Online Paisa Kaise Kamaye ऑनलाइन पैसा कमाने के 8 जबरदस्त तरीके

Online Paisa Kaise Kamaye

ये कोई मुश्किल काम नहीं है पर ये उतना भी आसान नहीं जितना कुछ online video बनाने वाले या course बेचने वाले बताते है. मेहनत तो online paisa बनाने में भी बहुत है और ये कोई मैजिक नहीं. अगर आप जादू ढूंढ रहे हैं तो आप गलत जगह पर हैं. क्युकी online money making कोई जादू से या trick से नहीं होती बल्कि कठिन मेहनत भरे प्रयासों का फल होता हो

सचाई यही है चाहे आपको कडवी लगे पर इंटरनेट आपको तुरंत पैसा नहीं दे सकता है पर आप निरंतर प्रयासों से एक बढ़िया इनकम का निर्माण कर सकते है. कुछ small task jobs होती है जिनसे आप तुरंत पैसा कमा सकते है पर पैसा इतना अधिक नहीं होता की आप survive कर सके. इन्टरनेट पर part time jobs या make money online के नाम से घोटाले भी बहुत होते है

खासकर data entry jobs providers ज्यादातार घोटाले बाज होते है तो ऐसे में आप को मेरी सलाह है की आप अपना समय और पैसा बर्बाद न करें और अगर data entry jobs करना चाहते है तो किसी विश्वसनीय जगह से online money making jobs ढूंढे

data entry jobs किसी विश्वसनीय freelance websites से ही ढूंढे जहा आपसे जॉब देने के नाम पे पहेले पैसे की डिमांड न की जाये.

इस आर्टिकल में हम आपको बहुत से ऐसे online money making tips और online money making ways in India बतायेगे जिन की मदद से आप भी ऑनलाइन बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं.

online freelancing करके भी आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है यदि आपके पास कोई स्किल है तो.

लेकिन अगर कोई स्किल नहीं है तो भी कोई बात नहीं आप कोई online courses ले कर skill develop कर सकते है. online freelance jobs in India कई प्रकार के हो सकते है जैसे Content writer, Video editor, Search engine optimization, Graphic designing और भी कई तरह के online freelancing jobs हो सकती है. बस कुछ स्किल develop करिए और freelance jobs लेनी शुरू कीजये.

तो चलिए जानते है कुछ तरीके जिनकी मदद से आप online income कर सकते है. ये सभी solid तरीके है online इनकम के इनके अलावा और भी बहुत तरीके है online earning के जो हम फिर कभी discuss करेगे. तो आइये जानते है online paisa kamane ke 8 best tarike.

Online Paisa Kaise Kamaye 8 तरीके

1. Blogging se paisa kamaye

2022 में भी blogging में काफी potential है हलाकि competition काफी हाई है फिर भी आप कड़ी मेहनत कर blogging से अच्छी खासी कमाई कर सकते है.

अगर आप एक अच्छे लेखक हैं तो blogging आपके लिए ही बनी है अपना भाग्य जरुर आज़माए. अगर आप अच्छे लेखक नहीं भी है तो आप writer को hire कर सकते है online freelancing sites से

blogging में ऑनलाइन कई niches हैं जिसे आप अपनी रूचि अनुसार चुन सकते है

blogging से आप अपने readers को information provide करते है. ये जानकारी किसी भी प्रकार की हो सकती है. जैसे किसी को कोई product लेने से पूर्व मदद करने के लिए कुछ online product reviews की जरुरत होती है. आजकल लोग अक्सर कुछ product लेने से पूर्व product के online reviews पड़ते है या youtube पर देखते है . ऐसे में अगर आप किसी product से सम्बंधित वेबसाइट बनाकर लोगो की उस product को खरीदने में मदद कर सकते है रियल unbiased review देकर तो आप उस product से सम्बंधित site शुरू कर सकते है

blogging में आप को अपने readers के information need जो की आपकी niche में हो के हिसाब से किसी भी article को लिखना है. जिससे आपका रीडर जो आपकी ब्लॉग पर search engine से आया है कुछ जानकारी खोजता. उसे वो जानकारी पूरी मिले और सही मिले बस इसी का आपको ख्याल रखना है

इसके साथ आपको एक ब्लॉगर के रूप में न केवल पाठक का ध्यान खींचने का लक्ष्य रखना चाहिए, बल्कि रैंकिंग बढ़ाने के लिए search engine optimization का भी ध्यान रखना है । SEO का बेसिक है keyword research जो की blogging में बहुत important है.

