Facebook Se Paise kaise Kamaye 7 तरीके पूरी जानकरी हिन्दी में

Facebook Se Paise kaise Kamaye

telegram

Facebook एक बहुत ही popular social media platform है

न सिर्फ social media platform, Facebook दुनिया में तीसरी सबसे ज्यादा popular website भी है google और YouTube के बाद

Facebook को दुनिया भर में 220 करोड़ से ज्यादा लोग इस्तेमाल करते है हर महीने. और इन में 95% लोग Facebook को friends and family से socially connect होने के लिए करते है

बहुत कम लोग है जो Facebook का इस्तेमाल पैसा कमाने के लिए करते है या ऐसा करने के बारे में सोचते भी है. आपको बता दे Facebook पैसा कमाने का एक बहुत ही बढ़िया जरिया बन सकता है

जिस के बारे में हम आज इस article में बात करेंगे हम आपको आज बतायेंगे की Facebook Se Paise kaise Kamaye.

ऐसे बहुत से तरीके है जिनकी मदद से आप Fb se paisa kamaa sakte hai

तो चलिए जान लेते है Facebook se paisa kamane ke tarike

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए 7 तरीके

1. Facebook blogging

आप Facebook पर page बना कर वह content post करना शुरू कर सकते है इसके लिए आप को एक niche का चुनाव करना होगा.

आपको वहाँ regular content डालना होगा इसके बाद धीरे-धीरे आपके Facebook page पर traffic आना शुरू होगा और जब Facebook आपके page का monetization on कर देगा तो उसके बाद आपको Facebook ads का पैसा मिलना शुरू हो जायेगा

2. Facebook marketplace पर product sell करें

आप Facebook marketplace पर नए या पुराने product बेच कर पैसा कमा सकते है. Facebook marketplace कुछ-कुछ OLX के जैसा ही है बस आप यहाँ दारू, तम्बाकू या अन्य illegal products नहीं बेच सकते जैसा की OLX पर भी यही rule है वह भी आप ये सब नहीं बीच सकते.

Facebook marketplace पूरी तरह से free है लेकिन OLX पर अब ads post करना free नहीं रहा. तो ऐसे में Facebook marketplace एक बढ़िया OLX alternative बन सकता है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े

3. Social Media Influencer

2020 में social media influencer बहुत ही common term है और किसी popular social media influencer का रुतबा social media पर celebrity के जैसा होता है

तो ऐसे में brands popular social media influencers से अपना product promote करवाने में काफी interest दिखा रहे है आज कल

इसके साथ ये brands product promotion करवाने के लिए अच्छा खासा amount देने को भी तैयार रहती है

Social media influencer अगर आप बनना चाहते है तो आपको अपनी niche में लगातार बहुत ही बढ़िया quality का content डालना होगा. Content डालते समय consistency और quality को कभी न छोड़े. तभी आप followers gain कर पायेंगे

4. Affiliate marketing

अगर आपके Facebook पर अच्छे followers है तो आप affiliate marketing भी try कर सकते है. affiliate marketing में आपको दूसरे लोगों या company का product promote करना होता है और जब वो product आपके link से sale होता है तो आपको कुछ commission मिलता है.

बहुत से affiliate networks है जैसे commission junction, shareasale और इनके अलावा Amazon और Flipkart का भी affiliate program है जो आप join कर सकते है

और इन networks के product promote कर के affiliate income कमा सकते है

5. Facebook account manager

आप social media manager बन कर या dedicated Facebook account manager बनकर लोगों या business के Facebook को manage कर पैसे कम सकते है.

एक Facebook account manager का कार्य किसी business के Facebook page को manage करना होता है. इसके लिए आपको समय-समय पर उस Facebook page पर engaging content को post करना होता है

इसके अलावा Facebook page पर audience के साथ interaction की जिम्मेदारी भी social media manager की होती है

अगर page बहुत बड़ा है यानी followers बहुत है और engagement बहुत है तो आपको 1 assistant भी रखना पढ़ सकता है

6. Facebook bug bounty program

Facebook का code Facebook के features के साथ बढ़ता ही जा रहा है और code बहुत बड़ा हो तो उसमें bug होने के chances भी बहुत अधिक हो जाते है

ऐसे में Facebook bug bounty program Facebook के द्वारा programmers & developers के लिए Facebook पर मौजूद है. जिसके तहत अगर आप Facebook में कोई bug ढूंढ निकलते है और आप उसको Facebook जो report करते है तो आपको Facebook की तरफ से एक मोटा amount prize स्वरूप दिया जायेगा

7. refer a friend

ऐसी बहुत से companies या app है जो friend refer करने का cash bonus देती है.

आप इन app का referral link Facebook पर अपने दोस्तों और followers के साथ शेयर करके पैसा कमा सकते है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े :

8. Facebook ads

अगर आपके पास आपका कोई अपना product या affiliate product है तो आप उसका landing page या sale website बनाकर.

उस landing page पर Facebook ads चलाकर traffic ले जा सकते है और sales या leads generate कर सकते है

इस तरीके को अपना कर बहुत से affiliate marketer या product owners बहुत अच्छा पैसा कमा रहे है

Landing page बनाने के लिए आप click funnel जैसे software का इस्तेमाल कर सकते

9. Crowdfunding

Facebook का एक feature fundraising का भी है जो शायद ही आपने कभी notice किया होगा. हलांकि इसका इस्तेमाल करके हम आपको खुद के लिए पैसा कमाने के लिए तो नहीं कहेंगे और शायद ये feature personal profit के लिए पैसे कमाने की अनुमति भी नहीं देता

पर आप के पास कोई cause है चाहे वो personal ही क्यू न हो तो इस आप इस feature की मदद से Facebook के members से donation ले सकते है

जैसे अगर आप गरीब है और आपके पास अपने या अपने किसी सगे संबंधी के इलाज करवाने के लिए पैसे नहीं है तो आप Facebook के इस feature का इस्तेमाल कर सकते है और अपने इलाज के लिए fund raise कर सकते है

10. Facebook content creator

अभी 2020 में Facebook भी YouTube के रहा पर चल निकला है. और YouTube की तरह ही creators को अपना content monetize करने की option दे रहा है

लेकिन page को monetize करने से पहले आपको Facebook की कुछ शर्तों को पूरा करना पड़ेगा जैसे की आपके page पर 10000 like जरूर होने चाहिये इसके अलावा 30000 मिनिट का watch time भी होना जरूरी है. उसके बाद ही आप Facebook के monetize feature के लिए eligible होते है

तो दोस्तों हम ने आपको ऐसे 10 तरीके बताये जिनकी मदद से Facebook se paise kamaa payege. आप हम को comment section में जरूर बताये की आपको ये article Facebook se paisa kaise kamaye कैसा लगा. अगर हम से कोई तरीका छुट गया हो तो आप हमसे comment section में जरूर शेयर करें हम use इस article में add करने की कोशिश करेंगे

Spread the love

Leave a Comment