Gana sunne wala apps गाना सुनने के लिए सबसे टॉप ऐप

 

gana sunne wala apps

गूगल प्ले स्टोर पर बहुत से ऐसे Apps हैं जिन पर आप गाना सुन सकते हैं कुछ ऐप पूरी तरह से फ्री है कुछ ऐप freemium model पर चलते है

आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी gana sunne wala apps के बारे में बताने जा रहे हैं जोकि गूगल प्ले स्टोर में बेस्ट एप्स है गाना सुनने के लिए

अगर आप गाना सुनने के शौकीन है तो आपको इन apps को जरुर चेक करना चाहिए

वैसे बहुत लोग यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं गाना सुनने के लिए लेकिन यूट्यूब को आप बिना पेड़ सब्सक्रिप्शन लिए बैकग्राउंड में नहीं चला सकते

और youtube पर video साथ चलता है तो डाटा बहुत consume होता है

भारत में बहुत लोग तो ऐसे भी हैं जो फोन में गाना को डाउनलोड करवा लेते हैं या किसी दूसरे से ले लेते हैं और उनको सुनते हैं

हालांकि बहुत से ऐसे ऐप हैं जिनको आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं फ्री वर्जन में आपको दोनों के बीच में एडवरटाइजमेंट दिखाई जाते हैं

वहीं अगर आप आपका पेड सब्सक्रिप्शन ले लेते हैं तो आप गानों को बिना ऐड्स के सुन सकते हैं

Best free Music Listening apps in Hindi | Gana sunne wala apps

1. Gaana- Music Player & Songs App

Gaana एक बेहद पुराना मोबाइल ऐप है इसे ऐप मैं आपको हर भाषा में गाने मिलेंगे

आप अपनी भाषा के हिसाब से गानों का चुनाव कर सकते हैं यहां पर आपको हिंदी, इंग्लिश, पंजाबी, मलयालम, तेलुगू, तमिल, कनाडा, बंगाली, भाषा में गाने मिल जाएंगे

इसके अलावा और भी कई भाषाओं में आपको इस मोबाइल ऐप में गाने देखने को मिल जाएंगे

इसके अलावा नए से लेकर पुराने गाने यहां पर आपको फ्री में सुनने को मिल जाएंगे

इस मोबाइल ऐप का पैड वर्जन भी उपलब्ध है जहां आपको एडवरटाइजमेंट फ्री म्यूजिक सुनने को मिलेगा इसके अलावा पैड वर्जन में आप गानों को डाउनलोड भी कर सकते हैं

ताकि जब आपके पास इंटरनेट कनेक्शन ना हो तब भी आप गानों को ऑफलाइन सुन सकें

इस ऐप में 30 मिलियन से भी ज्यादा गानों की कलेक्शन है इसके अलावा इस ऐप पर आप रेडियो भी सुन सकते हैं

इस ऐप में आप 20 से भी ज्यादा रेडियो मिर्ची के स्टेशन सुन सकते हैं यह एक गाना सुनने के लिए बहेतरीन ऐप है

इसका जो यूजर इंटरफेस है वह भी काफी कूल है और जो नए गाने रिलीज होते हैं वह भी इसमें समय के साथ जोड़ दिए जाते है

इस मोबाइल ऐप के गूगल प्ले स्टोर पर 100 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड्स है इसके अलावा ऐप की रेटिंग भी काफी हाई है इस ऐप की रेटिंग 4.3 स्टार है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े:

2. Spotify

Spotify एक और जबरदस्त मोबाइल ऐप है जो कि बेहद पॉपुलर हैं

spotify को पूरी दुनिया में बहुत अधिक पसंद और इस्तेमाल किया जाता है इस ऐप पर आपको ढेरों गाने व पॉडकास्ट फ्री में सुनने को मिल जाएंगे

इससे मोबाइल ऐप की सबसे खास बात यह है कि यहां पर आपको कोई भी ऐड सुनने को नहीं मिलेंगी.

इस मोबाइल ऐप का जो फ्री वर्जन है वहां पर भी किसी प्रकार के कोई भी एडवर्टाइजमेंट नहीं आते

हालांकि इस ऐप का प्रीमियम वर्जन भी उपलब्ध है अगर आप सॉन्ग और पॉडकास्ट को ऑफलाइन सुनना चाहते हैं तो उसके लिए आपको इस mobile app का पेड़ प्लान लेना होगा

क्योंकि फ्री वर्जन में आप गानों को ऑफलाइन सुनने के लिए डाउनलोड नहीं कर सकते हैं ऐसे में यह ऐप एक बेहतरीन ऐप बन जाती है गानों को सुनने के लिए

3. JioSaavn- Music & Podcast

JioSaavn पहले Saavn के नाम से जाना जाता था बाद में इस मोबाइल app को रिलायंस जिओ के द्वारा खरीद लिया गया. यह भी एक काफी पॉपुलर है