Make money without investment in India ये सवाल बहुत लोग पूछते है blogging में आप google blogger की मदद से without investment money making कर सकते है, पर अगर आप wordpress को चुनते है तो आपको कुछ पैसे invest करने होगे. WordPress के लिए hosting और domain buy करना पड़ता है

कई लोग ये भी पूछते है की blogging किस niche में शुरू करे. तो इसका उतर ये है की आप blogging किसी भी niche में शुरू कर सकते है बस अगर आप लम्बा चलना चाहते है तो blogging टॉपिक में आपका इंटरेस्ट होना चाहिए .

प्लस जो niche आप select करते है उसकी कुछ popularity होनी चाहिए लोग इन्टनेट पर उस टॉपिक पर सर्च करके के information find करते होने चाहिए तभी आप कुछ traffic gain कर पायेगे

आप अपने जुनून का पीछा करते हुए ब्लॉगिंग के माध्यम से कुछ पैसे कमाने का इरादा रखते हैं। जैसे-जैसे आप का ब्लॉग और site बाजार में लोकप्रिय होता जाएगा, आप आपने ब्लॉग से कुछ पैसे बना पायेगे. ब्लॉग को monetize करने के कई तरीके होते है जिनके बारे में हम किसी और पोस्ट में बात करेगे

ये लेख भी जरुर पढ़े

2. ऑनलाइन सामान बेच कर पैसा कमाए

online seller बनकर आप बड़े market पर कब्ज़ा कर सकते है जब आप किसी सिटी में दुकान या शोरूम खोलते है तो आपका market सिमित होता है पर online platform जैसे amazon या flipkart पर आ कर आप पूरे देश में आपना product बेच सकते यहाँ तक amazon.com से आप विदेशो में भी आपना सामान बेच सकते है

ऑनलाइन सामान बेचने के भी दो तरीके है

1. आप अपनी eCommerce वेबसाइट को बना सकते है और उसको इन्टरनेट पर market कर सकते है हलाकि खुद का ecommerce website बनाकर उसकी digital marketing करवाना थोडा महँगा पड़ सकता है क्युकी आपको domain, hosting, seo, web development, social media marketing का खर्चा उठाना पड़ता है ऐसे में अगर आप नए seller है तो ये अतिरिक्त भोझ शायद आप न उठा पाए

2. दूसरा तरीका online selling का है आप online selling के लिए flipkart और amazon जैसे eCommerce platforms को चुन सकते है. आप flipkart & amazon जैसी मौजूदा eCommerce sites के साथ साझेदारी कर सकते हैं। ये दूसरा विकल्प आसान है खास कर जब आप नए seller होते है

क्युकी आपको domain, hosting, seo, web development, social media marketing का खर्चा नहीं उठाना पड़ता. इन बड़ी eCommerce कम्पनीज के पास पहेले से ही ग्राहक होते है. ये बस आपसे सेल्स का कुछ commission चार्ज करती है

आपको इन eCommerce platforms पर कुछ बिक्री करने के लिए अपने product को यहाँ list करना पड़ता है

आपको online selling में पैसा कमाने के लिए थोक बाजार से सबसे अधिक मांग वाले products को होलसेल रेट्स पर खरीदना है और eCommerce sites पर थोड़ी your product related price research करने के बाद list करना है. अगर जो product आप सेल करने की योजना बना रहे है उस की price research online आप पहले करले तो बढ़िया होगा.

ये भी पढ़े:

3.ऑनलाइन कोचिंग दे कर पैसे कमाए

यदि आप एक किसी subject के मास्टर है तो आप स्टूडेंट को online e-tuition दे सकते है और ये यह without investment make money online का बेस्ट तरीका है

एक ऑनलाइन ट्यूटर के रूप में आपको स्टूडेंट्स को online teach करना होगा. आप one to one कोचिंग भी कर सकते है. और udemy जैसे online platform का इस्तेमाल करके one time course create करके हज़ारो स्टूडेंट्स को एक साथ भी पढ़ा सकते है

