एंटीवायरस क्या है | Antivirus kya hai in hindi

Antivirus kya hai | what is antivirus in Hindi

antivirus एक तरह का software program है जिसको की operating system में install किया जाता है इसका इस्तेमाल operating system को viruses, worms, adware और Trojans आदि से बचने के लिए किया जाता है

जिस operating system में antivirus डाला होता है उस system में viruses, Trojans, adware और worms आने की संभावना काफी कम हो जाती है और लगभग न के बराबर रहती है

एंटीवायरस क्यों जरुरी है | Why antivirus is required Hindi

अगर आप computer या laptop पर internet का इस्तेमाल करते है तो ऐसे में आपको antivirus का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. क्यु की जो कोई computer device लगातार internet से connected रहती है. तो उस में viruses, worms, adware और Trojans आने की संभावना बहुत बढ़ जाती है. ऐसे में antivirus डालने के बाद ये खतरा बहुत कम हो जाता है

लेकिन आपको antivirus को हमेशा update रखना चाहिये ताकि वो नए किस्म के viruses, worms, adware और Trojans से बचने के लिए भी updated रहे . क्यु की internet पर समय-समय पर नए type के viruses, worms, adware और Trojans आते रहते है.

एक computer device में viruses, worms, adware और Trojans के अलावा malware or ransomware आदि का खतरा भी रहता है इसके अलावा और भी ऐसे ही खतरे internet के आपके computer से connect होने के की वजह से आपको face करने पड़ सकते है

तो ऐसे में updated antivirus आपको इन से बचा सकता है. आपको हमेशा आपने antivirus को updated ही रखना चाहिये

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े :

एंटीवायरस क्या काम करता है | Antivirus computer को virus से कैसे बचाता है

Antivirus बहुत सी कंपनी बनती है जैसे की Avast, Kaspersky, AVG, panda कुछ antivirus free होते है और कुछ paid लेकिन ज़्यादातर freemium model पर काम करते है. यानी की basic protection free में मिलती है लेकिन advance protection के लिए उनको buy करना पड़ता है तो चलिए जान लेते है की एक antivirus क्या काम करता है

  • आपके के द्वारा तय की गयी किसी specific file और folder को scan करता है और उमसे virus आदि की खोज करता है
  • आपके computer या laptop की सम्पूर्ण health status को दिखता है
  • Antivirus के ज़रिये आप scans को schedule कर सकते है
  • USB drive या किसी भी external media को जब आप computer से connect करते है तो ये उस को automatically virus आदि के लिए scan करता है
  • अचानक से internet से कोई virus या अन्य infection आपके computer में आने पर ये उसको quarantine कर लेता है और आपको notification देता है उसके बाद आप उस file को check कर के whitelist या delete कर सकते है
  • Antivirus computer में नए virus को आने नहीं देता और पुराने virus को निकल देता है

बस आपको ये ध्यान रखना है की आप जो antivirus program install कर रहे है उसको आपको हर समय updated रखना है. इसके साथ-साथ आपके system के operating system को भी हर समय updated रखना है

Antivirus software सभी operating systems के लिए आता है जैसे की windows, mac os, iPhone, Linux और android.

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े:

Best Free Antivirus Softwares Hindi | एंटीवायरस के नाम

1. Avira

Avira एक award winning advanced antivirus है cybersecurity के लिए. ये पूरी तरह से एक free antivirus है जो ये भी दावा करता है की ये आपका डाटा को sell नहीं करता. Market में आने वाले कुछ antivirus ऐसा करते है. ये एक free antivirus है जो की आपको scams, financial loss और identity theft से बचाता है. इसके अलावा ये free VPN और free PC optimization feature के साथ आता है

2. Panda

ये भी एक free antivirus है जो paid version के साथ आता है paid version में आपको full features मिल जाते है. वही free version में आपको limited features मिलते है.

इसके free version में आपको windows antivirus, free VPN और external USB auto scanner मिल जाता है. वही paid version में firewall, real time antivirus protection, parental control जैसे feature मिलते है

3. Bitdefender

Bitdefender का free version आप windows व दूसरे operating systems के लिए download कर सकते हो. इस antivirus का premium version भी आता है जिसको आप चाहे तो खरीद सकते है.

हलांकि हम यहाँ पर सिर्फ free versions की ही बात कर रहे है. ये एक lighting fast free antivirus है. जो infections के against protection देता है. ये real time protection के साथ-साथ existing virus और malware को निकाल बाहर करता है. इसके अलावा ये anti-phishing और anti-fraud भी है और भी बहुत से features आपको इसके साथ मिल जाते है. लेकिन सभी advanced features आपको paid version में ही मिलते है.

