ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है | operating system in Hindi

operating system kya hai | operating system in Hindi

तो चलिए जान लेते है की ऑपरेटिंग सिस्टम क्या होता है operating system एक software होता है जो एक interface की तरह काम करता है user और computer hardware के बीच में. Computer device कोई भी हो उसको चलने के लिए एक operating system की जरूरत पड़ती ही है.

बिना operating system के computer में दूसरे application चलाना मुश्किल है अगर आपको computer device में MS office, browsers, games या ऐसे ही दूसरे application चलने है तो इसके लिए आपको operating system की जरूरत होती ही है

एक operating system सभी software और hardware को manage करता है computer पर. एक system पर एक साथ कई program run करते है और इन सभी programs को memory, storage व CPU की जरूरत होती है

एक operating system इन सभी चीजों को coordinate करता है और ये make sure करता है की एक program को वो सभी resources मिले जो उसकी जरूरत है सही से चलने के लिए

ऑपरेटिंग सिस्टम के बिना computer का इस्तेमाल करना लगभग असंभव सा ही है. एक ऑपरेटिंग सिस्टम आपको मदद करता है computer से communicate करने में और आप ऑपरेटिंग सिस्टम की मदद से बिना computer की भाषा को जाने computer device से communicate या कहे commands दे सकते है

ऑपरेटिंग सिस्टम का इतिहास | History of operating system in Hindi

शुरुवाती computers का निर्माण बेहद simple tasks को complete करने के लिए किया गया था जैसे की calculation. सबसे पहले operating system को 1950 में develope किया गया था जो बहुत basic था. और in operating system का बहुत ही basic computers या कहे early computers में इस्तेमाल किया जाता था. Operating system से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण development के बारे में हम आपको बता रहे है

196० के बाद advance operating system पर काम करना शुरू किया गया

196० के बाद operating systems ने hard disks का इस्तेमाल करना शुरू किया

196० के आखिर तक Unix OS developed किया गया

सबसे पहला os Microsoft ने 1981 बनाया जिसको बनाने के लिए उसने Seattle based company से 86-DOS नाम के software को purchase किया था

आज के समय जो एक operating system होता है उसका base version या कहे version 1.0, को Microsoft के द्वारा 1985 में launch किया गया था इसके लिए उसने graphic user interface का निर्माण किया था जिसको MS-DOS के साथ pair कर दिया था

ये post भी जरुर पढ़े:

ऑपरेटिंग सिस्टम कितने प्रकार के होते है | types of operating system in Hindi

  • Mobile OS- मोबाइल Operating systems का निर्माण खास smartphone, wearable devices जैसे smart watches, tablets आदि को ध्यान में रख कर किया गया है. Android, IOS, web, watch OS कुछ ऐसे ही OS है
  • Batch Operating system- कुछ computers के process बहुत ही लम्बे व time consuming होते है और ऐसे computers के लिए Batch Operating system को develope किया गया है
  • Real time OS- इस तरह का Operating system का इस्तेमाल military, space centres जैसी महत्वपूर्ण जगहों पर किया जाता है क्यु की इस तरह का operating system processing में बेहद कम समय लेता है
  • Distributed OS- इस तरह का operating system कई processors का इस्तेमाल करता है इसके processer अलग-अलग machines में हो सकते है ऐसा करके ये इस्तेमाल करने वाले को fast result provide करता है
  • Network OS- network operating system जो होता है वो networks पर run करने के लिए होता है. इस तरह का operating system नेटवर्किंग functions provide करता है जैसे की manage server data, server security, application functions इत्यादि
  • Multitasking OS- इस तरह का operating system जो है वो अलग-अलग स्थान पर मौजूद लोगों को एक ही system को इस्तेमाल करने की सुविधा देता है तभी इसको multitasking os कहा जाता है

functions of operating system in Hindi | ऑपरेटिंग सिस्टम की आवश्यकता क्यों होती है

एक operating system कई तरह के काम करता है और वो काम क्या है अभी हम उनके बारे में जानेंगे

  • Memory management – हर computer में memory होती है और इस memory को manage करता है operating system. एक operating system memory का आवंटन व आवंटन रद्द करता है विभिन्न programs के बीच.
  • Process management- एक operating system process को create व delete करता है इसके अलावा operating system एक तंत्र भी देता है जिसके ज़रिये सभी process के बीच संचार संभव होता है
  • Device management – operating system सभी जुडी devices का हिसाब रखता है व device का आवंटन व आवंटन रद्द का task भी करता है
  • Security – security भी provide करता है व data और information को hack और leak होने से बचाता है
  • File management – files को manage करता है और सभी files related activities provide करता है जैसे file naming, retrieval, storage organization, protection.
  • I/O system management – किसी भी os का काम hardware की कठिनता को छुपाना है और एक आसान user interface provide करना है जो एक os हमेशा करता है

