Debit card kya hota hai पूरी जानकारी हिंदी में

Debit card kya hota hai

आज हर कोई debit card जिसे हम ATM card के नाम से भी जानते है का इस्तेमाल करता है और अगर आप नहीं भी करते तो भी आपने debit card और credit card का नाम तो जरूर सुना होगा .

क्यूकि आज के ज़माने में digital money और plastic money का चलन बहुत अधिक हो गया है और आप इनका इस्तेमाल कर के छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी payments बड़े ही आराम से कर सकते है. इनकी मदद से आप quick loan भी ले सकते है जिसे हम EMI के नाम से जानते है

वैसे जब 2016 November में नोट बंदी हुई थी और cash का बहुत ही अभाव था तब लोग digital और plastic money का इस्तेमाल करने लग गए थे लेकिन बाद में लोगों को इसकी आदत लग गयी थी. क्युकी ये बहुत ही सुविधा जनक होता और आपको इसके लिए cash साथ रखने की आवशकता नहीं पड़ती

इसके अलावा digital India के विस्तार होने के कारण ये हर जगह accept किए जाने लगे है

चाहे digital payment हो या plastic money से की जाने वाली payment इन दोनों के लिए आपके पास bank account होना बहुत ही जरूरी है.

वैसे आपको बता दे की जो हम बार-बार plastic money का नाम ले रहे है वो असल में debit और credit card को ही कहते है. ऐसा इसलिए कहते है क्यूकी debit card और credit card का इस्तेमाल पैसो के लेन देन के लिए होता है और ये plastic के बने होते है

और आप को बता दे की debit card और credit card दोनों ही अलग-अलग होते है इनका अंतर हम आपको बाद में इस पोस्ट में चल कर बतायेंगे

तो चलिए जानते है की Debit card kya hota hai

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े:

Debit card kya hai | Debit card kya hota hai in Hindi

Debit card जो है वो आपको bank account खुलवाने पर आमतौर पर साथ ही दिया जाता है ये plastic का होता है और इस पर कुछ details होते है

जैसे आपका नाम bank का नाम, और एक खास number. Debit card का इस्तेमाल से आप bank ATM से पैसे निकाल सकते है और आप इसकी मदद से सामान खरीद कर उसकी payment कर सकते है.

जब आप debit card का इस्तेमाल करके payment करते है तो पैसा सीधे आपके bank account से कट जाता है

Debit card को और भी नाम से जाना जाता है जैसे plastic card, Bank card या ATM card. Debit card एक plastic card होता है

जिसका इस्तेमाल fund transfer या cash withdrawal करने के लिए किया जाता है. इसका इस्तेमाल आप online payments के लिए भी कर सकते हो

Debit card का इस्तेमाल आप बहुत से जगहों पर कर सकते हो जैसे petrol pump पर या mall या online shopping की payment के दोरन.

जब आप debit card का इस्तेमाल कर कही payment करते है तो आपको card swipe या card का number डालने के बाद card का pin number डालना होता है

जिसके बाद ही आपका transaction complete होता है और जैसे ही transaction complete होता है तो आपको आपके मोबाइल number पर message आता है

जिसमें transaction का detail होता है जैसे की आपके account से कितने पैसे कटे और आपके account में कितना balance बचा है और transaction ID.

डेबिट कार्ड के प्रकार | Types of Debit card in India in Hindi

Debit card भी कई प्रकार के होते है debit card को आप payment platform, technology और usage type के आधार पर अलग-अलग कर सकते हो

अगर payment platform के आधार पर debit card के types की बात करें तो इनको 6 types में divide किया जा सकता है

  • Visa debit card

India में Visa Debit card सबसे ज्यादा popular है भारत में लगभग सभी bank का VISA के साथ Tie up है. Visa एक payment platform है जो debit card issue करता है. Visa debit card या visa ATM card को support करें ऐसे पुरे देश में कई ATM है

  • MasterCard debit card

Visa debit card की ही तरह ये भी एक बहुत बड़ी debit card company है जो पूरी दुनिया में काम करती है. ये भी India में बहुत popular है और बहुत से bank इस payment service को आपने debit card के लिए इस्तेमाल करते है. अगर आपका debit card मास्टर card का है तो आप इस को पूरी दुनिया में कई जगह इस्तेमाल कर सकते है

