Freelancing kya hai | फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए?

Contents show

Freelancing kya hai | what is freelancing hindi

telegram

freelancing में आप client और कंपनियों के लिए project या contract base पर काम करते है .

project या contract कुछ घंटो से लेकर कुछ दिनों तक चल सकता है ये पूरी तरह से project के nature पर depend करता है

Freelancing आप घर से भी कर सकते हो. Freelancing आमतौर पर project based work होता है, और आप को project या per hour के हिसाब से payment होती है.

हलाकि की सभी freelancing ऐसी नहीं होती पर हम इस article में online freelancing jobs की बात कर रहे है जो आप घर से ही कर सकते है.

freelancing offline भी होती है पर उसकी बात हम नहीं कर रहे इस आर्टिकल में. इस article में हम online freelancing की बात कर रहे. जो ज़्यादातर work from home jobs ही होती है

Film, TV और news industry या अन्य कई industry में भी freelancing का concept है. जो की offiline होती है जिसकी बात हम इस article में नहीं कर रहे

इस article में हम online freelancing और freelancer की बात कर रहे है

हलाकि online freelancing और offiline freelancing लगभग same ही होती है. दोनों का concept एक सा ही होता है. दोनों तरह के freelancers self employed होते है. जो independtly project या contract basis पर कुछ समय या दिनों के लिए client के लिए काम करते है

बस अंतर ये है की online freelancing work आप घर से भी कर सकते है वही offline freelance work के लिए ज़्यादातर आपको बहार जाना पड़ता है. हलाकि कुछ offline freelance work जो होता है वो work from home type की jobs भी होती है

एक online freelancer एक self employed व्यक्ति होता है जो client को अपनी services देता है , आप एक समय में एक या एक से अधिक client के लिए work कर सकते है. जबकि ज़्यादातर naukari में ऐसा नहीं है. वो बात अलग है की आप कई part time jobs कर रहे हो

Freelancing में काम की कीमत अपने और बाज़ार के rate के हिसाब से तय कर सकते है. आप client से project bases पर या hourly bases पर charge कर सकते है. ये totally client के ऊपर है की वो किसी तरह से project करवाना चाहता है.

ये पोस्ट भी पढ़े:

फ्रीलांसिंग के फायदे व नुकसान | Pro & cons of freelancing Hindi

अपनी सुविधानुसार के अनुसार काम करना किसे अच्छा नहीं लगता. नौकरी कोई भी नहीं करना चाहता. सभी अपने खुद के बॉस बनाना चाहते है. साथ ही बहुत से लोग घर से ज्यादा दूर भी नहीं जाना चाहते लेकिन naukari के कारण उन्हें ऐसा करना पड़ता है. अपना business start करना हर किसी के बस की बात नहीं है क्युकी उसमे capital investment व अन्य कई चीजों की जरुरत होती है

अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही है तो freelancing आपके लिए एक विकल्प हो सकता है. जी हा आपने सही सुना online freelancing कर के आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है और वो भी अपने घर से.

तो आइये जानते है pro and cons of freelancing hindi

फ्रीलांसिंग के फायदे | Advantages of freelancing

  • आप अपने काम के रेट खुद तय कर सकते है
  • आप खुद के boss होते है न की कोई और
  • आप अगर अच्छा skill develop कर लेते है और अच्छा काम करते है तो आप job की तुलना में बहुत अधिक कमा सकते है
  • आपका समय जो job में आने जाने में लगता है आप उसको बचा सकते है delhi ncr में या mumbai जैसे महानगरो में लोग घंटो नौकरी में आने जाने में ख़राब कर देते है
  • freelancing में आपको काम का समय तय करने की freedom होती है
  • आप freelancing part-time भी कर सकते है किसी अन्य full time job के साथ

फ्रीलांसिंग के नुकसान | Disadvantages of freelancing Hindi

  • Freelancing की शुरुवात में आपको सारा काम खुद करना पड़ सकता है लेकिन बाद में आप लोग को hire कर सकते है. कुछ freelancers जिनके पास काम अधिक आने लगता है वो online ही दुसरे freelancers को hire कर लेते है. और online ही एक team बना लेते है. लेकिन शुरुवात में आपको client build करने के लिए काफी लम्बे समय तक अकेले ही काम करना पड़ सकता है
  • अगर आप काम नहीं करोगे तो आपको salary भी नहीं मिलेगी तो आप कहा सकते हो no work no money.
  • घर से काम करने पर आपको अकेलापन लग सकता है
  • घर से काम करने पर आपको काम करने के लिए self-motivation create करनी पड़ेगी क्युकी कोई boss तो होगा नहीं . आपको को खुद को ही monitor और decipline करना होगा.

