भारत में लोन कितने प्रकार के होते हैं | Loan Kitne Prakar Ke Hote Hain

Loan Kitne Prakar Ke Hote Hain

बेहद आम भाषा में कहे तो किसी बैंक या NBFC से पैसे उधार लेने को लोन कहते हैं लोन को वापस भुगतान करने का समय पूर्व में तय होता है और लिए गए पैसे पर कितना इंटरेस्ट चार्ज किया जाएगा यह भी पूर्व में तय कर लिया जाता है

इसके अलावा ज़्यादातर लोन में यहाँ भी तय किया जाता है की लोन की राशी को कहा खर्च किया जा सकता है

आज के समय में लोन मिलना बेहद आसान हो गया है क्योंकि बहुत से बैंक और NBFC लोन की सर्विसेज दे रही हैं

आप लोन को आसानी से ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं इसके लिए ऑनलाइन बैंकिंग के साथ-साथ बहुत सी मोबाइल ऐप भी हैं जहां से आप बेहद आसानी से लोन अप्लाई कर सकते हैं

हालांकि लोन कई प्रकार के होते हैं अलग-अलग जरूरतों को देखते हुए अलग-अलग तरह के लोन प्रोडक्ट्स मार्केट में उपलब्ध हैं

जैसे कि होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन इस तरह के लोन प्रोडक्ट्स मार्केट में उपलब्ध है यह लोन आपकी particular जरूरत को देख कर ही डिजाइन किए गए हैं इसके अलावा और भी तरह के लोन मार्केट में उपलब्ध हैं

लोन लेने से पहले आपको लोन के प्रकार की समझ होना बहुत जरूरी है ताकि आप अपनी जरूरत के हिसाब से सही तरह का लोन ले सकें

लोन को मुख्यतः 2 भाग में डिवाइड किया जा सकता है एक होता है Secured loan दूसरा होता है Unsecured Loan

इसके आगे सिक्योर्ड लोन भी कई तरह के होते हैं और अनसिक्योर्ड लोन भी कई तरह के होते हैं जिनके बारे में आगे डिटेल में जानेंगे

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े:

1. Secured Loan kya hai | secured loan kitne prakar ke hote hai

सिक्योर्ड लोन के बदले लोन देने वाला आपका कोई सामान गिरवी रखता है जिसके बदले में आपको वह लोन देता है अगर आप लोन वापस लोन नहीं चुकाते तो ऐसे में लोन देने वाला आपके सामान को वापसी करने से मना कर सकता है.

लोन देने वाले के पास पूरा अधिकार होता है कि वह आपके गिरवी रखे सामान को auction करके लोन का पैसा निकाल सके

इस तरह के लोन मिलना बहुत ही आसान होते हैं क्युकी लोन देने वाले के पास सिक्यूरिटी होती है

और लोन देने वाले को नुकसान होने का खतरा कम होता है

सिक्योर्ड लोन 6 तरह के होते हैं

  • Loan against property

इस प्रकार का लोन आप अपनी प्रॉपर्टी को गिरवी रख के उसके बदले में लेते हैं जैसे कि आपका घर या दुकान आप गिरवी रखते हैं और उसके बदले आपको लोन मिलता है

इस तरह का लोन आसानी से मिल जाता है लेकिन लोन का जो अमाउंट है वह कभी भी प्रॉपर्टी के अमाउंट से ज्यादा नहीं होता अगर बात करें इंटरेस्ट रेट की तो आपको इंटरेस्ट रेट भी अनसिक्योर्ड लोन की तुलना में कम मिलता है

अनसिक्योर्ड लोन में इंटरेस्ट रेट काफी हाई होता है लेकिन लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी के केस में आपको कम इंटरेस्ट पर लोन मिल जाता है

  • Home loan

होम लोन जो है वह एक ऐसा लोन है जो आपको रियल स्टेट परचेज करने के लिए मिलता है जैसे कि घर अपार्टमेंट

इस तरह का लोन आपको प्रॉपर्टी के रेट के 90 परसेंट तक मिल जाता है बाकी का पैसा आपको खुद देना होता है जिसको भी डाउन पेमेंट कहते हैं

इस तरह का लोन काफी बड़े अमाउंट का होता है क्योंकि रियल स्टेट की कीमतें खासकर घर व commercial प्रॉपर्टी की कीमते काफी अधिक होती है और इस तरह के लोन का PayBack/Tenure पीरियड भी काफी ज्यादा होता है

  • Gold Loan

गोल्ड लोन जो है वह आपको आपके गोल्ड के बदले में मिलता है यानी कि आपको लोन लेने के लिए अपने गोल्ड को गिरवी रखना होता है

इस तरह का लोन कभी भी जो आपके गोल्ड की वैल्यू है उससे ज्यादा नहीं मिलता उद्धरण के लिए अगर आपका हजार रुपए का गोल्ड है तो आप 700-800 रुपए का लोन उसको गिरवी रख कर ले सकते है

इसके अलावा अगर आप लोन वापस करने में नाकाम रहते हैं तो गोल्ड लोन देने वाली कंपनी आपका गोल्ड अपने पास रख लेती है और नीलामी करके लोन का पैसा रिकवर करती है

इस तरह का लोन शॉर्ट टर्म नीड्स के लिए लिया जाता है और इसका पेबैक पीरियड भी छोटा होता है

  • Loan against FD

इस प्रकार का लोन आप को बैंक से अपने फिक्स डिपाजिट के against में मिल सकता है यह जो लोन आपको मिलेगा वह आपकी फिक्स डिपाजिट के अमाउंट से कुछ कम ही रहेगा

