Credit Card kya hota hai | क्रेडिट कार्ड कैसे काम करता है

Credit Card kya hota hai

telegram

आज के समय में काफी लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं क्रेडिट कार्ड आपको ज्यादातर वॉलेट में देखने को मिल जाएगा

कुछ समय पहले तक इसका बेहद कम लोग इंडिया में इस्तेमाल करते थे लेकिन अब यह बेहद आम है और बहुत से लोग इसका इस्तेमाल करे है

क्रेडिट कार्ड एक प्लास्टिक या मेटल का पतला सा आयताकार साइज का कार्ड होता है जिसको की NBFC या बैंक के द्वारा जारी किया जाता है

इसकी मदद से कार्डधारक कार्ड जारी करने वाली एजेंसी से शॉर्ट टर्म लोन ले सकता है. हर क्रेडिट कार्ड एक क्रेडिट लिमिट के साथ आता है इसकी मदद से आप कैशलैस ट्रांजैक्शन कर सकते हैं

क्रेडिट कार्ड की मदद से आप उन मरचेंट्स को सामान व सर्विस के लिए भुगतान कर सकते हैं जोकि क्रेडिट कार्ड से भुगतान लेते है

क्रेडिट के क्रेडिट के ऊपर आपको एक समय तक कोई भी इंटरेस्ट देने की जरूरत नहीं पड़ती लेकिन अगर आप grace period के बाद भी dues को पे नहीं करते तो ऐसे में आपसे अच्छा खासा इंटरेस्ट चार्ज किया जाता है

इसके अलावा कुछ क्रेडिट कार्ड के साथ एटीएम से कैश withdraw करने का फीचर भी आता है

तो इस तरह कुछ क्रेडिट कार्ड में आपको standard credit line के साथ एक अलग से cash (line of credit) भी मिल जाती है जिसकी मदद से आप क्रेडिट कार्ड से ATM में जाकर कैश withdraw कर सकते हैं

अगर आपका क्रेडिट कार्ड ये सुविधा देता है तो आप क्रेडिट कार्ड से एटीएम जाकर डेबिट कार्ड की तरह कैश निकल सकते है

हालांकि इस तरह के cash withdrawal पर high interest rate चार्ज किया जाता है और grace period भी नहीं मिलता है

तो कुल मिलाकर अगर कुछ शब्दों में कहा जाए तो क्रेडिट कार्ड की मदद से आपको आसानी से उधार मिल जाता है और अगर आप grace period में उसको पे कर देते है तो आपको उसके ऊपर कोई इंटरेस्ट भी नहीं देना होता

इसके अलावा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन पेमेंट या ऑफलाइन शॉपिंग बहुत आसानी से कर सकते हैं

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े:

क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड मैं क्या अंतर होता है

क्रेडिट कार्ड को जब आप स्वाइप करते हैं तो पैसा आपके pre approved क्रेडिट लिमिट में से कटता है

वही जब आप डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके पेमेंट करते हैं तो पैसा सीधा आपके बैंक अकाउंट से कटता है

जब पैसा आपके बैंक अकाउंट से कटता है तो उस पर कोई भी इंटरेस्ट चार्ज होने का कोई मतलब ही नहीं बनता

वहीं अगर क्रेडिट कार्ड की पेमेंट को आप समय से वापस पे नहीं करते हैं तो आपसे इंटरेस्ट वसूला जा सकता है

डेबिट कार्ड के केस में आपने बैंक से कोई भी राशि उधार नहीं ली वही क्रेडिट कार्ड के केस में आपने भुगतान करने के लिए बैंक से उधार लिया है जिसका कि आपको तय समय सीमा के बाद पेमेंट करना है

जैसे किसी भी चीज के फायदे और नुकसान होते हैं उसी तरह क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करने के भी कुछ फायदे हैं और कुछ नुकसान है