सिर्फ स्कूल या कॉलेज की पढाई ही नहीं आप health & fitness, digital marketing, Forex की या अन्य किसी भी विषय की personal online coaching to make money online दे सकते है . या किसी भी अन्य subject पर online personal coaching या course create करके online training के field में अच्छा खासा पैसा कमा सकते है

आप आपने course की फीस खुद तय कर सकते है और अगर आप one to one coaching करते है तो आप per hour fees तय कर सकते है

कई फेमस online coaching websites internet पर मौजूद है जैसे khan academy, udemy, lynda, byju, meritnation.com. अगर online coaching to make money online कर पैसा कमाना चाहते है

मेरी बताई वेबसाइट पर जाये. इन websites पर पूरा details है की आप कैसे इन के साथ जुड़ कर पैसा कमा सकते है

और भी कई वेबसाइट इन्टरनेट पर है आप इनके लिए google में search कर सकते है

आप चाहे तो यहाँ salary पर भी कम कर सकते है क्युकी कुछ websites आपको salary पर hire कर सकती है . और है जब आप किसी सिटी में coaching center खोलते है तो आप कुछ सौ स्टूडेंट को ही पढ़ा सकते है पर online आप हजारो स्टूडेंट्स को पढ़ा सकते है यहाँ तक की आप विदेशो में भी स्टूडेंट्स को coaching दे सकते है

ये article भी जरुर पढ़े:

4.ऑनलाइन जॉब्स व फ्रीलांसिंग से पैसे कमाए

आज के समय में internet के आ जाने से आप को नौकरी करने के लिए आपको तो company में daily psychically जाने की अवशाकता नहीं , कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए ऑनलाइन नौकरियों दे रही है. ऐसा करके कम्पनीज को भी profit होता है क्युकी उनका office space पर होने वाला खर्चा कम हो जाता है

इसके अलवा आप अपने skill के अनुसार online freelancing to make money कर सकते है. बहुत सारे online freelancing portals या websites है. जहा आप freelance jobs search कर सकते है.

जैसे अगर आपके पास graphic design skill है तो आप graphic design online jobs to make money online search कर सकते है. अगर आपके पास writing skills है तो आप online writing jobs find कर सकते है

online काम की कमी नहीं काम इतना है की आप 500 लोग भी अपने यहाँ नौकरी रख ले तो भी सब के करने लायक कम मिल जायेगा . बस आपको अपने स्किल को इंतना fine करना है की जो भी आपसे काम करवाए तो दुबारा आपके पास ही आये

online virtual assistant की job भी कर सकते है कई विदेशी लोग एक अच्छे online virtual assistant की तलाश में रहते है , online freelancing करके आप घर बैठे make money online by doing online jobs बड़ी आसानी से कर सकते है.

हज़ारो तरह के काम है online बस आप research कीजये की आप क्या कर सकते है. कुछ बढ़िया वेबसाइट जहा आप online freelancing jobs तलाश कर सकते है. fiverr, people per hour, freelancer.com, upwork.com. और हा आपको काम कर के पैसे की चिंता करने की आवशकता नहीं क्युकी freelance job websites इसका पूरा ध्यान रखती है. अगर आप काम कर देते है तो पैसा कही नहीं जाता. अपना 15-20% कट रख कर ये freelance jobs websites पैसा आपके अकाउंट में transfer कर देती है.

पैसा जरुर मिलता है मेरा आपना अनुभव है आपको बस काम पर ध्यान देना है . काम बढ़िया कर दिया तो पैसा जरुर मिलेगा.

और अगर आप old style job search कर रहे है तो naukari.com जैसी sites पर online सर्च कर सकते है पर वह mostly jobs आपको job place पर जाकर करने वाली मिलेगी

ये भी जरुर पड़े    11 पैसा कमा कर देने वाली ऐप 11 apps to make money from your andriod phone

5. YouTube se paisa kamaye

Youtube से भी लोग लाखो कमा रहे है क्या आप ये बात जानते है ? अगर आप video creator ban सकते है तो आप भी youtube se paisa kamaa sakte है. क्या आप जानना चाहते है की youtube se paisa kaise kamate hai

youtube पर कई तरह के channel होते है जैसे comedy, cooking, tutorial, coaching और भी कई तरह के channel होते है. आपको को थोड़ी research करनी होगी और देखना होगा की आप क्या कर सकते है

video बनाने के लिए आप को video शूट करना आना चाहिए और video edit करना आना चाहिए

और हा अगर आप समझ ते है की youtube se paise kamane ke लिए आपको कैमरा फेस करना आना चाहिए तो ऐसा बिलकुल नहीं है. आप camera shy है तो भी चलेगा. without coming on camera भी आप video बना सकते है. बहुत से cooking channel, animation channel, news channel, technical channel or tutorial channel ऐसे है जहा फेस दिखाने की खास जरुरत नहीं पड़ती.

