Barcode kya hai | QR code kya hota hai

तो दोस्तों आपने barcode तो जरुर देखा होगा या barcode का नाम तो जरुर सुना होगा तभी शायद आपकी इस पोस्ट को “barcode kya hai” को पढने मे रूचि जागी. और हो भी क्यों न आप कोई भी branded product खरीदते है तो आपको barcode देखने को जरुर मिलता है. चाहे वस्त्र हो साबुन, तेल या कोई गैजेट barcode तो आपको जरुर देखने को मिल जायेगा

इसके साथ ही अगर आप बड़े बड़े shopping मॉल मे या easy day मे shopping करने जाते होगे तो आप ने जरुर देखा होगा की वो बिल बनाते समय product को scan जरुर करते है.

वही आज कल स्मार्ट मोबाइल के एडवांस होने के बाद और हर हाथ मे पहुचने के बाद QR code का भी खूब इस्तेमाल हो रहा है. इस पोस्ट मे हम आपको ये भी बतायेगे की QR code kya hai. क्युकी आज के online ज़माने मे barcode के साथ साथ QR code kya hota hai और QR code ko kaise use karte है ये जानना बहुत जरुरी है क्युकी barcode का इस्तेमाल तो सिर्फ business owners ही करते है ज्यादा. पर QR code का इस्तेमाल को कोई भी कर सकता है

Barcode kya hai | QR code kya hota hai

Barcode lines और numbers से बना एक ऐसा फॉर्मेट है जो किसी भी product के पीछे लेबल के रूप मे लगा होता है. Barcode के अन्दर product से जुडी बहुत सी जानकारिया छुपी होती है जैसे product का price kya है, quantity कितनी है quality क्या है आदि

Barcode का इस्तेमाल आज काफी जगह किया जाने लगा है खास कर shopping malls, big branded departmental stores जैसे easy day, Reliance Fresh आदि मे.

ये तो हम जानते ही है की easy day और reliance fresh जैसी जगहों पर सब billing computer से ही होती है. billing करने वाला staff को बस product का barcode scan करना होता है

क्युकी barcode के product पर लगा होने के बाद billing करने वाले व्यक्ति को manually product information computer मे नहीं डालनी पड़ती ऐसे मे barcode का इस्तेमाल human error की संभावना को कम करता है. ये तो हुआ barcode kya है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़िए RTI Kya Hai | सुचना का अधिकार 2005

अब आइये जानते है QR code kya hai

QR code barcode की तरह ही होता है इसमें भी जानकारी भरी गयी होती है जो scan करके पढ़ी जा सकती है. बस अंतर ये है की QR code आम आदमी के इस्तेमाल के लिए बनाया गया है और आप मोबाइल का इस्तेमाल करके इसे generate वा read कर सकते हो. QR code का इस्तेमाल barcode से भी अधिक किया जाने लगा है. barcode तो businesses तक ही सीमित है और barcode को सिर्फ barcode reader द्वारा ही पढ़ा जा सकता है मगर QR का इस्तेमाल किसी के भी द्वारा किया जा सकता है क्युकी इसे मोबाइल द्वारा बनाया और पढ़ा जा सकता है. barcode को भी mobile से पढ़ा जा सकता है लेकिन इसके लिए आपको special mobile app की जरुरत पड़ती है

Barcode का इतिहास ( History of Barcode )

Barcode का अविष्कार दो अमेरिकी व्यक्तियों ने 1951 किया था जिनका नाम था Norman Joseph Woodland and Bernard Silver. Barcode मोर्स code आधारित था और इसको बीस साल लग गए popular और commercial होने मे. शुरुवात मे इसका इस्तेमाल as automatic car identification के लिए general telephone & electronics के द्वारा किया गया था. शुरुवात मे इस कार पर लगाया जाता था. जिसमे कार के मालिक की पूरी details होती थी. और scan कर के निकाली जा सकती थी

और उसके बाद ये बहुत से कामों के लिए प्रयोग मे लिया जाने लगा

ये पोस्ट भी पढ़े :Google Pay App Kya Hai और Google Pay Se Paise Kaise Kamaye

How तो Create Barcode | Barcode को कैसे बनाये

अगर आपका कोई व्यापार है और आप barcode बनाना चाहते है तो आप को बता दे की ये बिलकुल भी मुश्किल काम नहीं है. आपको हम step by step बतायेगे की कैसे आप भी बहुत ही आसानी से online barcode create कर सकते है

online barcode बनाने के कई विकल्प मौजूद है

लेकिन जो सबसे professional दिखने वाली साईट है जहा से आप किसी भी तरह का code generate कर सकते ही वो है http://www.barcode-generator.org/

