10 Best Hindi Motivational Novels जो आपको जीवित रहते जरुर पढनी चाहिये

दोस्तों आज हम आपके लिए ले कर आये है कुछ ऐसे Best Hindi Motivational Novels जो की all time must read books hai. तो चलिए समय ख़राब न करते हुए की कौन से है वो books

1. Rahasya ( The Secret )

इस बुक की लेखिका Ronda Byrne है जिन्होंने ने इस बुक मे बताया है कैसे आप law of attraction का इस्तेमाल करके हर मन चाही चीज़ को पा सकते है. कैसे आप सुख सम्पति शोहरत को पा सकते है law of attraction का इस्तमाल करके.

https://m.media-amazon.com/images/P/B01M8PG0H0.01._SCLZZZZZZZ_SX500_.jpg

ये एक बहुत ही popular बुक है इस बुक मे बताये गए तरीको को आज़मा कर आप अपनी ज़िन्दगी बदल सकते है. इस बुक की popularity का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है की इस बुक पर एक film भी बन चुकी है. इस बुक की 30 million से भी ज्यादा copy सेल हो चुकी है और ये बुक 50 से ज्यादा भाषायो मे translate की जा चुकी हैं. इस बुक का hindi version भी उपलब्ध है जो आपको जरुर पड़ना चाहिये

2. योगी कथामृत हिंदी ( Autobiography of yogi )

ये एक Autobiography है जिसे परमहंस योगानंद ने लिखा है ये आत्मकथा मानव अस्तित्व के रहस्यों और महान आध्यात्मिक महापुरषो के ऊपर एक नज़र डालती है। इस किताब मे परमहंस योगानंद अपने परिवार के साथ प्रेरणादायक अनुभवों का वर्णन करते है

https://cdn.exoticindia.com/images/products/thumbnails/t400x300/books-2019/nzu679.jpg

इस किताब मे उन्होंने अपने बचपन के अनुभव, अपने युवा अवस्था के दौरान कई साधू, संतों के साथ हुए अनुभव , अपने गुरु के आश्रम में दस साल के प्रशिक्षण के दोरान हुए अनुभव, और कई वर्षों तक के आध्यात्मिक उपदेशक रहने experience को शेयर किया है

इस बुक को 20 से अधिक भाषा मे translate किया गया है ये एक spritual बुक है और इस बुक की rating हर online store मे बहुत हाई है हजारों पाठकों ने इस बुक को must read book in lifetime भी बताया है और अगर आप भी अध्यात्मिकता मे interest रखते है तो ये बुक आपको जरुर पढ़नी चाहिये

ये article भी जरुर पढ़े

3. अपके अवचेतन मन कि शक्ति ( The Power of subconscious Mind)

इस बुक के लेखक है डॉ जोसेफ मर्फी है और इस बुक का पहला प्रकाशन 1963 मे हुआ था. जिसके बाद से ही ये बुक बेस्ट सेलर रही है अब तक इस बुक की लाखो कॉपिया बिक चुकी है. इस बुक की मदद से आप अपने डर को दूर कर सकता है, अच्छी नींद ला सकते है

https://m.media-amazon.com/images/P/B096M7W6HW.01._SCLZZZZZZZ_SX500_.jpg

अपने रिश्तो को अच्छा कर सकते है आपना financial और physical body की condition को अच्छा कर सकते है

ये बुक आपको आपके अवचेतन मन की शक्तियों के बारे मे बताती है जिसका हम अधिक इस्तेमाल सीधे रूप से नहीं करते

इस बुक मे बताई गयी सभी तकनीक व्यावहारिक है वैसे तो ये बुक इंग्लिश मे है जिस का नाम है ‘द पॉवर ऑफ योर सबकॉन्शियस माइंड” है पर इसका hindi translation भी उपलब्ध है जिसक नाम है “ अपके अवचेतन मन कि शक्ति” है

इस बुक को पढ़ कर आप आपने दिमाग की या यु कहे की अवचेतन मन की शक्तियों को बड़ा सकते है. आपके अवचेतन मन की शक्ति आपके लिए सफलता, खुशी, पैसे और शांति की दुनिया खोल सकती है

4. जीत आपकी ( You Can Win )

इस बुक के लेखक है शिव खेडा जो एक मशहुर motivational Guru है इस बुक को पढ़ कर आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए इस बुक मे बताई गयी तकनीक का इस्तेमाल कर सकते है. ये पुस्तक hindi मे है और इसमें जो तकनीक बताई है उसका पालन करना आसान है।

https://m.media-amazon.com/images/P/B01N8UC07A.01._SCLZZZZZZZ_SX500_.jpg

इस बुक मे लोगों के सामने आने वाले रोजमर्रा की समस्यों पर चर्चा की जाती है जो आपको सफल होने मे बाधा बनते है. बस उन्ही समस्याओ को ध्यान मे रखते हुए समाधान भी दिए गए हैं. जैसे की किताब का नाम है

“जीत आपकी” या you can win ये किताब उसकी के अनुरूप आपको सफल होने के लिए जरुरी गुणों के बारे मे बताती है

ये बुक 16 से अधिक भाषा मे translate हो चुकी है और इसकी 76 million copy सेल हो चुकी है

इस बुक के लेखक बताते है की ‘विजेता अलग-अलग चीजें नहीं करते हैं। वे चीजों को अलग तरह से करते हैं ’ और भी ऐसी कई प्रेणादायक बाते और अमल की जा सकने वाले तरीके लेखक इस बुक मे बताते है

ये article भी जरुर पढ़े

5.शक्तिमान वर्तमान ( The Power of Now )

