MLM Kya Hai | MLM Full-Form | Network Marketing in Hindi

MLM Kya Hai | MLM Full-Form | What is Network Marketing in Hindi

telegram

MLM Kya Hai ये बताने से पहले जानते है की MLM का Full-Form kya Hota है. Multi-level marketing. MLM को network marketing, referral marketing, pyramid selling, chain system के नाम से भी जाना जाता है. Network marketing में लोग ऐसा नेटवर्क बनाते है जिसमें direct selling की जाती है MLM company के product and services की.

किसी भी MLM company का Revenue और Profit MLM company के नेटवर्क में मौजूद लोगो के द्वारा की गयी सेल से generate होता है जो की बिना किसी सैलरी के काम करते है. हलांकि लोगो की कमाई सैलरी से न हो कर उनके बेचे गए product and services पर मिलने वाली कमीशन से होती है. न सिर्फ direct सेल से लोग MLM में कमीशन के द्वारा कमाई करते है बल्कि उनके द्वारा नेटवर्क में जोड़े गए लोगो के द्वारा की गयी सेल का भी कुछ हिस्सा कमीशन के रूप में मिलता है. यही इसका basic कांसेप्ट है जिसकी वजह से आप अच्छी passive income थोड़े साल काम करने के बाद generate कर सकते है

MLM Benefits | MLM के फायदे

  • कम Risk का होना – MLM business कोई भी थोड़े से पैसे के साथ शुरू कर सकता है तो ऐसे मे business शुरू करने के लिए अधिक Risk लेने के आवशकता नहीं होती. क्युकी इसमें किसी major capital investment की जरुरत नहीं होती. बहुत से ऐसे MLM business है जो आप 1000 से 10000 रूपए के साथ शुरू कर सकते है
  • MLM को आप पार्ट time भी कर सकते हो दिन में कुछ घंटे दे कर आप MLM business की शुरु वात कर सकते हो
  • इस business को करने के लिए आपको लोगो को नौकरी पर रखने की जरुरत नहीं होती क्युकी आपके downline या आपके नेटवर्क को आपको सैलरी नहीं देनी पड़ती
  • MLM business शुरू करने के लिए आप बहुत अधिक स्टॉक रखने के आवशकता नहीं होती जबकि अगर आप ट्रेडिशनल selling करते है तो आपको कुछ स्टॉक तो maintain करना ही पड़ता है
  • MLM business को चलने के लिए आपको ज्यादा ऑपरेटिंग cost नहीं लगनी पड़ती. या हम कहा सकते है की इस MLM business में न के बराबर working capital की जरुरत होती है
  • सबसे बड़ा benefit जो है वो है passive income का अगर आप अच्छे लोगो का नेटवर्क बना लेते है तो ये नेटवर्क आपको future में अच्छी passive income generate कर के दे सकता है
  • MLM के जरिये आप अपना personal development भी कर सकते है leadership, public speaking जैसे skill MLM के जरिये आप विकसित कर सकते है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े : Barcode kya hai | QR code kya hota hai

MLM के नुकसान (Drawbacks of Network Marketing)

  • Network marketing या MLM के नाम पर लोगो को उल्लू बनाने वाले बहुत है. तो कुछ company ऐसी है जिनका निर्माण ही लोगो को ठगने के उद्देश्य से हुआ है ऐसी कम्पनीज लोगो का पैसे लेकर भाग जाती है. जिससे MLM business का नाम ख़राब होता है
  • जो सही कंपनिया भी है जो सही तरह से MLM business करती है वो भी नए लोगो को नेटवर्क join करवाने के लिए बड़े बड़े सपने दिखाती है. जो कई बार पुरे करने इतने आसान नहीं होते जितने बताये जाते है. ऐसे में कुछ लोगो को निराशा हाथ लगती है. और वो बाद में असफल होने पर MLM को कोसते है

