डार्क वेब क्या है | dark web kya hai in Hindi

dark web kya hai | what is dark web in Hindi

Dark web internet का वो हिस्सा है जो normal search engine को visible नहीं रहता और जिसको browse करने के लिए tor जैसे anonyms browse की जरूरत होती है

Search engines dark web को index भी नहीं करते है वैसे dark web बदनाम है गलत कामों के लिए और ऐसा है भी

जितनी भी illegal activity criminal के द्वारा की जाती है वो सभी dark web का इस्तेमाल कर के ही की जाती है हलांकि surfaced web पर भी illegal activities होती है लेकिन उनको track और ban कर दिया जाता है समय-समय पर. तो ऐसे में गंभीर अपराध के लिए cyber-criminal dark web का इस्तेमाल करना पसंद करते है

dark web पर आपको drugs, weapons, लोगों के चोरी किये credit card के नंबर, hacking software’s, hacking services, premium subscription accounts, hire hitman, banned pornography जैसी चीज़ें मिल जाएगी

हलांकि dark web पर सभी कुछ illegal नहीं है कोई चीज़ें dark web पर है इसका मतलब ये बिलकुल नहीं है की वो illegal है. Dark web पर आपको legal और अच्छी चीज़ें भी देखने को मिल जाएगी

Dark web को कैसे चलाये

Dark web को चलने के लिए आपको special browser की जरूरत पड़ती है dark web को normal browser और google जैसे search engine में नहीं चला सकते

अगर आप dark web को चलाना चाहते है तो उसके लिए आपको tor browser की जरूरत पड़ती है जिसको की आप यहाँ से download कर सकते है – Tor Download

डीप और डार्क वेब में क्या अंतर होता है | DEEP vs dark web in Hindi

कई बार deep web और dark web को एक ही समझा जाता है लेकिन ऐसा नहीं है दोनों अलग है कुछ लोग deep web और dark web को एक समझते है जो की गलत है

तो चलिए जान लेते है की deep web kya hai और dark web kya hai और दोनों में अंतर क्या है

डीप वेब क्या है | deep web kya hai in hindi

Internet का 95% से ज्यादा हिस्सा deep web ही है इन्टनेट का जो हिस्सा search engines के द्वारा index नहीं किया जाता वो deep web है ऐसा जरूरी नहीं की search engine खुद चीजों को index नहीं करते बल्कि webmaster खुद कुछ pages को search engine crawled के लिए block कर देते है

ताकि search engine उनको index न कर सके

Deep web content कुछ भी हो सकता है जैसे की medical records, membership website का content, confidential corporate content ये सब और ऐसी ही दूसरी चीज़ें जो webmaster नहीं चाहते की search engine index करें और वो इनको search engine bots के लिए block रखते है.

एक अनुमान के मुताबिक deep web इन्टनेट का 95% तक है वही बहुत थोडा 5% surfaced internet है

जो regular browser के ज़रिये access किया जा सकता है ऐसे internet को clear web या surfaced web के नाम से भी जाना जाता है और ये केवल 5% ही है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े:

डार्क वेब क्या है | Dark web kya hai in Hindi

Dark web deep web का ही एक ऐसा हिस्सा है जिसे जान भुज के छिपाया गया है अगर आप dark web को browse करना चाहते है तो इसके लिए आपको tor जैसे खास browser की जरूरत होती है

Dark web के लिए अलग से search engine होता है जिसमें आप dark web को search कर सकते है

Dark web में जो website होती है उनका address अलग होता है surfaced web में website के address के end में .com, .in या ऐसा ही कुछ होता है

लेकिन dark web पर जो website होती है उनका address कुछ ऐसा होता है nql7pv7k32nnqor2.onion

Dark web की website के end में आपको .onion देखने को मिलेगा

इन websites को आप normal browser में open नहीं कर सकते इन websites को open करने के लिए tor जैसे browser की जरूरत होती है

डार्क वेब को कैसे चलाये | How to browse dark web in Hindi

अगर आप dark web को चलाना चाहते है तो इसके लिए आपको tor browser की जरूरत पड़ेगी

Tor एक safe browser है ये एक anonymous browser है जो encryption provide करता है इसके साथ आपको multilayer VPN भी मिल जायेगा