ये website professional तो दिखती ही है साथ ही आप यहाँ से QR code से barcode तक सभी generate कर सकते हो और भी कुछ तरह के codes होते है जो आप यहाँ से generate कर सकते हो

साईट का interface बहुत ही सिंपल है और user-friendly है इस साईट से barcode generate करने के लिए आपको साईट को open करना है

जिस भी तरह का code आपको create करना है वो select करना है और उसके बाद आपको उस code मे आपको जो भी इनफार्मेशन डालनी है उसको fill करना है और उसके बाद बस create के बटन को दबाना है

और बस आपका barcode या जो भी code आप बनाना चाहते है वो ready है

आप code को small, medium, large के size मे jpeg, EPS, SVG format मे download कर सकते है

इस website की मदद से आप QR Code, Code 128, Code 39, UPC-A, Data Matrix, Channel Code, MicroPDF, MSI Plessey, Aztec Code कुल मिला कर 68 तरह के codes generate कर सकते है सभी को यहाँ mention करना संभव नहीं है इस लिए हमने सिर्फ most popular barcodes ही mention किये है

Barcode काम कैसे करता है How barcode works

सबसे पहले barcode को create किया जाता है और इसमें सारी information डाली जाती है जैसे हमने आपको ऊपर बताया. उसके बाद barcode scanner की मदद से जरुरत पढने पर इसको read कर इसमें छुपा डाटा read कर लिया जाता है billing, Inventory tracking आदि करते समय

How to scan Barcode ( Barcode को कैसे पढ़े )

barcode को सिर्फ barcode scanner की मदद से ही पढ़ा जा सकता है . barcode scanner barcode को read करके barcode मे छुपी सारी information को computer मे show करता है . barcode को मोबाइल से भी scan करके read किया जा सकता है हलाकि इसके लिए आपको special application की अवशाकता होती है

ये पोस्ट भी पढ़े : Telegram Kya Hai | Telegram Se Paise Kaise Kamate H

Types of barcode | Barcode के प्रकार

Barcode दो प्रकार के होते है

1. 1 D Barcode – ये barcode सिर्फ text को ही store करता है

2. 2D Barcode – वही 2D barcode मे आप image, quality and price को आसानी से store कर सकते है आजकल इसकी का अधिक प्रयोग होता है. जब barcode scanner 2D barcode को read करता है तो उसमे छुपा डाटा को read कर computer मे barcode scanner के साथ आने वाले software मे save कर देता हिया

Barcode का kya इस्तेमाल होता है what are uses of Barcode and benefits of Barcode

Barcode आज कल बहुत से जगहों पर इस्तेमाल होता है जैसे

  • जैसे रेल और प्लेन ticket पर
  • फ़ूड आइटम्स के पैकेट्स पर
  • स्पीड पोस्ट या online साइट्स जैसे Amazon, flipkart से आने वाले आइटम्स के पैकिंग पर
  • सभी बड़े shopping malls और डिपार्टमेंटल stores इन्ही का प्रयोग कर अपने पुरे store को मैनेज करते है जैसे स्टॉक,billing आदि
  • और भी बहुत से जगह Barcode का इस्तेमाल किये जाने लगा है लगभग हर इंडस्ट्री मे इसका कही न कही जरुर इस्तेमाल होता है

conclusion

तो दोस्तों आपने जाना Barcode kya hai, History of Barcode और barcode kaise create karte hai इसके अलावा भी हमने आपको barcode से सम्बंदित कई सारी रोचक व जरुरी जानकारिया दी. दोस्तों कमेंट section मे आप हम से जरुर शेयर करे की ये लेख आपको कैसा लगा और अगर आपका कोई दोस्त हो जो आपको लगता है की जानना चाहेगा barcode के बारे मे तो उस से भी ये पोस्ट जरुर शेयर करे

और दोस्तों अगर आप चाहे तो हमारा YouTube channel भी जरुर subscribe करे

ये पोस्ट भी पढ़े : Instagram Se Paise Kaise Kamaye पूरी जानकारी Hindi मे

Spread the love

Leave a Comment