इस मोबाइल ऐप के भी गूगल प्ले स्टोर पर 100 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड हैं

इस मोबाइल app की म्यूजिक लाइब्रेरी में 8 करोड़ से ज्यादा गाने हैं इन सभी गानों को आप फ्री में सुन सकते हैं

अगर आप जियो के सिम का इस्तेमाल करते हैं तो आप इस मोबाइल app की मदद से किसी भी गाने को अपनी कॉलर ट्यून भी सेट कर सकते हैं

इसके अलावा JioSaavan पर आपको पॉडकास्ट भी सुनने को मिल जाएंगे

JioSaavan पर आपको कई भाषाओं में गाने देखने को मिल जाते हैं

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े:

4. Youtube music

Youtube Music एक बेहद पॉपुलर म्यूजिक ऐप है यह म्यूजिक ऐप गूगल की तरफ से है इसे मोबाइल app को आप यूट्यूब का म्यूजिक वर्जन मान सकते हो

इस ऐप के गूगल प्ले स्टोर पर वन बिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड है

Youtube की तरह यह भी एक फ्री ऐप है मगर इसके फ्री वर्जन में आप को ऐड देखने को मिलेंगे इसके अलावा आप म्यूजिक को बैकग्राउंड में नहीं चला सकते

फ्री वर्जन में आप म्यूजिक को डाउनलोड भी नहीं कर सकते इसकी वजह से इंटरनेट कनेक्शन ना होने पर आप गानों को ऑफलाइन मोड में नहीं सुन सकते

Youtube Music जो पैड वर्जन है उसमें आपको यह सब फीचर मिल जाएंगे

इसके अलावा इस ऐप में और भी बहुत से यूनिक और advance फीचर है

अगर आपके पास यूट्यूब का प्रीमियम प्लान है

तो ना सिर्फ आप यूट्यूब पर ऐड फ्री वीडियोस देख सकते हैं साथ ही Youtube Music पर सारे प्रीमियम फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं

5. Hungama (Music, Movie & Podcast)

यह भी एक काफी पॉपुलर ऐप है गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को 50 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है

इस ऐप पर आप म्यूजिक के साथ मूवीज और पॉडकास्ट का मजा भी उठा सकते हैं

हंगामा एक पुरानी और पॉपुलर इंडियन डिजिटल एंटरटेनमेंट कंपनी है जिसका की हेड क्वार्टर मुंबई में है

इस मोबाइल ऐप में आपको 30 मिलियन से भी ज्यादा गाने और म्यूजिक वीडियो देखने को मिल जाएंगे.

इसके अलावा यहां पर ऑनलाइन रेडियो भी मौजूद है

इस ऐप को आप Mp3 player की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं

हंगामा पर आपको कई भाषाओं में गाने सुनने को मिल जाएंगे यहां पर आपको हिंदी, इंग्लिश, पंजाबी, मराठी, भोजपुरी, कन्नडा, गुजराती, बंगाली, तमिल, तेलुगू राजस्थानी, मलयालम और उड़िया जैसे भाषा में गाने देखने को मिल जाएंगे

म्यूजिक के अलावा आप मूवीस टीवी शोस और ऐसा कंटेंट देख सकते हैं जो सिर्फ हंगामा के डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए बनाया गया है

इसके अलावा app का प्रीमियम वर्जन भी है जोकि पूरी तरह से एडवर्टाइजमेंट फ्री है

प्रीमियम version app में आप कंटेंट को डाउनलोड भी कर सकते हैं और इंटरनेट कनेक्शन ना होने पर ऑफलाइन उस कंटेंट को देख सकते हैं

6. Wynk Music

Wynk Music में भी आप फ्री में गाने सुन सकते हैं यह भी एक काफी पॉपुलर app है

यह Airtel कि मोबाइल ऐप है जिसको की एयरटेल ने म्यूजिक प्लेटफार्म के रूप में बनाया है

इस मोबाइल ऐप पर आप गाने व पॉडकास्ट वगैरह फ्री में सुन सकते हैं इस ऐप में 20 मिलियन से भी ज्यादा गानों की लाइब्रेरी है

जिसमें आपको इंडियन और इंटरनेशनल कलाकारों के गाने मिल जाएंगे

पुराने से नए और कई भाषाओं में इस app में आपको फ्री में गाने सुनने को मिल जाएंगे

हालांकि फ्री वर्जन में आपको एडवरटाइजमेंट वगैरह सुनाई देगे

इसके अलावा फ्री version में आप गानों को ऑफलाइन सुनने के लिए डाउनलोड भी नहीं कर सकते

इस app का पेड़ वर्जन भी है जोकि बिना एडवर्टाइजमेंट के गाने सुनाता है इसके अलावा आप ऑफलाइन सुनने के लिए अनलिमिटेड गानों को डाउनलोड कर सकते हैं

