Paytm Se Paise Kaise Kamaye 6 तरीके

Paytm se paise kaise kamaye

आज के समाये में कौन paise नहीं कमाना चाहता क्युकी जरूरतें और महँगाई दिन बा दिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में पैसा कमाने के लिए online एक अच्छा जरिया हो सकता है . और बहुत से लोग आजकल online पैसा कमा भी रहे है. Online पैसा कमाने के कई तरीके है और इन्ही में से एक तरीका का है Paytm आज इस article में हम आपको बतायेगे की Paytm se paise kaise kamaye

नोटबंदी के बाद से भारत में digital payments बहुत की जाने लगी है और digital payments apps का भी बहुत इस्तेमाल होने लगा है

ऐसी ही एक app है Paytm जिसका digital payments के लिए बहुत इतेमाल होता है लेकिन बहुत कम लोग जानते है की Paytm से पैसे भी कमाए जा सकते है

आपको बता दे की paytm एक Indian company है जिस की शुरुवात २०१० में विजय शेखर शर्मा ने की थी और एक समय ये digital payment का अभिप्राय बन गया था.

और आज जब market में बहुत सी digital mobile payments apps आ गयी है तो भी ये market leader बनी हुई है

पहले तो इसने mobile digital payments का बहुत बड़ा market capture किया हुआ था. अब हलाकि उसमे कुछ गिरावट हुई है

Paytm kya hai

Paytm एक ऐसी service है जिस की मदद से आप पैसे का लेने देन कर सकते है. Paytm के usage में नोटबंदी के बाद बहुत उछाल आया है. और बहुत से लोग paytm का इस्तेमाल सामान खरीद की payment करने के लिए करने लगे है.

हलाकि paytm की सफलता के बाद market में बहुत से और mobile payment apps भी आ गए है जैसे Google pay, Phonepe, Freecharge, Bhim जो Paytm की तरह ही काम करते है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े : Facebook Se Paise kaise Kamaye 10 तरीके 2020 मे

Paytm के फायदे क्या है Paytm main benefits

Paytm एक e-commence website भी है और भारत की सबसे बड़ी मोबाइल digital payment service भी

  • ये पैसे देने का तेज़ और सुरक्षित तरीका है
  • Paytm की मदद से आप bill payments, phone recharge और ऐसी ही बहुत सी services का बहुत तेज़ी से भुगतान कर सकते हो. यहाँ तक की आप paytm से बच्चो की school fees व traffic challan भी भर सकते हो.
  • Paytm की reach आज कल गली गली है आपको गाँव में दुकानदार paytm से cash लेते दिख जायेगे
  • Paytm के ज़रिये पैसे कमा सकते है जिसके बारे में हम इस article में आगे detail में बात करेंगे
  • Paytm से अगर आप अपना account link कर लेते हो तो आप किसी को भी सीधे अपने account से ही payment कर सकते हो

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े :YouTube Se Paise Kaise Kamaye in Hindi 7 तरीके

Paytm se paise kaise kamaye 6 तरीके

1. गेम खेल कर

Paytm ने अभी हाल में ही Paytm first gamr नाम से gaming project शुरू किया है. जिससे कोई भी user आसानी से गेम खेल कर Paytm se paise kamaa सकता है

इसके लिए user को गेम खेलना होता है और गेम जीतने पर कुछ पैसे उस जीतने वाले user को मिलते है

हर Game जीतने पर आप 1000 रूपए तक bonus cash कमा सकते है

2. Affiliate Marketing के द्वारा

Internet पर affiliate marketing बहुत ही common term है digital marketers के बीच में. और बहुत सी कंपनियाँ अपने affiliate program, digital marketers को offer करती है. ऐसा ही affiliate program Paytm भी offer करती है ऐसे में आप Paytm के affiliate program के जरिये पैसा कमा सकते है

Paytm के affiliate program में आपको paytm के products को online promote करना होता है और अगर product सेल होते है तो आपको commission मिलता है

3. paytm पर seller बन कर

Paytm पर आप seller बन कर पैसा कमा सकते है इसके लिए आपको अपने products को paytm पर register होने के बाद list करने है. Paytm amazon और flipkart की तरह एक ecommerce platform भी है

Paytm पर आप product को सेल कर सकते है और profit margin कमा सकते है

Paytm seller program को इस link पर जा कर join कर सकते है

बिलकुल जैसे flipkart या amazon पर seller बन कर आप सामान बेचते है बिलकुल उसी तरह paytm के paytm mall पर भी आप product seller बन सकते है और online paise कमा सकते है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े : Google Pay App Kya Hai और Google Pay Se Paise Kaise Kamaye

4. paytm cashback के द्वारा

जैसा की हमने आपको बताया की paytm एक ecommence website भी है. Paytm से shopping करने पर आपको 20 से 60% तक का cashback मिलता है. और ये famous कहावत है money saved is money earned. यानि बचाया हुआ पैसा भी कमाई ही है

तो ऐसे में आप paytm से shopping करके पैसा बचा सकते है. आप cashback के रूप में पैसा बचा सकते है

5. Promo code के ज़रिये

Paytm समय-समय पर अपने users के लिए promo codes जारी करता रहता है खास कर festivals पर

ऐसे में अगर आप इन promo codes का इस्तेमाल करते है तो आपको wallet में cashback मिलता है

जिसके ज़रिये आप paytm से बिल payment या कुछ खरीदारी कर सकते है . इसके अलावा जब आप paytm से कुछ खरीदते है तो भी आपको कई बार promo code दिया जाता है

जिसके इस्तेमाल से आप दुबारा खरीदारी करते समय discount पा कर पैसे कमा सकते है

6. Refer & Earn

इस तरीके की मदद से आप लोगो को paytm पर refer कर के पैसे कमा सकते हो. जब आप paytm पर register करेगे तो आपको वहाँ पर paytm referral program में enter करने के लिए form fill करना होगा . जिसके बाद आप Invite link copy कर सकते हो

इस link को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करके प्रति व्यक्ति 101 रूपए कमा सकते हो

निष्कर्ष

तो दोस्तों ये थे वो तरीके जिनकी मदद से आप paytm से पैसे कमा सकते हो. आशा करते है Paytm se paise kaise kamaye ये आप जान ही गए होगे. हम ने पूरी कोशिश की है की हम हर वो तरीका cover करे जिसके जरिये paytm से पैसे कमाए जा सकते है.

आपको बता दे की paytm से आप पॉकेट money के लिए कुछ पैसे तो कमा ही सकते हो लेकिन अगर आप कुछ बड़ा करना चाहते हो और तो हम आपको suggest करेगे की आप paytm seller account खोल कर. paytm पर सामान बेचे. ऐसा करके आप pocket money से बहुत अधिक अच्छे खासे पैसे कमा पायेगे. इसके अलावा paytm referral program से भी अच्छे पैसे कमाए जा सकते है. लेकिन इसके लिए आपको बहुत अधिक लोगो को refer करना होगा तब जा कर आप अच्छे पैसे कमा पायेगे

ये article आपको कैसा लगा आप हमें comment section में comment करके जरूर बताये और इस article को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे

Spread the love

Leave a Comment