क्रेडिट कार्ड के फायदे | Benefits of credit card in Hindi

  • आसान उधार– अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आपको बहुत आसानी से उधार मिल सकता है
  • ज्यादा कैश रखने से छुटकारा– इसके अलावा अगर आप अपने वॉलेट में क्रेडिट कार्ड रखते हैं तो आपको अलग से बहुत सारा कैश रखने की जरूरत नहीं है इसकी मदद से आप स्वाइप करके आसानी से पेमेंट कर सकते हैं
  • उधार बिना इंटरेस्ट के– क्रेडिट कार्ड की मदद से आप इंटरेस्ट फ्री क्रेडिट इंजॉय कर सकते हैं आमतौर पर एक क्रेडिट कार्ड जो है वह आपको पेमेंट के लिए कुछ समय का ग्रेस पीरियड देता है जोकि 50 दिन तक हो सकता है इस दौरान बैंक आपसे कुछ भी इंटरेस्ट चार्ज नहीं करता
  • Reward system– ज्यादातर क्रेडिट कार्ड में रिवॉर्ड सिस्टम होता है यानी जब भी आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके पेमेंट करेंगे तो आप कुछ पॉइंट earn करेंगे इन पॉइंट्स को आप बाद में redeem कर सकते हैं
  • Auto Bill Payment– क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर कर आप recurring payment को ऑटो मोड पर पे कर सकते हैं. कुछ पेमेंट जैसे कि बिजली का बिल, फोन का बिल, पानी का बिल इस तरह के बिल आपको हर महीने भरने होते हैं. ऐसे में क्रेडिट कार्ड की मदद से आप इनके लिए ऑटो पेमेंट चेक कर सकते हैं ऐसा करने से आप लेट बिल पेमेंट से बच सकते हैं
  • Safety– ज्यादा कैश कैरी करने से बचने के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है. क्रेडिट कार्ड के होने से आप को अपने साथ ज्यादा कैश लेकर चलने की जरूरत नहीं होती. क्रेडिट कार्ड एक सेफ ऑप्शन है. अगर आपका क्रेडिट कार्ड गुम भी हो जाता है तो आप बैंक को नोटिफाई करके उसको ब्लॉक करवा सकते हैं
  • ट्रेवल्स के दौरान सुविधा – क्रेडिट कार्ड होने से आप ट्रैवल के दौरान कुछ फ्री सर्विसेज ले सकते हैं. जो सिर्फ क्रेडिट कार्ड के होने पर ही free मिलती हैं जैसे फ्री airport lounge access, extra luggage no charge, fast and prior check-in & boarding
  • फ्री इंश्योरेंस कवर– इसके अलावा और भी बहुत से बेनिफिट्स आपको क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर मिल सकते हैं. जैसे कि कुछ क्रेडिट कार्ड के साथ आपको फ्री इंश्योरेंस कवर मिल जाता है. जिसके लिए आपको अलग से कोई भी प्रीमियम नहीं पे करना पड़ता
  • CIBIL Score– अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं और समय पर कार्ड की सभी पेमेंट करते हैं तो ऐसा करने से आपका CIBIL Score में इंप्रूवमेंट हो सकती है. अगर आपका CIBIL score हाई है तो आप फ्यूचर में बहुत ही आसानी से लोन और नया क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं
  • ऑनलाइन शौपिंग डिस्काउंट– आज के समय में ऑनलाइन शॉपिंग बहुत ही सामान्य सी बात है और समय-समय पर ई-कॉमर्स साइट पर सेल आती रहती है इन सेल में समय-समय पर अलग-अलग क्रेडिट कार्ड पर आपको extra डिस्काउंट मिलता है. जैसे कि अगर आपके पास आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो sale होने आने पर आपको इस कार्ड को इस्तेमाल करने पर 10 परसेंट एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल सकता है

क्रेडिट कार्ड के नुकसान | Disadvantages of credit card in Hindi

  • High Interest– अगर आप क्रेडिट कार्ड से लिए हुए क्रेडिट को ग्रेस पीरियड के खत्म होने तक पे नहीं करते तो ऐसा होने पर आपसे बहुत अधिक इंटरेस्ट चार्ज किया जा सकता है. क्रेडिट कार्ड के क्रेडिट पर जो इंटरेस्ट होता है वह सामान्य लोन से काफी अधिक होता है तो ऐसे में आपको क्रेडिट कार्ड से लिए हुए क्रेडिट को ग्रेस पीरियड के अंदर ही पे कर देना चाहिए
  • Overspending– क्रेडिट कार्ड होने के कारण ओवरस्पेंडिंग का खतरा हमेशा बना रहता है क्योंकि आपको easy credit हमेशा उपलब्ध रहता है यह आपकी परचेसिंग पावर बढ़ा देता है जिससे कि आप क्रेडिट को भी कैश की तरह ट्रीट करने लग जाते हैं
  • क्रेडिट कार्ड सभी को नहीं मिलता– हर कोई व्यक्ति क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई नहीं कर सकता क्योंकि क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए कुछ कंडीशन होती है. तो ऐसे में अगर आप लो इनकम ग्रुप से आते हैं या आपकी क्रेडिट हिस्ट्री बहुत अच्छी नहीं है तो आपको क्रेडिट कार्ड मिलने में मुश्किल हो सकती है अगर आप credit card के लिए eligible है तो ही आपको क्रेडिट कार्ड मिल सकता है. ऐसे में क्रेडिट कार्ड हर व्यक्ति को नहीं मिलता
  • Hidden Fees– क्रेडिट कार्ड के अंदर आपको hidden fees देखने को मिल सकती है की जैसे कि joining fees, late payment fees, processing fees or renewal fees. तो ऐसे में क्रेडिट कार्ड लेने से पहले आपको अच्छे से उसके चार्जेस के बारे में जान लेना चाहिए

एक क्रेडिट कार्ड सुविधा तो प्रदान करता है लेकिन इसके कुछ नुकसान भी हो सकते हैं मार्केट में बहुत अलग-अलग जरूरतों के हिसाब से अलग-अलग प्रकार के क्रेडिट कार्ड उपलब्ध हैं

ऐसे में आपको क्रेडिट कार्ड को अपनी जरूरत के हिसाब से चयन करना चाहिए

हर क्रेडिट कार्ड का अलग फीस और चार्जेस होते हैं अगर आप beginner है तो ऐसे में आप फ्री क्रेडिट कार्ड का चुनाव कर सकते हैं जोकि बेसिक needs को ध्यान में रखकर बनाए जाते हैं

आशा करते हैं credit card kya hai और क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे हैं और क्या नुकसान हैं इसके बारे में आप जान गए होंगे अगर क्रेडिट कार्ड को लेकर अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमसे वह कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं

Spread the love

Leave a Comment