फ्रीलांसिंग कैसे शुरू करें? | How to start freelancing Hindi

आज कल इन्टरनेट पर बहुत से freelance jobs websites available है जो की बिचोलिये की तरह काम करती है. आप freelance work के लिए इन websites पर जा कर काम खोज सकते है

ये वेबसाइट आपकी income में 10% से 20% कट कर खुद रखती है बाकि आपको transfer कर देती है. जितनी भी genuine freelance jobs sites है उन पर काम शुरू करने के लिए आपको कुछ भी नहीं देना होता.

Joining fees zero होती है बस आपको जब client से आपके काम के paise मिलते है. तो उस fees से ये freelance jobs site अपना commission लेती है. जो की आमतौर पर 10% से 20% के करीब होता है

कुछ popular freelancing websites on internet है जिनका नाम हम आपको नीचे बता रहे है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े:

सबसे अच्छी फ्रीलांसर वेबसाइट कौन सी है?

  • Fiverr
  • People per hour
  • Freelancer.com
  • Upwork.com
  • 99designs.com
  • truelancer.com

और भी काफी freelance marketplace है जहा online jobs मिलती है पर ये जो मैंने बताये है ये प्रमुख है और धयान रखने वाली बात ये है कोई भी genuine freelance jobs website काम देने के पहले पैसे नहीं मांगती. जो आप कमायेगे उसका 10%-20% commission रखती है बाकि आपको transfer कर देती है. अगर कोई site पहले paise मांग रही है तो पैसे देने से पहले उसकी जाँच कर ले

फ्रीलांसर कैसे बनते हैं? | How to become freelancer Hindi

अगर आप freelancer बनना चाहते है तो आप इन steps को follow कर सकते है . हम आपको 4 steps बता रहे है

1. Niche selection as per your skill

freelancing शुरु करने के लिए आपको सबसे पहले ये dicide करना होगा की आप किस niche/categorie में काम करना चाहते है या कर सकते है. कर सकते हो से मेरा मतलब है की आपके पास कौन से skill है जिनकी मदद से आप freelancing कर सकते हो. अगर आपके पास skill नहीं है तो आप को सीखना पड़ेगा कोई skill जिसे आप online बेच सके.

2. Register on freelancer site

उसके बाद आपको अपनी profile को create करना होगा अलग अलग freelance job providing websites पर. अच्छा होगा अगर आप अपनी वेबसाइट भी बना ले और खुद को आपके आसपास के लोकल area में भी promote करे. ताकि online के साथ-साथ आपके पास आपके skill के अनुसार offiline काम भी आ सके

3. Create portfolio

अपना portfolio तैयार करे जो आप अपने client को दिखा सके ताकि आपका client आपके skills को जज कर सके. एक बार आपको काम मिलना शुरू हो जायेगा. उसके बाद काम खत्म होने के बाद client आपको rating देगा. फिर वो rating decide करेगी की आगे आपको काम मिलेगा या नहीं.

अगर आपकी profile पर bad reviews है तो नए लोग आपको काम देने से डरेगे. ऐसे में आपको सभी client का काम बहुत अच्छे से करना होगा ताकि आपकी rating अच्छी बने रहे

4. Bidding & interview

Profile complete करने के बाद विभिन्न freelance job providing websites पर bidding करना start करे अगर आप नहीं जानते bidding क्या होती है. तो आपको बता दू की freelance job providing websites कोई भी हो. buyer या client हमेशा project online पोस्ट करते है इन websites पर. जिसके बाद सभी freelancers जो उस categorie में काम करते है वो bid करते है प्रोजेक्ट्स पर.

Bidding होने के बाद client bidding और proposal को check करता है और freelancers को shortlist करता है

जिसके बाद client freelancer का अच्छी तरह इंटरव्यू करने के बाद में finally select करता है

फ्रीलांसर कार्य कैसे प्राप्त करते हैं ? | how to get freelance work Hindi

अगर आप online freelancing करना चाहते है तो इसके लिए आपको एक skill को develop करके उसको master करना होगा. उसके बाद आपको freelancer जैसी website पर जारकर profile बनानी होगी और project पर bid करना होगा. अगर client को आपकी profile और bid impress करती है तो वो आप से contact कर सकता है

Client आपका छोटा सा interview भी ले सकता है और आपका portfolio check कर सकता है और इसके बाद अपना project आपको assign कर सकता है

फ्रीलांसर अर्थ | फ्रीलांसर किसे कहते हैं | Freelancer meaning Hindi

Freelancer उस व्यक्ति को कहते है जो freelancing करता है. एक freelancer self employed की तरह होता है जो independently project bases पर काम करता है

फ्रीलांसिंग करने के लिए आपको क्या चाहिए | what is required for freelancing hindi

  • आपके पास एक laptop या desktop computer होना चाहिए
  • एक इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए
  • आपके पास एक ऐसा skill होना चाहिए जिसकी online डिमांड हो
  • आपके पास वो सॉफ्टवेर होने चाहिए जिस में आप काम करेगे जैसे अगर आप graphic design freelance work करेगे तो आपके पास Photoshop/corel/illustrator होना चाहिए. Data entry work के लिए आप के पास Microsoft office होना चाहिए. ऐसे ही जो भी काम आप select करेंगे उस के अनुरूप आपके पास tools व software होने चाहिए

