Instagram Se Paise Kaise Kamaye पूरी जानकारी Hindi मे

telegram

 

क्याआप भी Instagram Se Paise Kaise Kamaye ये जानना चाहते है. दोस्तों आपको बता दे की social media पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा जरिया बन चूका है फिर चाहे वो YouTube हो, Tiktok, Facebook, Telegram या Instagram. Instagram को Facebook ही own करता है पैसा कमाने का एक अच्छा जरिया बन चूका है. और कई लोग जो इस platform पर popular है अच्छे खासे पैसे कमा रहे है

अगर आप बिलकुल ही इस बात से अनजान थे और नहीं जानते थे की Instagram से भी पैसे कमा सकते है तो आपको ये जानकर आश्चर्य जरूर हुआ होगा की क्या वाकई में Instagram से भी पैसे कमाए जा सकते है. जी हाँ ये बिलकुल सत्य है की आप Instagram से भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते है. और आज हम इसी बारे में बात करेंगे की Instagram se paise kaise kamaye

और अगर आप ये बात पहले से ही जानते है की Instagram से आप पैसे कमा सकते है लेकिन ये नहीं जानते की Instagram से पैसे कमाने का क्या तरीके है. तो कोई बात नहीं आप बिलकुल सही जगह पर है क्युकी आज हम इसी बात पर चर्चा करेंगे और आपको बतायेंगे की आप Instagram से पैसे कमाने के कौन-कौन से तरीके है

तो चलिए शुरू करते है लेकिन सबसे पहले जान लेते है संशिप्त में की आखिर Instagram है kya

Instagram kya hai

Instagram एक फोटो sharing app है जहां आप अपनी फोटो upload कर दुनिया को दिखा सकते है लेकिन इसका मतलब ये बिलकुल नहीं है की आप privately यहाँ फोटो शेयर नहीं या upload नहीं कर सकते. आप private account भी बना सकते है और सीमित लोगों के साथ फोटो शेयर कर सकते है तो चलिए अब जान लेते है की Instagram से कैसे पैसे कमाए या how to make money from Instagram in Hindi

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े : Online Paisa Kaise Kamaye ऑनलाइन पैसा कमाने के 8 जबरदस्त तरीके

Instagram से पैसे कैसे कमाये | ways to make money from Instagram in Hindi

अगर आप Instagram influencer है और आपके के 10000 से ऊपर followers है तो आप sponsored post डाल कर Instagram से पैसे कमा सकते है. हलांकि सिर्फ followers होने से कुछ नहीं होता followers के साथ-साथ आप जो content Instagram पर post करते है उस पर engagement भी आना चाहिये. यहाँ engagement से मतलब है की लोग आपकी post को like और comment करें. अगर आपके अच्छे खासे followers है तो brands आपको खुद ही संपर्क करेगी. लेकिन अगर आपके followers कम है तो भी आप sponsored post पा सकते है. बहुत सारे ऐसे platform है जो social media influencers के लिए बने हुए है जैसे की Famebit या Grapevine जो आप join कर सकते है. ऐसे platforms का उद्देश्य sponsor को social media influencers से मिलाना होता है

  • आपने खुद के products को बेचे

आपको ये जान कर हैरानी होगी की Instagram कोई ecommerce platform नहीं है मगर फिर भी यहाँ से आप अच्छी खासी sales generate कर सकते है. जी हाँ आपने सही सुना. आप अपने product के लिए Instagram से order generate कर सकते है इसके लिए आपको अपने product के लिए एक Instagram account बनाना होगा और अपने product से जुड़े फोटो डालने होगे. इसके साथ आपको अपनी profile में website का लिंक देना होगा. जहां से वो product online ख़रीदा जा सकता है ऐसे में जब आपके followers बढ़ेंगे और आपके account के साथ engagement बढेगा. और लोग आपके product को पसंद करेंगे और उसमें रुचि दिखायेंगे तो वो जरूर चाहेगे की वो आपका product online खरीद पाये. अगर आपका product घटिया है तो कुछ नहीं होने वाला Instagram कोई magic की छड़ी नहीं है. product high quality का होना चाहिये. Instagram तो बस आपके product को exposure दे सकता है बाकी product में दम होना भी जरूरी है. बेकार product लम्बे समय नहीं चलता चाहे sales platform कोई भी हो.

  • Affiliate marketing कर के

आप Instagram पर affiliate marketing कर के पैसे कमा सकते है हलांकि Instagram post में clickable affiliate link तो नहीं डाल सकते पर आप post में promo code जरूर add कर सकते है हलांकि Instagram stories में आप direct affiliate link डाल सकते है. इसके अलावा आप अपनी profile bio में clog करके या लिंक short कर के affiliate link डाल सकते है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े : TikTok Kya Hai और Tiktok se paise kaise kamaye

Instagram Par Followers Kaise Badhaye

अब अगर आप Instagram से कमाना चाहते है तो इसके लिए आपके 10000 followers हो तो अच्छा है और इसके साथ आपकी post पर engagement भी आता हो. तो Instagram से कमाई करना आपके लिए थोडा आसान हो जायेगा. इसके लिए हम आपको बता रहे है कुछ tips जिनकी मदद से आप आपने Instagram followers को बढ़ा सकते है

  • Instagram पर अगर आप अपने followers बढ़ाना चाहते है तो इसके लिए बहुत जरूरी है की consistently content post करें Instagram पर. इसके लिए आप कोई posting schedule बना सकते है
  • Content अच्छा बनाये आपकी niche से related बनाये ऐसा content बनाये जिससे आपकी niche के audience like करें और content के साथ engage करें. बस रोज़ पोस्ट करने के चककर में कुछ भी पोस्ट न करें क्युकी ऐसा करने से followers बढ़ने की बजाये कम भी हो सकते है
  • Hashtag का इस्तेमाल करें

अगर आप नए लोगों तक पहुँचना चाहते है Instagram पर. तो बहुत जरूरी है की आप सही hashtag का इस्तेमाल करें. Hashtag आपके content की discovery के लिए बहुत ही जरूरी है. अगर आप सही hashtag नहीं लगायेंगे को आपकी photos आपके followers तक ही रहा जाएगी

  • अपनी profile को पूरा व आकर्षक बनाये कोई अगर आपकी profile check करें तो उसको बहुत आसानी से पता लग जाना चाहिये की आप किस तरह का content पोस्ट करेंगे . ऐसे में chances बहुत बढ़ जाते है की अगर आप उनकी पसंद की category में अच्छा content post करते है तो वो आपको जरूर follow करेंगे
  • अपनी audience के साथ engage करें अगर आपकी image पर कोई relevant comment करता है या उसका कोई question है तो आप उसके comment का जरूर reply करें या उसके सवाल का जरूर जवाब दे

Conclusion

दोस्तों तो ये जो तरीके हम ने आपको बताये है इन की मदद से आप Instagram से पैसा कमा सकते है आप अगर आपके कोई सवाल हो तो आप हमसे comment section में पूछ सकते है. इसके अलावा आप हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्त के साथ भी शेयर कर सकते है और आप हमको social media पर भी follow कर सकते है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े : Blogging Se Paisa Kaise Kamaye 10 तरीके 2020 में

 

 

Spread the love

Leave a Comment