YouTube Se Paise Kaise Kamaye पूरी जानकारी हिन्दी में

YouTube Se Paise Kaise Kamaye

telegram

अगर आप online paise kamana चाहते है तो YouTube एक बहुत ही अच्छा option हो सकता है online paisa कमाने का. हम आपको इस article में बहुत से ऐसे तरीके बतायेंगे जिन की मदद से आप जान पायेगे की YouTube Se Paise Kaise Kamaye

उस से पहले आपको YouTube के बारे में कुछ रोचक तथ्य बता दे.

YouTube पर audience की भरमार है YouTube को हर महीने 200 करोड़ से ज्यादा logged-in users देखते है. YouTube 100 से ज्यादा countries और 80 से ज़्यादा भाषाओं में देखा जाता है YouTube से जुड़े और facts आप यहाँ से पढ़ सकते है youtube facts

ये सभी रोचक अकड़े YouTube के द्वारा press के लिए release किये गए है

YouTube से आप कैसे पैसा कमा सकते है ये बताने से पहले जान लेते है कुछ सवालों के जवाब जो अकसर पूछे जाते है जैसे

यूट्यूब से कितना कमा सकते है

तो आपको बता दे की YouTube से कमाई की कोई सीमा नहीं, YouTube पर हर साल YouTube creators कमाई के नए कीर्ति मान बना रहे है. पर हर व्यक्ति यहाँ सफल हो इसकी भी कोई guarantee नहीं.

उदाहरण के लिए अगर 100 सफल चैनल है YouTube पर तो उन के पीछे 1000 abandoned channels जिन्हें creators ने छोड़ दिया ह. और वो वह content नहीं डालते क्युकी वो YouTube पर progress या outcome से संतुष्ट नहीं थे

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े :

यूट्यूब किस हिसाब से पैसे देता है

YouTube 1000 views के हिसाब से पैसा देता है. पर 1000 views का rate हर चैनल और हर video के लिए अलग होता है. तो ऐसे में fix rate बता पाना संभव नहीं.

किसी video पर आपको 1000 view के 2$ भी मिल सकते है और किसी video पर 1000 views के 0.2$ भी न मिले ऐसा भी हो सकता है

क्या यूट्यूब एक भरोसेमंद कैरिएर  है

YouTube एक online platform है जहां पर YouTube की पालिसी बदलती रहती है. ऐसे में YouTube channels पर कई तरह के खतरे मंडराते रहते है. जैसे चैनल suspension, AdSense account suspension, community and copyright strike ऐसे में YouTube को एक भरोसेमंद carrier option फिलहाल तो नहीं कहा जा सकता.

पर part-time ये एक अच्छा option हो सकता है. हलांकि की बहुत से creator YouTube पर बहुत अच्छा कर रहे है लेकिन फिर भी सिर्फ YouTube पर लम्बे समय तक as a living निर्भर रहना थोडा risky हो सकता है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े:

यूट्यूब से पैसा कैसे मिलता है

YouTube से हर महीने की fix date को आपके bank account में पैसा transfer कर दिया जाता है

यूट्यूब पर 1000 views का कितना पैसा मिलता है

ये fix नहीं है ये बहुत से factors पर depend करता है

तो चलिए जान लेते है की YouTube se paise kaise kamaye सात तरीके

1. YouTube Partner Program

YouTube partner program के तहत आप YouTube के partner program के हिस्से बनकर AdSense से पैसा कमा सकते है. पहले तो आप को इसके लिए YouTube पर channel बनाना होगा उसके बाद चैनल पर कुछ video डालने होगे.

कुछ समय पहले जब कोई नया चैनल बनता था तो वो automatic YouTube partner program का हिस्सा बन जाता था. लेकिन अब आपको YouTube partner program के लिए apply करने के लिए 4000 हज़ार घंटे का watch time और 1000 subscriber पुरे करने पड़ते है

जिस के बाद आप YouTube partner program के लिए apply कर सकते है. इसके बाद अगर आपका चैनल monetize हो जाता है तो आप YouTube पर AdSense के ज़रिये पैसा कम सकते है

YouTube partner program में जब आप को approve कर दिया जाता है तो आप AdSense के अलावा और भी कई तरीके है जिनसे आप पैसे कमा सकते है.

