Internet Kya Hai | Internet Ka Full Form

telegram

आज के समय पूरी दुनिया में internet का प्रयोग बहुत अधिक बढ़ गया है खास कर भारत में Jio के आने के बाद जब से मोबाइल डाटा बहुत सस्ता हो गया है तब से भारतीय लोग बहुत ज्यादा इन्टरनेट का उपयोग करने लगे है ऐसे में बहुत से नए लोग जिन्होंने internet के बारे में पहले कभी सुना भी नहीं था internet के बारे में जान रहे है

अभी भी ऐसे बहुत लोग है जिन्होंने internet के बारे में नहीं सुना और सुना भी है तो सिर्फ नाम ही सुना वो नहीं जानते की internet kya hai तो ऐसे में हम आपको इस पोस्ट में internet के बारे कई सारी जानकारियाँ देगे

What is Internet | Internet kya hai in hindi

Internet computer devices का global नेटवर्क है जो TCP/IP का use करता है सभी devices को connect करने के लिए. Internet को इसीलिए वेब भी कहा जाता है क्युकी ये बहुत सारी devices का नेटवर्क है. जिस में वो device में शामिल है जिस पर आप मेरी website पर ये पोस्ट पढ़ रहे है

दो computer के बीच में सम्बन्ध जोड़ने के लिए TCP/IP protocol का इस्तेमाल होता है जिसके बारे में हम आपको आगे बतायेंगे

तो आप कहा सकते है internet millions of computer and other devices का जाल है जो एक दूसरे से wires routers servers के माध्यम से जुड़ा हुआ है

और इस नेटवर्क पर ही डाटा पूरी दुनिया में text image और video के रूप में घूमता रहता है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़िए MLM Kya Hai | MLM Full-Form | Network Marketing in Hindi

Internet protocol kya है

Internet protocol communication protocol होता है जो नेटवर्क में डाटा भेजने का काम करता है इंटरनेट का सबसे main technology यही होती है internet protocol जिसका short form IP के नाम से भी जाना जाता है. IP ही device को internet से connect करने में मदद करता है. इसी के कारण internetworking संभव हो पाती है इंटरनेट प्रोटोकॉल के दो version होते है एक होता है IPV4 और IPV6

Internet ka full form

Internet का full form है interconnected network है इस को ऐसा इस लिए कहा जाता है क्युकी internet एक बहुत बड़ा नेटवर्क है web servers का जो पूरी दुनिया के computer और devices को जोड़ कर रखते है internet को world wide web के नाम से भी जाना जाता है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़िए Fastag kya hai | Fastag kaise lagwaye

Internet history | Internet की खोज किसने की थी

Internet कई technologies को मिला कर बना हुआ है ऐसे में किसी एक व्यक्ति को internet की खोज का श्रेय देना सही नहीं होगा. किसी ने सर्वर को खोजा किसी ने internet में इस्तेमाल होने वाली दूसरी technology को. जिन से मिल कर internet बना है. तो ऐसे में internet का कोई एक खोजकर्ता बता पाना मुश्किल है

हलाकि TCP/IP जिसका internet में बहुत इस्तेमाल होता है और कहा सकते है ये ही वो technology है जिस से किन्ही दो computers को connect किया जा सकता है और आपको बता दे की TCP/IP के खोजकर्ता Vint cerf थे इन्हें ही मुखता इन्टनेट की खोज का श्रेय दिया जाता है

इंटरनेट की उत्पत्ति अमेरिकी सरकार के कारण हुई , जिसने 1960 के दशक में ARPANET के नाम से एक कंप्यूटर नेटवर्क को शुरू किया. 1985 में, नेशनल साइंस फाउंडेशन (NSF) united states ने NSFNET नामक एक विश्वविद्यालय नेटवर्क को चालू किया था

और बाद में इसी को 1995 में commercial internet service providers द्वारा नए internet नेटवर्क के रूप में बदल दिया गया था।

1995 में ही इंटरनेट को बड़े पैमाने पर लोगों के सामने लाया गया था। और इसका भारत में आगमन भी इसी समय हुआ था

