Google Pay App Kya Hai और Google Pay Se Paise Kaise Kamaye

Google Pay Se Paise Kaise Kamaye

telegram

दोस्तों आज इस पोस्ट में बात करेंगे की कैसे आप google pay की मदद से कैसे पैसे कमा सकते है. आपको हम इस पोस्ट में कुछ ऐसी google pay earn money tricks बतायेंगे जिनकी मदद से आप google pay से कुछ earning कर पायेंगे . लेकिन उस से पहले ये जान लेते है की google pay app kya hai

Google Pay app kya hai in hindi

Google Pay google के द्वारा बनाया गया एक ऐसा app है जिस की मदद से आप पैसे का लेन देन कर सकते है. Google pay app android और iOS के लिए उपलब्ध है.

Google pay की मदद से आप सुरक्षित तरीके से एक bank खाते से दूसरे bank खाते में पैसा भेज सकते है. या पैसा माँगा सकते है.

Google pay एक UPI based app है इस app का नाम शुरू में Google Tez था जिसे बाद में बदल कर Google pay कर दिया गया है.

इस app का इस्तेमाल कर के आप अपने bank account से सीधे payment send कर सकते हो

Google pay mobile wallet app की तरह नहीं होता. जो wallet app होती है उसमें किसी को pay करने से पहले wallet में पैसे add करने पड़ते है लेकिन इस app के इस्तेमाल से आप एक bank खाते से दूसरे bank खाते में सीधे पैसे भेज सकते है. ये एक UPI based app है

Google pay एक काफी secure online payment app है google pay की मदद से आप किसी को भी payment कर सकते हो

इसके अलावा आप मोबाइल recharge, bill payments, और भी बहुत तरह की services की payment कर सकते हो

Google Pay के feature phone pe और Bhim app जैसे ही है. लेकिन इन दोनों app के अतिरिक्त एक विशेष feature जो यहाँ मिलता है. वो feature है tap for cash mode. इस feature का इस्तेमाल करके आप किसी को भी पैसा भेज सकते है वो भी अपनी identity बताये बिना.

ये feature high frequency sound का इस्तेमाल करता है दूसरे मोबाइल को identify करने के लिए. अगर आप किसी को पैसा भेजना चाहते है तो आपको pay पर क्लिक करना होगा और जो पैसा लेना चाहता है उस को receive पर click करना होगा

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े: Google Admob Kya Hai | What is Admob in Hindi

Google pay पर account कैसे बनाये google pay पर account बनाने के लिए क्या चाहिये

  • इसके लिए आपके पास एक smart phone होना चाहिये
  • Google pay के लिए आपके पास Bank Account भी होना चाहिये
  • आपके पास Debit card या एटीएम card होना चाहिये
  • आपका Mobile Number आपके account number से जुड़ा होना चाहिये

Google Pay Download Link- Google Pay

 

Google pay में register kaise kare

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में play store से google pay app को install करना है
  • Google pay application को install करने के बाद आपको language choose करनी है
  • उसके बाद आपको अपना mobile number डालना है जो OTP भेज कर verify किया जायेगा
  • इसके बाद आपके उस number पर 6 digit OTP number आएगा जो आपको app में डालना है. जिसके बाद आपका मोबाइल number verify हो जायेगा. इसमें एक खास बात का ध्यान आपको ये रखना है की जो number आपने अपने bank account के साथ register किया हुआ है. उसी number को आपने google pay में verify करना है. अगर आप दूसरा कोई number डालेंगे तो error message आयेगा की “this number is not attached to any bank account”
  • उसके बाद आपको आपने bank account को google pay के साथ connect करना है. जिसके लिए आपको google pay app में bank के details डालने है
  • Bank account को verify करने के बाद आप कही भी payment कर सकते है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े

Google pay se recharge karne ke fayde

  • ये एक मुफ्त app है आपको इस app से payment करने पर कोई transaction fees नहीं देनी पड़ती
  • जब आप किसी खरीदारी की payment करते है तो आपको google pay से payment करने की वजह से credit और debit card नहीं देना पड़ता. इस से की गयी transaction secure और safe होती है
  • बाकी payment app की तुलना में google pay काफी तेज़ी से काम करता है इसके अलावा आपको हर payment पर कुछ cashback भी मिलता है

 

Google pay se cashback kaise milta hai

जब भी आप किसी services की payment करते हो तो वह पर mention होता है की कितना cashback मिलेंगे तो ऐसे में हम कहा सकते है. की cashback fixed नहीं होता. समय-समय पर offer बदलता रहता है. तो ऐसे में अगर आप cashback के चककर में digital payment का इस्तेमाल कर रहे है तो पहले जाँच ले की कितना cashback चल रहा है. क्युकी cashback offer समय-समय पर बदलता रहता है

Google pay app se paise kaise kamaye

Google pay से पैसे कमाने की कई तरीके है पर इससे बहुत अधिक कमाई की अपेक्षा करना सही नहीं होगा लेकिन आप इस से हज़ारों में जरूर कमा सकते है. तो ऐसे में जानते है की वो क्या तरीके है जिन की मदद से आप इस app की मदद से पैसे कमा सकते है

  • सबसे पहले जो तरीका है वो है referral income –

जब आप google pay पर register करते है तो आपको एक unique refer link मिलता है जब आप उस link को अपने friends या किसी के साथ भी शेयर करेंगे और वो व्यक्ति उस लिंक से register करेगा तो आपको 81 रुपए मिलेंगे. तो मान लीजिये की आप 10 लोगों को google pay app पर refer करते है तो आपको 810 रुपए मिलेंगे

  • Google pay offers like scratch card –

जब आप google pay पर किसी को पैसे transfer करते हो तो आपको google की तरफ से एक scratch card मिलता है इस scratch card से आपको 1 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक मिल सकते है

  • Cash back

कभी-कभी किसी-किसी payment पर आपको cashback भी मिलता है ये google pay app में mention होता है की क्या offer चल रहा है और किस payment पर cashback उपलब्ध है

  • lucky Friday scratch card

इस offer के तहत हर Friday को google pay के सभी users में से किसी एक user को 1 लाख का cash prize मिलता है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े

Google pay से कितना पैसा कमा सकते है

Google pay referral program से आप जितना चाहे पैसा कमा सकते हो लेकिन इसके लिए आपको referral भेजने होगे google pay app पर. उदाहरण के लिए अगर आप 10 refer करते हो तो आप 810 और 100 refer करते हो तो 8100

Refer कर के पैसा कमाने के साथ आप cashback के रूप में पैसा बचा भी सकते हो

निष्कर्ष

Google pay secure व safe payment करने के लिए एक बहुत ही बढ़िया mobile payment app है और साथ ही साथ ये अपने referral program व cashback offers के ज़रिये पैसा कमाने का मौका भी आपने users के लिए उपलब्ध करवाता है. इसके साथ ये google का product होने के कारण top class user experience और service provide करता है. और ये free भी है तो ऐसे में हमें इसे इस्तेमाल न करने की कोई वजह नज़र नहीं आती

आप मोबाइल payments के लिए इस mobile payment app google pay का ज़रूर इस्तेमाल करे

 

 

Spread the love

Leave a Comment