जैसे super chat, channel membership, YouTube premium subscription fees, membership shelf. ये सभी नए monetization features है.

जो YouTube partner program में approve हो जाने पर automatic मिल जाते है इन्हें YouTube ने अभी कुछ समय पहले ही अपने creators के लिए launch किया है

2. YouTube traffic to your website

आप YouTube से traffic अपनी website पर ले कर जा सकते है और अगर आपने अपनी website को अच्छी तरह से monetize कर रखा है तो उस YouTube से आये traffic से आप income generate कर सकते है.

इसके अलावा आप आपने website या business brand को YouTube के traffic की मदद से popular कर सकते है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े

3. Affiliate Marketing

YouTube के description में affiliate link डाल कर आप YouTube से पैसे कमा सकते है. लेकिन link डालने से पहले YouTube की spam policy जरूर पढ़ ले.

वैसे तो affiliate link डालने allowed है और बहुत से लोग आपने देखा भी होगा की amazon affiliate link डालते है. लेकिन link डालने की भी एक सीमा है अधिक link डालने से spamming का भी खतरा रहता है. तो ऐसे में YouTube guideline क्या है links को ले कर जरूर पढ़े. और उन्हीं को ध्यान में रख कर links add करें

4. अपने product और services YouTube पर बेचे

आप अपनी audience को YouTube पर अपने खुद के product और service बेच सकते है. बहुत से famous youtuber अपनी खुद के clothing brand के t-shirt सेल करते आपको YouTube पर आराम से दिख जायेंगे. अगर किसी youtuber की fan following अच्छी है तो उसके लिए अपने products बेचना कोई मुश्किल काम नहीं है

T-shirts के अलावा भी बहुत से product और services हो सकते है जो आप YouTube पर बेच सकते है. जैसे अगर आपका चैनल WordPress या digital marketing related है और आप इन्हीं के ऊपर videos बनता है तो आप इन services को अपनी audience को बेच सकते है

6. crowdfunding या fan funding

बहुत सी crowdfunding websites है जो आपको online donation लेने में मदद करती है. उद्धरण के लिए Patreon बहुत ही popular website है

जिसे बहुत से Youtuber इस्तेमाल करते है. उद्धरण के लिए youtuber Dhruv Rathee Patreon का इस्तेमाल करते है जहां उनके 640 से भी ज्यादा Patreon है जो उन्हें हर महीने fixed donation देते है.

Minimum donation का amount आप खुद set कर सकते है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े

7. sponsorship & brand promotion

Sponsorship and brand promotion एक ऐसी चीज़ है जिससे youtuber सबसे ज्यादा पैसा कमाते है कम से कम AdSense से तो ज्यादा पैसे ही कमाते है. हलांकि हम आपको ये नहीं कहा रहे की AdSense से काम income होती है लेकिन अगर तुलना करें sponsorship से तो AdSense income पीछे रहा जाती है.

अगर आपके हर videos पर बहुत अच्छे views आते है और आपकी audience बहुत ही engaging है.

तो आपको आपकी niche में brands sponsorship के लिए मुंह मांगी कीमत देने को तैयार हो जाएगी और आपको brands को ढूंढ ने भी कही नहीं जाना पड़ेगा brands खुद चल कर आपके पास आएगी. लेकिन ऐसा होने के लिए आपकी following ज्यादा होनी चाहिये और engaging होनी चाहिये

निष्कर्ष

तो दोस्तों ये थे वो 7 तरीके जिनकी मदद से आप YouTube से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है. अगर आप इनके अलावा कोई और तरीका जानते हो जिनकी मदद से आप YouTube से पैसे कमा सकते हो तो हमसे comment section में जरूर शेयर करें इसके अलावा अगर आप का कोई सवाल हो तो आप हमसे comment section में पूछ सकते है

Spread the love

Leave a Comment