Whatsapp se paise kaise kamaye पूरी जानकारी हिन्दी में

Whatsapp se paise kaise kamaye

telegram

Whatsapp se paise kaise kamaye जानने से पहले कम शब्दों में ये जान लेते है की whatsapp kya hai

Whatsapp एक instant messanger app है जिसको बहुत लोग इस्तेमाल करते है ये बिलकुल free है. और न ही whatsapp द्वारा यहाँ कोई ads दिखाई जाती है

Whatsapp को आप play store से मुफ्त download और install करने के बाद इस्तेमाल कर सकते है. ये app इस्तेमाल करने में बेहद आसान है और instant messaging का अभिप्राय बन गया है. लोग बोलने लगे है whatsapp कर देना लेकिन असल में उनका मतलब message भेजने से होता है

इस app का इस्तेमाल लोग text, images, voice message, gif एक दुसरे को भेजने के लिए करते है. सभी जन इस app का इस्तेमाल एक दुसरे से connect होने के लिए ही करते है

बहुत से लोगो बिज़नस related work भी इसके इस्तेमाल से करते है. पर ज्यादा तारलोग इसे एंटरटेनमेंट के लिए ही करते है. ये भी एक सोशल network की तरह ही जहा हम दूसरो से connect हो सकते है

लेकिन whatsapp का इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए भी किया जा सकता है ये बात बहुत कम लोगो को पता है आज इस article में हम आपको इसी के बारे में बतायेगे की आप whatsapp का इस्तेमाल कर के कैसे पैसे कमा सकते है

वैसे आपको बता दे whatsapp से सीधे तौर पर तो पैसे नहीं kamaye जा सकते जैसे की youtube से kamaye जा सकते है youtube se paise kaise kamaye जानने के लिए पढ़े ये article

तो हम कहा रहे थे की WhatsApp से तो सीधे तौर से पैसे नहीं kamaye जा क्युकी WhatsApp आपको पैसे कमाने का मौका नहीं देता. लेकिन आप whatsapp का इस्तेमाल कर के पैसे जरुर कमा सकते है जो हम आगे इस article में बतायेगे

ये पोस्ट भी पढ़े:

Whatsapp se paise kaise kamaye in Hindi

1. Affiliate Marketing कर के

आप WhatsApp के ज़रिये Affiliate Marketing कर के भी पैसा कमा सकते है. अगर आप नहीं जानते की Affiliate Marketing क्या होती है तो आपको बता दू की Affiliate Marketing में आपको companies के product को promote करना होता है

इसके लिए आपको product का link शेयर करना होता है और जब आपके शेयर किए गए link से सेल होती है तो आपको कुछ commission मिलता है

Link शेयर करने की भी हर company के अपनी policy होती है आपको उसी को धयान में रख कर link शेयर करना होता है.

आप product का link अपने whatsapp group में शेयर कर सकते है और सेल होने पर commission earn कर सकते है. जो commission मिलता है उसका rate भी पूर्व में ही तय होता है

भारत में जो कुछ popular Affiliate marketing programs है वो है

  • Amazon affiliate program
  • Flipkart affiliate program
  • Paytm mall affiliate program
  • Snapdeal affiliate program
  • Vcommission

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े:

2. Link shortening के द्वारा

Link shortening के द्वारा आप link short कर के पैसा कमा सकते है. कुछ Link shortening service link short कर शेयर करने का पैसा देती है. आप ऐसी link shortening service का इस्तेमाल कर whatsapp में link शेयर कर पैसा कमा सकते है.

ऐसी ही एक link shortening service है linkvertise यहाँ से जब आप link short करके शेयर करते है. तो linkvertise आपको पर 1000 views के हिसाब से pay करती है.

