TikTok Kya Hai और Tiktok se paise kaise kamaye

 

दोस्तों tiktok का नाम आज किस ने नहीं सुना युवाओं में तो tiktok का नशा सर चढ़ कर बोल रहा है. और लोग लगे हुए है tiktok पर video बनाने में, पर बहुत से उन में से ऐसे लोग है जो बस tiktok पर शौकिया ही video बना रहे है. और वो ये नहीं जानते की tiktok पर video बना कर पैसे भी कमाए जा सकते है. तो हम आपको ये बता दे की tiktok par paise kaise kamate hai

TikTok Kya Hai | Tik Tok Kya Hota Hai

TikTok YouTube की तरह ही एक video sharing platform है जहां पर आप short video post कर सकते हो. YouTube पर तो आप लम्बे video भी upload कर सकते हो पर TikTok पर short videos ही upload कर सकते है. इसके साथ हम आपको ये बता दे की YouTube की तरह TikTok का अपने creators के लिए कोई monetization programme नहीं है. तो TikTok तो अपने creators को video बनाने का सीधे तौर पर पैसे तो नहीं देता. पर TikTok पर अगर आप popular हो जाते है तो और बहुत तरीके है जिनकी मदद से आप TikTok से पैसे कमा सकते है

TikTok History | Tiktok Hindi History

TikTok को बीजिंग, china based एक company ने बनाया था इस company के founder थे Zhang Yiming. TikTok को 2017 में launch किया गया था. ये app आपने user को lip sync video, music video 3 से 15 second तक के बनाने का feature provide करती है. हलाकि TikTok का नाम पहले musically था जिसको बाद में बदल कर TikTok कर दिया गया. India में TikTok काफी popular है और पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा users tiktok के India में ही है

ये पोस्ट भी पढ़े : Telegram Kya Hai | Telegram Se Paise Kaise Kamate Hai

तो दोस्तों आपने TikTok की history के बारे में जाना आइये जानते है की TikTok से पैसे कैसे कमाते है

TikTok से पैसे कैसे कमाते है | Tiktok se paise kaise kamaye

  • Cross Promotion

अगर TikTok पर आपके अच्छे खासे followers है तो आप को लोग reach करेंगे की आप उनका account promote करें. ताकि वो भी कुछ followers पा सके. ऐसे में आप उनके account को promote करने का कुछ charge कर सकते है

  • Influencer marketing से

TikTok के ज़रिये आप अपने दूसरे social media account पर अपनी following बड़ा सकते है. जैसे की अगर आपका YouTube चैनल है तो आप अपने YouTube channel का लिंक अपने TikTok profile में add कर सकते है. और youtube followers बड़ा सकते है और youtube से पैसे कमा सकते है

  • Brand promote कर के पैसे कमाए

अगर आपके TikTok पर अच्छे खासे followers है तो brands आपको contact करना शुरू कर देगी. और आप उन brands से promotion करने का चार्ज कर सकते है

  • Product create and sell करके पैसा कमाए

आप अपना खुद का product create कर अपने followers को बेच सकते है. बहुत से popular TikTok creators ऐसा करते है. अगर आपकी fan following है TikTok पर तो आप अपनी merch भी launch कर सकते है

  • Live streaming

अगर आपके 1000 से ज्यादा followers है TikTok पर तो आप TikTok पर live streaming कर सकते है. जब आप live होते है तो आपके followers आपको emojis भेज सकते है ये emojis free नहीं होती इनको भेजने के लिए आपके followers को इनको buy करना पड़ता है. पर आप इन emojis को redeem कर सकते है . आपको हर emojis के बदले कुछ coin मिलते है. अगर आप ऐसे coin collect कर लेते है तो इन coins के बदले TikTok से cash ले सकते है. TikTok 100 ऐसे coin के 65 रुपए देता है. और अगर आप 10000 coin जोड़ लेते है तो TikTok से आप इनके बदले 6000 रुपए ले सकते है

  • Hashtag contest

TikTok app पर समय-समय पर hashtag contest चलते रहते है आप चाहे तो इन contest में भाग ले सके है. इन contest का prize $100 से लेकर $1000 तक होता है कई बार इस से भी ज्यादा होता है. तो ऐसे में आप भी इन contest में video submit कर prize जीत सकते है

  • TikTok Gift

अगर आप TikTok पर famous है और आपके अच्छे खासे followers है तो TikTok समय-समय पर आपको छोटे मोटे gifts भेजता है

ये पोस्ट भी पढ़े: Instagram Se Paise Kaise Kamaye पूरी जानकारी Hindi मे

TikTok par video viral kaise kare

  • TikTok पर video बनाते समय engaging video बनाने की कोशिश करें engaging से हमारा मतलब है की देखने वाले आपके video को अच्छे से देखे बार-बार देखे. और comment जरूर करें जो video TikTok पर engaging होती है उनको खुद TikTok promote करता है
  • Collaborate- Video पर अधिक view पाने के लिए आप दूसरे creators के साथ collab कर सकते है. जिससे आपके follower और views बढ़ेंगे. ऐसे होने पर आपके video के viral होने का chance भी अधिक हो जायेगा
  • Video regular बनाये- अगर आप regular video बनायेंगे तो न सिर्फ आपका video बनाने का skill improve होगा. बल्कि इस बात की संभावना भी बढ़ जाएगी की आपका video viral हो जाये
  • Use Proper hashtag & make video on trending topic- आप हो सके तो popular topic पर ही video बनाये. ऐसा topic choose करे जो trending हो. इसके साथ आप video के hashtag भी ऐसे use करें जो trending हो. Hashtag use करते समय ये ध्यान रखे की hashtag video से मेल खाते हो. किसी भी video में कोई भी hashtag डालने का कोई फायदा नहीं होता इसके साथ आपको spammer भी माना जा सकता है
  • Profile को बढ़िया बनाये-  TikTok पर आप अपनी profile को अच्छी बनाये. कोई अच्छी से display picture लगाये. आपने दूसरे social media account के link profile में जरूर add करें . ऐसा करने से video तो viral नहीं होगा मगर आपके follower जरूर बढ़ सकते है. और जब आपके followers बहुत अधिक होते है तो आपका video viral बहुत ही आसानी से हो जाता है

ये पोस्ट नही पढ़े : Google Se Paise Kaise Kamaye 2020 Me

Conclusion

तो दोस्तों आपने जाना की Tiktok kya hai, Tik tok par paise kaise kamaye इसके अलावा हमने आपको ये भी बताया की Tiktok पर video कैसे viral करते है. बस दोस्तों अगर आप Tiktok पर नाम और पैसा दोनों कमाना चाहते है तो आप को रुकना नहीं video viral होने की इंतज़ार में आप को लगातार video बनाते रहना है. ऐसे में आपके followers तो बढ़ेंगे ही साथ ही किसी न किसी दिन आपका video भी जरूर viral होगा

और हाँ दोस्तों आप इस article को social media पर जरूर आपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और आप चाहे तो हमें social media पर follow भी कर सकते है

 

Spread the love

Leave a Comment