ये पोस्ट भी जरुर पढ़िए CAB CAA NRC kya hai | CAB CAA NRC Full Form

Internet saathi kya है

Internet saathi एक program है जो Google India, intel और tata trust द्वारा आपसी सहयोग से बनाया गया है इस program के तहत भारत के गाँव में लोगो को इन्टनेट के प्रति जागरूक बनाया जा रहा है. इस program के तहत कुछ गाँव के लोगो को train किया जाता है जिनको saathis के नाम से जाना जाता है ये लोग फिर गाँव के अन्य लोगो की internet सिखने में मदद करते है

Internet का मालिक कौन है who owns internet

Internet एक global सिस्टम है और इसको कोई भी एक व्यक्ति own नहीं करता. इन्टनेट केबल के द्वारा देशों और महासागरों को पार करते हुए सीमाओं को पार करते हुए दुनिया के सभी देशो को एक दुसरे से जोड़ता है. और इंटरनेट की reach हर दिन बढ़ती जा रही है और ये हर दिन नए नए लोगो व जगहों तक पहुच रहा है

हर रोज़ और अधिक कंप्यूटर और मोबाइल इससे connect होते जा रहे है , ऐसे बहुत सी company है जो दुनिया में internet की reach को बढ़ने के लिए काम कर रही है

अब तक आप ये तो जान ही गए होगे की इंटरनेट एक बहुत बड़ा सिस्टम है जो कई छोटे छोटे systems का बना हुआ है जिस का कोई एक व्यक्ति या company मालिक नहीं है. क्युकी ऐसा करना किसी के लिए भी संभव नहीं है

तो इंटरनेट का कोई एक मालिक नहीं है, और कोई भी company इंटरनेट को पूरी तरह से नियंत्रित नहीं करती है

Internet से जुडी कुछ रोचक जानकारिया | Interesting Facts About Internet

  • 2020 में internet को 4 billion से ज्यादा यानि लगभग 400 करोड़ लोग इस्तेमाल करते है
  • Google हर दिन 700 करोड़ से ज्यादा search का जवाब देता है
  • Internet पर 35 करोड़ से ज्यादा domain या वेब address booked है
  • Internet को लोग मोबाइल से ज्यादा access करते है अगर तुलना करे computer से
  • सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला browser है google chrome
  • प्रतिदिन internet पर 60 लाख से भी ज्यादा नयी ब्लॉग पोस्ट की जाती
  • सबसे ज्यादा domain godaddy से purchase किये जाते है
  • सबसे ज्यादा wordpress का इस्तेमाल करके websites बनायीं जाती है
  • एक अमेरिकन युवा मोबाइल पर दिन में 3.5 घंटे से ज्यादा समय बिताता है
  • Internet पर 3500 से ज्यादा ransome attack होते है हर रोज़
  • Social media पर 250 करोड़ से ज्यादा लोगो जुड़े हुए है पूरी दुनिया में
  • Twitter के 33 करोड़ से ज्यादा active users है
  • Facebook को 200 करोड़ से ज्यादा लोग use करते है
  • Instagram जो की facebook का है उसको भी 100 करोड़ से ज्यादा लोग use करते है पूरी दुनिया में
  • सबसे ज्यादा whatsapp को use किया जाता है चैटिंग करने के लिए
  • लोग 2 घंटे से ज्यादा प्रतिदिन social media पर गुजरते है

Conclusion

तो दोस्तों आपने जाना की internet kya hai, internet का मालिक कौन है और हमने आपको internet की history के बारे में भी बताया इसके अलावा भी हमने आपको internet से जुडी कई जानकारियों के बारे में बताया तो दोस्तों आपको ये पोस्ट कैसा लगा हमे कमेंट section में जरुर बताये और आप इस पोस्ट को आपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है और आप चाहे तो हमारा youtube चैनल भी subscribe कर सकते है

 

 

Spread the love

1 thought on “Internet Kya Hai | Internet Ka Full Form”

Leave a Comment