ये बुक The Power of now का hindi version “शक्तिमान वर्तमान” है इस बुक के author है

https://44books.com/wp-content/uploads/2021/08/capture_20210830023109.png

Eckhart Tolle. ये भी एक bestseller बुक है बुक मे लेखक ने आज की शक्ति के बारे मे बताया है. ये बुक आपको आत्मज्ञान प्राप्त करने मे मदद करती है. ये बुक बताती है की कैसे आप past और future चिंता से मुक्त हो कर आज मे जी कर आपना कल उज्वल बना सकते है

6. सन्यासी जिस ने अपनी सपति बेच दी (The Monk Who Sold His Ferrari )

इस बुक का प्रकाशन 1997 मे हुआ था और इस बुक के author है Robin Sharma जो एक NRI motivational speaker है

ये बुक कहानी है जूलियन मेंटल नाम के वकील की जो एक बहुत सफल वकील है जिस के पास सुब कुछ था लेकिन इससे उसे खुशी नहीं मिली. इसलिए, ज्ञान और खुशी की तलाश में, उन्होंने अपना घर और अपनी महंगी फेरारी बेची और हिमालय के पहाड़ों की ओर चले गए जहाँ उन्होंने ऋषियों के ज्ञान का अध्ययन किया.

इस बुक को रीडर्स ने बहुत पसंद किया और इसकी rating 4.5 से ऊपर बनी हुई है इतने reviews के बाद भी. इस बुक को आपको जरुर पड़ना चाहिये अगर आप आपने जीवन मे संतुलन और शांति चाहते है तो.

ये article भी जरुर पढ़े

7. चाणक्य नीति ( Chanakya Neeti )

चाणक्य नीति आचार्य चाणक्य द्वारा बताई गयी नीतियों पर आधारित है वैसे तो चाणक्य नीति पर बहुत से books है और सभी books लगभग एक से है क्युकी चाणक्य नीति आचार्य चाणक्य द्वारा सिर्फ एक बार ही बताई गयी थी उन्ही का मिलता जुलता रूप हर किसी किताब मे बताया गया है

पर आज हम जिस बुक की बात कर रहे है वो बुक ashwini parashar द्वारा लिखी गयी है और amazon india पर bestseller है और diamond books द्वारा पब्लिश की गयी जो एक विख्यात publisher है

चाणक्य नीति के ऊपर कई सीरियल भी बन चुके है और अजय देवगन की एक film भी बन रही है ये बुक मे आचार्य चाणक्य आपने शिष्य चन्द्रगुप्त को शिक्षित करते है ताकि वो अखंड भारत का निर्माण कर सके. आप भी आचार्य की दी हुई शिक्षा को ले कर आपने जीवन मे सफलता पा सकते है

8. अति प्रभावकारी लोगो की 7 आदतें ( The 7 Habits of Highly Effective People )

इस किताब के लेखक है Stephen R Covey ये किताब भी एक bestseller किताब है जिसका कई भाषाओ मे translation हो चूका है ये किताब आपको सफल लोगो की उन सात आदतों के बारे मे बताती है जिनको आपना कर आप भी अपने जीवन मे सफल हो सकते हो. अगर आप भी जीवन मे सफल होना चाहते है तो ये किताब आपको जरुर पढनी चाहिये

9. सोचिये और आमिर बनिए ( Think and Grow Rich )

ये किताब napoleon Hill द्वारा 1937 मे लिखी गयी है और ये बुक think and grow rich का hindi version है. ये एक बहुत ही popular books है और इस बुक की 100 million से भी ज्यादा copy सेल हो चुकी है

ये बुक एक must read book in lifetime है . इस बुक मे 13 laws बताये गए है जिनकी मदद से आप भी successful बन सकते है. कुछ law जो इस बुक मे बताये गए है वो है

Thoughts are things, Imagination, organized planning, desire, decision, faith, power of master mind, auto suggestion, sex transmutation, specialized knowledge और भी कुछ laws बताये गए है जो आप को सफल होने मे मदद कर सकते है . आप इस बुक को खरीद कर इन laws के बारे मे पढ़ सकते है

10. रिच डैड पुअर डैड (Rich Dad poor dad)

Rich dad poor dad के लेखक है Robert T. Kiyosaki जो की एक लेखक, स्पीकर , इन्वेस्टर, enterprenur है .ये बुक पिछले 20 सालो से finacial category मे number 1 best seller बनी हुई है इस बुक की मदद से आप वो सिख सकते है को एक आमिर व्यक्ति आपके बच्चो को सिखाता है .

तभी इस बुक का टाइटल है Rich Dad poor dad. इस बुक मे बताया गया है की कैसे एक आमिर बाप का एक middle क्लास बाप से पैसो के मामले मे अलग नजरिया होता है और एक आमिर बाप आपने बच्चो को पैसो से सम्बंदित kya शिक्षा देता है जो गरीब बाप नहीं देता

कुल मिलाकर ये बुक ये शिक्षा देती है की आमिर कैसे बने ये बुक एक बेस्ट seller बुक है

ये article भी जरुर पढ़े

Conclusion

तो दोस्तों ये वो कुछ must read best hindi motivational novels है जिन्हें आपको अपने लाइफ time मे जरुर पढना चाहिये. आपको हमारी ये लिस्ट कैसी लगी आप हमसे ये कमेंट section मे जरुर शेयर करे और अगर आप भी कोई ऐसी बुक के बारे मे जानते है तो हमसे कमेंट section मे जरुर शेयर करे हम उसको इस article मे add करने की कोशिश जरुर करेगे. इस article को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे

Spread the love

Leave a Comment