इंडिया में बित्कोइन कैसे ख़रीदे | How to Buy Bitcoin In India Hindi

इंडिया में बित्कोइन कैसे ख़रीदे

वैसे तो बहुत सी cryptocurrency है लेकिन उन सभी में से सब से ज्यादा popular cryptocurrency है bitcoin और bitcoin से ही cryptocurrency का ईजाद हुआ था. यानि जो सबसे पहली cryptocurrency थी वो थी bitcoin.

तो ऐसे में जो भी अपनी पहली cryptocurrency खरीदने या कहे की cryptocurrency में निवेश करने की सोचता है तो उसके दिमाग में सबसे पहले bitcoin का ही नाम आता है तो ऐसे में अगर आप भी उन्हीं लोगों में से है जो cryptocurrency या खास कर bitcoin खरीदने की सोच रहे है तो ये article आपके लिए ही है क्यु की इस article में हम आपको बतायेंगे की आप भारत में cryptocurrency कैसे और कहा से खरीद सकते है

आपको बता दे की bitcoin सभी cryptocurrency exchanges में उपलब्ध रहते है जहां पर से आप इसको खरीद सकते है

वैसे आप को बता दे की bitcoin पाने के क्या-क्या तरीके हो सकते है यानी एक ऐसा तरीका भी है जहां आप बिना bitcoin ख़रीदे ही bitcoin पा सकते है. उसके बाद हम बात करेंगे की कौन-कौन से best cryptocurrency exchanges है India के अन्दर. तो चलिए जान लेते है bitcoin पाने के तरीके

ये पोस्ट भी पढ़े:

Buy Bitcoin In India Hindi

#1. Crypto exchange से

जैसे शेयर के लिए शेयर market होता है वैसे ही cryptocurrency के लिए cryptocurrency exchange होता है जहां पर से आप कई तरह की cryptocurrency को buy और सेल कर सकते है

Cryptocurrency exchange से bitcoin को buy करना सबसे आसान तरीका है इसके लिए आप को बस cryptocurrency exchange में account open करना है और उसके बाद वह कुछ पैसे transfer करने है बाद में आप उस transfer किये पैसे से bitcoin या कोई भी cryptocurrency खरीद सकते है

Cryptocurrency ख़रीदे ने के लिए आपको cryptocurrency exchange में transactions fees देनी पड़ती है

#2. Bitcoin पाए Bitcoin mining के द्वारा

आप अगर bitcoin buy नहीं करना चाहते तो आप bitcoin को mining के ज़रिये भी पा सकते है mining एक process होता है जहां पर अगर आप block को blockchain में add करते है तो बदले में आप bitcoin पा सकते है

ये एक process होता है जिसे पूरा करने के लिए आपको computer system की जरूरत पड़ती है और ये काम किस आम computer से नहीं किया जा सकता इसके लिए application specific integrated circuits computer की जरूरत होती है जो सिर्फ bitcoin mining के लिए ही बना होता है ये computer काफी अधिक बिजली को खाता है

ये जो process होता है उस मे दो task आपको computer के ज़रिये complete करने होते है तभी आप mining के ज़रिये bitcoin कमा सकते है. ये सब automatic होता है computer में install software के ज़रिये

इसमें पहले process में आपको past में हुई bitcoin transaction को verify करना होता है उसके बाद second process में आपको एक complex mathematical problem को solve करना होता है जिससे bitcoin transaction का block verify हो कर blockchain में add किया जा सके

# 3 P2P transaction के ज़रिये

अगर आप cryptocurrency exchange से bitcoin buy नहीं करना चाहते क्यु की वहा आपको transaction fees देनी पड़ती है तो P2P transaction के ज़रिये भी bitcoin में निवेश कर सकते है

P2P transaction क्या होती है चलिए जान लेते है P2P से मतलब होता है person to person

अगर आप P2P transaction के ज़रिये bitcoin खरीदना चाहते है तो इसके लिए exchange होते है जो आपकी ऐसे व्यक्ति को find करने में मदद करते है जो bitcoin sale करना चाहते है

ऐसे platforms पर buyers से तो कुछ चार्ज नहीं लिया जाता पर seller से थोड़ी सी transaction fees ली जाती है जो की आमतौर पर 1% के आस पास होती है. एक ऐसे ही platform का नाम है paxful जो आपको ऐसी service उपलब्ध करवाता है

तो चलिए अब जान लेते है की आप bitcoin को India में कैसे खरीद सकते है और कौन-कौन से best cryptocurrency exchanges India in Hindi में है