फ्रीलांसिंग में कैसा काम मिलता है | Types of freelance work hindi

वैसे तो इन्टरनेट पर हजारो तरह के freelance काम available है और हम सभी को यहाँ list नहीं कर सकते ऐसे में हम यहाँ कुछ popular freelance jobs on internet के बारे में ही बात करेगे

कुछ jobs इन्टनेट पर काफी popular है जैसे

  • Graphic design
  • Web-design
  • App-development
  • Search engine optimization
  • Content writing
  • Video editing
  • Virtual assistant
  • Data entry

और भी बहुत तरह की काम है जो आप सोच भी नहीं सकते और हा इतना काम है की कभी ख़तम भी नहीं हो सकता तो ऐसे में आप इन्टरनेट पर freelancing कर के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो

फ्रीलांसर बनने के लिए क्या क्या सीखना जरुरी है?

अगर आप freelancer बनना चाहते है को इसके लिए आपके पास कोई sell able skill होना चाहिए.

Freelance work बहुत तरह का available है online और offline दोनों ही. अगर आपके पास पहले ही कोई skill है तो आप उस niche या categorie में हमारी बताई online freelancing sites पर काम खोजना शुरू कर सकते है.

लेकिन अगर आपके पास अभी कोई skill नहीं है तो आपको सबसे पहले अपना interest find करना होगा इसके लिए आप online freelancing sites देख सकते है और check कर सकते है की वह कौन-कौन से काम available है

कौन-कौन से skill highly sellable और high demand में है और अगर उन skill में से कोई आपके interest का है तो आप उसको सीख सकते है

Skill को सिखने के लिए आप online courses ले सकते है या offline classes भी join कर सकते है

फ्रीलांसर पत्रकारिता किसे कहते है

Freelance journalist किसी एक सस्थान के लिए काम नहीं करता या कहे वो किसी media company में naukari नहीं करता. Freelance journalist एक independent journalist होता है जो की self employed होता है. Freelance journalist जो करता है उसको फ्रीलांसर पत्रकारिता कहते है

Freelance journalist और journalist होते दोनों ही journalist है दोनों एक सा काम करते है

Freelance journalist स्वतन्त्र रूप से करता करता है और अपनी स्टोरी या content के लिए समाचार पत्र या समाचार चैनल से project के हिसाब से fees charge करता है

क्या कम पढ़े लोग फ्रीलांसर बन सकते है और कैसे?

अगर आप कम पढ़े लिखे है तो भी आप freelancer बन सकते है और freelancing कर सकते है. Freelancing के लिए जरुरी है की आपके पास कोई skill हो जिसको आप sell कर सके.

अगर आप सिर्फ 10 वी पास तो भी आप freelancing कर सकते है लेकिन ये अच्छा होगा की आप English की समझ रखते हो. क्युकी online freelancing में client से ज़्यादातर बात English में ही होती है

बेशक आप English fluently बोल न पाए लेकिन आपको English पढ़नी और समझ आनी चाहिए.

इसके बाद आपको किसी skill को master करना है और आप online freelancing कर पायेगे.

उद्धरण के लिए कम पढ़ा लिखा व्यक्ति भी photoshop सीख सकता है और online आपको photoshop का बहुत सा freelance work मिल सकता है.

ऐसे और भी बहुत से skills है जो कम पढ़ा व्यक्ति सिख सकता है और online काम कर सकता है

क्या मोबाइल से फ्रीलांसर पर काम कर सकते है?

Mobile से भी freelancing सम्भव है लेकिन कुछ ही काम है जो आप mobile से कर पाएगे. fiverr जैसी sites पर gigs बेच सकते है. लेकिन अगर आप सही तरीके से freelancing करना चाहते है इसके लिए आपके पास laptop या PC तो होना ही चाहिए

conclusion

इस article में हमने आपको बताया की freelancing kya hai और freelancing से पैसे कैसे कमाते है. आप किसी भी उम्र में freelancing start कर सकते है इसके लिए 18 का होना जरुरी नहीं है. बस आपके skills बहुत अच्छे होने चाहिए और client आपके काम से संतुष्ट होना चाहिए.

पर आपको उन freelance job providing website से बच कर रहना है जो काम दिलाने का पैसा पहेले मांगती है. अगर कोई आपसे online job दिलाने के पहले paise मांग रहा है तो उसको paise देने से पहले पूरी तरह से जाँच ले

Freelancing को ले कर अगर आपके मन में कोई सवाल है तो वो आप हमसे comment section में पूछ सकते है

Spread the love

Leave a Comment