सबसे अच्छा ऑनलाइन बिज़नस | online business ideas in Hindi 2022

Best online business ideas in Hindi 2022

telegram

ज़माना internet का है हर कोई smart फ़ोन में internet का इस्तेमाल कर रहा है पर ज़्यादातर लोग इसका इस्तेमाल entertainment के लिए ही करते है. लेकिन आज के समय internet पर काम कर के अच्छे खासे पैसे कमाए जा सकते है खास कर covid के बाद बहुत से नए लोगों का internet पर आगमन हुआ है

आज के समय लोग study, shopping, payments, jobs, freelancing सब online ही कर रहे है. Online business किया जा सकता है और कुछ business तो ऐसे है की आपको ज्यादा निवेश की ज़रूरत भी नहीं है.

आज के इस article में हम आपके लिए ऐसे ही कुछ online business ideas in India लेकर आये है जिनको आप घर से ही शुरू कर सकते है

तो चलिए जानते है कौन से है वो online business ideas in Hindi language

सबसे अच्छा ऑनलाइन बिज़नस 2022

1. ecommerce seller

आज से कुछ साल पहले जब लोगों से online shopping की बात की जाती थी तो सब के मन में संशय रहता था की नकली सामान आएगा या हमारे साथ ठगी तो नहीं हो जाएगी. लेकिन आज के समय ऐसा बिलकुल नहीं है लोग बहुत अधिक online shopping कर रहे है. और online shopping पर भरोसा बहुत बढ़ा है

और आने वाले समय में ये बहुत अधिक हो जाने वाली है. तो ऐसे में आप भी online selling platforms का इस्तेमाल कर के पैसे कमा सकते है. इस के लिए आप को ecommerce platforms पर as seller register करना होगा

ये एक बहुत ही अच्छा business ideas in Hindi है आज जब Amazon और Flipkart जैसे ecommerce platforms जब सेल लगते है तो बहुत अधिक सेल generate करते है.

ऐसे में newspaper में आपको कई बार पड़ने को मिलेगा की amazon ने दीवाली सेल में 100 से ज्यादा लोगों को करोड़पत्ति बनाया. या 100 से अधिक seller सिर्फ सेल-सेल में 1 करोड़ से अधिक का नंबर पार कर गए. तो ऐसे में कहा सकते है की ecommerce platforms, retail sellers को माल बेचने की अच्छी opportunities provide कर रहे है

Amazon और Flipkart के अलावा और भी बहुत से ecommerce platforms है जैसे Paytm mall, Snapdeal, Myntra जहां पर आप as seller जुड़ कर online selling कर सकते है.

आना वाले समय में internet penetration बहुत अधिक होने वाली है और logistics भी बहुत improve होने वाले है तो ऐसे में eCommerce platforms की पहुँच गाँव-गाँव तक हो जाएगी.

इसके अलावा TATA और reliance जैसे बड़े औद्योगिक घराने भी ecommerce में घुस ने का ऐलान कर चुके है. तो चल रहा समय और आने वाला समय eCommerce का ही है. तो आप भी इस field में घुस कर अपना भाग्य आज़मा सकते है

जहां तक investment की बात करे तो 10000-2000० हज़ार की investment से आप ये काम शुरू कर सकते है

2. Freelancing (Best online business idea without investment in Hindi)

Online freelancing कर के भी अच्छे खासे पैसे कमाए जा सकते है freelancing को आप business की तरह भी कर सकते है. आप अपनी team बना सकते है. और बड़े level पर freelance projects ले सकते है.

Freelancing कर के भी आप हजारों डॉलर हर महीने कमा सकते हो बस शर्त यहाँ है की आप को आपका काम बहुत अच्छी तरह से आता हो. Freelance work के लिए बहुत से websites है जैसे की freelancer.com, fiverr.com, peopleperhour.com.