ये post भी जरुर पढ़े :

cryptocurrency exchanges India में आपको top cryptocurrency buy करने का option मिल जाता है कोई भी cryptocurrency exchange select करने से पूर्व में cryptocurrency exchange की कुछ बाते check कर लेनी चाहिए जैसे की cryptocurrency exchange की transaction fees कितनी है, exchange secure कितना है, और exchange trustable या respected कितना है

How to Buy Bitcoin In India in hindi

#1. Zebpay

Zebpay एक cryptocurrency exchange है जो 162 से भी अधिक देशों में अपनी service देता है और zebpay अभी तक 30 लाख से अधिक लोगों को अपनी सेवाएं दे चूका है इस कंपनी की शुरु वात सन 2014 में हुई थी उसके बाद से ये अभी तक 3 billion डॉलर से अधिक की transaction को process कर चूका है

यहाँ से आप bitcoin, ether और ऐसी ही दूसरी cryptocurrency खरीद सकते है

इस cryptocurrency exchange का app भी है जो आप IOS & android से download कर सकते है

यहाँ से आप Bitcoin, ether, Bat, Ripple, EOS, Tether, bitcoin cash, Litecoin, OX, Pax Gold जैसी cryptocurrencies खरीद सकते है

Main features

  • Simple design
  • जीरो deposit & withdrawal fees
  • हाई security

#2. Coinswitch kuber

Coinswitch kuber भी एक ऐसा platform है जहां से आप India में bitcoin या दूसरी cryptocurrency buy कर सकते है यहाँ पर 100 से अधिक प्रकार की cryptocurrency का trade कर सकते है. इस कंपनी को 2017 में शुरू किया गया था. Coinswitch kuber को specially Indian users के लिए launch किया गया था Coinswitch kuber के पीछे Coinswitch नाम की कंपनी है. Coinswitch को पूरी दुनिया के 160 अधिक देशों में इस्तेमाल किया जाता है

इसका app भी है जिसको आप IOS या android mobile के लिए download कर सकते हो.

Main features

  • जीरो फीस
  • User friendly user interface design
  • Secure & trusted
  • 100+ cryptocurrency buying option
  • Customer support

#3. Wazirx

Wazirx भी एक Indian cryptocurrency exchange है यहाँ से आप bitcoin, Tron, Ethereum, ripple, Litecoin जैसी cryptocurrency buy कर सकते है

इनका अपना खुद का token है जिसका नाम WRX है इस token का इस्तेमाल आप transaction fees pay करने के लिए कर सकते हो

Wazirx आपको हर platform पर मिल जायेगा इसकी app आप IOS और android play store से download कर सकते है

Wazirx आपको P2P market place भी provide करवाता है जहां से आपcryptocurrency seller को ढूंढ सकते है और वो भी बिना transaction fees दिए आप cryptocurrency को buy कर सकते है

#4. Coindcx

ये भी एक cryptocurrency exchange है और यहाँ से आप 200 से अधिक cryptocurrency को buy और sell कर सकते है. सिर्फ 10 रुपए से आप यहाँ cryptocurrency की खरीद शुरू कर सकते है. ये एक Singapore based कंपनी है जिसको 2018 में launch किया गया था

#5. Unocoin

Unocoin से आप bitcoin, tether & ether खरीद सकते है. ये एक भारतीय कंपनी है जो की बेंगलुरु में है

यहाँ से आप Indian currency का इस्तेमाल करके bitcoin खरीद सकते है. अगर आप एक bulk buyer है और bulk में cryptocurrency की trading करना चाहते है तो यहाँ आपके लिए OTC trading की सुविधा मिल जाती है.

इसके अलावा यहाँ exchange भी मिल जाता है जहां से आप bitcoin sell या buy कर सकते है other users के साथ

Unocoin की मोबाइल app भी है जिसको आप play store से download कर सकते है

तो ये वो 5 cryptocurrency exchanges India थे जहां से आप cryptocurrency को buy/sell कर सकते है. इसके साथ हमने आपको इस article में दूसरे तरीके के बारे में भी बताया जिनकी मदद से आप India में cryptocurrency पा सकते है बिना उन्हें buy किए Cryptocurrency exchange से.

Cryptocurrency एक future की currency जिसका future काफी bright नज़र आ रहा खास कर जब से मार्च 2020 में supreme कोर्ट ने इसपर लगा बैन हटा या है. दोस्तों आप भी चाहे तो cryptocurrency में निवेश कर अपना भाग्य आज़मा सकते है बस आपको हमने इस article में जो सावधानियाँ बताई है आप को उनको जरूर पालन करना है

Spread the love

Leave a Comment