train dekhne wala app लाइव ट्रेन देखने वाला ऐप्स

Train dekhne wala app

कुछ समय पहले तक ट्रेन के जो टिकट है वह केवल IRCTC कि मोबाइल एप्लीकेशन/वेबसाइट पर या railway बुकिंग काउंटर पर ही मिला करते थे पर आज के समय में ऐसा नहीं है

आज के समय में बहुत से ट्रेन टिकट बुकिंग एप व वेबसाइट है जहां से आप बहुत ही आसानी से अपने लिए ट्रेन की टिकट को बुक कर सकते हैं

आज हम इस आर्टिकल में आपको ऐसी ही मोबाइल एप्स के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से आप ना सिर्फ अपने लिए ट्रेन की टिकट बुकिंग कर सकते हैं बल्कि एयर टिकट, होटल, बस, कैब या ट्रेवल insurance जैसी दूसरी चीजें जो आपको travel मैं चाहिए होती है उनको वहां से बहुत आसानी से बुक कर सकते हैं

1.Trainman

जैसा कि नाम से ही पता लग रहा है ट्रेनमैन एक ऐसी मोबाइल ऐप है जहां से आप आसानी से अपने लिए ट्रेन का टिकट बुक कर सकते हैं

यह मोबाइल ऐप बहुत पुरानी नहीं है बाकी मोबाइल apps की तुलना में यह app कुछ नयी ही है इस मोबाइल ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर एक करोड़ से ज्यादा डाउनलोड किया गया है

यह मोबाइल ऐप IRCTC की authorised partner मोबाइल ऐप है. इस app से ticket बुक करने पर आप फ्री में ट्रेन स्टेशन में lounge को भी एक्सेस कर सकते है

इस मोबाइल app में आपको ये features देखने को मिल जायेगे जैसे की ट्रेन सीट की उपलब्धता check कर सकते हैं, Live Running Status check कर सकते हैं, एक क्लिक में PNR Status Check कर सकते हैं

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े:

2.MakeMyTrip

यह बहुत पुरानी और काफी पॉपुलर मोबाइल ऐप है इस मोबाइल ऐप का बहुत अधिक इस्तेमाल किया जाता है इस मोबाइल app से आप ना सिर्फ ट्रेन का टिकट है बल्कि cab, बस, एयर टिकट, होटल इत्यादि भी बुक कर सकते हैं

इसे ट्रैवल बुकिंग मोबाइल ऐप का यूजर इंटरफेस काफी यूजर फ्रेंडली है इसके अलावा यहां पर आपको cancellation, modify जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. इस मोबाइल app में आपको travel से सम्बंदित सभी प्रकार की जरूरतों से जुडी चीज़े मिल जाएगी

3.IRCTC Rail connect

यह एक बहुत पॉपुलर train ticket booking app है जो कि खुद भारत सरकार का उपकर्म है. Indian Railway Catering and Tourism Corporation भारत सरकार में railway department नीचे काम करता है. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 50 मिलियन से भी ज्यादा पर डाउनलोड किया गया है

इससे app का यूजर इंटरफेस काफी आकर्षक और यूजर फ्रेंडली है

इस ऐप के साथ आपको बहुत से फीचर्स मिल जाते हैं इस एप के द्वारा आप ना सिर्फ ट्रेन की बुकिंग बल्कि बस होटल और एयर tickets को भी बुक कर सकते हैं इसके अलावा और भी बहुत से features आपको इस app में मिल जाते है

जैसे की Train ticket booking, PNR enquiry, booking & transaction history check, train tracking and schedule , file TDR, cancellation and modify

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े:

4. Railyatri

रेलयात्री एक IRCTC authorized partner e-ticket app है

इसको एक ट्रेवल ऑपरेटर एजेंसी की तरह 2019 में शुरू किया गया था आज के समय में यह एक काफी पॉपुलर और बड़ा ट्रेन बुकिंग ऐप है

ट्रेन के अलावा आप यहां से बस ticket भी बुक कर सकते हैं इस एप्लीकेशन के कुछ प्रमुख फीचर यह है live train status,PNR status, train time table offline access, real-time speed of train monitoring

इसके अलावा और भी features आपको इस app में देखने को मिल जायेगे

5. ConfirmTkt

Confirm Tkt भी एक काफी पॉपुलर train ticket booking app है जिसकी मदद से आप आसानी से ट्रेन की टिकट बुक कर सकते हैं. Confirm Tkt भी IRCTC की authorised partner ticket booking app है

इस मोबाइल app की गूगल प्ले स्टोर में काफी हाई 4.7 star रेटिंग है इसके अलावा इस mobile app को 10 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है

इस app का यूजर इंटरफेस काफी simple है और आप आसानी से इस app से टिकट को बुक कर सकते हैं

इसके अलावा आपको यह कुछ खास features भी मिल जाएंगे जैसे free ticket cancellation, 24/7 customer support, Live Status, PNR check

6. RedRail by RedBus

बाकी मोबाइल ऐप से तुलना करें तो यह कुछ नया ऐप है यह मोबाइल ट्रेन बुकिंग एप जो है वह RedBus मोबाइल ऐप का है. Redbus जो है वह एक dedicated बस बुकिंग ऐप है काफी समय तक यह ऐप केवल बस बुकिंग की सुविधा देती थी लेकिन अब आप यहां से ट्रेन की ticket भी बुक कर सकते हैं

गूगल प्ले स्टोर में इससे मोबाइल app के 5 crore से भी ज्यादा डाउनलोड हैं इसे app का रेटिंग 4.6 Star है

