Student Ke Liye Loan App: सभी पैसे की जरूरतों के लिए

Student Ke Liye Loan App

स्कूल या कॉलेज में ज्यादातर स्टूडेंट्स अपने माता पिता पर ही निर्भर होते हैं और उनका किसी भी प्रकार का इनकम सोर्स नहीं होता है

वो अपने ज्यादातर खर्चो के लिए माता पिता पर ही निर्भर रहते है

आज के समय में जहां महंगाई और जरूरते दोनों काफी गति से बढ़ रही हैं ऐसे में छात्र भी इस से अछूते नहीं है

आज के समय में स्टूडेंट्स के भी बहुत अधिक खर्चे होते हैं जैसे कि नाइट आउट, फैशनेबल clothes, ट्रैवलिंग, tuition fees

इस कारण इमरजेंसी लोन की जरूरत छात्र जीवन में भी होने लग गई है

आज इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी एप्स और वेबसाइट के बारे में बताएंगे जहां से आप कोई इनकम सोर्स ना होते हुए भी लोन ले सकते हैं

ज्यादातर बैंक और दूसरे लोन देने वाले संस्थान केवल नौकरीपेशा, self employed व बिजनेस पेशा लोगों पर ज्यादा focus करते हैं

पहले के समय में एजुकेशन लोन की तो व्यवस्था थी लेकिन स्टूडेंट्स की रोजमर्रा की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया कोई भी लोन प्रोडक्ट नहीं था

आज ऑनलाइन के जमाने में इस तरह के कई लोन प्रोडक्ट्स उपलब्ध है जोकि स्टूडेंट के द्वारा लिए जा सकते हैं और उन्हीं की रोजमर्रा की जरूरतों को देखकर बनाए गए हैं

स्टूडेंट पर्सनल लोन ऐप से कोई भी स्टूडेंट बिना ज्यादा पेपर वर्क किए कॉलेज और रोजमर्रा के खर्चों के लिए आसानी से लोन ले सकता है

इनमे ज्यादातर एप्लीकेशन जो है उनका लोन का प्रोसीजर पूरी तरह से ऑनलाइन है

आपको इन apps को इंस्टॉल करना होगा रजिस्टर करना होगा और उसके बाद लोन लेने के प्रोसीजर को फॉलो करना होगा

वैसे मैं खुद आपको यह recommend नहीं करूंगा कि आप स्टूडेंट होते हुए पर्सनल या रोजमर्रा के खर्चों के लिए लोन ले.

एजुकेशन के लिए एजुकेशन लोन एक अलग बात है लेकिन फिजूलखर्ची के लिए स्टूडेंट लाइफ में आपको पर्सनल लोन लेने से बचना चाहिए.

लेकिन फिर भी अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो आप इन एप्स को देख सकते हैं.

अगर आप इनमें से किसी भी app से लोन लेते हैं तो लोन से जुड़ी कुछ terminologies आपको जान लेनी जरूरी है

  • APR ( Annual Percentage Rate )– APR जो है वह किसी भी लोन को लेने की पूरी कॉस्ट है APR के अंदर इंटरेस्ट रेट, प्रोसेसिंग फीस, जीएसटी ऑन प्रोसेसिंग फीस जैसी चीजें शामिल होती हैं. अगर आप सिर्फ interest rate देखेंगे तो वह शायद आपको कम लग सकता है क्योंकि उसके अंदर दूसरे चार्जेस शामिल नहीं होते तो ऐसे में लोन लेते समय आपको APR का ध्यान रखना चाहिए. क्योंकि यह लोन लेने की पूर्ण कॉस्ट दिखाता है
  • Loan amount- लोन वह अमाउंट होता है जोकि लोन देने वाला लोन लेने वाले को सैंक्शन करता है
  • Tenure- यह वह समय होता है जिसके लिए लोन दिया जाता है स्टूडेंट पर्सनल लोन आमतौर पर 60 दिन से 120 दिन के लिए दिया जाता है
  • Processing fees- प्रोसेसिंग फीस वह वन टाइम चार्ज होता है जो लोन देने वाला लोन की प्रोसेसिंग के लिए चार्ज करता है
  • Interest rate- इंटरेस्ट रेट परसेंटेज में होता है और यह लोन अमाउंट के ऊपर प्रति माह के हिसाब से चार्ज किया जाता है
  • GST on Processing fees- GST यानी गुड्स एंड सर्विस टैक्स यह टेक्स प्रोसेसिंग फीस के ऊपर निकाला जाता है और आपसे वसूल कर सरकार को दिया जाता है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े

Student Ke Liye 4 Best Loan App 2023 Me

1.  Pocketly

Pocketly एक काफी जबरदस्त ऐप है जिसको की यंग इंडिया की लोन की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

Pocketly ऐप से आप तुरंत और कहीं भी लोन ले सकते हैं इस ऐप की मदद से आप ₹35000 तक का लोन ले सकते हैं

इसके अलावा अगर आप इस लोन को समय पर वापस भुगतान कर देते हैं तो समय के साथ आपके क्रेडिट की लिमिट को Pockelty के द्वारा बढ़ा दिया जाता है