ऐसी websites से आप graphic design, web design, app design, data entry, digital marketing, software designing जैसे projects ले सकते हो

इन सब के अलावा भी बहुत तरह के projects होते है जो यहाँ मिलते है. और काम की quantity की कोई कमी नहीं है आप अपनी और अपनी team की capacity के अनुसार काम उठा सकते है

शुरु वात में काम लेने में कुछ मुश्किल आ सकती है लेकिन experience के साथ सब आसान होता जाता है ये एक online business ideas in India without investment in Hindi है यहाँ पर इन websites पर profile बनाने के लिए कोई पैसा नहीं लगता बस आपके पास skill होना चाहिए

आप profile बना कर projects पर bidding करना शुरू कर सकते है

इस freelancing के business को आप बिना investment के भी शुरू कर सकते है लेकिन को skill होना बहुत जरूरी है

ये post भी पढ़े :

App कैसे बनाए | app kaise banaye hindi

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है | Affiliate marketing kya hai in Hindi

India में bitcoin कैसे ख़रीदे | How to Buy Bitcoin In India in hindi

3. Blogging

Blogging भी बेहद कम investment के साथ शुरू की जा सकती है. ये भी एक बहुत बढ़िया online business ideas in Hindi है. Blogging के लिए आपको एक domain name और web-hosting की जरूरत पड़ती है. जो आप ५००० हज़ार की investment के साथ ले सकते है.

Domain और hosting लेने के बाद आपको अपना blog बनाने के लिए hosting पर WordPress को install करना पड़ेगा. WordPress एक content management system है जिसकी मदद से आप अपनी website या blog को बना सकते है

इस के बाद आपको आपने blog पर SEO optimized content डालना होगा. और थोडा बहुत off page-SEO का भी ध्यान रखना होगा. एक बार जब आपके blog पर traffic आना शुरू हो जाता है तो आप आपने blog को monetize कर सकते है

Blog को monetize करने के कई तरीके हो सकते है blog को monetize करने के लिए आप ad network का इस्तेमाल कर सकते है और बैनर ads अपने blog पर लगा सकते है इसके अलावा और भी कई तरीके है जिसके जरिये आप blog को monetize कर सकते है. आप affiliate marketing का इस्तेमाल कर सकते है

एक blog के ज़रिये आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है लेकिन इस में 6 से १२ महीने का समय लग सकता है

4. sell photos online

अगर आप फोटोग्राफी जानते है तो आप अपनी खिची हुई photos को online sell कर के पैसे कमा सकते है

बहुत सी websites है जहां पर आप अपनी click की हुई photos को sell कर सकते है . ऐसी ही कुछ websites का नाम हम आपको बता रहे है

Shutterstock.com, gettyimages.com, istock.com, 500px.com

इन के अलावा भी बहुत सी websites है जहां पर आप खुद को registered कर के photos को सेल कर सकते है

लेकिन register करके ये जरूर देख ले की market की demand क्या है और किस तरह की photos अधिक सेल होती है बस फिर उस ही हिसाब से काम करें

5. Drop shipping

Drop shipping भी एक ऐसा online business है जिसको कर के बहुत से लोग बहुत अधिक पैसा कमा रहे है . इसके लिए आपको सबसे पहले shopify जैसे किसी platform पर अपना online store खोलना होगा.

Drop shipping में आप बिना माल ख़रीदे या stock किये online selling कर सकते हो. ये सब internet की वजह से ही संभव हो सका है. आपको को online बस product के orders लेने है. Orders को आप अपने store की marketing कर के generate कर सकते है.

आपको बस orders लेने है अपने तय कीये गए rate पर और अपने जो order लिया है उसको ship wholesaler या manufacture करेगा

AliExpress पर आपको ऐसे बहुत से wholesaler या manufacture मिल जायेंगे जो Drop shipping के लिए ready रहते है

6. Social media influencer

शायद आपको सुनने में अजीब लगे पर आप social media influencer बन कर भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते है. न सिर्फ पैसे आप social media influencer बन कर अच्छा खासा business खड़ा कर सकते है.

