Pinterest kya hai पूरी जानकारी | पिंट्रेस्ट बिज़नस अकाउंट क्या है

पिंट्रेस्ट क्या है | Pinterest kya hai

Pinterest एक social site है जहां पर आप images को शेयर और collect कर सकते है. अपने interest के हिसाब से आप Pinterest की pins को save कर सकते है.

इसके अलावा Pinterest के दूसरे users के द्वारा save और collect की गयी images/Pins को भी आप browse व discover कर सकते है.

ये ऊपर image में आप जो देख रहे है ये real life pinboard है real life में ये pinboard board जो काम करता है virtually या digitally वही काम Pinterest करता है. इसके अलावा पिंट्रेस्ट एक social media platform है जहा आप दुसरे users के साथ interact कर सकते है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े :

पिंट्रेस्ट का इस्तेमाल क्यू किया जाता है | what are Pinterest used for Hindi

Pinterest एक virtual pinboard की तरह है जहां पर आप organize और bookmarking कर सकते है. जैसे की नाम से ही पता चल रहा है pin- interest यानी interest को pin करना. Pinterest एक pin board की तरह काम करता है. Internet पर किसी भी site की image को उसके URL link के साथ आप Pinterest के board पर pin कर सकते है

Facebook की तरह ही Pinterest भी एक social network है. यहाँ पर users एक दूसरे से interact कर सकते है. एक दूसरे की images पर comment और like कर सकते है.

Pinterest पर आप internet से या किसी दूसरे Pinterest user के board से अपने board पर image व link को save कर सकते है

Pinterest पर जितने भी users होते है वो अपना board बना सकते है. जैसे की कोई एक Pinterest user है और वो blogging में interest रखता है.

और वो user internet पर blogging से related information पढ़ता रहता है और videos देखता रहता है

उस user को कुछ ऐसे article मिलते है जो वो बाद में पढ़ना चाहता है या बार-बार पढ़ना चाहता है. तो ऐसे में वो user blogging नाम का board बना कर सभी content को उस

Board में pin कर सकता है और future में उनको visit कर सकता है

इसके अलावा businesses जो है वो Pinterest का इस्तेमाल traffic, leads और sales को generate करने के लिए भी करते है

पिंट्रेस्ट को लाखो लोग इस्तेमाल करते है एक average user पिंट्रेस्ट को 15 minutes से ज्यादा इस्तेमाल करता है

पिंट्रेस्ट पर आपको engaging content देखने को मिलेगा. पिंट्रेस्ट पर कोई भी users content को pin कर सकते है इसके अलावा आप आज के समय में पिंट्रेस्ट पर short videos भी upload कर सकते है. पिंट्रेस्ट का इस्तेमाल आप virtual pinboard या bulletin board की तरह कर सकते है.

पिंट्रेस्ट एक social media platform है बिलकुल जैसे की Facebook या Instagram है लेकिन इसके features इन दोनों platform से अलग है. पिंट्रेस्ट को आप desktop PC और android play store व IOS के लिए भी download कर के अपने मोबाइल पर इस्तेमाल कर सकते है

पिंट्रेस्ट का इतिहास | History of Pinterest in Hindi

Pinterest को December 2009 में develop करना शुरू किया गया था. और 2010 में Pinterest के founder Ben Silbermann, Evan Sharp &Paul Sciarra ने इसका beta version को launch किया था

Launch करने के 9 months बाद ही Pinterest पर 10000 से ज्यादा users आ गए थे.

इसने बाद इसको march 2011 में iPhone के लिए Pinterest का app launch किया गया था

आज के समय में Pinterest के 47 करोड़ से भी ज्यादा users है.

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े :

पिंट्रेस्ट की विशेषताएं | Pinterest features in Hindi

जैसा की हमने आपको बताया की Pinterest एक visual search engine है. जहां पर web से pins को save कर सकते है और नयी pins को discover भी कर सकते है

Pinterest पर कई billions से भी अधिक pins आपको देखने को मिल जाएगी

Pinterest पर जब आप account बना लेते है तो उस के बाद आप pins को save व discover कर सकते है. वैसे तो समय-समय पर Pinterest नए-नए features add करता रहता है. लेकिन Pinterest के जो main features है जो Pinterest का base है हम उसको यहाँ बता रहे है

  • Home feed

Home feed ऐसी जगह है जहां पर आपको आपके interest के अनुसार pins मिलेगी. यहाँ आपको pins और recommended accounts मिलेंगे, pins को आप save कर सकते है और recommended accounts को follow कर सकते है.

ये recommendation आपको आपकी activity के bases पर मिलेगी.

जैसे की आपके Pinterest browsing के हिसाब से इसके अलावा आपने account बनाते समय जो interest में fill किया था उसी के basis पर Pinterest आपको content recommend करेगा

  • Create pins

आप भी Pinterest पर pins create कर सकते है . ये pins आपके लिए तो save रहेगी ही दुसरे भी इनको देख सकते है. अगर आप एक blogger है तो आप अपने blog के लिए Pinterest से traffic भी generate कर सकते है.

Pin create करने के लिए आपको Pinterest पर एक फोटो को upload करना होगा इसके अलावा आप online URL के ज़रिये भी फोटो को save कर सकते है. Next step में आपको tittle और description को भर कर website के link को डालना होगा. डालने वाला URL अगर pins/image से related हो तो अच्छा होगा.