Pockelty से आप कम से कम 60 दिन के लिए और अधिक से अधिक 120 दिन के लिए लोन ले सकते हैं इस लोन के ऊपर Pocketly 1%- 3% interest प्रतिमाह चार्ज करता है

तो ऐसे में अगर आप एक हजार रुपए का लोन लेते हैं 60 दिन के लिए तो 3% प्रतिमाह इंटरेस्ट के हिसाब से आपको 60 दिन बाद ₹1090 वापस करने होंगे

स्टूडेंट के अलावा अगर आप नौकरीपेशा या सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्ति है तब भी आप इस ऐप से लोन ले सकते हैं

Signup करना बेहद आसान है और केवल दो क्लिक में आप अकाउंट बना सकते हैं इसके बाद minimum KYC के जरिए आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं

इस ऐप से लोन लेने के लिए आपको 18 वर्ष का होना जरूरी है इस ऐप के गूगल प्ले स्टोर पर एक मिलियन से ज्यादा डाउनलोड्स है

2. mPokket

mPokket भी एक काफी पॉपुलर स्टूडेंट लोन एप है. इस ऐप के गूगल प्ले स्टोर पर 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड है

इसके अलावा इस app की रेटिंग भी गूगल प्ले स्टोर पर 4.4 है

mPokket से कोई भी कॉलेज स्टूडेंट या सैलरीड प्रोफेशनल रोजमर्रा की जरूरतों के लिए तुरंत लोन ले सकता है.

इसे app से आप ₹30000 तक तुरंत लोन ले सकते हैं जिसके लिए ज्यादा पेपर वर्क करने की भी जरूरत नहीं होती है

हालांकि लोन लेने वाले की उम्र 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए

इसके अलावा अगर आप वर्किंग प्रोफेशनल है तो उसके लिए आपको सैलरी स्लिप भी सबमिट करनी होगी

3. Stucred- Student loan app

StuCred एक और पोपुलर app है जिसकी मदद से आप तुरंत लोन ले सकते हैं

इस app के गूगल प्ले स्टोर पर एक मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हैं इस app की रेटिंग गूगल प्ले स्टोर पर 4.6 है जोकि काफी हाई मानी जाती है

इस ऐप से आप कम से कम 60 दिन के लिए और अधिक से अधिक 90 दिन के लिए लोन ले सकते हैं

कम से कम आप ₹1000 और अधिक से अधिक ₹10000 इस एप से लोन ले सकते हैं

इस ऐप की सबसे खास बात यह है यहां पर स्टूडेंट से 0% इंटरेस्ट चार्ज किया जाता है

हालांकि लोन प्रोसेसिंग फीस जो है वह आपको देनी पड़ती है इसके अलावा प्रोसेसिंग फीस के ऊपर जीएसटी चार्ज भी लगता है

तो कुल मिलाकर अगर आप 90 दिन के लिए ₹1000 लोन लेते हैं इस ऐप से तो उसके ऊपर आपको कोई भी इंटरेस्ट नहीं देना मगर प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी मिलाकर आपको ₹180 देने पड़ते हैं

4. Urban Money

यह एक नई ऐप है इस ऐप पर रजिस्टर करके आप ₹500 से लेकर ₹50000 तक लोन ले सकते हैं

यह एक instant loan app for students है जिससे कि आप कम से कम 60 दिन और अधिक से अधिक 120 दिन के लिए लोन ले सकते हैं

इस ऐप पर मिलने वाले लोन पर यह app 2% से 9% प्रतिमाह इंटरेस्ट चार्ज करती है

स्टूडेंट के अलावा अगर आप नौकरी पेशा है और सिर्फ ₹9000 प्रति माह कमाते हैं तो भी आप इस app से लोन ले सकते हैं

स्टूडेंट को हिसाब से लोन लेने के लिए इनकम प्रूफ दिखाने की जरूरत नहीं होती है लेकिन स्टूडेंट का 18 वर्ष से अधिक का होना जरूरी है इसके अलावा आपके पास एक वैलिड कॉलेज आईडी भी होनी चाहिए

वैसे तो छात्र जीवन में रोजमर्रा के खर्चे के लिए लोन लेने से बचना चाहिए क्योंकि छात्र जीवन में बेहद कम छात्रों की आमदनी होती है ऐसे में बिना आमदनी के लोन लेना परेशानी का सबब बन सकता है क्योंकि आपको लोन का भुगतान करने में परेशानी का सामना हो सकता है

यह हम एजुकेशन लोन की बात नहीं कर ले क्योंकि वह लंबे समय के लिए मिलता है और आप उसको अपनी एजुकेशन को खत्म करने के बाद जब नौकरी पर लगते हैं

उस नौकरी की सैलरी से उस education लोन का भुगतान कर सकते हैं तो ऐसे में एजुकेशन लोन की बात कुछ अलग है

लेकिन अगर फिर भी आप स्मॉल पीरियड के लिए छोटा-मोटा लोन लेना चाहते हैं तो इन एप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं

Spread the love

Leave a Comment