4. Kaspersky

ये भी एक बहुत बेहतरीन antivirus है ये antivirus real time malware protection के साथ आता है. इसके अलावा इसमें आपको parental control, anti-phishing, secure browser और VPN जैसे features भी मिल जाते है. हलांकि इसका free के साथ-साथ paid version भी आता है और free version में आपको सिर्फ कुछ basic features ही मिलते है वही paid version में बहुत से advanced features मिल जाते है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े:

Antivirus के फायदे | Antivirus Advantages in Hindi

  • Virus protection– एक antivirus computer में virus को आने से रोकता है घुसे हुए virus को scan करके निकल बाहर करता है
  • Anti-Spam & ads – Antivirus आपको pop up ads और spam websites से बचा सकता है. Popup ads और spam websites बेहद आम है और इसके ज़रिये बड़ी मात्र में computer में virus आते है
  • Password Protection– Antivirus का ये feature बहुत ही काम का होता है. इस feature की वजह से आपको अपने password को याद रखने के ज़रूरत नहीं होती आप सारे password यहाँ पर save रख सकते है
  • Saves From Hackers– antivirus ये तय करता है regular check के ज़रिये की आपके network पर कही कोई hacker या hacking app या software तो नहीं. ऐसा करके ये आपको hacking से बचाता है
  • Restrict website access – अगर आप कोई harmful website visit करने जा रहे होते है तो ऐसा करने से antivirus आप को रोक सकता है. क्यु की antivirus के पास ऐसी websites का database होता है. ये लगातार update होता रहता है. नयी harmful websites को भी database में add करता रहता है . आप ऐसी सभी websites के बारे में नहीं जानते तो ऐसे में आप अनजाने में ऐसी website को visit कर सकते है. लेकिन एक अच्छा antivirus आपको ऐसा करने से बचा सकता है
  • External media scanner – जब भी आप किसी बाहरी device को computer में लगते है तो उस device में virus हो सकता है लेकिन antivirus होने पर external device के लगते ही antivirus उस device को scan करता है और external device में virus होने पर आपको notification देता है. ऐसा करके antivirus pc को external device से आने वाले virus से बचाता है

Antivirus के नुकसान | Disadvantages of Antivirus

वैसे तो antivirus के कोई खास नुकसान नहीं होते सिर्फ फायदे ही होते लेकिन फिर भी कुछ cons तो होते ही है

  • System को slowdown करता है:-

कुछ antivirus जो है वो आपके PC को slowdown कर सकते है. ऐसा इसलिए क्यु की एक antivirus computer के काफी ज्यादा resources का जैसे की ram और hardisk का इस्तेमाल करता है और लगातार background में चलता रहता है. जो की कम powerful computer को hang कर सकता है. इसके अलावा scanning के दौरान अगर आपका PC low configuration का है तो hang की समस्या हो सकती है

  • Operating system Security holes:-

अगर आपका operating system updated नहीं है या जो networking software जिस का आप इस्तेमाल कर रहे है उसमें कोई security hole है तो ऐसे में आपका antivirus ineffective हो जायेगा और ऐसे case में virus आपके antivirus software को bypass कर आपके PC को नुकसान पहुंचा सकता है

तो अगर आपका operating system updated नहीं है तो कितना भी latest और updated antivirus हो आपके pc को नहीं बचा सकता

  • Complete protection नहीं देता:-

अगर आप free antivirus का इस्तेमाल कर रहे है तो ऐसे में कोई गारंटी नहीं की आपका computer सुरक्षित रहेगा क्यु की एक free antivirus सिर्फ basic protection ही provide करता है. आपको free antivirus के साथ में firewall का ज़रूर इस्तेमाल करना चाहिए. एक बहुत ही अच्छा free firewall है zone alarm.

हलाकि full protection के लिए आप paid antivirus के साथ जा सकते है

  • Ads & Privacy:-

कुछ free antivirus आपको advertisement दिखाते है क्यु की उनको अपनी development cost पूरी करनी होती है. वो अपने system और virus database में जो updates ला रहे है उनकी cost को निकलने के लिए उनको ऐसा करना पड़ता है. कुछ free antivirus आपका data भी sale करते है. हलांकि कुछ paid antivirus भी आपका data sale करते है

  • No customer support:-

Paid antivirus के साथ तो फिर भी आपको customer support देखने को मिल जाएगी लेकिन free antivirus के साथ ऐसा नहीं है. अगर आप free antivirus का इस्तेमाल करते है तो ऐसे में आपको कोई समस्या आने पर खुद ही उसको देखना होगा हलांकि आप इसके लिए उस antivirus की forums और knowledge database का इस्तेमाल कर सकते है

  • Limited detection techniques:-

कई बार antivirus आपको false alarm भी दे देता है यानी आपके computer में कोई भी virus या खतरा न हो तब भी ये आपको notification देने लगता है ऐसे में आप डर सकते है.