  • Maestro Debit Card

Maestro debit card भी India में बहुत popular है और सिर्फ ICICI bank को छोड़ कर लगभग सभी bank इनको इस्तेमाल करते है. इस debit card को आप विदेश में भी कई जगह इस्तेमाल कर सकते है

  • Visa Electron debit card

Visa electron debit card जो है वो visa debit card जैसे ही है बस अंतर ये है जब आप visa electron का इस्तेमाल करते है fund transfer करने के लिए तो आपके account में पैसा होना चाहिये जितना पैसा आप transfer कर रहे है

  • Rupay Debit card

NPCI ( National payment corporation India ) के द्वारा RuPay debit card को 26 march 2012 को launch किया गया था. Rupay card में par transaction fees बाकी cards की तुलना में कम है

वही अगर technology के आधार पर बात करें तो debit card 3 प्रकार के हो सकते है

Contact-less debit card

इस तरह के card radio frequency पर काम करते है जिसे RFID कहते है ( radio Frequency identification. इस technology का इस्तेमाल कर के transaction को safely किया जा सकता है वो भी सिर्फ एक tap के द्वारा

Chip based debit card

इस debit card में एक Chip लगी होती है जहां डाटा store रहता है जो की encrypted होता है ये transaction भी काफी safe होती है हलांकि इसमें transaction को करने के लिए pin की जरूरत नहीं होती

Magnetic stripe-based debit card

इस तरह के debit card में card के पीछे magnetic stripe लगी होती है जिसमें सारी information store होती है. इस तरह के card को swipe card भी कहा जाता है क्युकी आपको इस तरह के card से transaction करने के लिए swipe करना पड़ता है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े : Demat account kya hai | demat account in Hindi

इसके अलावा prepaid debit card, international debit card, business debit card और virtual debit card भी होते है

  • जहां prepaid debit card के साथ कोई account attach नहीं होता इसको इस्तेमाल करने से पहले आपको इसमें पैसे load करने होते है
  • वही business debit card corporate के लिए होता है और सिर्फ corporate को ही issue किया जाता है
  • Virtual debit card – ये digital debit cards होते है जिन्हें सिर्फ phone और online ही access किया जा सकता है
  • International debit card का इस्तेमाल विदेश में उपयोग करने के लिए किया जाता है

How debit card works | debit card कैसे काम करता है

Debit card आपके bank account से linked होता है जब आप इसका इस्तेमाल करके किसी को payment करते है. तो पैसा आपके bank में से कट जाता है. और जिसे आप payment कर रहे है उसके account में जुड़ जाता है. Debit card से transaction cashless होती है. इसके द्वारा real time instant payment की जाती है

How to apply debit card | Debit card kaise apply kare

वैसे तो debit card आपको bank account खुलवाते समय ही दे दिया जाता है लेकिन अगर जिस bank में आपने account खुलवाया है और आप को debit card नहीं मिला तो आप इसके लिए अपनी bank की branch से संपर्क कर सकते है और वह जा कर अलग से debit card के लिए apply कर सकते है

इसके अलावा कुछ bank debit card online apply करने की सुविधा भी देते है ऐसे में आप अपने bank की website पर जा कर check कर सकते है और अगर debit card apply करने की सुविधा online है तो आप online debit card apply कर सकते है

Credit card kya hai | credit card in Hindi

Credit card एक ऐसा plastic card है जो credit card provide द्वारा किसी व्यक्ति को दिया जाता है इस भरोसे के साथ की वो card के द्वारा की गयी payments को तय समय के बाद लागू फीस के साथ मूल जो card holder के द्वारा खर्च की गयी है लोटा देगा

अगर आसान शब्दों में कहे तो credit card आपको credit/ लोन या EMI की सुविधा प्रदान करता है पूर्व में तय की गयी ब्याज दर व शर्तों के अनुसार. आपको बता दें की credit card के साथ bank account नहीं जुड़ा होता जैसे की debit card के साथ जुड़ा होता है.