RedRail भी IRCTC की authorized partner ticket booking app है

RedRail का कोई अलग से मोबाइल ऐप नहीं है बल्कि यह सर्विस RedBus app मैं ही integrated है

Redbus एक बहुत ही पॉपुलर और dedicated बस बुकिंग ऐप है जो कि अब ट्रेन ticket बुकिंग की सर्विस भी देता है

7. Ixigo

Ixigo को 2007 में लॉन्च किया गया था इस app से आप ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं इस ऐप में आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित कुछ फीचर्स भी देखने को मिलेंगे

ट्रेन बुकिंग के अलावा आप मोबाइल ऐप से एयर टिकट, बस टिकट और होटल भी बुक कर सकते हैं

इस app का यूजर इंटरफेस काफी यूजर फ्रेंडली है और आप आसानी से यहां पर अपने लिए train का टिकट बुक कर सकते हैं

इसके अलावा और भी आकर्षक ट्रैवल फीचर्स आपको इस ऐप पर देखने को मिल जाएंगे जैसे कि

PNR status & seat availability check, live status, 24/7 customer support, train speed and location status check

यह एक काफी पॉपुलर ट्रेन ticket बुकिंग ऐप है इस ऐप को गूगल पर 100 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड किया गया है इस ऐप की रेटिंग भी 4.5 star है

8. Goibibo

Goibibo भी एक पॉपुलर ट्रैवल बुकिंग ऐप है इस ऐप पर आप होटल, फ्लाइट, बस और ट्रेन इत्यादि बुक कर सकते हैं इस मोबाइल app का यूजर इंटरफेस काफी आकर्षक है

इसके अलावा यहां पर आपको cancellation और इजी रिफंड जैसे फीचर्स मिल जाएंगे. डिस्काउंट और कैशबैक जैसे फीचर भी आपको इस मोबाइल पर मिल जाते हैं

Goibibo भी IRCTC का authorised partner है गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को 50 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है इसके अलावा इस आप की रेटिंग भी 4.5 stars है

9. Paytm

वैसे तो Paytm एक मोबाइल पेमेंट एप्लीकेशन है मगर Paytm और भी बहुत ही अलग-अलग सर्विस देता है इसी तरह आप Paytm पर ट्रेन की टिकट भी बुक कर सकते हैं

Train ticket के अलावा आप बस और flights भी बुक कर सकते है

पेटीएम पर आपको कैशबैक जैसी सुविधा और डिस्काउंट भी मिल सकता है इसके अलावा टिकट cancellation और refund जैसी सुविधा भी है

10. Yatra

यात्रा ट्रैवल बुकिंग प्लेटफॉर्म की शुरुआत 2006 में हुई थी आज के समय में यह ट्रैवल बुकिंग से संबंधित कई सेवाएं दे रहा है जैसे कि यहां पर आप फ्लाइट, होटल, बस, ट्रेन, होलीडे पैकेज, बुक कर सकते हैं

यह एक काफी पॉपुलर ऐप है और गूगल प्ले स्टोर पर इसके 10 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड है

यहां पर आपको कई फीचर्स मिल जाते हैं जैसे कि फ्री टिकट कैंसिलेशन, तत्काल बुकिंग. इस ऐप के जरिए आप अपनी ट्रेन को ट्रैक और ट्रेन का शेड्यूल देख सकते हैं

इसके अलावा यहां पर आप 120 दिन एडवांस में टिकट बुक कर सकते हैं यहां पर आपको टिकट बुकिंग पर डिस्काउंट भी देखने को मिल जाएगा

Frequently asked questions/FAQs

टिकट कौन से ऐप से बुक करें?

वैसे तो टिकट बुकिंग के लिए कई मोबाइल ऐप है जो लगभग एक जैसी सर्विस ही देते हैं इन एप्स के बारे में हमने आपको ऊपर बताया. आप इनमें से किसी भी ट्रैवल बुकिंग ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं

लेकिन फिर भी हम आपको बताएं की आज के समय में ट्रेन टिकट बुकिंग के मामले में IRCTC rail connect नंबर वन ऐप है क्युकी बाकि सही apps भी इसके के ज़रिये train ticket की booking करती है

ट्रेन की लोकेशन जानने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें ?

लगभग सभी ट्रेन टिकट बुकिंग मोबाइल ऐप आपको ट्रेन की लोकेशन बताती हैं तो ऐसे में जिस app से आपने टिकट बुक किया है

आप उसमें अपनी ट्रेन का लोकेशन चेक कर सकते हैं लेकिन अगर आपकी app में ट्रेन का लोकेशन का नहीं पता चल पा रहा है तो ऐसे में आप रेलयात्री site कि यह सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं इस लिंक पर जाकर train location check

निष्कर्ष

आज के समय में सब काम ऑनलाइन ही हो रहे हैं और ट्रैवल बुकिंग भी उनमें से एक है. बुकिंग के ऑनलाइन होने से आप बहुत से झंझट से बच सकते हैं जैसे कि टिकट इंक्वायरी और बुकिंग के लिए खुद स्टेशन पर जाना उसके बाद लाइन में खड़ा होना

ट्रैवल बुकिंग सुविधा के ऑनलाइन होने से आप इन सब समस्याओं से बच सकते हैं और कहीं भी मोबाइल से अपने लिए टिकट चेक करके उसको बुक कर सकते हैं

Spread the love

Leave a Comment