पर अगर आप camera फेस कर सके तो अच्छा है क्युकी ऐसा करने से आपका अपनी audience से connect अच्छा बना सकते है

6. Buy sell domains, website & apps | website bech kar paise kamaye

आप आपनी वेबसाइट, domain apps या अन्य web property को सेल करके भी अच्छा पैसा बना सकते है. अगर आपकी वेबसाइट, domain या ऐप्प पर ठीक ठीक traffic है और आपको लगता है की आप इन online property को टाइम नहीं दे पा रहे तो आप इनको online website sale on filppa se paise kamaa सकते है

कुछ लोगो का तो यही काम है वो वेबसाइट develop करते ही उसे flippa पर बेचने के लिए है

आप domain को भी सेल कर सकते है अगर आपने कोई domain buy किया है और आप को लगता है की ये high value domain है तो आप flippa पर इसको सेल करने की कौशिस कर सकते है

बहुत से लोग इस domain flipping business se काफी पैसे बना लेते है

आप भी domain flipping business se paisa कमा सकते है

बस आपको research करके कुछ domain खरीदने है जो आपको लगता है की high value के हो सकते है future में, और उनको flippa पर list करना है. हो सकता है की आपको उस domain को १-2 साल होल्ड करना पड़े. पर अगर आप का एक ही domain बिक गया तो न सिर्फ आपको मोटी कमाई देगा साथ ही दुसरे डोमेन्स की भी कीमत निकल देगा

ये भी जरुर पढ़े :  Rozdhan ऐप क्या है Rozdhan से पैसे कैसे कमाते है

7. Virtual assistant | virtual assistant ban kar paisa kaise kamaye

अगर आपके पास बेसिक office management या computer skills है तो आप online virtual assistant की job भी search कर सकते है. बहुत से विदेशी लोग online एक अच्छे virtual assistant की तलाश में रहते है. Virtual assistant बन कर आप per hour रेट पर डॉलर कमा सकते है

virtual assistant की job कभी कभी personal secretory की तरह भी हो सकती है

हलाकि हमेशा ऐसा नहीं होता. ये virtual assistant seeker पर होता है की वो किस तरह की assistance चाहता है

आमतोर पर ये basic simple work ही होता है जो कोई भी basic एजुकेशन वाला person कर सकता है

virtual assistant के लिए अगर आपको Microsoft office का basic ज्ञान हो अच्छा रहता है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े : Facebook Se Paise kaise Kamaye 10 तरीके

8. Make money through social media | social media se paisa kaise kamaye

2020 में आप social media influencer ban कर भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो. आप विभिन्न कम्पनीज से लाखो चार्ज कर सकते हो sponsored पोस्ट के. ये सब निर्भर करता है की आपके कितने followers है और वो आपके साथ कितना engage होते है . आपको कितना लाइक करते है

फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम के माध्यम से कमाई की क्षमता की कोई सीमा नहीं है। आप लाखो कम सकते है

Conclusion

तो दोस्तों ये कुछ ऐसे jobs जिनकी मदद से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो online. हलाकि काम तो और भी बहुत है जो आप online कर सकते हो. उन कामो के बारे फिर कभी चर्चा करेगे आज के लिए इतना काफी है और हा आपको ध्यान रखना है की आपको online jobs scam में नहीं फसना क्युकी ऐसे बहुत scam है online जो make money online या jobs online या jobs offline का झासा दे कर आपसे पैसा ठग लेते है. जो रियल कम्पनीज online jobs या online opportunity देने वाली है. उन में से बहुत ही काम पहले पैसा मांगती है काम देने का. अगर आप से कोई पैसे मांग रहा है पहले तो सावधान हो जाये और उस जाँच करे की वो सही है या नहीं

और दोस्तों comment section में जरुर बताये की आपको ये पोस्ट कैसी लगी और हा हमारा youtube channel subscribe करना न भूले

Spread the love

Leave a Comment