Personal loan kya hai | पर्सनल लोन की जानकारी

Personal loan kya hai | पर्सनल लोन की जानकारी

Personal Loan एक ऐसा लोन होता है जिसमें की लोन देने वाला किसी भी तरह की सिक्योरिटी या collateral नहीं रखता

पर्सनल लोन बेहद कम कागज़ी करवाई पर दिया जाता है इस तरह के लोन का इस्तेमाल आप मन मुताबिक उचित इस्तेमाल के लिए कर सकते हैं

पर्सनल लोन मैं बाकी चीजें सामान्य लोन की तरह ही होती है

पर्सनल लोन को आपको बाकी loan की तरह ही पूर्व निर्धारित इंटरेस्ट रेट और तय किये समय के अनुसार भुगतान करना होता है

पर्सनल लोन लेने के कई फायदे हैं पर्सनल लोन जो है वह आपको आसानी से और तुरंत मिल जाता है

पर्सनल लोन जो है वह आप अपनी जरूरत के हिसाब से खर्च सकते हैं

आप पर्सनल लोन ले सकते हैं फिर चाहे आपको कोई भी जरूरत क्यों न हो हो जैसे कि Hospital expense, study fees, Travelling, home repair या दूसरी छोटी मोटी जरूरतों के लिए आप तुरंत पर्सनल लोन ले सकते है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े:

पर्सनल लोन के फायदे | Benefits of personal loan in Hindi

  • Quick loan– पर्सनल लोन जो होता है जो बहुत जल्दी मिल जाता है और उसके लिए आपको बहुत ज्यादा Paper Work भी नहीं करना पड़ता है तो ऐसे में अगर आप को जल्दी लोन चाहिए तो आप पर्सनल लोन ले सकते हैं
  • Use Loan As You Want– अगर आप होम लोन या कार लोन लेते हैं तो आपको इन लोन को केवल लेने के purpose के लिए ही इस्तेमाल कर सकते हैं वही जो पर्सनल लोन होता है उसका इस्तेमाल आप किसी भी चीज के लिए कर सकते हैं जैसे कि पर्सनल लोन से आप घर ठीक करवा सकते हैं, बिजनेस में निवेश कर सकते हैं, कोई gadget खरीद सकते हैं, Holiday पर जा सकते हैं या एजुकेशन फीस और शादी वगैरह में भी खर्च कर सकते हैं
  • Less paper work– पर्सनल लोन लेने के लिए बेहद कम Paper Work की जरूरत होती है इसके अलावा पर्सनल लोन जो है वह आप ऑनलाइन वेबसाइट पर, ATM पर या नेट बैंकिंग के जरिए भी अप्लाई कर सकते हैं
  • No Security or Collateral required– एक जो पर्सनल लोन होता है वह अनसिक्योर्ड लोन होता है जिसका मतलब है कि पर्सनल लोन लेने के लिए आपको किसी भी तरह की सिक्योरिटी या collateral रखने की जरूरत नहीं होती
  • Easy Repayment– पर्सनल लोन को आप easy installment या EMI मैं भुगतान कर सकते हैं इसको भुगतान करने की जो सीमा होती है वह flexible होती हैं और आप अपने हिसाब से 12 से 60 महीने का समय का चुनाव कर सकते हैं

पर्सनल लोन कैसे ले | पर्सनल लोन लेने का तरीका

पर्सनल लोन को आप कई तरीकों से ले सकते हैं पर्सनल लोन को लेने के लिए आप बैंक और NBFC से संपर्क कर सकते हैं

पर्सनल लोन ऑनलाइन वह ऑफलाइन दोनों ही तरीके से अप्लाई किया जा सकता है

इसके लिए आप संबंधित बैंक या NBFC जहां से आपने लोन लेना है की वेबसाइट पर जाकर पूरा procedure देख सकते हैं

