Prepaid or Postpaid Sim Kya Hai Prepaid meaning in Hindi

Sim Postpaid है या sim prepaid ऐसा आपसे जरूर किसी न किसी ने कभी न कभी जरूर पूछा होगा. तब अगर आप नहीं जानते होगे की postpaid sim kya hai या prepaid sim kya hai तो आप सोच में पड़ गए होगे की आखिर ये होता क्या है या कभी आप नया sim लेने गए होगे तो sim बेचने वाले ने आपसे पूछा होगा की आपको कौन सा sim लेना है post paid या prepaid तब आप सोच में पद गए होगे की Postpaid or prepaid sim में kya अंतर है और postpaid kya hai और ये prepaid kya hai

वैसे आपको बता दे की लोग postpaid और prepaid में basic जो difference है उस के बारे में तो जानते है की post-paid में बिल बाद में आता है और prepaid में पहले रिचार्ज करवाना पड़ता है उस के बाद ही इस्तेमाल कर सकते है

ज्यादातर business men या corporate लोग postpaid sim का इस्तेमाल करना पसंद करते है. और अन्य लोग या युवा prepaid sim का इस्तेमाल करना पसंद करते है

इसके अलावा भी post-paid और prepaid में कई अंतर होते है जो हम आपको इस पोस्ट में बतायेंगे इसके अलावा हम आपको ये भी बतायेंगे की postpaid hai kya और prepaid hai kya

Prepaid Sim Kya Hai | Prepaid Meaning in Hindi

जिन sim को इस्तेमाल करने से पहले recharge करवाना पड़ता है वो prepaid sim होते है. Prepaid यानी की आप फ़ोन इस्तेमाल के लिए पहले से ही पैसे दे देते है. और उसके बाद calling, डाटा और messaging का लाभ उठा सकते है. और एक बार जब आपका recharge खत्म हो जाता है तो आपकी services भी बंद कर दी जाती है prepaid sim में. हालाँकि आप दुबारा recharge करवा कर दुबारा services का इस्तेमाल कर सकते है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े: Monitor kya hai

Postpaid Sim Kya Hai | Postpaid Meaning in Hindi

postpaid sim में postpaid से मतलब होता है की पहले इस्तेमाल करें फिर pay करें. postpaid sim ले कर आप बिना balance खत्म होने की चिंता किये जी भर के मोबाइल services का इस्तेमाल कर सकते है. बशर्ते है की बिल का भुगतान आपकी पॉकेट allow करें.

postpaid connection के अलग-अलग plans होते है. अगर आप plan के भीतर मिलने वाले usage तक ही मोबाइल services का इस्तेमाल करते है तो आपको flat rate पर बिल मिलता है. अगर आपका usage plan के हिसाब से अधिक हो जाता है तो पहले से ही तय हुए rate के हिसाब से आपको flat rate के ऊपर rates के हिसाब से उसे pay करना पड़ता है.

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े : Telegram Kya Hai | Telegram Se Paise Kaise Kamate

Post-Paid or Prepaid में क्या अंतर है | Postpaid vs Prepaid in Hindi

दोस्तों ये तो बहुत से लोग जानते है की post-paid यानी जिस sim का बिल आएगा और prepaid यानी जो पहले recharge करवाना पड़ेगा. लेकिन इसके अलावा भी postpaid sim और prepaid sim में कुछ अंतर होते है जो सभी लोग नहीं जानते तो आइये जानते है क्या है वो अंतर

  • postpaid sim के plans prepaid sim की तुलना में कुछ अधिक होते है
  • Prepaid plan वालो को Realtime में चार्ज किया जाता है हर usage के बाद message मिलता है की क्या चीज़ कितनी consume करी और उसका कितना पैसा कटा. वही post-paid वालो को monthly bases पर charge किया जाता है और एक साथ बिल मिलता है हलांकि आप आपको ऐसी सुविधा मिलेगी जिस की मदद से आप बीच में कभी भी अपना usage check कर सकते है
  • Prepaid sim के plans सस्ते होते है लेकिन business users के लिए ये costly पड़ते है क्युकी उनका use अधिक होता है वही post-paid में plans महंगे होते है लेकिन usage charges कम पड़ता है क्यूकि usage दरें सस्ती होती है
  • Prepaid plans जो होते है वो inflexible होते है वही post-paid plans flexible होते है
  • Prepaid sim में करवाए रिचार्ज की validity की limit नहीं होती या होती भी तो charges के रिचार्ज के हिसाब से होती है. वही postpaid sim में इसकी monthly validity होती है
  • Prepaid में balance खत्म होने पर 10 रुपए लोन ले सकते है लेकिन इसे ज्यादा कुछ नहीं. post-paid में balance expire नहीं होता next billing cycle शुरू हो जाती है
  • Prepaid में बिल नहीं आता जितना आप balance डलवाते है उतना ही चलता है लेकिन post-paid में बिल आता है चाहे आप इस्तेमाल करें या नहीं

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े : Instagram Se Paise Kaise Kamaye पूरी जानकारी Hindi मे

Conclusion

तो दोस्तों आपने जाना की prepaid kya hai और postpaid kya hai इसके अलावा हमने आपको ये भी बताया की दोनों में अंतर क्या है. वैसे ज्यादा तो prepaid sim ही चलते है. post-paid sim ज़्यादातर corporate connection वाले लेते है या फिर जिनका usage बहुत है और उनको डाटा और कॉल दरें कम चाहिये इसके साथ वो बार बार फ़ोन recharge करने के चककर में नहीं पड़ना चाहते. तो ऐसे लोग फिर post-paid connection ले लेते है. वैसे फ़ोन recharge करने के लिए आजकल कही जाना नहीं पड़ता कोई भी Paytm जैसी app का इस्तेमाल कर के खुद ही रिचार्ज कर सकता है.

तो दोस्तों आशा करते है की आपको ये पता चल ही गया होगा की prepaid postpaid kya hai आप इस पोस्ट को आपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें और आप चाहे तो हमें social media पर भी follow कर सकते है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े : TikTok Kya Hai और Tiktok se paise kaise kamaye

 

Spread the love

Leave a Comment