MLM में प्रयोग होने वाले कुछ शब्द | MLM terminilogy

  1. Downline- जब कोई MLM Member अपने नीचे दूसरे members को जोड़ता है तो जो नए members का network होता है. उसे पुराना member जिसने उनको को नेटवर्क में जोड़ा है को downline कहा जाता है ऐसे में अगर आपके द्वारा जोड़ा हुआ व्यक्ति अगर कोई और व्यक्ति को भी जोड़ता है तो उसे भी downline कहा जायेगा
  2. Upline- upline में आपसे पहले ज्वाइन करने वाले members होते है example के लिए जैसे राम के श्याम को नेटवर्क में जोड़ा श्याम ने महेश को और महेश ने आपको तो ऐसे में राम, श्याम और महेश आपके upline है
  3. Plan- ये plan है जो की main चीज़ है इसी के भरोसे ही company बड़ी होती है. इसी के सहारे आप company को बड़ा करते है. Plan ही वो आउट लाइन है जो हर एक नए member को दी जाती है इसी में पूरा ब्यौरा होता है की कैसे कोई MLM member पैसा कमाएगा और वो kya होगा जिससे नेटवर्क मे पैसा आएगा.
  4. Network Marketing- Multi-Level Marketing को ही कई बार नेटवर्क marketing भी बोल दिया जाता है तो ऐसे में आप कहा सकते है नेटवर्क marketing भी Multi-Level Marketing ही है
  5. Sponsor- Sponsor वो व्यक्ति होता है जो किसी की नियुक्ति करता है उद्धरण के लिए राम ने श्याम को नियुक्त किया तो ऐसे में राम sponsor है और राम की ही जिमेदारी है की श्याम को ट्रेन करें

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े : Fastag kya hai | Fastag kaise lagwaye

क्या MLM Legal hai | MLM कंपनी कैसे choose करे

जी है MLM लीगल है लेकिन कुछ लोग MLM के नाम पर फ्रॉड भी कर रहे है तो ऐसे में आप को MLM company का चुनाव करते समय कुछ सावधानियाँ बरतनी है

  • जिस MLM company का चुनाव आप करें वो एक quality product and service को सेल करती हो आपको ये ध्यान रखना है.
  • MLM company का Revenue/profit product या services सेल कर के होना चाहिये. कुछ MLM company लोगो के पैसे घुमा कर money based MLM company बन जाती है. ऐसी company पर सरकार ने भी ban लगा रखा है. ऐसी ही एक company Future maker पर 4000 करोड़ के घोटाले का आरोप है और उसके CEO राधेशयाम अभी भी पुलिस की गिरफ़्त में है. जिन पर केस चल रहा है
  • आपको ऐसी company का चुनाव करना है जिसके product अच्छे हो और दुसरे की कोई प्रॉब्लम को solve करते हो जैसे अगर आप amway जैसी company को join करते है जो की health products बनती है तो आप उनके product health प्रॉब्लम से गुजर रहे व्यक्ति को बता सकते है. जिस से उनका जीवन बहेतर हो पायेगा

Conclusion

तो दोस्तों आपने जाना की MLM kya hai, MLM Benefits, MLM terminology, इसके साथ हमने आपको ये भी बताया की MLM legal है kya . दोस्तों MLM एक बहुत अच्छा विकल्प है traditional business का कम पूंजी लगा कर अच्छा बड़ा business कर सकते है लेकिन आपको MLM के नाम पर हो रहे फ्रॉड में नहीं फसना और किसी भी MLM नेटवर्क को join करने से पहले उसे अच्छी तरह से जान लेना है की कही वो फ्रॉड तो नहीं और दोस्तों आप हमे कमेंट section में जरुर बताये की ये लेख आपको कैसा लगा. और इसको आपने उस दोस्त के साथ जरुर शेयर करे जो MLM जैसे नेटवर्क marketing के business को करने की इच्छा रखता हो

और हाँ दोस्तों अगर आप चाहे तो हमारा youtube चैनल भी subscribe कर सकते हो

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े: CAB CAA NRC kya hai | CAB CAA NRC Full Form

 

 

Spread the love

Leave a Comment