एक बार जब आप internet पर नाम कमा लेते है या कहे की famous हो जाते है तो आप अपने product निकल सकते है और बहुत अच्छी सेल निकल सकते है.

वैसे आपको बता दे की social media influencer कई तरीकों से पैसे कमाता. तो ये भी एक business ही है बस आपको brand बनना है

एक social media influencer AdSense से, brand deals से, sponsorships से, अपने product launch कर के, paid promotions से और ये ही काफी नहीं और भी बहुत से तरीके होते है जिनकी मदद से एक social media influencer online व offline पैसे कमाता है

आज के समय भारत में एक कामयाब social media influencer बड़े आराम से 1 करोड़ रुपए महीने कमा रहा है

7. Internet based start-up

आज भारत में भी start-up culture जोर पकड़ चूका है . और बहुत से युवा Internet based start-up शुरू कर रहे है. कुछ तो बहुत सफल हो चुके है और उनको unicorn के रूप में देखा जा रहा है

कुछ Internet based start-up जो बेहद-बेहद सफल रहे वो है Flipkart, OYO, OLA, ZAMATO. ये आज बेहद बड़े नाम है लेकिन ये सभी कभी start-up थे और बिलकुल जीरो से शुरू हुए थे. तो अगर आप भी कुछ बड़ा करने का जज्बा रखते है तो आप कोई Internet based start-up कर सकते है.

आज के समय में छोटे-छोटे Internet based start-up भी बहुत है जो बहुत अच्छा कर रहे है.

Flipkart, OYO, OLA, ZAMATO जैसे और भी बहुत start-ups है जो आज के समय बहुत अच्छा कर रहे है हलांकि सब के बारे में यहाँ बता पाना संभव नहीं होगा.

इसके अलावा छोटे Internet based start-up के उद्धरण के लिए, जैसे आप web agency खोल सकते है और India में और rest of the world को अपनी services दे सकते है. इस तरह के अनेक ideas है जिनको आप अपनी रुचि और resources के हिसाब से execute कर सकते है

8. Online Coaching/Teaching

Online courses वा coaching का चलन बढता ही जा रहा है खासकर covid-१९ के बाद. आज के समय YouTube पर लोग free में पढ़ा रहे है और साथ में अपने paid courses भी बेच रहे है, इसके अलावा और भी online बहुत सी websites है.

जहां पर आप online coaching दे सकते है या courses बेच सकते है. ऐसा करके भी आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है. ऐसी ही कुछ sites हम आपको बता रहे है जिन के साथ जुड़ कर आप online coaching या teaching कर सकते है

  • Youtube.com
  • Udemy.com
  • unacademy.com

इनके अलावा भी बहुत से sites है जहां पर से आप online coaching की शुरु वात कर सकते है

यहाँ तो हमने आपको आठ ही online business ideas in India in Hindi के बारे में बताया. लेकिन internet पर बहुत सी opportunities है जिनका आप फायदा उठा सकते हो. और ये आने वाले समय में और अधिक बढेगी.

Internet पर पैसे कमाने के ज़रिये अपार है लेकिन यहाँ भी मेहनत की ज़रूरत तो रहती ही है. और समय-समय पर होने वाले changes के हिसाब से खुद को ढलने की भी. या कहे खुद को update करने की भी.

और अगर ऐसा आप कर लेते है तो उम्मीद से अधिक पैसा कमा सकते है. लेकिन अगर आपको कोई internet पर आसान पैसे कमाने के सपने दिखा रहा है

तो आप ऐसे offers को ignore करें क्यु की वो सिर्फ अपना उल्लू सीधा करना चाहता है. क्यु की internet पर भी रातो-रात कुछ नहीं होता कड़ी मेहनत तो यहाँ भी करनी पड़ती है

तो ये लेख आपको कैसा लगा आप comment section में अपने विचार हमसे जरूर share करें व अगर आपका कोई सवाल हो तो वो आप हमसे comment section में पूछ सकते हो

Spread the love

Leave a Comment