इसके अलावा आप ऑफलाइन भी ब्रांच को विजिट कर सकते हैं

पर्सनल लोन का इस्तेमाल कहां किया जा सकता है

पर्सनल लोन का इस्तेमाल आप अपने मन मुताबिक कर सकते हैं लेकिन सभी लोन ऐसे नहीं होते अगर आप कार लोन या होम लोन लेते हैं. तो उनको आपको उसी उद्देश्य के लिए खर्चना होता है जिस उद्देश्य के लिए आप ने वह लिए हैं

लेकिन पर्सनल लोन के साथ ऐसा नहीं है पर्सनल लोन एक अनसिक्योर्ड लोन होता है और इसको आप शादी, घूमने फिरने, घर की रिपेयर, बिजनेस, कार खरीदने आदि के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं

इसके अलावा अगर आपका और भी कोई कारण है तो उसके लिए आप इस लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं

कुल मिलाकर अगर आपकी कोई भी पर्सनल जरूरत है तो उसके लिए आप पर्सनल लोन ले सकते हैं

कम दरों पर पर्सनल लोन कैसे लें

जैसा कि हमने बताया की कुछ फैक्टर्स होते हैं जोकि जब आप पर्सनल लोन लेते हैं तो जांचे जाते हैं जिनके आधार पर बैंक आपको पर्सनल लोन देता है वह कुछ हद तक ब्याज दरें तय करता है

  • Credit score

लोन देने वाले के लिए सबसे महत्वपूर्ण तो आप का क्रेडिट स्कोर है कोई भी लोन देने वाला संस्थान सबसे पहले आप का क्रेडिट स्कोर चेक करता है

अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 से कम है तो ऐसे में बैंक आपको ज्यादा दरों पर लोन दे सकता है

इसलिए अगर आप कम दरों पर पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो हम आपको सुझाव देंगे कि आप अपना क्रेडिट स्कोर हमेशा 750 से ज्यादा रखें

  • पुराने संबंध

अगर आप किसी फाइनेंसियल संस्थान के साथ काफी समय से जुड़े हुए हैं और पहले भी उनसे लोन ले चुके हैं

जिसका कि आपने समय पर भुगतान कर दिया था तो ऐसे में जब आप नए लोन के लिए अप्लाई करेंगे तो आपको वह संस्थान लोन आसान शर्तों व कम ब्याज दरों पर लोन दे सकता है

  • इनकम-

अच्छी इनकम का होना भी आपको आसानी से कम ब्याज दरों पर पर्सनल लोन दिला सकता है

क्योंकि बैंक और दूसरे लोन संस्थान ऐसा मानते हैं की जिन लोगों की मासिक अधिक आय होती है

उन लोगों को लिए हुए पर्सनल लोन कि EMI को भरने में समस्या नहीं आती.

ऐसे में अगर आप अच्छी मासिक आय वाले व्यक्ति हैं तो बैंक आपको आसानी से वह दूसरों की अपेक्षा कम ब्याज दरों पर पर्सनल लोन दे सकता है

  • क्या और कहा काम करते है –

आप कहां काम करते हैं ऐसा भी बैंकों और लोन देने वाले दूसरे संस्थान देखते हैं अगर आप किसी प्रतिष्ठित संस्थान या सरकारी नौकरी में हैं

तो ऐसा होने पर आपको जल्दी और कम ब्याज दरों पर लोन मिल सकता है ऐसा बैंक इसलिए करते हैं क्योंकि उनका मानना है की अच्छे संस्थान में काम करने वाले व्यक्ति की जॉब सिक्योरिटी ज्यादा होती है

जिसकी वजह से भविष्य मैं उसको लोन का वापिस भुगतान करने में समस्या का सामना नहीं करना पड़ता

Frequently Asked Question/ FAQ

  • पर्सनल लोन कितना मिल सकता है?

पर्सनल लोन ₹5000000 तक मिल सकता है इसके अलावा इसकी लिमिट को बढ़ाया भी जा सकता है लेकिन यह पूरी तरह से बैंक पर निर्भर करता है

  • पर्सनल लोन लेने का क्या नियम है?

