pi network Kya Hai और PI coin कैसे कमाए 2021

PI cryptocurrency क्या है | PI network Kya Hai

PI network एक cryptocurrency है ये एक ऐसी cryptocurrency currency है. जिसको आप mobile के जरिये mine कर सकते है. इस currency को mine करने के लिए powerful PC की जरूरत नहीं होती. आप इसको मोबाइल से भी mine कर सकते है

इस currency को Stanford के students के द्वारा found किया गया है. ये पहली ऐसी cryptocurrency है जिसको mobile से भी mine किया जा सकता है

PI network में cryptocurrency mining की प्रक्रिया को काफी आसान बनाया गया है और सिर्फ मोबाइल की मदद से ही आप इस currency को mine कर सकते है

किसी भी Cryptocurrency को mine करना काफी hard होता है क्यु की इसके लिए powerful PC और काफी electricity की जरूरत होती है

लेकिन PI के साथ ऐसा नहीं है. PI Network के द्वारा cryptocurrency mining को काफी आसान बना दिया गया है. और अब आप mobile से ही cryptocurrency mining को कर सकते है और इसमें मोबाइल की battery की भी बहुत अधिक consumption नहीं होती

PI Cryptocurrency के जो founders है उन में से दो Stanford university से PhD है और एक Stanford से MBA है. Stanford एक विख्यात यूनिवर्सिटी है

ये पोस्ट भी पढ़े:

PI currency कैसे काम करती है

PI currency को earn करने के लिए आपको PI network की app को install करना होगा

अगर आप PI mining करना चाहते है तो PI network का app download कर लीजिये

PI network का app android और IOS दोनों के लिए ही उपलब्ध है

अगर आप के पास Cryptocurrency mining के field का कोई अनुभव नहीं है तो भी कोई बात नहीं

PI network के founders ने इस बात को ध्यान में रख कर ही इस currency का निर्माण किया है

Mining की जटिल प्रक्रिया को बेहद आसान बना दिया है और आप बिना अनुभव के ही Cryptocurrency mining को अपने फ़ोन से ही कर सकते है

इस network को दुनिया भर से बहुत ही अच्छा response मिल रहा है और इसका network भी बड़ा होता ही जा रहा है

PI Network App Installation In Hindi

यदि आप PI Cryptocurrency mining करना चाहते है तो इसके लिए आपको इस app को install करना होगा

  • App को install करने के लिए आप को play store में PI network नाम से app को search करना है. जब आप search करेंगे तो नीचे screenshot में जो app दिखाइए दे रही है आपको उस app को download करना है

  • इसके बाद आप इसको install कर ले और अपना फ़ोन number डाल के या फेसबुक के through login कर ले

  • इसके बाद password डाल के setup complete कर ले

  • Password डालने के बाद आपको नीचे दिख रहे screenshot जैसा screen दिखेगा इसमें आपका पुरा नाम डाल दे और एक username डाल दे

  • इस के बाद आप से referral code या invite code पूछा जायेगा अगर आपके पास referral code नहीं है तो आप login नहीं कर पायेंगे. आपको invite code डालना ही डालना होगा.
  • आप चाहे तो इस invite code का इस्तेमाल कर सकते है
  • Invitation code “devawadh”

PI network invite code “devawadh”

Pi network की खास बात ये है की जब आप इसकी app को मोबाइल में चलते है तो ये अधिक battery नहीं खाता. क्यु की ये app cloud mining पर based है

जब आप PI network में enter कर जाते है तो आप कुछ इस तरह के screen देखेंगे, इस screen में जो lighting icon है उसको आपको हर 24 घंटे बाद press करना है इसके बाद आप mining करके पैसे कमा सकते है

  • जब आप lighting button को press करेंगे तो आपको ये screen दिखेगा

इस app में आप चार roles में contribute करके पैसा कमा सकते है वो चार role है

  • Pioneer- ये role default में selected रहेगा
  • Contributor – ये role आपको unlock करना होगा इसके लिए हर 24 घंटे में जब आप lighting button को press करेंगे. तो उस से ये role activate होगा. आपको लगातार तीन दिन तक lighting button को activate करना है.

यानी हर 24 घंटे में एक बार आपको ये button को press करना है लगातार तीन दिन तक. इसी तरह करके आप ये role unlock कर पायेंगे. साथ ही साथ आप और लोगों को add कर सकते है अपने circle में और cryptocurrency mining को और बढ़ा सकते है व और अधिक पैसे कमा सकते है

  • Ambassador – इस role में आप अपने दोस्तों को invite करके अपनी mining capacity को और increase कर सकते है और mining के through और अधिक पैसे कमा सकते है
  • Node – इस features के ज़रिये आप mining software को अपने computer पर चला सकते है और pi network blockchain को और secure करने में अपना योगदान दे सकते है. हलांकि आपको बता दे की ये feature अभी launch नहीं हुआ है

निष्कर्ष

PI network क्या है हमने आपको इस article में बताया. PI network in Hindi ये एक उभरता हुआ Cryptocurrency है जिसने Cryptocurrency mining को मोबाइल पर बेहद आसान बना दिया है. ऐसे में आप mobile से Cryptocurrency mining को आज़मा सकते है. इसके अलावा अगर आप चाहे तो PI Cryptocurrency में invest भी कर सकते है.

Spread the love

1 thought on “pi network Kya Hai और PI coin कैसे कमाए 2021”

Leave a Comment