Tor एक ऐसा browser है जिसकी मदद से आप safely dark web browse कर पायेंगे

इस browser को united states naval research ने 1990 में developed किया था जिसको की spy communication के लिए develop किया गया था

United states naval ने इस browser को खुद के लिए develop किया था लेकिन बाद में ये public के लिए open कर दिया गया और अब कोई भी इसको download कर सकता है और dark web को browse कर सकता है

Tor browser Firefox या google chrome की तरह ही है लेकिन ये encrypted servers का इस्तेमाल करता है जिनको nodes भी कहते है ये आपको tracking से बचाते है इसके अलावा भी tor ऐसी technology का इस्तेमाल करता है जिससे की आपको privacy मिल सके और कोई आपको track न कर सके

ये पोस्ट भी पढ़े:

क्या डार्क वेब का इस्तेमाल करना लीगल है | is it legal to use dark web

एक कोई कानून नहीं जो कहता हो की आप dark web का इस्तेमाल नहीं कर सकते तो ऐसे में आप dark web को explore कर सकते है या कहे की browse कर सकते है. Browse करने को लेकर कोई कानून नहीं है लेकिन आपको वहा किसी भी illegal activity में शामिल नहीं होना है

और आपको dark web का इस्तेमाल करके illegal activity करनी भी नहीं. अगर आप ऐसा करते है तो आप जरूर मुसीबत में पड़ सकते है

इसके अलावा भी आपको dark web का इस्तेमाल करते समय सावधानी रखनी चाहिए. ताकि आप hacking के शिकार न हो जाये

Illegal activities on dark web in Hindi

जैसे की हमने आपको बताया की dark web पर बहुत सी illegal activities होती है क्यु की dark web एक anonymous network है और search engines इसको index भी नहीं करते यहाँ पर आपको बहुत से untraceable website और anonymous users देखने को मिल जायेंगे .

आपको बता दे की अगर कोई website dark web पर है तो आप उसके owner को track नहीं कर सकते. dark web पर payment भी ज़्यादातर cryptocurrency से ही ली जाती है क्यु की crypto payments को भी track नहीं किया जा सकता

ये सब चीज़ें dark web को ideal बनती है किसी भी illegal activity को करने के लिए

तो चलिए जानते है की dark web पर किस तरह की illegal activities देखने को मिलती है

  • Drug’s trafficking – dark web पर silk road नाम से एक बहुत ही famous marketplace था बिलकुल जैसे कोई ecommerce site होती है वैसे ही ये भी था. यहाँ पर illegal चीज़ें मिल जाती थी और payment bitcoin से होती थी इस site को FBI ने 2013 में बंद कर व दिया था हलांकि अभी भी dark web पर आपको बहुत सी ऐसी sites देखने को मिल जाएगी जहां पर ये सब काम होता है
  • Graphic content – banned porn और graphic videos आपको बहुत आसानी से dark web पर देखने को मिल जायेंगे
  • Weapons- guns ammunition या दूसरे तरह के weapons भी आप dark web से खरीद सकते है
  • Hacking services – बहुत से hackers dark web पर अपनी services को sell करते है. यहाँ आपको बहुत ही advance hacking skill रखने वाले hackers मिल सकते है.
  • Social media networks- dark web पर आपको social media networks भी देखने को मिल जायेंगे जिनको dark web social network के नाम से जाना जाता है
  • Terrorism – dark web के फायदों को देखते हुए बहुत से terrorist organizations ने भी dark web का रुख किया है क्यु की यहाँ anonymous रहना आसान है और tracking मुश्किल है

तो कुल मिला कर हम आपके से ये ही कहेंगे की आप dark web से दूर रहे हलांकि आप अगर इच्छा रखते है तो आप dark web को explore कर सकते है लेकिन आपको यहाँ संभल के रहना होगा क्यु की dark web का इस्तेमाल safe नहीं है. और अगर आप इसको इस्तेमाल करते समय सावधानी नहीं बरतते तो आप मुश्किल में पड़ सकते है

Spread the love

Leave a Comment