तो चलिए बताते है की इसका उपयोग whatsapp में कैसे करे इसके लिए आपको इन्टरनेट से popular article या videos को ढूंडना है और उनकी headline और feature image को कॉपी कर whatsapp group में शेयर करना है

लेकिन आपको article या विडियो का link सीधे नहीं देना आपको उस link को link shortening service से short कर शेयर करना है

अब जब लोग इस link को click करेगे तो उनको article link पर ले जाने से पहले कुछ ads दिखाई जाएगी और उन ads से जो revenue generate होगा उसका कुछ हिस्सा आपसे शेयर किया जायेगे.

आम तौर पर link shortening sites 1000 views के हिसाब से pay करती है और ये rate हर country के हिसाब से अलग होता है जैसे की western countries से अगर click आता है तो हर 1000 views का rate high होता है

वही Asian countries से जब click आता है तो हर 1000 views पर rate कम मिलता है

Linkvertise के अलावा भी बहुत सी Link shortening services है जैसे की

  • fc.lc
  • Ouo.io
  • Adf.ly

3. Earning Apps को शेयर कर के

Google Play Store पर बहुत से app है जिनके referral programs hai. जब आप इन apps को शेयर करते है तो आपको कुछ reward दिया जाता है

कुछ ऐसे app है

  • Rozdhan app
  • Google pay

4. PPD network का इस्तेमाल कर के

PPD की full form होती है pay per download.

Pay per download networks ऐसे network होते है जो user के द्वारा network पर upload हुई फाइल download होने पर uploader को पैसे देती है

Pay per download site से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ फाइल pay per download site पर upload करनी होती है. आप किसी भी तरह की फाइल upload कर सकते है जैसे की software, songs, images, movies.

इसके बाद आप इन file links को अपने whatsapp पर शेयर कर सकते है जैसे-जैसे आपके download की संक्या बढेगी वैसे ही आपकी earning भी बढ़ेगी

कुछ popular pay per download networks है

  • Openload.co
  • Fileice.net
  • Dollarupload
  • Sharecash
  • Linksbucksmedia

Best PPD networks के बारे में आप यहाँ से भी detail में पढ़ सकते है मगर ये article इंग्लिश में है

5. दूसरो का promotion कर के

अगर आपके पास कई सरे whatsapp group है तो आप किसी के लिए उन groups में promotion कर सकते है और ऐसा करने के लिए उन्हें charge कर सकते है

लोग promotion क्यों करवायेगे शायद ये सवाल आपके मन में आएगा हम आपको बता दे. बहुत से लोग traffic, सेल या follower पाने के लिए आपके whatsapp group में promotion करवाने में रूचि ले सकते है

बहुत से नए blogger youtuber जिनके पास शुरू में बिलकुल भी traffic नहीं होता वो थोडा बहुत exposure के लिए paid promotion के लिए तैयार हो जाते है

इसके अलावा ऑनलाइन seller भी चाहते है की उनके product के बारे में लोगो को पता लगे और सेल generate हो ऐसे में ऑनलाइन sellers भी paid promotion में रूचि रखते है

तो ऐसे में आप इन लोगो से संपर्क कर अपना ऑफर discuss कर सकते है

6. Online Teaching

WhatsApp पर आप students का group बना कर ऑनलाइन coaching दे सकते है.

आप अपने group के students को online video tutorials, notes pdf , ऑडियो lectures बहुत ही आसानी से दे सकते है. इसके अलावा अगर उनका कोई सवाल है तो भी आप उसका dedicated विडियो बना कर upload कर सकते है

निष्कर्ष

दोस्तों इसके अलावा भी कुछ और तरीके हो सकते है जिनकी मदद से आप whatsapp का इस्तेमाल कर के पैसे कमा सकते है. लेकिन प्रमुख तरीके तो ये ही है. आशा करते है हमारी बताई जानकारी whatsapp se paise kaise kamaye आपकी जिज्ञासा को शांत कर पाई होगी. अगर फिर भी आपके मन में कोई सवाल है whatsapp se paise kamane ka tarika को लेकर  तो आप हम से comment section में जरुर पूछे

और हाँ इस article को whatsapp व फेसबुक पर जरुर शेयर और हमारे YouTube channel को जरुर subscribe करे

Spread the love

Leave a Comment