इस ऐप पर आपको 14 से अधिक भाषाओं में म्यूजिक मिल जाएगा इस ऐप को प्ले स्टोर में 100 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है

7. Resso Music

यह भी एक काफी पॉपुलर म्यूजिक मोबाइल ऐप है इस मोबाइल ऐप को गूगल प्ले स्टोर में 100 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है

इस ऐप की लाइब्रेरी में 50,000 से ज्यादा गाने हैं

इसके अलावा इस ऐप के बाकी फीचर्स ऊपर जो हमने म्यूजिक एप्स बताई हैं उनके जैसे ही हैं

Resso Music का भी प्रीमियम वर्जन उपलब्ध है जिसमें कि आप अनलिमिटेड गाने डाउनलोड कर सकते हैं और गानों को एडवर्टाइजमेंट के बिना सुन सकते हैं

इसके अलावा इसके प्रीमियम वर्जन में गानों को हाई क्वालिटी में सुन सकते हैं

इस म्यूजिक मोबाइल ऐप पर आपको गाने और पॉडकास्ट सुनने को मिल जाएंगे

8. Apple music

Apple music जो है वह एप्पल का म्यूजिक स्टोर है यहां पर लाइब्रेरी में 100 मिलियन से ज्यादा गाने आप सुन सकते हैं

यह एक काफी पॉपुलर ऐप है जिसको की गूगल प्ले स्टोर में 100 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड किया गया है

इसके अलावा यहां पर आपको रेडियो का feature भी मिल जाएगा जहां पर आप दुनिया भर के रेडियो को ऑनलाइन सुन सकते हैं

Apple Music का पेड़ प्लान भी उपलब्ध है क्योंकि मात्र ₹99 प्रति महीना से शुरू होता है

अगर आप एप्पल की कोई डिवाइस खरीदते हैं तो आपको 6 महीने के लिए एप्पल म्यूजिक था पैड प्लान फ्री में मिलता है

9. Amazon music

ऐमेज़ॉन म्यूजिक जो है वह ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन का प्लेटफार्म है यहां पर भी आप म्यूजिक को फ्री में सुन सकते हैं इस प्लेटफार्म पर 100 मिलियन से ज्यादा गानों की लाइब्रेरी है

म्यूजिक के अलावा आप यहां पर पॉडकास्ट भी सुन सकते हैं अमेजॉन म्यूजिक का भी प्रीमियम प्लान उपलब्ध है जहां पर आप एडवर्टाइजमेंट के बिना गाना सुन सकते हैं

अगर आपके पास ऐमेज़ॉन की prime membership है तो उसके साथ अमेजॉन म्यूजिक था फुल सब्सक्रिप्शन included होता है

हालांकि यह गाना सुनने की यह म्यूजिक मोबाइल ऐप इतनी पॉपुलर नहीं है और प्ले स्टोर पर इसके सिर्फ वन मिलियन डाउनलोड है और रेटिंग भी काफी कम है

10. Soundcloud

Soundcloud भी एक काफी शानदार मोबाइल म्यूजिक एप्लीकेशन है

यह बेहद पॉपुलर ऐप है इस मोबाइल app को गूगल प्ले स्टोर पर 100 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका है

इस ऐप की रेटिंग भी 4.7 जो कि काफी हाई रेटिंग होती है. अगर आप नए आर्टिस्ट का गाना सुनना पसंद करते हैं

तो ऐसे में यह मोबाइल ऐप आपके लिए बेस्ट है इस ऐप पर आपको पूरी दुनिया के ऐसे आर्टिस्ट का म्यूजिक सुनने को मिल सकता है जो और कहीं भी नहीं मिलता

इस प्लेटफार्म को पूरी दुनिया के आर्टिस्ट इस्तेमाल करते हैं इस app को 193 से ज्यादा देशों में इस्तेमाल किया जाता है

तो ऐसे में अगर आप न्यू और ट्रेंडिंग म्यूजिक को डिस्कवर कर सुनना चाहते हैं तो यह प्लेटफार्म आपके लिए बेस्ट है

यहां भी गाना सुनना बिल्कुल फ्री है मगर बीच-बीच में आपको एडवर्टाइजमेंट सुनाई जाएगी

अगर आप एडवर्टाइजमेंट फ्री गानों को सुनना चाहते हैं तो उसके लिए आप soundcloud का प्रीमियम प्लान खरीद सकते हैं

जहां पर आपको एडवर्टाइजमेंट रहित गाने सुन सकते हैं इसके अलावा ऑफलाइन गाने बजाने के लिए भी आप गानों को डाउनलोड कर सकते हैं इसके अलावा और भी प्रीमियम फीचर्स है जो पेड़ प्लान के साथ आते हैं

तो ये थी हमारे हिसाब से अभी के समय best gana sunne wala apps अगर आप भी ऐसी किसी गाना सुनने वाली बढ़िया मोबाइल ऐप के बारे में जानते हैं तो आप हमें वह कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं

Spread the love

Leave a Comment