Loan against FD जो है वो Bank में पड़े फिक्स डिपाजिट के बदले बेहद आसानी से लिया जा सकता है और यह सिक्योर्ड लोन की श्रेणी में आता है

  • Loan against share and MF

शेयर और म्युचुअल फंड इन्वेस्टमेंट के against भी आप आसानी से लोन ले सकते हैं इस तरह का लोन भी सिक्योर्ड लोन की श्रेणी में आता है

  • Loan against insurance policies

इंश्योरेंस पॉलिसी के आगे भी लोन मिल जाता है और इस तरह का लोन भी सिक्योर्ड लोन की श्रेणी में आता है

2.Unsecured Loan kya hai | Unsecured Loan kitne prakar ke hote hai

 

इस तरह के लोन भारत में बेहद आम है इस तरह का लोन जब कोई बैंक देता है तो उसके बदले में वह कुछ भी गिरवी नहीं रखता है

यानी कि आप सीधा लोन पा सकते हैं और आपको लोन के लिए अपनी किसी भी तरह की asset को गिरवी रखने की जरूरत नहीं है

तो चलिए जान लेते हैं 7 तरह के अनसिक्योर्ड लोन कौन से होते हैं

  • Personal Loan

पर्सनल लोन शॉर्ट टर्म की जरूरतों को देखकर बनाए हैं पर्सनल लोन आप कभी भी इमरजेंसी में ले सकते हैं

जब दूसरा कोई भी लोन आपकी जरूरत में फिट ना हो रहा हो तो ऐसे में आप पर्सनल लोन की तरफ जा सकते हैं. पर्सनल लोन का इस्तेमाल आप किसी भी उद्देश्य के लिए कर सकते हैं

पर्सनल लोन flexible होता है और इसके लेने वाले किसी भी तरह से इसका इस्तेमाल कर सकता है

हालांकि पर्सनल लोन पर हाई इंटरेस्ट रेट चार्ज किया जाता है पर्सनल लोन एक अनसिक्योर्ड लोन है और यह आपको तभी मिलता है जब आपका क्रेडिट स्कोर जो है वह अच्छा हो

  • Flexi Loan

तो Flexi Loan भी एक unsecured loan है फ्लेक्सी लोन में आपको एक लोन लिमिट दे दी जाती है आप जरूरत के हिसाब से उस लिमिट के अंदर अंदर कुछ भी अमाउंट loan के रूप में निकाल सकते हैं

आप कितनी बार भी withdraw कर सकते हैं. इंटरेस्ट भी केवल withdraw amount पर ही लगता है

यह एक flexible loan होता है

  • Short-term Business Loan

जैसे कि नाम से ही पता लग रहा है short term business loan बिजनेस की छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया है.

बिजनेस में समय-समय पर working capital की जरूरत पड़ती रहती है ऐसी ही जरूरतों के लिए इस तरह के लोन को बनाया गया है

यह लोन आपको 1 साल से कम के समय के लिए मिलता है. इस लोन को आप बिजनेस की अलग-अलग जरूरतों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं यह भी है अनसिक्योर्ड लोन ही होता है

  • Vehicle loan

जैसे कि नाम से ही पता लग रहा है यह लोन वाहन खरीदने के लिए दिया जाता है यह लोन अनसिक्योर्ड होता है

और इस तरह के लोन पर हाई इंटरेस्ट रेट चार्ज किया जाता है जो भी वाहन आप इस लोन से खरीदते हैं वह वाहन उस कंपनी के नाम पर रहता है जिस कंपनी ने आप से लोन लिया है

जैसे ही आप लोन को पूरा चुका देते हैं आप वाहन को अपने नाम पर करवा सकते हैं इस तरह का लोन आपको तभी मिल सकता है जब आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा हो

  • Education loan

एजुकेशन लोन भी काफी पॉपुलर लोन है जो कि मुख्यतः पढ़ने वाले बच्चों की higher education needs को ध्यान में रखकर बनाया गया है यह भी एक अनसिक्योर्ड लोन होता है जो की बच्चों की हायर एजुकेशन के लिए लिया जा सकता है

  • Consumer loan

Consumer loan जो है वह घर का सामान या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स खरीदने के लिए दिया जाता है आप 5000 से ₹500000 तक इसके तहत अनसिक्योर्ड लोन ले सकते हैं

समय-समय पर कंपनियां जीरो परसेंट इंटरेस्ट के साथ इस लोन के लिए स्कीम निकलती रहती है उनका उद्देश्य consumer loan के ज़रिये अपनी सेल को बढ़ाना होता है

  • Credit card loan

आज के समय में क्रेडिट कार्ड बेहद आम है मेट्रो सिटी में तो लगभग हर कोई इसका इस्तेमाल करता है इसकी मदद से आप केवल swipe के जरिए अपनी शॉपिंग के बिल को भर सकते हैं

इसका इस्तेमाल आप विदेशों में भी कर सकते हैं व आसानी से कोई भी payment कर सकते है

इसके अलावा इसमें reward points और कैशबैक आदि जैसे फीचर भी आपको देखने को मिल जाते हैं

समय-समय पर ऑनलाइन शॉपिंग स्कीम मिलती है आपको जिसके तहत आपको 10% एक्स्ट्रा डिस्काउंट दिया जाता है

इसके अलावा और भी स्कीम्स और फीचर क्रेडिट कार्ड लेकर आता है हालांकि क्रेडिट कार्ड की पेमेंट को अगर आप टाइम से नहीं करते तो आपके ऊपर काफी हैवी इंटरेस्ट चार्ज किया जा सकता है

Spread the love

Leave a Comment