पर्सनल लोन ₹50000 से लेकर ₹5000000 तक ले सकते हैं इसके अलावा अगर बैंक चाहे तो 5000000 की लिमिट को बढ़ा भी सकता है. भारत में लगभग सभी बैंक पर्सनल लोन देते हैं सभी के नियम और लोन लेने का प्रोसीजर अलग है इसलिए जिस बैंक या NBFC से आप लोन लेना चाहते हैं उसके नियम समझ ले इसके लिए आप बैंक को विजिट कर सकते हैं क्या उनकी वेबसाइट पर जाकर लोन लेने के प्रोसीजर को जान सकते हैं

  • पर्सनल लोन के लिए सैलरी कितनी होनी चाहिए? | पर्सनल लोन कौन ले सकता है?

अगर आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपकी जो आयु है वह कम से कम 18 साल होनी चाहिए वही बात करें अधिकतम आयु की तो अधिकतम आयु 60 वर्ष होनी चाहिए.

इसके अलावा आपका जो क्रेडिट स्कोर है वह 750 से ज्यादा होना चाहिए

वहीं आकर बात करें सैलरी की तो अगर आप नौकरी पेशा है तो आपकी जो सैलरी है वह कम से कम ₹15000 महीना होनी चाहिए

वहीं अगर आप गैर नौकरी पेशा है तो आपकी सालाना इनकम ₹500000 होनी चाहिए इसके अलावा कुछ terms or conditions और भी होती हैं

जो कि आपको पूरी करनी होती हैं ऐसा होने के बाद ही आपको पर्सनल लोन मिल पाता है

  • सबसे सस्ता पर्सनल लोन कौन देता है?

अभी के समय में सबसे सस्ता पर्सनल लोन यूनियन बैंक दे रहा है यूनियन बैंक आपको 8.9% वार्षिक ब्याज पर पर्सनल लोन दे रहा है

इसके अलावा अन्य कई बैंक है जहां से आप कम ब्याज दरों पर पर्सनल लोन ले सकते हैं

यूनियन बैंक के अलावा पंजाब नेशनल बैंक ऑफ महाराष्ट्र बैंक से आप कम दरो पर पर्सनल लोन ले सकते हैं

  • पर्सनल लोन न चुकाने पर क्या हो सकता है?

कोई भी लोन लेकर ना चुकाना एक दंडनीय अपराध है ऐसा ही पर्सनल लोन के साथ भी है

अगर आप पर्सनल लोन लेकर नहीं चुकाते तो ऐसे में लोन देने वाली कंपनी आपको परेशान तो करेगी ही इसके अलावा वह कोर्ट में आपके ऊपर मुकद्दमा कर सकती है

बहुत संभावना है कि आप मुकदमा हार जाए तो ऐसा होने पर आपको जेल भी हो सकती है

  • क्या मुझे 1 से ज्यादा पर्सनल लोन मिल सकता है?

जी हां आप एक से अधिक पर्सनल लोन ले सकते हैं लेकिन दूसरा लोन लेने के लिए आपको दोबारा से सभी eligibility requirements को पूरा करना होगा

जैसे कि लोन देने वाला यह देखेगा कि आपकी अभी के समय में क्या इनकम है और पहले से आपने कौन सा लोन ले रखा है इसके अलावा सिबिल स्कोर, आपकी उम्र और ऐसी और भी चीजें देखी जाएंगी

उसके बाद ही लोन देने वाला तय करेगा की आपको लोन देना है की नहीं

लेकिन अगर बात करें तो आप एक से अधिक पर्सनल लोन ले सकते हैं

  • पर्सनल लोन बैंक लिस्ट

SBI personal loan, PNB personal loan, HDFC bank personal loan, Axis Bank personal loan, canara bank personal loan, IDBI bank personal loan इसके अलावा और भी बहुत से बैंक और NDFC हैं इंडिया में जहां से आपको पर्सनल लोन मिल सकता है

आशा करते हैं की पर्सनल लोन क्या है यह आप जान गए होंगे अगर पर्सनल लोन से जुड़ा आपके मन में कोई सवाल है तो वह आप हमसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं

Spread the love

Leave a Comment