eBook popular होती है तो आप eBook के अलावा आप अपनी पुस्तक की hard copy भी प्रिंट कर सकते हैं। यानि आप अपनी बुक को रियल में भी प्रिंट करवा सकते है. Amazon kindle direct publish(KDP) की मदद से कोई भी बहुत आसानी से बुक author बन सकता है

  • Amazon delivery agency या delivery boy बन कर

वैसे तो अमेज़न की अपनी डिलीवरी सेवा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप एक ड्राइवर के रूप में अमेज़न के डिलीवरी network में शामिल हो सकते हैं।

Amazon flex कार्यक्रम जो इंडिया में अभी कुछ समय पूर्व ही लांच हुआ है और ये अब आपको इंडिया में ऐसा करने की अनुमति देता है। आपको Amazon flex में enroll करने के लिए उनके ऐप को डाउनलोड करना है, और यदि आप स्वीकार किए जाते हैं, तो पैसे कमाना डिलीवरी कर के स्टार्ट कर सकते है

अगर आप के पास बाइक या स्कूटी है और आप डिलीवरी के काम को करने में शर्म महसूस नहीं करते तो आप Amazon के साथ जुड़ कर डिलीवरी बॉय का काम कर सकते है वैसे तो कोई काम छोटा नहीं होता. पर कुछ लोग है जो डिलीवरी के काम को करने में शर्म महसूस करते है या इस काम को छोटा समझते है मगर हमे किसी भी काम को छोटा नहीं समझ न चाहिए

अगर आप डिलीवरी boy या girl का काम नहीं कर सकते तो डिलीवरी में आप के लिए एक और option भी है आप Amazon डीलर बनकर भी इनकम कर सकते है मगर इस के लिए आपके पास कुछ resources होने चाहिए जैसे खुद की या किराये की बिल्डिंग और ऑफिस सेटअप के लिए कुछ पैसा

conclusion

Amazon एक बेहतरीन जरिया बना सकता है online paise kamane ka Amazon की मदद से आप work from home कर सकते है आज भी बहुत से लोग अमेज़ॅन का उपयोग केवल उत्पादों की खरीद के लिए कर रहे हैं। और ये लोग नहीं जानते की amazon की मदद से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है आप चाहे तो इसको पार्ट टाइम भी करे सकते है extra इनकम other than your salary पाने के लिए अतिरिक्त धन कमाने के लिए यह एक बेहतरीन option है।

अगर आप अधिक आय कमाने के लिए कुछ करना चाहते हैं, तो Amazon को जरुर try करे और अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे

आप हमारा Youtube Channel भी Subscribe कर सकते है

Spread the love

Leave a Comment