इसके अलावा भी एक operating system बहुत से अन्य कार्य करता है जैसे की communication & command management, storage management, job accounting

ये पोस्ट भी पढ़े:

ऑपरेटिंग सिस्टम को इस्तेमाल करने के फायदे

  • एक operating system hardware और computer software’s के बीच अहम भूमिका निभाता है और software को hardware पर इस्तेमाल करना संभव करता है
  • Graphical user interface होने के कारण computer को इस्तेमाल करना आसान बनाता है
  • Operating system के कारण ही आप दूसरे software’s को install कर सकते हो क्यु की software को install करने के लिए operating system की जरूरत होती है और वो सीधे hardware में install नहीं किये जा सकते
  • Computer system को easy to use format में उपलब्ध करवाता है
  • Computer के hardware को hide करता है

ऑपरेटिंग सिस्टम को इस्तेमाल करने के नुकसान क्या है

वैसे तो इसके कोई खास नुकसान नहीं है पर जैसे की हम जानते है की हर चीज़ के pros and cons होते है तो operating system के भी pros & cons होते है. तो चलिए जान लेते है की operating system के क्या cons है या operating system इस्तेमाल करने के क्या नुकसान है

  • अगर आपके operating system में किसी तरह की problem आती है और आपको उसको reinstall करना पड़ता है तो ऐसे में आपका disk drive में पड़ा data delete हो सकता है
  • Operating system 100% secure नहीं है इन में virus, malware या अन्य दूसरे attack हो सकते है. हलांकि इन बचने के तरीके तो है लेकिन फिर भी कुछ खतरा तो होता ही है
  • Windows जैसे operating system costly है और आपको एक अच्छे operating system के लिए कम से कम एक मुश्त 5000 रुपए देने पड़ सकते है

Popular operating system in Hindi

वैसे तो बहुत से operating system है लेकिन Microsoft windows, Linux, macOS इन में सब से ज्यादा popular है . ये सभी ही modern operating system है और यहाँ आपको graphical user interface देखने को मिलता है

Microsoft windows

Microsoft windows का निर्माण 1980 के दशक में Microsoft के द्वारा किया गया था और ये सब से popular या कहे अधिक इस्तेमाल किये जाने वाला operating system है इस operating system का latest version जो है, वो है windows 10.

जो Microsoft द्वारा 201५ में launch किया गया था हलांकि इसके updates आज भी users को मिल रहे है और आगे भी मिलने वाले है. Microsoft windows pc desktop में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला operating system है

MacOS

Microsoft windows के बाद macOS operating system को सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है और ये सिर्फ apple के computer के साथ ही आता है.

आप इसको Microsoft windows की तरह अलग नहीं खरीद सकते है हलांकि इस का इस्तेमाल Microsoft windows की तुलना में कम किया जाता है. क्यु की apple के computer costly होते है और हर कोई उन को afford नहीं कर सकता. आपको बता दे की windows operating system world के 80% pc में चलाई जाती है. वही macOS 8 से 10 % computer का operating system है

Linux

ये एक open source operating system है जो पूरी तरह से free है. Open source होने की वजह से आप इसको modify व distribute भी कर सकते हो. हलांकि इस operating system का बहुत अधिक इस्तेमाल नहीं होता और ये केवल world के 2% से भी कम system पर इस्तेमाल किया जाता है

Android व iOS

आज के समय में मोबाइल device computer device से ज्यादा इस्तेमाल में लायी जाती है और मोबाइल device में भी operating system का इस्तेमाल किया जाता है हलांकि मोबाइल operating system pc operating system से अलग होता है

जो बेहद popular मोबाइल operating system है वो है android व iOS. इसमें भी android का अधिक इस्तेमाल किया जाता है क्यु की ये free है हलांकि google android को own करती है

वही IOS मोबाइल operating system को apple own करती है और वो सिर्फ आपको apple के मोबाइल फ़ोन में ही देखने को मिलते है

इस article में जाना की operating system in Hindi क्या है. इसके अलावा हमने आपको विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है और function of operating system in Hindi के बारे में भी बताया. आपको बता दे की hardware को इस्तेमाल करना एक operating system आसान बनता है.

एक computer को operating system चलाना बहुत ही आसान बना देता है. हलांकि आपको operating system को maintain रखना चाहिए और इसके साथ अगर आपका pc internet से connected रहता है तो आपको उसमें एक अच्छा सा antivirus का भी इस्तेमाल करना चाहिए

Spread the love

Leave a Comment