और credit card का इस्तेमाल हम ATM से पैसे निकलने के लिए भी नहीं कर सकते

हलांकि credit card के payment के लिए आप अपने bank account से auto debit की सुविधा को activate करा सकते है ये पूरी तरह से आप के ऊपर निर्भर होता है

Credit card तो बस एक quick loan और pre-approved लोन सुविधा है

Credit card के प्रकार | types of credit card

तो चलिए आपने जान लिया की credit card kya hota hai अब जानते है की credit card के कितने प्रकार है . credit card providers जैसे की bank credit cards में कई option provide करते है या कहे की credit card भी कई तरह के आते है

अब क्युकी सब की जरूरतें एक सी नहीं होती तो ऐसे में banks अलग-अलग जरूरतों के हिसाब से credit cards उपलब्ध करवाते है

  • Business Credit cards

इस credit card को corporates और बिज़नस मैन को ध्यान में रख कर बनाया गया है और ये उन्हीं की जरूरतों को पूरा करता है

  • Cashback Credit cards

इस तरह के cards का जब आप payment के लिए इस्तेमाल करते है तो आपको cashback मिलता है. जब आप इस तरह के card का इस्तेमाल कर के shopping करते है तो आपको कुछ amount वापस cashback के रूप में मिल जाता है

  • Balance Transfer credit cards

इस तरह के cards में outstanding balance को दूसरे card में transfer करने की सुविधा मिलती है

  • Classic credit cards

Classic credit cards में आपको cash advance, card lost insurance, interest free credit period, global acceptance जैसी सुविधाएँ मिलती है

  • Credit cards for online shopping

अगर आप online shopping का शौक रखते है तो आप इस तरह का card का इस्तेमाल कर सकते है ये cards खास online shoppers को ध्यान में रख कर बनाये जाते है. इन cards से आपको online e-voucher, discount, interest free emi जैसी सुविधाएँ मिलती है

  • Fuel credit cards

इस card के उपयोग से आप पेट्रोल या डीजल पर छुट पा सकते है. अगर आपका fuel पर monthly expenses बहुत ही ज्यादा है तो आप इस तरह का card ले सकते है

  • Travel Credit card

Travel credit card उन लोगों के लिए है जो काफी travel करते है travel credit card पर आपको hotel बुकिंग, एयर टिकट बुकिंग, travel insurance जैसी सुविधा पर छुट मिलती है

और भी कई तरह के credit cards उपलब्ध होते है जैसे lifestyle credit card, prepaid credit card, premium credit card, secured credit card. Student credit card, kisan credit card

आपका bank आपको credit card लेते समय गाइड भी करता है ऐसे में आप कोई भी credit card लेते समय सम्बंदित अधिकारी से जरूर पूरी credit card स्कीम समझे

How to apply credit card in Hindi | credit card कैसे बनवाये

  • अगर आप नौकरी पेशा है तो आप bank जाकर income slip दिखा कर credit card के लिए apply कर सकते है
  • वही अगर आप self employed है तो आप income tax return पर month income proof दिखा कर credit card के लिए bank में आवेदन कर सकते है
  • यदि आप न ही नौकरी करते है और न ही self employed है तो अभी आप credit card ले सकते है बस आपको bank में fixed deposit करवाना है और उस deposit के against आप credit card ले सकते है

Benefits of credit card | credit card के लाभ

  • Credit card के होने से आपको अपने साथ cash नहीं रखना पड़ता
  • आप अपने महीने भर के खर्चो को aggregate कर एक ही payment में कर सकते है और बहुत ही आसानी से monthly expenses का अनुमान लगा सकते है
  • Credit card से भुगतान करने पर आप समय-समय पर आने वाले discount का लाभ उठा सकते है जो सिर्फ credit card से payment करने वालो के लिए ही होती है

Credit card के क्या नुकसान होते है

  • अगर आप credit card का भुगतान time से नहीं करते तो आपको late फीस लग सकती है जो काफी अधिक होती सामान्य interest की तुलना में
  • आज कल online fraud वालो की नज़र credit card number search करने पर होती है तो ऐसे में अगर आपके credit card का number leak हो गया तो आप के लिए मुसीबत हो सकती है
  • अगर आप credit card से लिए लोन का देर से भुगतान करते है तो ये आपके credit स्कोर पर बुरा असर डाल सकती है

Conclusion

तो दोस्तों आपने जाना debit card kya hai, credit card kya hai और इन दोनों का kya इस्तेमाल किया जा सकता है इसके अलावा हमने आपको debit card और credit card के benefits के बारे में भी बताया. दोस्तों आपको ये पोस्ट कैसी लगी आप हमसे comment section में जरूर शेयर करें और अभी भी आपके debit card और credit card को लेकर कोई सवाल हो तो हम से comment section में जरूर पूछे

और हाँ दोस्तों इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें

Spread the love

Leave a Comment