  • Bookmark pins

Pinterest पर pins असल में bookmark होते है जो लोगों द्वारा content को future में read करने के लिए save किये जाते है. Pinterest पर कुछ भी pin कर सकते हो जैसे की blog article, YouTube video, ecommerce site का कोई product

जब आप या लोग उस pin के नीचे के link को click करेंगे तो वो उस link को visit कर सकते है. इसके अलावा आपको pin के नीचे और भी features देखने को मिल जायेंगे

  • Boards

इसके अलावा आप Pinterest पर boards भी बना सकते हो और किसी भी एक जैसे content की pins को एक साथ एक ही board पर collect कर सकते हो

आप एक account में कई board को बना सकते हो. जैसे की अगर आप digital marketer हो. तो आप blogging का एक board बना सकते हो, social media marketing का एक board बना सकते हो.

SEO का एक board बना सकते हो. इसके बाद आप इन boards में अलग-अलग pins को save कर सकते हो.

जैसे SEO वाले board में SEO से related सभी pins को save कर सकते हो. Blogging वाले board में blogging से related content को save कर सकते हो

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े :

पिंट्रेस्ट बिज़नस अकाउंट क्या है | what is Pinterest business account in Hindi

Pinterest account दो तरह के होते है एक normal जो default होता है दूसरा होता है business account.

Business account के कई benefits है. अगर आप business account खोलना चाहते है. तो आप सीधे business account खोल सकते है.

लेकिन अगर आप के पास normal account है जिसको आप business account में convert करना चाहते है तो आप ऐसा भी कर सकते है. Business account खोलना पूरी तरह से free है

Business account आपको तब खोलना चाहिए जब आप Pinterest का इस्तेमाल अपने business को promote करने के लिए कर रहे हो.

क्यु की business account में आपको कुछ extra features मिलते है जो आपको normal account में नहीं मिलते.

जैसे की अगर आपका business account है तो आप pins analytics को देख सकते हो व pin interest ads को run कर कर सकते हो.

Pin analytics में आपको आपकी pins के ऊपर कितने impression और clicks आये है ये दिख या जाता है. आप ये देख सकते हो की आपकी pins कितना traffic और impression generate कर रही है

जैसा की हमने आपको ऊपर बताया की Pinterest के 47 करोड़ से ज्यादा users है तो ऐसे में ये आपके business को promote करने के लिए ये एक अच्छी जगह हो सकती है

Pinterest पर जितनी भी pins है या कहे image होती है वो किसी न किसी URL या website से link back की हुई होती है.

यही कारण है की Pinterest जो है उसका इस्तेमाल किसी भी business के लिए traffic और sales को generate करने के लिए किया जा सकता है

तो ऐसे में जब भी आप Pinterest को business के लिए इस्तेमाल करें तो सभी pin के साथ अपने blog का link या ecommerce store या company का link जरूर डाले

पिंट्रेस्ट इस्तेमाल करने के फायदे | Benefits of using Pinterest for business in Hindi

Pinterest एक visual search engine है जहां पर आप अपने interest से related content को discover और consume कर सकते है

वही अगर बात करें Pinterest business account की तो उसके अनेक फायदे है तो चलिए जान लेते है Pinterest business account के benefits क्या है

  • Pinterest की मदद से आप अपने business के लिए Leads को increase कर सकते है
  • Website के लिए traffic increase करने में मदद करता है
  • Leads के साथ-साथ sales भी increase करता है
  • आपके ब्रांड और business के बारे में market में awareness बढ़ता है
  • अगर बात करें referral traffic की तो इस मामले में Pinterest दुनिया की सबसे बड़ी site है. Pinterest की मदद से आप अपनी website के लिए काफी traffic generate कर सकते है

हलांकि Pinterest को लेकर online world में कुछ misconceptions है जैसे की Pinterest को सिर्फ महिलाएं ही इस्तेमाल करती है.

लेकिन ऐसा नहीं है. इसके अलावा लोग सोचते है की Pinterest को सिर्फ food और wedding content को pin करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है और यहाँ पर सिर्फ इसी से related traffic है. लेकिन ये भी गलत है

तो ऐसे में ये दोनों misconceptions ही गलत है Pinterest के बारे में

पिंट्रेस्ट पर रिच पिन क्या होती है | what is rich pin on Pinterest

Rich pin जो होती है उसकी मदद से आपको आपके ब्लॉग की पोस्ट को pin करने के लिए सिर्फ ब्लॉग पोस्ट का सिर्फ URL डालना पड़ता है बाकि data वो आपकी website से खुद बा खुद उठा लेती है. अगर आपकी website पर आपने rich meta tags डाले हुए है तो आप बहुत ही आसानी से पिंट्रेस्ट पर rich pins को create कर सकते है

Conclusion

अगर आप कोई online business run करते है तो Pinterest आपके business के लिए traffic, leads और sales generate करने में काफी मदद कर सकता है. तो ऐसे में आपको Pinterest को social media marketing के लिए जरूर इस्तेमाल करना चाहिए. इसके अलावा Pinterest ads भी Facebook ads और google ads की तुलना में कुछ सस्ती है. तो अगर आप चाहे तो Pinterest ads भी run कर सकते है. इसके अलावा अगर आप non business person है तो भी आपको यहाँ पर बहुत quality content read और watch करने को मिल जायेगा. आशा करते है की Pinterest Kya hota hai आप ये जान गए होगे अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमसे वो comment section में पूछ सकते है

Spread the love

Leave a Comment