आपको लगेगा की मेरे computer में virus आ गया है लेकिन ऐसा होगा नहीं

इसके अलावा अगर आपका antivirus updated नहीं है तो ये virus को scan ही नहीं करेगा फिर चाहे आपके computer में कितने ही उस प्रकार के virus क्यों न हो. ऐसे में आपको हमेशा आपके antivirus को updated रखना चाहिये. क्यु की समय-समय पर नए virus आते रहते है तो ऐसे में antivirus का database भी updated होना चाहिए

एंटीवायरस कितने प्रकार के होते है | एंटीवायरस वायरस के प्रकार बताइए

एंटीवायरस तीन तरह के होते है

  • Standalone antivirus– standalone antivirus को खास तरह के virus को पकड़ने और हटाने के लिए बनाया जाता है. Standalone antivirus सिर्फ virus से protection देने के लिए बनाया जाता है. Standalone antivirus portable form में भी आता है और इसको usb drive पर install किया जा सकता है. Standalone antivirus को infected computer में लगा कर उसको scan किया जा सकता है. हलांकि portable antivirus real time protection नहीं provide कर सकता है. व इसको update करना मुश्किल है. Standalone antivirus जो है वो मुख्यता virus scan करने और हटाने पर focus करता है. और ये किसी तरह की protection नहीं देता
  • Cloud based antivirus – अगर compare करें बाकी type के antivirus से तो ये एक new antivirus technology है. ये आपकी scanned files को cloud पर analyses करती है. जिस से होता ये की आपके computer के resources बहुत ही कम utilize होते है. इस तरह का antivirus दो भाग में होता है. एक small antivirus program आपके pc में install होता है और दूसरा company के server पर. आपके computer पर install software बहुत अधिक resources न लेते हुए computer को scan करता है और server वाला software scanned डाटा को analyse करता है
  • Security suites– इस तरह के antivirus security suites जो होते है वो complete protection देते है. न सिर्फ ये pc और mobile को virus से बचाते है. Virus के अलावा और भी कई तरह के खतरे जैसे की malware, spyware, ransomware आदि से सुरक्षा प्रदान करते है. इसके अलावा और भी बहुत सारी services ये security software suites प्रदान करते है जैसे firewall, VPN, password manager, parental control feature. तो ऐसे में security software suites में antivirus तो होता ही है उसके अलावा और भी बहुत सारी security management features होते है

वायरस और एंटीवायरस में क्या अंतर है

  • अगर थोड़े words में कहे तो Virus समस्या है और antivirus उसका समाधान है.
  • Virus आपके computer और mobile में खराबी लाता है वही antivirus उस virus को आपके pc में आने से रोकता है व आपके pc व mobile को ख़राब होने से बचाता है
  • Virus का काम बिगड़ना होता है वही antivirus का काम सुधारना होता है

कंप्यूटर को नुकसान पहुंचाता है वायरस या एंटीवायरस

Virus computer को नुकसान पहुचता है वही antivirus computer को virus से और virus से होने वाले नुकसान से बचाता है. जैसे की नाम से ही पता चल रहा है anti का मतलब होता है against.

क्या विंडोज 10 में एंटीवायरस डालने की जरुरत है

Windows 10 operating system अपने खुद के antivirus software के साथ आता है. Windows 10 में आपको windows defender/Microsoft defender antivirus नाम से program मिलता है. जिसका काम windows 10 में virus को आने से रोकना होता है.

तो ऐसे में सवाल उठता है की windows defender अकेले ही computer में virus को रोकने में सक्षम है

आपको बता दे की windows के साथ आने वाला program आपको malware, spyware और viruses से real time protection प्रदान करता है. ये email, apps, और internet को browser को भी scan करता है

लेकिन फिर भी अगर बात करे dedicated antivirus program की तो उसकी तुलना में ये कुछ कम ही काम करता है

इस लिए हम आपको windows पर third party antivirus program को install करने की सलाह देगे

निष्कर्ष

तो दोस्तों आशा करते है की आप ये जान गए होगे की antivirus kya hai और इसका इस्तेमाल करना क्यों जरूरी है. बिना antivirus के आपके PC या laptop में internet से आने वाले virus, malware, spyware या दूसरे ऐसे problems का खतरा बना रहता है. तो ऐसे में आपको एक paid antivirus का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. वैसे भी आज के समय में antivirus का एक साल का subscription का मूल्य बहुत अधिक नहीं रहता. आपको एक साल के subscription के लिए 400 से 800 रूपए देने होते है. तो ऐसे में आपको paid antivirus का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. Pirated antivirus का इस्तेमाल करने की तो भूल कर भी न सोचे क्यु की उसका कोई फायदा नहीं

आशा करते है की आपको antivirus सम्बन्धी ये जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमसे उस के बारे में comment section में पूछ सकते है

Spread the love

Leave a Comment