Telegram Kya Hai | Telegram Se Paise Kaise Kamate Hai

 

क्या आप telegram se paise kamana chahte hai और जानना चाहते है की telegram se paise kaise kamate hai तो पढते रहिए ये post क्यूकि आगे इस लेख में हम आपको बतायेंगे की कैसे आप telegram की मदद से पैसे कमा सकते है

Telegram kya hai

telegram एक cloud based messaging service है जो ios, andriod, desktop pc और linux के लिए उपलभ्द है. telegram के मदद से आप अपने subscribers को videos, photos, stickers, audio files भेज सकते है telegram का इस्तेमाल 200 million से ज्यादा लोग करते है

 How to make money from telegram in Hindi

1. Ads sell करके

आप अपने telegram channel से खुद ads sell कर सकते है. जब आपके चैनल के subscribe अधिक हो जाते है तो आपको लोग खुद ही संपर्क करने लग जाते है ज़्यादातर दो तरह के लोग आपको संपर्क करेंगे एक तो दूसरे telegram चैनल वाले जो आपको cross promotion करने को बोलेंगे की आप उनको promote करें ताकि उनके भी subscriber भी increase हो जाये. इसके अलावा company और brands भी आपको संपर्क कर सकती है

अगर आपको कोई संपर्क नहीं करता तो आप ad exchange या influencer marketplace भी join कर सकते है

2. Donation

आप आपने subscribers से donation की appeal कर सकते है. आप patreon जैसे membership platform को join कर सकते है और अपने subscribers से आप donation की appeal कर सकते है

3. Subscription Fee

Telegram पर आप private channel या supergroup बना सकते है जो सिर्फ paid subscriber के लिए ही हो. हलांकि telegram pay paid subscription payment लेना possible नहीं है क्यूकि वहाँ इसके लिए कोई payment collection सुविधा नहीं है. पर आप इसके लिए invitemember.com जैसी service के मदद ले सकते है. Invitemember की मदद से आप subscription bot/ payment system बना सकते है

और paid members से पैसा collect कर सकते है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े : Instagram Se Paise Kaise Kamaye पूरी जानकारी Hindi मे

4. Affiliate marketing

आप अपने telegram channel के मध्यम से affiliate marketing कर सकते है और अपने चैनल पर affiliate link को share कर affiliate marketing से पैसा बना सकते है. बस लिंक शेयर करने से पहले ये जान ले की जिसका affiliate program है उसको telegram पर लिंक शेयर करने से या telegram के traffic से कोई problem तो नहीं. और उनकी policies के हिसाब से telegram पर sharing allowed हो

5. Products and services को sell करके

आप अपने telegram चैनल पर paid subscription तो बेच ही सकते है इसके साथ आप अपने product और services को भी telegram चैनल पर बेच सकते है. इसके लिए आप जो भी आपका product या services है उसके related चैनल बना सकते है. और उस चैनल पर उस product और services के related जानकारी provide करवा सकते है. धीरे-धीरे जब आपके followers बढ़ने लगे तो आप उन followers को अपनी services या product offer कर सकते है

6. Sponsored or Paid Post

आप telegram चैनल पर sponsored या paid post डाल सकते है paid या sponsored post डालना बिलकुल ads डालने के जैसा ही है. इसके लिए आप influencer marketplace join कर सकते हो

7. Link shortner का इस्तेमाल करके

जैसे हमने आपको ऊपर बताया की आप आपने subscribers के साथ affiliate link share कर सकते है . इसके अलावा आप link shortner service का इस्तेमाल करके telegram से पैसे बना सकते है. आपको बस link shortner service जो link short करने का पैसा देती है से link short करके अपने चैनल पर शेयर करना है. और जब आपके subscriber उस link को visit करेंगे तो उन को ads दिखाई जाएगी. और हर 1000 views पर आप 1$ से $35 तक कमा सकते हो ये इस बात पर निर्भर करता है की आपके link से जो visitor जा रहा है वो किस country का है . उसी पर 1000 view का rate निर्भर करता है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े : TikTok Kya Hai और Tiktok se paise kaise kamaye

8. Apps refer कर के

Play store में कुछ apps है जो refer करने का पैसा देती है जैसे की rozdhan app आप ऐसी app को refer करके पैसा कमा सकते है. लेकिन इसके लिए आपके कुछ subscribe तो होने ही चाहिये तभी आप जब ऐसी app promote करेंगे तो आपके हजारों subscriber में से कुछ लोग app join करेंगे. तो चलिए जानते है की telegram ke subscriber kaise badhaye

Telegram के subscribers कैसे बढ़ाये | How to increase telegram subscribers

अगर आप telegram से पैसा बनाना चाहते है तो उसके लिए आप के चैनल पर subscriber होना बहुत ही जरूरी है. आपके जितने ज्यादा subscribers होगे आपके telegram से पैसा कमाने की संभावना उतनी अधिक होगी. तो ऐसे में telegram subscriber का अधिक होना बहुत ही जरूरी है. तो ऐसे में आप telegram subscriber बढ़ने के लिए ये उपाय अपना सकते है

1. अपने चैनल का username आकर्षक व easy to remember रखे

2. अपने चैनल को अपने सभी दूसरे social media account पर promote करें

3. चैनल की Display picture लगाये व description लिखे

4. Channel पर regular content डाले

5. दूसरे channels के साथ collab करें जिस से के आपका चैनल promote हो सकते

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े : Credit card kya hai Debit card kya hota hai

Conclusion

तो दोस्तों ये थे वो तरीके जिनकी मदद से आप telegram se paise kamaa sakte hai, इसके अलावा हमारे बताये tips अपना कर आप अपने telegram subscriber increase भी कर सकते है दोस्तों आपको ये article कैसा लगा आप हमसे ये comment section में जरूर शेयर करना. इसके अलवा आपका telegram से जुड़ा कोई सवाल हो तो वो भी हमसे कमेंट section में पूछ लेना. और हाँ दोस्तों आप हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करना जो telegram से पैसा कमाना चाहते है

और आप चाहे तो हमें social media पर भी follow कर सकते है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े : Online Paisa Kaise Kamaye ऑनलाइन पैसा कमाने के 8 जबरदस्त तरीके

 

Spread the love

1 thought on “Telegram Kya Hai | Telegram Se Paise Kaise Kamate Hai”

Leave a Comment