कोई भी phone number check kaise kare

phone number check kaise kare | किसी भी सिम का नंबर कैसे पता करे

telegram

आज कल हर किसी के पास दो तीन mobile numbers है मगर actively हम एक ही नंबर का इस्तेमाल करते है और बाकी के नंबर किसी कारणवश रखे रहते है पर इस्तेमाल एक ही नंबर करते है. और जो नंबर का हम इस्तेमाल नहीं करते वो हम भूल जाते है

Smart phone आने से पहले हम न सिर्फ अपना बल्कि आपने relatives और friends तक का नंबर मुंह ज़बानी याद रखते थे. लेकिन आज के समय दूसरों का छोड़ो अपना नंबर भी हमें याद नहीं होता. क्यु की smart phone ने हमारी ये आदत को ख़राब कर दिया है

कभी-कभी हमें अपने नंबर को किसी को बताने की जरूरत पड़ती है तो हमें अपना नंबर ही याद नहीं आता वैसे तो एक तरीका ये भी है की आप अपना नंबर अपने नाम से अपने मोबाइल के contact में save कर के रख सकते है और जरूरत पड़ने पर search करके नंबर देख सकते है

लेकिन अगर आपने ऐसा नहीं किया है तो और भी तरीके है जिसकी मदद से आप अपना नंबर चेक कर सकते है. उन्हीं में से एक तरीका है USSD codes का इस्तेमाल कर के

तो आज सबसे पहले हम आपको सभी company के USSD codes के बारे में बतायेंगे और उसके बाद वो दूसरे तरीके बतायेंगे जिनकी मदद से आप अपना नंबर check कर सकते हो

ये तरीके जानने के बाद आप चाहे कोई भी telecom company का नंबर हो आप उसका पता कर सकते हो

USSD codes of popular Indian telecom Companies

  • BSNL Mobile Number Check USSD Code – *222# | *888# | *1# | *785# | *555#
  • Airtel Mobile Number Check USSD Code – *121*1# | *121*9# | *282#
  • Vodafone Mobile Number Check USSD Code – *199
  • Vodafone IDEA Mobile Number Check USSD Code – *131*1# | *199#
  • Jio Mobile Number Check USSD Code – Call on 1299 or use jio app

JIO phone number check kaise kare

सबसे पहले जान लेते है की JIO phone number check kaise करते है क्युकी आज के समय सबसे अधिक इसका sim ही इस्तेमाल में लिया जा रहा है

Jio sim का नंबर check करने के लिए आपको myjio application को install करना है उस के बाद आपको इस app में login करना है अगर आप मोबाइल data का इस्तेमाल कर रहे है तो आप सीधे login कर सकते है. जब आप login करेंगे तो login सीधे हो जायेगा

एक बार आप जब login हो जाते है तो आप myjio app को open कर के अपना मोबाइल नंबर देख सकते है

ये post भी पढ़े:

Vodafone mobile number कैसे पता करें

Vodafone number check करने के लिए आपको एक code को dial करना है वैसे आपको बता दे की Vodafone और idea merge हो चुके है तो ऐसे में दोनों के लिए एक ही code काम करता है वैसे इन codes को USSD code कहा जाता है. जैसा की हमने आपको बताया की Vodafone और idea merge हो चुके है और अब इनका नाम VI हो गया है

आप VI number check *111*2# dial कर के अपना नंबर check कर सकते है इस नंबर को आप जैसे ही dial करेंगे आपका जो भी नंबर होगा वो आपके सामने तुरंत flash होगा जिसे आप save कर सकते है

Airtel number kaise check करे

भारती Aritel को India में अभी भी बहुत लोग इस्तेमाल करते है ज़्यादातर लोग airtel को secondary number की तरह इस्तेमाल करते है और ऐसे में नंबर को भूलना संभव है

Airtel का नंबर को check करने के लिए कई सारे USSD codes है लेकिन सबसे छोटे और अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला USSD code है *1#.

इस code को जब आप dial करेंगे तो सीधे आपका नंबर flash होगा. Airtel में और भी USSD codes होते है जिनकी मदद से आप अपना नंबर check कर सकते है

  • *1#.
  • *121*1#
  • *282#
  • *121*9#

इसके अलावा आप airtel का नंबर my airtel app में जाकर भी देख सकते हो

BSNL number check कैसे करें

BSNL का अगर आप नंबर check करना चाहते है तो उसके लिए आप नीचे दिए USSD codes का इस्तेमाल कर सकते है

  • *222#
  • *1#
  • *555#
  • *888#
  • *785#

ऊपर तो हमने आपको USSD codes बताये इन codes के अलावा और भी तरीके है जिनकी मदद से आप अपना नंबर check कर सकते है जैसे

  • आप अपने दोस्त को फ़ोन कर सकते है और उसको बोल सकते है की आपका नंबर WhatsApp या message करने को
  • अगर जो नंबर आप भूल गए है अगर उस नंबर को WhatsApp पर इस्तेमाल करते है तो WhatsApp में जाकर वहा अपने उस नंबर को check कर सकते है
  • आप अपने फ़ोन की setting में जा कर वहा अपना नंबर check कर सकते है इसके लिए आपको अपने android फ़ोन की setting>about phone>phone identity>network में जाना होगा आप वह से अपने फ़ोन का नंबर देख सकते है
  • आप customer care में फ़ोन कर सकते है और उन से आपका मोबाइल नंबर पूछ सकते है
  • इसके अलावा अगर sim लेते समय साथ जो documents आते है उन पर भी आपका number अंकित होता है आपके पास अगर वो documents है तो आप वहाँ से भी अपना नंबर check कर सकते है

Spread the love

Leave a Comment